<p style=”text-align: justify;”><strong>Deepa Manjhi Election campaign:</strong> गया के इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में विरासत के सहारे सियासत में उतरी दीपा मांझी विधानसभा पहुंचने के लिए किस्मत आजमा रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी अपने ससुर और पति की दुहाई देकर मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटी हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के छकरबंधा में शनिवार को एनडीए से हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने जनसंपर्क किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जैसे पापा को जिताए हैं, वैसे हमें भी जिताइए'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जनता में बीच जा कर उन्होंने कहा कि जैसे पापा को जिताए हैं, वैसे हमें भी जिताइए काम पूरा करेंगे. पापा एमपी बन गए हैं और दिल्ली चले गए हैं तो सीट खाली हो गया है. इसलिए हम उनकी बहू है आए हैं आपके विधायक जीतन राम मांझी की पतोह हम हैं. नौ सालों से पापा विधायक रहे हैं. छूटे हुए काम को हम पूरा करेंगे. इसलिए नौ महीने के लिए विधायक बनाइए, काम नहीं होगा तो कहिएगा, मौका दीजिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपा मांझी ने लोगों से कहा कि पापा जीतन राम मांझी भारत सरकार में मंत्री है और पति राज्य सरकार में मंत्री है. रोजगार देने की बहुत सारी योजनाएं हैं. वहीं पति के पास तालाब, डैम, नहर बनाने की योजना है. सब सुविधा लाएंगे. दोनों के विभाग में बहुत काम है, जो इस क्षेत्र के लिए होगा. इसलिए वोट देकर जिताइए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव प्रचार में जुटा है पूरा परिवार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दीपा मांझी की मां ज्योति मांझी बाराचट्टी की विधायक, ससुर जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री और पति संतोष कुमार सुमन आपदा प्रबंधन, लघु जल संसाधन मंत्री हैं. अब अपने पिता और पति के मंत्रालय के सहारे बहू दीपा मांझी मतदाताओं को रिझाने में जुटी हैं. दीपा मांझी पूर्व में जिला परिषद सदस्य रही हैं. चुनाव प्रचार में सभी परिवार जुटे हैं. अपने पिता के तैयार राजनीतिक विरासत में दीपा मांझी विधानसभा उपचुनाव में भाग्य आजमा रही हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-mp-misa-bharti-spoke-on-making-samrat-chaudhary-mla-through-her-father-lalu-yadav-ann-2815788″>Bihar Politics: ‘हमारे पिता से जिंदगी में एक ही गलती हुई…’, लालू यादव की इस भूल का मीसा भारती को है पछतावा!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Deepa Manjhi Election campaign:</strong> गया के इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में विरासत के सहारे सियासत में उतरी दीपा मांझी विधानसभा पहुंचने के लिए किस्मत आजमा रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी अपने ससुर और पति की दुहाई देकर मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटी हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के छकरबंधा में शनिवार को एनडीए से हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने जनसंपर्क किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जैसे पापा को जिताए हैं, वैसे हमें भी जिताइए'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जनता में बीच जा कर उन्होंने कहा कि जैसे पापा को जिताए हैं, वैसे हमें भी जिताइए काम पूरा करेंगे. पापा एमपी बन गए हैं और दिल्ली चले गए हैं तो सीट खाली हो गया है. इसलिए हम उनकी बहू है आए हैं आपके विधायक जीतन राम मांझी की पतोह हम हैं. नौ सालों से पापा विधायक रहे हैं. छूटे हुए काम को हम पूरा करेंगे. इसलिए नौ महीने के लिए विधायक बनाइए, काम नहीं होगा तो कहिएगा, मौका दीजिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपा मांझी ने लोगों से कहा कि पापा जीतन राम मांझी भारत सरकार में मंत्री है और पति राज्य सरकार में मंत्री है. रोजगार देने की बहुत सारी योजनाएं हैं. वहीं पति के पास तालाब, डैम, नहर बनाने की योजना है. सब सुविधा लाएंगे. दोनों के विभाग में बहुत काम है, जो इस क्षेत्र के लिए होगा. इसलिए वोट देकर जिताइए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव प्रचार में जुटा है पूरा परिवार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दीपा मांझी की मां ज्योति मांझी बाराचट्टी की विधायक, ससुर जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री और पति संतोष कुमार सुमन आपदा प्रबंधन, लघु जल संसाधन मंत्री हैं. अब अपने पिता और पति के मंत्रालय के सहारे बहू दीपा मांझी मतदाताओं को रिझाने में जुटी हैं. दीपा मांझी पूर्व में जिला परिषद सदस्य रही हैं. चुनाव प्रचार में सभी परिवार जुटे हैं. अपने पिता के तैयार राजनीतिक विरासत में दीपा मांझी विधानसभा उपचुनाव में भाग्य आजमा रही हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-mp-misa-bharti-spoke-on-making-samrat-chaudhary-mla-through-her-father-lalu-yadav-ann-2815788″>Bihar Politics: ‘हमारे पिता से जिंदगी में एक ही गलती हुई…’, लालू यादव की इस भूल का मीसा भारती को है पछतावा!</a></strong></p> बिहार Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने छुए आरके सिन्हा के पैर, BJP नेता ने दिया ऐसा रिएक्शन