BJP नेता के इस्तीफे के बाद एक्ट्रेस का नया वीडियो:बोली- भाजपा में कुछ गंदे लोग, उन्हें हटाएं; विधायक जी आप किस स्पा में जाते हैं मुझे पता

BJP नेता के इस्तीफे के बाद एक्ट्रेस का नया वीडियो:बोली- भाजपा में कुछ गंदे लोग, उन्हें हटाएं; विधायक जी आप किस स्पा में जाते हैं मुझे पता

सहारनपुर के भाजपा महानगर अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अब एक और वीडियो जारी किया है। इसमें एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद किया है। एक्ट्रेस ने कहा- आपने इंसाफ दिलाया। आपने दिवाली आने से पहले पार्टी से गंदगी साफ करना शुरू कर दिया है। दिवाली से पहले धमाका कर दिया है। एक्ट्रेस ने कहा-भाजपा में कुछ गंदे लोग है, उनका आप ऐसे ही सफाया कीजिए। जो अपनी पोस्ट का नाजायज फायदा उठाते हैं। उनको आप हटाएं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने वीडियो जारी करके विधायक पर भी सवाल उठाए। कहा- विधायक जी आप स्पा में कहां जाते हैं मुझे पुनीत ने बताया है। आप उसे बचाने में लगे हैं। अभी आप दिवाली ऑफर इंजॉय कीजिए। विधायक जी दिवाली ऑफर आप इंजॉय कीजिए
एक्ट्रेस ने भाजपा विधायक को टारगेट करते हुए कहा- विधायक जी कैसे हैं आप? आपसे बात करनी थी। पुनीत के माध्यम से ही मुझे आपकी हर बात पता है। जो भेजी सब सेव है। आपको हर हफ्ते स्पा कराने की आदत हैं ना। याद आया आपको कुछ। दिवाली ऑफर बहुत मिल रहे हैं, सहारनपुर में आप देख लीजिए। आप स्पा कीड़ा हो। क्योंकि आपने बहुत मेहनत की। एक्ट्रेस ने पूर्व सांसद की ओर इशारा करते हुए कहा-आपकी पार्टी के टॉल और हैंडसम को आपने ही हरवाया है। मुझे उनकी पर्सनेलिटी बहुत पसंद है। आपने उनको हरवाने और मुझे दुख पहुंचाने में बहुत मेहनत की है तो आपको स्पा की जरूरत है। आप ऑफर लीजिए। हां, थोड़ा संभल कर रहिए, क्योंकि स्पा वाले वीडियो निकाल लेते हैं। आपको तो पता है ना। पुनीत ने ही बताया था। लेकिन आप दिवाली ऑफर इंजॉय करें। एक्ट्रेस बोली- आप तो कॉपी पेस्ट मास्टर है…
एक्ट्रेस ने पुनीत त्यागी को पूर्व महानगर अध्यक्ष कहते हुए टारगेट किया और कहा-‘कैसे है आप? मैं आपकी बाबू। आप तो कॉपी पेस्ट मास्टर है। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखिए। क्योंकि आप अब बिजी नहीं है। क्योंकि आप ये कहते थे कि मैं यूपी का बहुत चहेता नेता हूं। आपने बड़ी-बड़ी बात कही थी। आपने वादा किया था कि आप वेट लास करोगे। एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा-अब हम आपकी शक्ल भी नहीं देखेंगे। यदि आगे से आप किसी महिला से फ्लर्ट करो तो अपना वजन कम करो। फ्लर्ट करो तो अपनी बीवी को पहले बताओ। मैंने मन्नत मांगी थी कि जिस दिन तेरा घमंड टूटेगा उस दिन ये नारियल टूटेगा
एक्ट्रेस ने कहा- क्योंकि बीवी मैं तुम्हारे लिए बहुत गलत बोलता हूं और दूसरी महिला का दिल जीतता हूं। आपने जो त्याग पत्र दिया है तो आप जानते हैं आप गलत है। यूं ही त्याग पत्र नहीं दिया है। लेकिन अब मैं शांत हो गई। आप महानगर अध्यक्ष बने तो मैंने मन्नतें रखीं। इंडिया में कई मंदिरों में गई और उपवास रखे। आपको सब पता है। आपने जो मेरे साथ किया, उसका फल भगवान ने आपको दे दिया है। 14 सितंबर 2024 को मां शाकंभरी देवी मंदिर में मन्नत मांगी थी। मां मुझे बहुत रुलाया है, उसे माफ नहीं करना। उस दिन प्रण लिया था, जिस दिन तेरा घमंड टूटेगा उस दिन ये नारियल टूटेगा। डेढ़ सौ किलो का हाथी ऐसे नहीं गिरेगा
