Bihar Politics: ‘पार्टी का नाम ही हम है, इसलिए टिकट…’, बहू को टिकट दिए जाने पर आरजेडी का जीतनराम मांझी पर तंज

Bihar Politics: ‘पार्टी का नाम ही हम है, इसलिए टिकट…’, बहू को टिकट दिए जाने पर आरजेडी का जीतनराम मांझी पर तंज

<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने उपचुनाव के लिए गया की इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा मांझी को पार्टी का सिंबल दे दिया है. अगले महीने 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में एनडीए की ओर से वो उम्मीदवार हैं. हालांकि इस सीट पर उनके परिवार के तीन सदस्य चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन दीपा मांझी का नाम फाइनल हुआ. इमामगंज सीट पर अपने परिवार के ही सदस्य को टिकट दिए जाने पर आरजेडी ने पोस्ट कर मांझी पर तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का नाम ही हम है, इसलिए टिकट केवल हमारे लोगों को मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी का जीतनराम मांझी पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने जीतनराम मांझी को जीतनराम शर्मा बताया है, जो दलित समुदाय से बात करते हुए कह रहे हैं कि हम मतलब होता है “हमारा परिवार और हमारे परिवार में कौन कौन है वो भी बताऊं” ? दलित समुदाय कहता है न न शर्मा जी मत बताइए, “वो तो पूरा बिहार जनता ही है! आपके परिवार में आप हैं, आपकी समधन है, आपका बेटा है, आपकी बहु है, आपका दामाद है”.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पार्टी का नाम ही हम है, इसलिए टिकट केवल हमारे लोगों को मिलेगा।<br />&mdash; जीतनराम शर्मा <br /><br />दलित समुदाय &mdash; &lsquo; हम &rsquo;यानी पूरा दलित समुदाय न <br />शर्मा जी ?<br /><br />शर्मा जी &mdash; भक्क बुड़बक!<br />हम मतलब होता है हमारा परिवार और हमारे परिवार में कौन कौन है वो भी बताऊं ?<br /><br />दलित समुदाय &mdash; न न शर्मा जी मत बताइए, वो&hellip; <a href=”https://t.co/97Up9EMhUE”>pic.twitter.com/97Up9EMhUE</a></p>
&mdash; Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) <a href=”https://twitter.com/sshaktisinghydv/status/1847988918836433391?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बातचीत में आगे लिखा है कि “इसलिए तो लोकसभा में अपने पार्टी का टिकट आप खुद को दे दिए, विधान सभा में आप टिकट दिए , खुद को , फिर समधन को, बेटा को, दामाद को और अब उपचुनाव में जो आपका सीट खाली हुआ तो घर में दो बेरोजगार थे एक बहु दूसरा बेटी. इसलिए आपने अपने बहु को टिकट दे दिया”.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मांझी की पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बहरहाल इस पूरी बातचीत के जरिए आरजेडी ने जीतन राम मांझी की पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताया है, जो आरोप अब तक आरजेडी और कांग्रेस पर लगता रहा है. मांझी की हम भी कहीं ना कहीं उसी कतार में खड़ी होती नजर आ रही है. हालांकि इस बार आरजेडी के खाते में उपचुनाव की 3 सीटें गई हैं, लेकिन तीनों सीट पर परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया गया है, यही वजह है कि इस बार आरजेडी ने हम पर निशाना साधा है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-chirag-paswan-statement-on-many-issues-of-bihar-ann-2807457″>Exclusive: CM नीतीश के स्वास्थ्य पर क्या बोले चिराग पासवान? गिरिराज सिंह की यात्रा पर&nbsp;भी&nbsp;साफ&nbsp;किया&nbsp;रुख</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने उपचुनाव के लिए गया की इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा मांझी को पार्टी का सिंबल दे दिया है. अगले महीने 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में एनडीए की ओर से वो उम्मीदवार हैं. हालांकि इस सीट पर उनके परिवार के तीन सदस्य चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन दीपा मांझी का नाम फाइनल हुआ. इमामगंज सीट पर अपने परिवार के ही सदस्य को टिकट दिए जाने पर आरजेडी ने पोस्ट कर मांझी पर तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का नाम ही हम है, इसलिए टिकट केवल हमारे लोगों को मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी का जीतनराम मांझी पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने जीतनराम मांझी को जीतनराम शर्मा बताया है, जो दलित समुदाय से बात करते हुए कह रहे हैं कि हम मतलब होता है “हमारा परिवार और हमारे परिवार में कौन कौन है वो भी बताऊं” ? दलित समुदाय कहता है न न शर्मा जी मत बताइए, “वो तो पूरा बिहार जनता ही है! आपके परिवार में आप हैं, आपकी समधन है, आपका बेटा है, आपकी बहु है, आपका दामाद है”.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पार्टी का नाम ही हम है, इसलिए टिकट केवल हमारे लोगों को मिलेगा।<br />&mdash; जीतनराम शर्मा <br /><br />दलित समुदाय &mdash; &lsquo; हम &rsquo;यानी पूरा दलित समुदाय न <br />शर्मा जी ?<br /><br />शर्मा जी &mdash; भक्क बुड़बक!<br />हम मतलब होता है हमारा परिवार और हमारे परिवार में कौन कौन है वो भी बताऊं ?<br /><br />दलित समुदाय &mdash; न न शर्मा जी मत बताइए, वो&hellip; <a href=”https://t.co/97Up9EMhUE”>pic.twitter.com/97Up9EMhUE</a></p>
&mdash; Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) <a href=”https://twitter.com/sshaktisinghydv/status/1847988918836433391?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बातचीत में आगे लिखा है कि “इसलिए तो लोकसभा में अपने पार्टी का टिकट आप खुद को दे दिए, विधान सभा में आप टिकट दिए , खुद को , फिर समधन को, बेटा को, दामाद को और अब उपचुनाव में जो आपका सीट खाली हुआ तो घर में दो बेरोजगार थे एक बहु दूसरा बेटी. इसलिए आपने अपने बहु को टिकट दे दिया”.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मांझी की पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बहरहाल इस पूरी बातचीत के जरिए आरजेडी ने जीतन राम मांझी की पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताया है, जो आरोप अब तक आरजेडी और कांग्रेस पर लगता रहा है. मांझी की हम भी कहीं ना कहीं उसी कतार में खड़ी होती नजर आ रही है. हालांकि इस बार आरजेडी के खाते में उपचुनाव की 3 सीटें गई हैं, लेकिन तीनों सीट पर परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया गया है, यही वजह है कि इस बार आरजेडी ने हम पर निशाना साधा है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-chirag-paswan-statement-on-many-issues-of-bihar-ann-2807457″>Exclusive: CM नीतीश के स्वास्थ्य पर क्या बोले चिराग पासवान? गिरिराज सिंह की यात्रा पर&nbsp;भी&nbsp;साफ&nbsp;किया&nbsp;रुख</a></strong></p>  बिहार अनुभवी और नए चेहरों का बैलेंस… 89 मौजूदा विधायकों पर भरोसा, महाराष्ट्र BJP की लिस्ट की बड़ी बातें