<p style=”text-align: justify;”><strong>MP Shambhavi Chaudhary:</strong> 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में सबसे कम उम्र की सांसद बन कर उभरी हैं, लोजपाआर की शांभवी चौधरी, शांभवी की उम्र सिर्फ 25 साल है और वो जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. सासंद बनने के बाद उन्होंने पहली बार एबीपी न्यूज से खास बातचीच की. शांभवी ने कहा कि समस्तीपुर ने अपनी बेटी को अपना मानकर जिताया है. हम भी उनके सुख दुख में रहेंगे उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीत पर क्या बोली शांभवी चौधरी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शांभवी चौधरी ने कहा कि वो समस्तीपुर का चौमुखी विकास करेंगी. हेलीकॉप्टर का सिंबल नया था, लेकिन जनता ने साथ दिया और मुझे ‘हेलीकॉप्टर दीदी’ का नाम भी मिला. महिला सशक्तिकरण और महिला के विकास पर जोर देंगे. मुझे नीतीश कुमार, चिराग पासवान और प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> का मार्गदर्शन मिलता रहे और हम काम करते रहें. पीएम मोदी के साथ काम करना मेरे लिए काफी सुखद अनुभव रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शांभवी चौधरी ने कहा कि जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया, लेकिन इसके बावजूद मुझे समस्तीपुर की जनता के लिए काम करना है. जाति की पहचान बिहार की राजनीति के लिए काफी जरूरी है. जाति के आधार पर भेद-भाव करना सही नहीं है. पीएम मोदी ने बेटी माना और आज उनकी बेटी बनकर मैंने उनके हाथ को मजबूत किया. चुनाव जीतने में मेरे पति ने भी भरपूर सहयोग किया और आज जीत भी हासिल हुई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारी मतो के अंतर से जीतीं शांभवी चौधरी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से शांभवी चौधरी एलजेपीआर की टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सन्नी हजारी को काफी बड़े अंतर से मात दी है. शांभवी को एक लाख 87 हजार 537 वोट से जीत मिली है. चिराग पासवान अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी पर भरोसा जताया और उन्होंने ने भी चिराग का मान रखा. इतने कम अनुभव में भी उन्होंने पहली बार में जीत हासिल कर ली. एलजेपीआर का बिहार में सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट है. चिराग की पार्टी ने अपनी पांचो सीट पर जीत हासिल की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jdu-put-up-a-poster-in-patna-for-congratulate-to-hat-trick-of-pm-modi-and-cm-nitish-kumar-2708310″>Bihar News: पटना में लगा मोदी-नीतीश के नाम का पोस्टर, JDU नेताओं का रुख साफ है, लेकिन…</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Shambhavi Chaudhary:</strong> 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में सबसे कम उम्र की सांसद बन कर उभरी हैं, लोजपाआर की शांभवी चौधरी, शांभवी की उम्र सिर्फ 25 साल है और वो जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. सासंद बनने के बाद उन्होंने पहली बार एबीपी न्यूज से खास बातचीच की. शांभवी ने कहा कि समस्तीपुर ने अपनी बेटी को अपना मानकर जिताया है. हम भी उनके सुख दुख में रहेंगे उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीत पर क्या बोली शांभवी चौधरी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शांभवी चौधरी ने कहा कि वो समस्तीपुर का चौमुखी विकास करेंगी. हेलीकॉप्टर का सिंबल नया था, लेकिन जनता ने साथ दिया और मुझे ‘हेलीकॉप्टर दीदी’ का नाम भी मिला. महिला सशक्तिकरण और महिला के विकास पर जोर देंगे. मुझे नीतीश कुमार, चिराग पासवान और प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> का मार्गदर्शन मिलता रहे और हम काम करते रहें. पीएम मोदी के साथ काम करना मेरे लिए काफी सुखद अनुभव रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शांभवी चौधरी ने कहा कि जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया, लेकिन इसके बावजूद मुझे समस्तीपुर की जनता के लिए काम करना है. जाति की पहचान बिहार की राजनीति के लिए काफी जरूरी है. जाति के आधार पर भेद-भाव करना सही नहीं है. पीएम मोदी ने बेटी माना और आज उनकी बेटी बनकर मैंने उनके हाथ को मजबूत किया. चुनाव जीतने में मेरे पति ने भी भरपूर सहयोग किया और आज जीत भी हासिल हुई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारी मतो के अंतर से जीतीं शांभवी चौधरी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से शांभवी चौधरी एलजेपीआर की टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सन्नी हजारी को काफी बड़े अंतर से मात दी है. शांभवी को एक लाख 87 हजार 537 वोट से जीत मिली है. चिराग पासवान अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी पर भरोसा जताया और उन्होंने ने भी चिराग का मान रखा. इतने कम अनुभव में भी उन्होंने पहली बार में जीत हासिल कर ली. एलजेपीआर का बिहार में सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट है. चिराग की पार्टी ने अपनी पांचो सीट पर जीत हासिल की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jdu-put-up-a-poster-in-patna-for-congratulate-to-hat-trick-of-pm-modi-and-cm-nitish-kumar-2708310″>Bihar News: पटना में लगा मोदी-नीतीश के नाम का पोस्टर, JDU नेताओं का रुख साफ है, लेकिन…</a></strong></p> बिहार Nitish Kumar: ‘नीतीश कुमार से चाहे कोई प्यार करे या घृणा…’, JDU बोली- CM की ‘सोशल इंजीनियरिंग’ है सब पर भारी