Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले थर्ड फ्रंट की तैयारी, PK-RCP के गठजोड़ पर क्या बोली आरजेडी?

Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले थर्ड फ्रंट की तैयारी, PK-RCP के गठजोड़ पर क्या बोली आरजेडी?

<p style=”text-align: justify;”><strong>RCP Join Prashant Kishor Party:</strong> पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने रविवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए. आरसीपी सिंह को जन सुराज पार्टी संयोजक प्रशांत किशोर ने सदस्यता दिलाई. प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने पर आरसीपी सिंह का अभार भी जताया. पीके और आरसीपी के साथ आने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> टीम ए और टीम बी स्वतंत्र हैं- मनोज झा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज से बातचीत में&nbsp; सांसद मनोज झा ने कहा कि टीम ए और टीम बी स्वतंत्र हैं. ये लग रहा है कि स्वाभाविक विलय नहीं है, इशारे किसी के हैं और इरादे किसी और के हैं. दोनों मिल रहे हैं. उन्होंने अपनी आइडेंटिटी मर्ज की है. तेजस्वी ने अपनी लंबी लकीर खींची है. तेजस्वी की लड़ाई ये है कि बिहार के पलायन, सामाजिक सुरक्षा का दायरा और युवाओं को रोज़गार कैसे मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;मनोज झा ने ये भी कहा, “जेडीयू लगभग बीजेपी के नियंत्रण में है. चुनाव आते आते ये धारा बनाम धारा की लड़ाई होगी. एक प्रगतिशील धारा और प्रगतिगामी धारा, जो लोग इन दो धाराओं के बीच चुनाव नहीं कर पाएंगे वो गैर प्रासंगिक हो जाएंगे. चुनाव में दो ही फ्रंट हैं. राजनीति में एक बार ही थर्ड फ्रंट की बात हुई खास परिस्थिती में हिंदुस्तान की राजनीति में तब्दीलियां आईं”.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में हर नेता हवाई जहाज से उतरते ही पहला बयान, आरजेडी और तेजस्वी के खिलाफ देता है. हम ही फर्स्ट फ्रंट में रूप में कार्य को अंजाम देंगे. बिना शालीनता का त्याग किए सभ्य भाषा में लोकतांत्रिक मर्यादा में चुनाव हो यही ख्वाहिश रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार में पीके और आरसीपी का गठजोड़&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कभी नीतीश कुमार के साथ रहे और अब उनके कट्टर विरोधी बिहार के दो नेता एक हो गए हैं. प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह अब मिलकर बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू या यूं कहें एनडीए को टक्कर देंगे. इस गठजोड़ के बाद ऐसा लगता है कि बिहार चुनाव में तीसरे फ्रंट की तैयारी हो चुकी है. पीके और आरसीपी का गठजोड़ एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है. हालांकि आरजेडी सांसद मनोज झा का मानना है कि ऐसा नहीं होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rcp-singh-joins-jan-suraaj-party-prashant-kishor-pk-before-bihar-assembly-election-2025-ann-2945899″>JDU के पूर्व अध्यक्ष ने थामा जन सुराज का दामन, प्रशांत किशोर ने RCP Singh को दिलाई सदस्यता</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>RCP Join Prashant Kishor Party:</strong> पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने रविवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए. आरसीपी सिंह को जन सुराज पार्टी संयोजक प्रशांत किशोर ने सदस्यता दिलाई. प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने पर आरसीपी सिंह का अभार भी जताया. पीके और आरसीपी के साथ आने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> टीम ए और टीम बी स्वतंत्र हैं- मनोज झा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज से बातचीत में&nbsp; सांसद मनोज झा ने कहा कि टीम ए और टीम बी स्वतंत्र हैं. ये लग रहा है कि स्वाभाविक विलय नहीं है, इशारे किसी के हैं और इरादे किसी और के हैं. दोनों मिल रहे हैं. उन्होंने अपनी आइडेंटिटी मर्ज की है. तेजस्वी ने अपनी लंबी लकीर खींची है. तेजस्वी की लड़ाई ये है कि बिहार के पलायन, सामाजिक सुरक्षा का दायरा और युवाओं को रोज़गार कैसे मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;मनोज झा ने ये भी कहा, “जेडीयू लगभग बीजेपी के नियंत्रण में है. चुनाव आते आते ये धारा बनाम धारा की लड़ाई होगी. एक प्रगतिशील धारा और प्रगतिगामी धारा, जो लोग इन दो धाराओं के बीच चुनाव नहीं कर पाएंगे वो गैर प्रासंगिक हो जाएंगे. चुनाव में दो ही फ्रंट हैं. राजनीति में एक बार ही थर्ड फ्रंट की बात हुई खास परिस्थिती में हिंदुस्तान की राजनीति में तब्दीलियां आईं”.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में हर नेता हवाई जहाज से उतरते ही पहला बयान, आरजेडी और तेजस्वी के खिलाफ देता है. हम ही फर्स्ट फ्रंट में रूप में कार्य को अंजाम देंगे. बिना शालीनता का त्याग किए सभ्य भाषा में लोकतांत्रिक मर्यादा में चुनाव हो यही ख्वाहिश रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार में पीके और आरसीपी का गठजोड़&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कभी नीतीश कुमार के साथ रहे और अब उनके कट्टर विरोधी बिहार के दो नेता एक हो गए हैं. प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह अब मिलकर बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू या यूं कहें एनडीए को टक्कर देंगे. इस गठजोड़ के बाद ऐसा लगता है कि बिहार चुनाव में तीसरे फ्रंट की तैयारी हो चुकी है. पीके और आरसीपी का गठजोड़ एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है. हालांकि आरजेडी सांसद मनोज झा का मानना है कि ऐसा नहीं होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rcp-singh-joins-jan-suraaj-party-prashant-kishor-pk-before-bihar-assembly-election-2025-ann-2945899″>JDU के पूर्व अध्यक्ष ने थामा जन सुराज का दामन, प्रशांत किशोर ने RCP Singh को दिलाई सदस्यता</a></strong></p>  बिहार ‘प्रतिनिधियों के दौरे का…’, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर को शामिल करने पर बोले संदीप दीक्षित