BJP कैंडिडेट कार्यालय में JJP प्रत्याशी को ‘आशीर्वाद’:रामबिलास शर्मा नारनौल में इंजीनियर को ले गए अंदर; बोले- इसने बहुत काम कराए

BJP कैंडिडेट कार्यालय में JJP प्रत्याशी को ‘आशीर्वाद’:रामबिलास शर्मा नारनौल में इंजीनियर को ले गए अंदर; बोले- इसने बहुत काम कराए

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भाजपा की टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने जन नायक जनता पार्टी (JJP) प्रत्याशी ओमप्रकाश इंजीनियर को ‘आशीर्वाद’ दे दिया। रामबिलास शर्मा जजपा प्रत्याशी को नारनौल BJP प्रत्याशी चुनाव कार्यालय के अंदर ले गए। भाजपा वर्करों के बीच उनकी शान में कई बातें कही। भाजपा के कार्यालय में दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद देने का शायद ये पहला मामला हो। चर्चा है कि कहीं ये भाजपा प्रत्याशी पर ही भारी न पड़ जाए। जानकारी अनुसार नारनौल में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने रेवाड़ी रोड पर अपना चुनावी कार्यालय खोला है। इस चुनावी कार्यालय में शाम के समय करीब 7:30 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान जब वे लोगों से मिल रहे थे, तब इसी रोड से जननायक जनता पार्टी (JJP) के नांगल चौधरी से प्रत्याशी ओमप्रकाश इंजीनियर भी गुजर रहे थे। ऐसे हुई पुराने साथियों में मुलाकात रामबिलास शर्मा को देखकर ओमप्रकाश इंजीनियर ने बड़कपन के नाते कार्यालय के बाहर से रामबिलास शर्मा को राम-राम कही। तभी रामबिलास शर्मा ने ओमप्रकाश इंजीनियर को अंदर आने के लिए बोला। इस पर ओमप्रकाश इंजीनियर अंदर गए और रामबिलास शर्मा के पांव छू कर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। रामबिलास शर्मा ने ओमप्रकाश इंजीनियर को वहीं अपने पास बैठा लिया। बंसी लाल सरकार में बहुत काम हुए, हम साथ थे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश इंजीनियर ने इस क्षेत्र के लिए बंसीलाल सरकार के समय में अनेक कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि बंसीलाल सरकार में वे भी उनके साथ थे। उस समय ओमप्रकाश इंजीनियर ने बंसीलाल को स्कूलों को अपग्रेड करने तथा अन्य कार्यों के लिए बोला, तब राव दान सिंह इस बात से चिढ़ने भी लग जाते थे। चर्चा- अभय की नहीं बनती रामबिलास से वही यह घटनाक्रम अब राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय भी बन गया है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नांगल चौधरी से प्रत्याशी अभय सिंह व रामबिलास शर्मा कि नहीं बनती। क्योंकि रामबिलास शर्मा राव इंद्रजीत सिंह गुट से संबंध रखते हैं तथा अभय सिंह व राव इंद्रजीत सिंह का 36 का आंकड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि रामबिलास शर्मा का यह आशीर्वाद क्या गुल खिलाता है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भाजपा की टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने जन नायक जनता पार्टी (JJP) प्रत्याशी ओमप्रकाश इंजीनियर को ‘आशीर्वाद’ दे दिया। रामबिलास शर्मा जजपा प्रत्याशी को नारनौल BJP प्रत्याशी चुनाव कार्यालय के अंदर ले गए। भाजपा वर्करों के बीच उनकी शान में कई बातें कही। भाजपा के कार्यालय में दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद देने का शायद ये पहला मामला हो। चर्चा है कि कहीं ये भाजपा प्रत्याशी पर ही भारी न पड़ जाए। जानकारी अनुसार नारनौल में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने रेवाड़ी रोड पर अपना चुनावी कार्यालय खोला है। इस चुनावी कार्यालय में शाम के समय करीब 7:30 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान जब वे लोगों से मिल रहे थे, तब इसी रोड से जननायक जनता पार्टी (JJP) के नांगल चौधरी से प्रत्याशी ओमप्रकाश इंजीनियर भी गुजर रहे थे। ऐसे हुई पुराने साथियों में मुलाकात रामबिलास शर्मा को देखकर ओमप्रकाश इंजीनियर ने बड़कपन के नाते कार्यालय के बाहर से रामबिलास शर्मा को राम-राम कही। तभी रामबिलास शर्मा ने ओमप्रकाश इंजीनियर को अंदर आने के लिए बोला। इस पर ओमप्रकाश इंजीनियर अंदर गए और रामबिलास शर्मा के पांव छू कर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। रामबिलास शर्मा ने ओमप्रकाश इंजीनियर को वहीं अपने पास बैठा लिया। बंसी लाल सरकार में बहुत काम हुए, हम साथ थे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश इंजीनियर ने इस क्षेत्र के लिए बंसीलाल सरकार के समय में अनेक कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि बंसीलाल सरकार में वे भी उनके साथ थे। उस समय ओमप्रकाश इंजीनियर ने बंसीलाल को स्कूलों को अपग्रेड करने तथा अन्य कार्यों के लिए बोला, तब राव दान सिंह इस बात से चिढ़ने भी लग जाते थे। चर्चा- अभय की नहीं बनती रामबिलास से वही यह घटनाक्रम अब राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय भी बन गया है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नांगल चौधरी से प्रत्याशी अभय सिंह व रामबिलास शर्मा कि नहीं बनती। क्योंकि रामबिलास शर्मा राव इंद्रजीत सिंह गुट से संबंध रखते हैं तथा अभय सिंह व राव इंद्रजीत सिंह का 36 का आंकड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि रामबिलास शर्मा का यह आशीर्वाद क्या गुल खिलाता है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर