हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भाजपा की टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने जन नायक जनता पार्टी (JJP) प्रत्याशी ओमप्रकाश इंजीनियर को ‘आशीर्वाद’ दे दिया। रामबिलास शर्मा जजपा प्रत्याशी को नारनौल BJP प्रत्याशी चुनाव कार्यालय के अंदर ले गए। भाजपा वर्करों के बीच उनकी शान में कई बातें कही। भाजपा के कार्यालय में दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद देने का शायद ये पहला मामला हो। चर्चा है कि कहीं ये भाजपा प्रत्याशी पर ही भारी न पड़ जाए। जानकारी अनुसार नारनौल में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने रेवाड़ी रोड पर अपना चुनावी कार्यालय खोला है। इस चुनावी कार्यालय में शाम के समय करीब 7:30 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान जब वे लोगों से मिल रहे थे, तब इसी रोड से जननायक जनता पार्टी (JJP) के नांगल चौधरी से प्रत्याशी ओमप्रकाश इंजीनियर भी गुजर रहे थे। ऐसे हुई पुराने साथियों में मुलाकात रामबिलास शर्मा को देखकर ओमप्रकाश इंजीनियर ने बड़कपन के नाते कार्यालय के बाहर से रामबिलास शर्मा को राम-राम कही। तभी रामबिलास शर्मा ने ओमप्रकाश इंजीनियर को अंदर आने के लिए बोला। इस पर ओमप्रकाश इंजीनियर अंदर गए और रामबिलास शर्मा के पांव छू कर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। रामबिलास शर्मा ने ओमप्रकाश इंजीनियर को वहीं अपने पास बैठा लिया। बंसी लाल सरकार में बहुत काम हुए, हम साथ थे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश इंजीनियर ने इस क्षेत्र के लिए बंसीलाल सरकार के समय में अनेक कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि बंसीलाल सरकार में वे भी उनके साथ थे। उस समय ओमप्रकाश इंजीनियर ने बंसीलाल को स्कूलों को अपग्रेड करने तथा अन्य कार्यों के लिए बोला, तब राव दान सिंह इस बात से चिढ़ने भी लग जाते थे। चर्चा- अभय की नहीं बनती रामबिलास से वही यह घटनाक्रम अब राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय भी बन गया है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नांगल चौधरी से प्रत्याशी अभय सिंह व रामबिलास शर्मा कि नहीं बनती। क्योंकि रामबिलास शर्मा राव इंद्रजीत सिंह गुट से संबंध रखते हैं तथा अभय सिंह व राव इंद्रजीत सिंह का 36 का आंकड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि रामबिलास शर्मा का यह आशीर्वाद क्या गुल खिलाता है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भाजपा की टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने जन नायक जनता पार्टी (JJP) प्रत्याशी ओमप्रकाश इंजीनियर को ‘आशीर्वाद’ दे दिया। रामबिलास शर्मा जजपा प्रत्याशी को नारनौल BJP प्रत्याशी चुनाव कार्यालय के अंदर ले गए। भाजपा वर्करों के बीच उनकी शान में कई बातें कही। भाजपा के कार्यालय में दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद देने का शायद ये पहला मामला हो। चर्चा है कि कहीं ये भाजपा प्रत्याशी पर ही भारी न पड़ जाए। जानकारी अनुसार नारनौल में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने रेवाड़ी रोड पर अपना चुनावी कार्यालय खोला है। इस चुनावी कार्यालय में शाम के समय करीब 7:30 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान जब वे लोगों से मिल रहे थे, तब इसी रोड से जननायक जनता पार्टी (JJP) के नांगल चौधरी से प्रत्याशी ओमप्रकाश इंजीनियर भी गुजर रहे थे। ऐसे हुई पुराने साथियों में मुलाकात रामबिलास शर्मा को देखकर ओमप्रकाश इंजीनियर ने बड़कपन के नाते कार्यालय के बाहर से रामबिलास शर्मा को राम-राम कही। तभी रामबिलास शर्मा ने ओमप्रकाश इंजीनियर को अंदर आने के लिए बोला। इस पर ओमप्रकाश इंजीनियर अंदर गए और रामबिलास शर्मा के पांव छू कर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। रामबिलास शर्मा ने ओमप्रकाश इंजीनियर को वहीं अपने पास बैठा लिया। बंसी लाल सरकार में बहुत काम हुए, हम साथ थे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश इंजीनियर ने इस क्षेत्र के लिए बंसीलाल सरकार के समय में अनेक कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि बंसीलाल सरकार में वे भी उनके साथ थे। उस समय ओमप्रकाश इंजीनियर ने बंसीलाल को स्कूलों को अपग्रेड करने तथा अन्य कार्यों के लिए बोला, तब राव दान सिंह इस बात से चिढ़ने भी लग जाते थे। चर्चा- अभय की नहीं बनती रामबिलास से वही यह घटनाक्रम अब राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय भी बन गया है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नांगल चौधरी से प्रत्याशी अभय सिंह व रामबिलास शर्मा कि नहीं बनती। क्योंकि रामबिलास शर्मा राव इंद्रजीत सिंह गुट से संबंध रखते हैं तथा अभय सिंह व राव इंद्रजीत सिंह का 36 का आंकड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि रामबिलास शर्मा का यह आशीर्वाद क्या गुल खिलाता है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में रणजीत चौटाला Vs गोपाल कांडा:बिजली मंत्री बोले- देवीलाल का बेटा, 90 सीटों पर जनाधार, हलोपा नेता का जबाव- आपका इन सब पर बंटाधार
हरियाणा में रणजीत चौटाला Vs गोपाल कांडा:बिजली मंत्री बोले- देवीलाल का बेटा, 90 सीटों पर जनाधार, हलोपा नेता का जबाव- आपका इन सब पर बंटाधार हरियाणा के रानियां विधानसभा को लेकर भाजपा नेता रणजीत चौटाला और उसकी सहयोगी पार्टी हलोपा के नेता गोपाल कांडा आमने-सामने आ गए हैं। रणजीत चौटाला ने इसकी शुरुआत तब की जब हलोपा ने रानिया सीट से प्रत्याशी घोषित किया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए चौटाला ने कहा था कि हलोपा का कोई जनाधार नहीं है। रणजीत चौटाला ने कहा कि हलोपा के गोपाल कांडा तो सिरसा सीट पर भी मुश्किल से जीत रहे हैं और मैं देवीलाल का बेटा हूं प्रदेश की 90 सीटों पर हार जीत का दम रखता हूं। रणजीत चौटाला की तीखी बयानबाजी पर गोपाल कांडा ने वीडियो संदेश जारी कर पलटवार किया। गोपाल कांडा ने कहा कि रणजीत सिंह का 90 सीटों पर जनाधार नहीं बल्कि बंटाधार है। भाजपा ने इन पर विश्वास किया और उन्हें हिसार लोकसभा सीट से उतारा था लेकिन उन्होंने जीती हुई सीट हरा दी। इसके बाद में कह रहे हैं कुलदीप ने हरवा दिया, कैप्टन ने हरवा दिया। कांडा ने कहा कि रणजीत सिंह का कोई जनाधार नहीं है। अगर वे रानियां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी। कांडा ने कहा- 8 चुनाव हारने के बाद परिवार ने मदद की तब जीते विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि 8 चुनाव हारने के बाद अजय सिंह, अभय सिंह और पूरे परिवार ने पिछले चुनाव में मेरी मदद की, जिसकी बदौलत रणजीत चौटाला जीते। सीएलयू संबंधित बयान पर गोपाल कांडा ने कहा कि मनोहर लाल के कार्यकाल में रणजीत सिंह मेरा एक भी CLU साबित कर दें, तो वो मैं वो CLU उन्हीं के नाम कर दूंगा। गोपाल कांडा ने कहा कि दूसरों के लिए भविष्यवाणी करने की बजाय रणजीत सिंह को अपने बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा से बातचीत चल रही है। फैसला होने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। सिरसा के लोगों के हमेशा साथ खड़ा रहा हूं
गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा की जनता सच्चाई जानती है कि उनका कौन है। गोपाल कांडा और कांडा परिवार हमेशा सिरसा की जनता के लिए तत्पर रहा है। कोरोना संकट के दौरान कहानियां बनाने वाले लोग अपने घरों में दरवाजे बंद करके बैठे थे, जबकि गोपाल कांडा और उनका परिवार इस संकट में सिरसा की जनता के साथ खड़ा है। कांडा और रणजीत के बीच विवाद क्यों बढ़ा?
दरअसल, रणजीत चौटाला ने रानिया से निर्दलीय विधायक का चुनाव जीता था। इसके बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें हिसार से लोकसभा उम्मीदवार बनाया। लेकिन रणजीत चौटाला कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी से हार गए। रणजीत चौटाला ने लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा पद से इस्तीफा दे दिया था। हार के बाद रणजीत चौटाला फिर से रानिया की जनता के बीच गए। इसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई। गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा ने भाजपा नेता गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा को रानिया से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इससे रणजीत चौटाला भड़क गए और तब से वे कांडा परिवार पर निशाना साध रहे हैं। रणजीत के पाला बदलने की चर्चा, बोले- मैं भाजपा में रहूंगा
भाजपा की सहयोगी पार्टी हलोपा द्वारा रानिया सीट से प्रत्याशी उतारे जाने से रणजीत चौटाला बेचैन हैं और उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली दरबार तक कर दी है। इसके बाद कांडा भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिलने दिल्ली भी गए थे। लेकिन कांडा ने धवल कांडा की उम्मीदवारी बरकरार रखी, जिससे रणजीत चौटाला और भड़क गए। वहीं भाजपा की ओर से जारी 3 कमेटियों की सूची में भी उनका नाम नहीं है। ऐसे में रणजीत चौटाला के खेमे से खबरें आ रही हैं कि रणजीत चौटाला पाला बदलकर कांग्रेस में जा सकते हैं। लेकिन वह खुद इस बात से इनकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं भाजपा में हूं और 100 फीसदी रानिया से हूं। रणजीत चौटाला ने गोपाल कांडा को लेकर क्या कहा…
रणजीत चौटाला ने सोमवार को रानिया हलके में वर्कर मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मैं 100 प्रतिशत रानियां से चुनाव लड़ूंगा। हलोपा से रानियां से उम्मीदवार उतारे जाने पर रणजीत सिंह ने कहा कि अकाली दल पुरानी पार्टी है बादल साहब 25 साल मुख्यमंत्री रहे और उसके बाद उसके बाद अकाली दल भी 2 विधानसभा सीटों पर चली गई। उतर प्रदेश में मायावती ने सिंगल पार्टी की सरकार बनाई थी। बिहार देख लो सब जगह ले लो क्षेत्रीय दल खत्म होते जा रहे हैं मैं नहीं मानता हलोपा की सिरसा सीट भी निकलेगी। आज के दिन वह कहीं फाइट में नहीं है। रीजनल पार्टियों का काम एक है कि अपना लाईसेंस ले लो, एमएलए बन जाओ और सीएलयू पास करवाओ। इनका(हलोपा) ना तो मेरे हलके रानियां में कोई रोल है और ना कहीं और इनकी तो सिरसा में भी हालात खराब हैं। चौटाला ने कहा कि मेरी शीर्ष नेतृत्व से बात हुई है हलोपा को सिर्फ एक सीट मिलेगी वो भी तब जब बीजेपी ज्वाईन करेगा तब। वो भी सिरसा सीट ही मिलेगी। मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं कि मुझे भाजपा से टिकट मिलेगा। इसलिए रानियां पर अड़े हैं रणजीत
रणजीत चौटाला अपने जीवन के अधिकांश चुनाव रानियां और पूर्व में रोड़ी विधानसभा से लड़े हैं। रानियां चौटाला परिवार की सीट मानी जाती रही है। रानियां से रणजीत चौटाला कई बार चुनाव हारे मगर उन्होंने कभी सीट नहीं छोड़ी 2019 में रणजीत चौटाला ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर दी और खुद निर्दलीय ही खड़े हो गए और चुनाव जीत गए। चुनाव जीतने के बाद मनोहर सरकार में बिजली मंत्री बन गए। इसके बाद लोकसभा चुनाव लड़े मगर हार गए। इस लिए रणजीत चौटाला रानियां नहीं छोड़ रहे। इसलिए वह रानियां सीट को लेकर लगातार भाजपा पर दवाब बना रहे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं।
जींद में सौतेले पिता ने बच्ची से किया रेप:11 साल की बच्ची ने मां को बताई सारी बात; पॉक्सो एक्ट के तहत केस
जींद में सौतेले पिता ने बच्ची से किया रेप:11 साल की बच्ची ने मां को बताई सारी बात; पॉक्सो एक्ट के तहत केस हरियाणा के जींद में सौतेले पिता ने 11 साल के बच्ची के साथ रेप किया, उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ। अलेवा थाना पुलिस ने पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि 2020 में उसके पति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घर पर अकेली होने का उठाया फायदा इसके बाद पांच सितंबर 2022 को उसने अलेवा क्षेत्र निवासी नरेश के साथ शादी कर ली और उसके गांव में ही अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहने लगी। एक दिन उसकी बेटी घर पर अकेली थी, तो नरेश घर आया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। नरेश ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ और गंदा काम किया। उसकी बेटी रोने लगी और वहां से भाग गई। जान से मारने की दी धमकी नरेश ने उसे इस बात को किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जब वह घर आई तो उसकी बेटी ने सौतेले पिता की सारी करतूत बताई। इसके बाद अलेवा थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने नरेश के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज बोले- राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम:अंबाला में कहा- भूपेन्द्र साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया
विज बोले- राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम:अंबाला में कहा- भूपेन्द्र साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “लोगों ने भाजपा के कार्यकाल को देखा है और भाजपा ने भर्ती माफिया और किसानों की जमीन सस्ते दामों पर भू-माफियाओं को देने जैसी कुप्रथाओं को बंद किया है और लोगों को पारदर्शी शासन दिया है।” उन्होंने कहा कि “लोग हर पार्टी के शासन का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे और तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद लोगों का हर वोट कमल के फूल, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा।” हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के शुभारंभ के संबंध में दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “विपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है, लोगों को भी सभी राजनीतिक दलों के प्रदर्शन को देखने का अधिकार है।” उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी पार्टियां चुनाव के लिए तैयारी कर रही है, लगभग सभी को हरियाणा में राज करने का मौका मिला है, लोगों ने इनेलों को राज देखा, लोगों ने हुडा का राज देखा, किस प्रकार से किसानों की सस्ती जमीनें भूमाफियों को दी गई, किस प्रकार से भर्तियों की मण्डियां लगाई गई और किस प्रकार से नौकरियों के बाजार सजाए गए तथा ये सब लोग भूले नहीं हैं और लोगों की याददाश्त कमजोर नहीं हुई हैं’’। राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम
भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा ओबीसी वर्ग को भाजपा द्वारा धोखा दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ हुड्डा साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया है, किसको धोखा दिया और किस तरह का धोखा दिया है, कोई तथ्य होना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम है, वे तो केवल आते हैं और लोगों को रंग-बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं’’। कांग्रेस को पार्टी कहना शब्दकोष के साथ विश्वासघात
हुड्डा और सैलजा गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये जो पार्टी (कांग्रेस) है इसको पार्टी कहना शब्दकोष के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि जैसा हमारा प्रजातांत्रिक देश है वैसे हमारी प्रजातांत्रिक पार्टियां होनी चाहिए। इस पार्टी में कोई प्रजातंत्र नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अलग-अलग धडे लूट करने के लिए इकटठे हो जाते हैं, उसकी प्रकार से ये कुछ धडे इकट्ठे होकर सरकार को हासिल करने और लूटने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं’’। भाजपा को वोट मांगने का हक
जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान जेजेपी द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार थी और उसमें चार साल तक लगभग जेजेपी सांझेदार रही है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो हमने काम किए हैं क्या जेजेपी की अलग सरकार थी, जेजेपी कोई अलग काम कर लेती थी, बिना कैबिनेट किए और बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के जेजेपी कुछ कर पाती थी। उन्होंने कहा कि काम तो गठबंधन सरकार ने किए हैं, भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं और भारतीय जनता पार्टी को किए गए कामों को जनता के सामने उजागर करने का हक है और वोट मांगने का हक है’’। लालू प्रसाद यादव अपना तो बता नहीं सकते हैं भविष्यवाणी
लालू प्रसाद यादव के ब्यान कि मोदी सरकार अगस्त में गिर जाएगी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘लालू प्रसाद यादव अपना तो बता नहीं सकते हैं कि कब जेल जाएंगें और कब जेल से आएंगें और दूसरों की भविष्यवाणी कर रहे हैं’’। अग्निवीर सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना
अग्निवीर योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि ‘‘अग्निवीर सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना हैं। कुछ लोगों को केवल हर बात का विरोध करना होता है उसकी अच्छाई नहीं देखनी होती। उन्होंने कहा कि यह आम युवाओं को मिलीटराईज करने और अनुशासित बनाने तथा देश को मजबूत बनाने की योजना है। देश के युुवाओं को सकारात्मकता की तरफ लगाने की योजना है लेकिन कुछ लोग समझते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इन अग्निवीरों को अन्य सेवाओं में भी आरक्षण दिया जाएगा और केन्द्र सरकार ने भी किया है तथा अन्य सरकारें भी कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी देश हैं जहां पर परिवार के एक व्यक्ति को सेना में भेजा जाता है और इसी कारण से वे देश संसार के बहुत ही मजबूत देश माने जाते हैं।