कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सामने BJP कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आई। संवाद के बीच भाजपा में सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय गौड़ ने योगी से सीधे पूछ लिया कि हम लोग आखिर अयोध्या क्यों हार गए? इस पर योगी भी कुछ क्षणों के लिए असहज हो गए। इस हार के कारण उन्होंने बाद में बताने के लिए कहा। अन्य BJP कार्यकर्ताओं ने विजय को चुप रहने के लिए कहा और बैठा दिया। दरअसल, योगी आदित्यनाथ कानपुर में जनसभा के बाद मर्चेंट चैंबर हॉल में पहुंचे। सीसामऊ उपचुनाव से पहले वहां के विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, पार्षदों की मौजूदगी सीधा संवाद शुरू किया। इस दौरान योगी ने कोई भाषण नहीं दिया। बल्कि मंच से माइक संभालते हुए करीब 30 मिनट तक सीधे बातचीत करते रहे। योगी ने सबसे पहले सीसामऊ विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना (कौशलपुरी), गौरव पांडेय (रायपुरवा), करन यादव (चुन्नीगंज) से बातचीत शुरू की। उन्होंने मंडल अध्यक्षों से पूछा – सभी बूथों पर पद भरे हुए हैं या नहीं। योगी बोले – रामपुर की तरह जीते सीसामऊ विधानसभा सीट
योगी ने रामपुर विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा – उस सीट पर 60 प्रतिशत मुस्लिम और 40 फीसदी हिंदू रहते हैं। जबकि सीसामऊ सीट में 60 फीसदी हिंदू और 40 फीसदी मुस्लिम आबादी है। बावजूद इसके हम ये सीट हार रहे हैं। रामपुर में सरकार की योजनाओं से मुस्लिमों को जोड़ा और उन्होंने भाजपा को जीताया। योगी ने कहा कि बिना भेदभाव सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाए। पेट निकला है, लगता नहीं कि मेहनत करते हो योगी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि हर एक वोटर के घर तक जाएं। वहीं योगी ने एससी,एसटी मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सोनकर से पूछा कि आपके मोर्चे में सभी पद भरे हुए हैं कि नहीं। इस पर राकेश ने कहा- हम क्षेत्र में खूब मेहनत कर रहे हैं। राकेश का पेट अधिक निकला होने पर योगी ने मजाक करते हुए कहा कि देखकर नहीं लगता कि आप क्षेत्र में बहुत मेहनत करते हैं। इसके अलावा योगी ने युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी, एसटी मोर्चा समेत सभी पदाधिकारियों से सवाल-जवाब किए। यह भी पढ़ें – योगी बोले-इरफान सोलंकी कर्मों की सजा भुगत रहा, राष्ट्रपति कानपुर आए थे, तब दंगे की साजिश रची; बंद लाल इमली को फिर शुरू करेंगे कानपुर में सीएम योगी ने कहा- पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। जब पूर्व राष्ट्रपति कानपुर आए थे, उस दिन सपा विधायक दंगे की साजिश रच रहा था। वह अपने कर्मों की वजह से आज जेल में है। इसलिए उसकी विधायकी गई। यही वजह है कि यहां उपचुनाव हो रहे हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को कानपुर में 725 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पढ़िए पूरी खबर… कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सामने BJP कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आई। संवाद के बीच भाजपा में सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय गौड़ ने योगी से सीधे पूछ लिया कि हम लोग आखिर अयोध्या क्यों हार गए? इस पर योगी भी कुछ क्षणों के लिए असहज हो गए। इस हार के कारण उन्होंने बाद में बताने के लिए कहा। अन्य BJP कार्यकर्ताओं ने विजय को चुप रहने के लिए कहा और बैठा दिया। दरअसल, योगी आदित्यनाथ कानपुर में जनसभा के बाद मर्चेंट चैंबर हॉल में पहुंचे। सीसामऊ उपचुनाव से पहले वहां के विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, पार्षदों की मौजूदगी सीधा संवाद शुरू किया। इस दौरान योगी ने कोई भाषण नहीं दिया। बल्कि मंच से माइक संभालते हुए करीब 30 मिनट तक सीधे बातचीत करते रहे। योगी ने सबसे पहले सीसामऊ विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना (कौशलपुरी), गौरव पांडेय (रायपुरवा), करन यादव (चुन्नीगंज) से बातचीत शुरू की। उन्होंने मंडल अध्यक्षों से पूछा – सभी बूथों पर पद भरे हुए हैं या नहीं। योगी बोले – रामपुर की तरह जीते सीसामऊ विधानसभा सीट
योगी ने रामपुर विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा – उस सीट पर 60 प्रतिशत मुस्लिम और 40 फीसदी हिंदू रहते हैं। जबकि सीसामऊ सीट में 60 फीसदी हिंदू और 40 फीसदी मुस्लिम आबादी है। बावजूद इसके हम ये सीट हार रहे हैं। रामपुर में सरकार की योजनाओं से मुस्लिमों को जोड़ा और उन्होंने भाजपा को जीताया। योगी ने कहा कि बिना भेदभाव सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाए। पेट निकला है, लगता नहीं कि मेहनत करते हो योगी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि हर एक वोटर के घर तक जाएं। वहीं योगी ने एससी,एसटी मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सोनकर से पूछा कि आपके मोर्चे में सभी पद भरे हुए हैं कि नहीं। इस पर राकेश ने कहा- हम क्षेत्र में खूब मेहनत कर रहे हैं। राकेश का पेट अधिक निकला होने पर योगी ने मजाक करते हुए कहा कि देखकर नहीं लगता कि आप क्षेत्र में बहुत मेहनत करते हैं। इसके अलावा योगी ने युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी, एसटी मोर्चा समेत सभी पदाधिकारियों से सवाल-जवाब किए। यह भी पढ़ें – योगी बोले-इरफान सोलंकी कर्मों की सजा भुगत रहा, राष्ट्रपति कानपुर आए थे, तब दंगे की साजिश रची; बंद लाल इमली को फिर शुरू करेंगे कानपुर में सीएम योगी ने कहा- पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। जब पूर्व राष्ट्रपति कानपुर आए थे, उस दिन सपा विधायक दंगे की साजिश रच रहा था। वह अपने कर्मों की वजह से आज जेल में है। इसलिए उसकी विधायकी गई। यही वजह है कि यहां उपचुनाव हो रहे हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को कानपुर में 725 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर