Bihar News: सीतामढ़ी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबकर मौत, मृतकों में एक महिला और तीन बच्चियां

Bihar News: सीतामढ़ी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबकर मौत, मृतकों में एक महिला और तीन बच्चियां

<p style=”text-align: justify;”><strong>Four Members Of Same Family Drowned:</strong> बिहार के सीतामढ़ी जिले में गुरूवार (24 अक्टूबर) को तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतकों के घर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. जो भी घटना को सुन रहा है, उसका दिल व्यथित हो जा रहा है कि एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत हो गई है. घटना बेला थाना क्षेत्र की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृतक में एक महिला तीन बच्चियां शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के उसरैना टोले मोहनपुर गांव की है, जहां दोपहर में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन बच्ची और एक बुजुर्ग शामिल हैं. मृतकों में मोहनपुर गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की 13 वर्षीया पुत्री नाजिया खातून, 8 वर्षीया पुत्री नसरीन खातून, 6 वर्षीया पुत्री जैनब खातून और कमरुद्दीन की 60 वर्षीया मां सगीरा खातून शामिल हैं. तालाब से चारों का शव बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों का पोस्टमार्टम से इंकार: पुलिस </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजन ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. बुजुर्ग मृतका के पति इस्लाम अंसारी ने बताया कि सभी गांव स्थित तालाब में नहाने गए थे. तालाब में काफी फिसलन है. पांव फिसलने के कारण इनमें से एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाने के क्रम में सभी डूब गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस्लाम ने बताया कि जब वो दोपहर बाद जब घर आए तो बच्चों एवं पत्नी को घर में नहीं देखा, इसके बाद वे तलाश करते हुए तालाब की तरफ गए. तालाब में चारों का शव उपलाता मिला. बता दें कि इस्लाम का पुत्र कमरुद्दीन सऊदी अरब में रहता है, उसे भी इस हृदय विदारक घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल मृतका के घर में मातम पसरा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jan-suraaj-party-leader-video-of-assault-with-je-who-went-to-install-electricity-meter-in-bettiah-ann-2810126″>Bihar News: स्मार्ट मीटर के विरोध में मारपीट पर उतर आए जनसुराज के नेता, बिजली विभाग के JE के साथ बदसलूकी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Four Members Of Same Family Drowned:</strong> बिहार के सीतामढ़ी जिले में गुरूवार (24 अक्टूबर) को तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतकों के घर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. जो भी घटना को सुन रहा है, उसका दिल व्यथित हो जा रहा है कि एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत हो गई है. घटना बेला थाना क्षेत्र की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृतक में एक महिला तीन बच्चियां शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के उसरैना टोले मोहनपुर गांव की है, जहां दोपहर में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन बच्ची और एक बुजुर्ग शामिल हैं. मृतकों में मोहनपुर गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की 13 वर्षीया पुत्री नाजिया खातून, 8 वर्षीया पुत्री नसरीन खातून, 6 वर्षीया पुत्री जैनब खातून और कमरुद्दीन की 60 वर्षीया मां सगीरा खातून शामिल हैं. तालाब से चारों का शव बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों का पोस्टमार्टम से इंकार: पुलिस </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजन ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. बुजुर्ग मृतका के पति इस्लाम अंसारी ने बताया कि सभी गांव स्थित तालाब में नहाने गए थे. तालाब में काफी फिसलन है. पांव फिसलने के कारण इनमें से एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाने के क्रम में सभी डूब गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस्लाम ने बताया कि जब वो दोपहर बाद जब घर आए तो बच्चों एवं पत्नी को घर में नहीं देखा, इसके बाद वे तलाश करते हुए तालाब की तरफ गए. तालाब में चारों का शव उपलाता मिला. बता दें कि इस्लाम का पुत्र कमरुद्दीन सऊदी अरब में रहता है, उसे भी इस हृदय विदारक घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल मृतका के घर में मातम पसरा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jan-suraaj-party-leader-video-of-assault-with-je-who-went-to-install-electricity-meter-in-bettiah-ann-2810126″>Bihar News: स्मार्ट मीटर के विरोध में मारपीट पर उतर आए जनसुराज के नेता, बिजली विभाग के JE के साथ बदसलूकी</a></strong></p>  बिहार ‘मुंह से निकल रहा था झाग…,’ भोपाल में अर्धनग्न हालत में मिला निजी इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर का शव