<p>बिहार में एक सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा. इस सवाल के जवाब में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमानर ने कहा कि हम इसकी समीक्षा करेंगे कि अखिर हार क्यों हुई. वहीं बीमा भारती की हार पर उनहोंने कहा कि तेजस्वी यादव के पग रखते ही बीमा भारती तीसरे नंबर पर चल गईं. तेजस्वी यादव की ऐसी हालत देखी नहीं जाती. </p>
<p><strong>लालू यादव पर क्या बोले नीरज कुमार?</strong></p>
<p>प्रवक्ता नीरज कुमानर ने कहा कि पिछड़ों का अपमान करना लालू प्रसाद की रणनीति रही है. बेटी के लिए प्रचार करते हैं लेकिन, अति पिछड़ा की बेटी बीमा भारती के लिए कोई प्रचार नहीं किया. आने वाले दिनों में जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें एनडीए घटक दल के साथ बैठकर रणनीति बनाई जाएगी.</p>
<p>चार सीटों में से तीन सीटों पर लग रहे परिवारवाद के लाछन पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि इसे राजनीतिक दल को तय करना है और यह राजनीतिक कार्यकर्ताओं के आत्म सम्मान की बात है. जगदानंद सिंह समाजवादी नेता है लोहिया, जेपी, कर्पूरी को मानने वाले हैं. ऐसे में पुत्र को चुनाव लड़ाना हमे ठीक नहीं लगता. </p>
<p>वहीं जीतन राम मांझी के पुत्र पुनीत मांझी की इमामगंज से चुनाव लड़ने पर नीरज कुमार बोलने से बचते नजर आए लेकिन इन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी ने सिर्फ कार्यकर्ता को झोला ढोने के लिए रखा है. विशेष राज्य के दर्जा पर मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले कि बिहार ने विकास की नई नींव रखी है. विकास दर पर राष्ट्रीय औसत बिहार ने बिना पैरवी के बरकरार रखा है.</p>
<p><strong>’विशेष दर्जा विधान मंडल की सर्व सहमत मांग'</strong></p>
<p>उन्होंने कहा कि जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में तय किया है विशेष राज्य अथवा विशेष पैकेज बिहार को मिले. विशेष दर्जा विधान मंडल का सर्व सहमत मांग है. हम ये दर्जा सर उठाकर मांगते हैं. बिहार की हकमारी हुई है, इसीलिए बिहार को उसका हक मिलना चाहिए.</p> <p>बिहार में एक सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा. इस सवाल के जवाब में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमानर ने कहा कि हम इसकी समीक्षा करेंगे कि अखिर हार क्यों हुई. वहीं बीमा भारती की हार पर उनहोंने कहा कि तेजस्वी यादव के पग रखते ही बीमा भारती तीसरे नंबर पर चल गईं. तेजस्वी यादव की ऐसी हालत देखी नहीं जाती. </p>
<p><strong>लालू यादव पर क्या बोले नीरज कुमार?</strong></p>
<p>प्रवक्ता नीरज कुमानर ने कहा कि पिछड़ों का अपमान करना लालू प्रसाद की रणनीति रही है. बेटी के लिए प्रचार करते हैं लेकिन, अति पिछड़ा की बेटी बीमा भारती के लिए कोई प्रचार नहीं किया. आने वाले दिनों में जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें एनडीए घटक दल के साथ बैठकर रणनीति बनाई जाएगी.</p>
<p>चार सीटों में से तीन सीटों पर लग रहे परिवारवाद के लाछन पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि इसे राजनीतिक दल को तय करना है और यह राजनीतिक कार्यकर्ताओं के आत्म सम्मान की बात है. जगदानंद सिंह समाजवादी नेता है लोहिया, जेपी, कर्पूरी को मानने वाले हैं. ऐसे में पुत्र को चुनाव लड़ाना हमे ठीक नहीं लगता. </p>
<p>वहीं जीतन राम मांझी के पुत्र पुनीत मांझी की इमामगंज से चुनाव लड़ने पर नीरज कुमार बोलने से बचते नजर आए लेकिन इन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी ने सिर्फ कार्यकर्ता को झोला ढोने के लिए रखा है. विशेष राज्य के दर्जा पर मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले कि बिहार ने विकास की नई नींव रखी है. विकास दर पर राष्ट्रीय औसत बिहार ने बिना पैरवी के बरकरार रखा है.</p>
<p><strong>’विशेष दर्जा विधान मंडल की सर्व सहमत मांग'</strong></p>
<p>उन्होंने कहा कि जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में तय किया है विशेष राज्य अथवा विशेष पैकेज बिहार को मिले. विशेष दर्जा विधान मंडल का सर्व सहमत मांग है. हम ये दर्जा सर उठाकर मांगते हैं. बिहार की हकमारी हुई है, इसीलिए बिहार को उसका हक मिलना चाहिए.</p> बिहार उद्धव गुट से 2 उम्मीदवारों का नाम फाइनल? संजय राउत ने अहमदनगर में किया बड़ा ऐलान