Bihar News: नाम ‘बच्चा’ लेकिन आतंक है बड़ा! बिहार के इस शिक्षा माफिया ने ED की जब्त संपत्ति भी करा ली अपने नाम

Bihar News: नाम ‘बच्चा’ लेकिन आतंक है बड़ा! बिहार के इस शिक्षा माफिया ने ED की जब्त संपत्ति भी करा ली अपने नाम

<p style=”text-align: justify;”><strong>Education Mafia Bachcha Rai:</strong> बिहार का चर्चित शिक्षा माफिया बच्चा राय (Bachcha Rai) इन दिनों अपने एक और कारनामे को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल 2016 में बिहार के हाजीपुर में इंटरमीडिएट टॉपर घोटाला हुआ था. बच्चा राय उसी कॉलेज का मालिक था, जिसमें उसकी रिश्तेदार रूबी राय ने इंटरमीडिएट में टॉप किया था, लेकिन मीडिया के साधारण सवालों का जवाब देने में भी वह फंस गई थी. तब उसके इंटर में टॉप करने का पूरा राज खुला था. बच्चा राय के दोषी पाए जाने के बाद ईडी ने उसकी 57 संपत्तियों को जब्त कर लिया था, जिसमें से कुछ जमीन उसने अब दोबारा अपने नाम करा ली है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चौदह डिसमिल जब्त जमीन फिर से अपने नाम पर करा ली</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल ये खुलासा हुआ है कि मई 2024 में बच्चा राय ने राजस्व अधिकारियों से मिलकर ईडी के जरिए जब्त की गई अपनी संपत्ति में से चौदह डिसमिल जमीन फिर से अपने नाम पर करा ली है. जानकारी के मुताबिक 2016 में ही ईडी ने संपत्ति जब्त कर अपना बोर्ड लगा दिया था, जब ईडी को इसकी जानकारी मिली तो 2000 और 2023 में फिर ईडी ने बच्चा राय के घर पर छापेमारी कर करीब 3 करोड़ नकद और कुल 57 संपत्तियां जब्त कीव और सीओ को सौंप दी, लेकिन फिर मई 2024 में बच्चा राय ने राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से जब्त संपत्ति में से 14 डिसमिल जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्री करा ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का हुआ खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि अब बच्चा राय और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का खुलासा हो गया है. बताया जाता है कि हाजीपुर के गोरौल प्रखंड कार्यालय के पास 14 डिसमिल जमीन जिसका खाता संख्या 205, खसरा संख्या 597,598,599 है, उसके नाम पर रजिस्ट्री करा ली गई है, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है. मामले का खुलासा होने पर जब स्थानीय अंचल अधिकारी से पूछा गया कि ईडी की जब्त संपत्ति बच्चा राय के नाम पर कैसे दर्ज हो गई, तो अंचल अधिकारी पूनम भारती ने कहा कि मैंने अभी-अभी प्रभार संभाला है, मुझे कुछ समझ नहीं आया, गलती हो गई. इसमें सुधार किया जाएगा और भविष्य में ऐसी गलतियां नहीं दोहराई जाएंगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-strategy-try-to-win-seemanchal-through-promises-in-election-2025-tejashwi-yadav-2847677″>Tejashwi Yadav: ‘वादों’ के जरिए चुनाव के पूर्व सीमांचल को साधने की कोशिश, क्या है RJD की रणनीति?</a></strong>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Education Mafia Bachcha Rai:</strong> बिहार का चर्चित शिक्षा माफिया बच्चा राय (Bachcha Rai) इन दिनों अपने एक और कारनामे को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल 2016 में बिहार के हाजीपुर में इंटरमीडिएट टॉपर घोटाला हुआ था. बच्चा राय उसी कॉलेज का मालिक था, जिसमें उसकी रिश्तेदार रूबी राय ने इंटरमीडिएट में टॉप किया था, लेकिन मीडिया के साधारण सवालों का जवाब देने में भी वह फंस गई थी. तब उसके इंटर में टॉप करने का पूरा राज खुला था. बच्चा राय के दोषी पाए जाने के बाद ईडी ने उसकी 57 संपत्तियों को जब्त कर लिया था, जिसमें से कुछ जमीन उसने अब दोबारा अपने नाम करा ली है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चौदह डिसमिल जब्त जमीन फिर से अपने नाम पर करा ली</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल ये खुलासा हुआ है कि मई 2024 में बच्चा राय ने राजस्व अधिकारियों से मिलकर ईडी के जरिए जब्त की गई अपनी संपत्ति में से चौदह डिसमिल जमीन फिर से अपने नाम पर करा ली है. जानकारी के मुताबिक 2016 में ही ईडी ने संपत्ति जब्त कर अपना बोर्ड लगा दिया था, जब ईडी को इसकी जानकारी मिली तो 2000 और 2023 में फिर ईडी ने बच्चा राय के घर पर छापेमारी कर करीब 3 करोड़ नकद और कुल 57 संपत्तियां जब्त कीव और सीओ को सौंप दी, लेकिन फिर मई 2024 में बच्चा राय ने राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से जब्त संपत्ति में से 14 डिसमिल जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्री करा ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का हुआ खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि अब बच्चा राय और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का खुलासा हो गया है. बताया जाता है कि हाजीपुर के गोरौल प्रखंड कार्यालय के पास 14 डिसमिल जमीन जिसका खाता संख्या 205, खसरा संख्या 597,598,599 है, उसके नाम पर रजिस्ट्री करा ली गई है, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है. मामले का खुलासा होने पर जब स्थानीय अंचल अधिकारी से पूछा गया कि ईडी की जब्त संपत्ति बच्चा राय के नाम पर कैसे दर्ज हो गई, तो अंचल अधिकारी पूनम भारती ने कहा कि मैंने अभी-अभी प्रभार संभाला है, मुझे कुछ समझ नहीं आया, गलती हो गई. इसमें सुधार किया जाएगा और भविष्य में ऐसी गलतियां नहीं दोहराई जाएंगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-strategy-try-to-win-seemanchal-through-promises-in-election-2025-tejashwi-yadav-2847677″>Tejashwi Yadav: ‘वादों’ के जरिए चुनाव के पूर्व सीमांचल को साधने की कोशिश, क्या है RJD की रणनीति?</a></strong>&nbsp;</p>  बिहार महाकुंभ 2025: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की धर्म ध्वजा स्थापित, चार वेदों का है प्रतीक