एक्ट्रेस ने महिलाओं को कहा है कि ऐसे लोग यदि आपका शोषण कर रहे हैं तो आप सामने आए। डरे नहीं सबूतों के साथ सामने आए। एक महिला एक्ट्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा-‘जिस प्रकार से एक महिला एक्ट्रेस ओर अन्य लोगों ने साथ दिया। तब जाकर ये चीज हुआ है। उसने कहा-डेढ़ सौ किलो का हाथी ऐसे ही नहीं गिरेगा। इस हाथी ने मुझे इतना दबा दिया था। तो मेरी सांस रूक गई थी। लेकिन अब सांस आने लगी है। उसने कहा-उस शख्स ने मेरे लिए अच्छी भी की। मेरे बच्चे के लिए की। अच्छा सोचा। मैं बोल्ड आर्टिस्ट हूं, पर कैमरे पर। लेकिन नॉर्मल लाइफ में साधारण लेडी हूं। जो मेरे बेटे लिए बात भी करेगा तो मैं उसके लिए जान दे सकती हूं। तुमने अच्छा किया, बच्चे के लिए। पर मेरे साथ गलत किया। मैं तो संभल जाऊंगी। मैं आपकी जलेबी की तरह बातों में फंस गई। आपने बहुत महिलाओं के साथ गलत किया उन्हें भी सामने आना चाहिए
एक्ट्रेस ने कहा-‘मैं काफी स्ट्रिक्ट हूं। कोई मेरे से गलत बात करता है तो मैं उसे ब्लॉक कर देती हूं। लेकिन आपने मुझे फूल भेज-भेजकर मेरे दिल में जगह बनाई। बहुत महिलाओं के लिए आपने गलत कहा। महिलाओं को सामने आना चाहिए। ये खबर भी पढ़िए… झांसी में दरोगा बोला-एक फोन पर विधायक बाथरुम कर देंगे:प्रधान को फोन पर धमकाया, कहा-तुमको जेल भेजूंगा; SSP ने दिए जांच के आदेश झांसी में ग्राम प्रधान और चौकी इंचार्ज में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। उनकी बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें चौकी इंचार्ज कह रहा है, इतना किसी में दम नहीं कि मेरा ट्रांसफर करा दे। मेरी सेटिंग इतनी ऊपर है कि एक फोन पर विधायक बाथरुम कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर सहारनपुर के भाजपा महानगर अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अब एक और वीडियो जारी किया है। इसमें एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद किया है। एक्ट्रेस ने कहा- आपने इंसाफ दिलाया। आपने दिवाली आने से पहले पार्टी से गंदगी साफ करना शुरू कर दिया है। दिवाली से पहले धमाका कर दिया है। एक्ट्रेस ने कहा-भाजपा में कुछ गंदे लोग है, उनका आप ऐसे ही सफाया कीजिए। जो अपनी पोस्ट का नाजायज फायदा उठाते हैं। उनको आप हटाएं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने वीडियो जारी करके विधायक पर भी सवाल उठाए। कहा- विधायक जी आप स्पा में कहां जाते हैं मुझे पुनीत ने बताया है। आप उसे बचाने में लगे हैं। अभी आप दिवाली ऑफर इंजॉय कीजिए। विधायक जी दिवाली ऑफर आप इंजॉय कीजिए
एक्ट्रेस ने भाजपा विधायक को टारगेट करते हुए कहा- विधायक जी कैसे हैं आप? आपसे बात करनी थी। पुनीत के माध्यम से ही मुझे आपकी हर बात पता है। जो भेजी सब सेव है। आपको हर हफ्ते स्पा कराने की आदत हैं ना। याद आया आपको कुछ। दिवाली ऑफर बहुत मिल रहे हैं, सहारनपुर में आप देख लीजिए। आप स्पा कीड़ा हो। क्योंकि आपने बहुत मेहनत की। एक्ट्रेस ने पूर्व सांसद की ओर इशारा करते हुए कहा-आपकी पार्टी के टॉल और हैंडसम को आपने ही हरवाया है। मुझे उनकी पर्सनेलिटी बहुत पसंद है। आपने उनको हरवाने और मुझे दुख पहुंचाने में बहुत मेहनत की है तो आपको स्पा की जरूरत है। आप ऑफर लीजिए। हां, थोड़ा संभल कर रहिए, क्योंकि स्पा वाले वीडियो निकाल लेते हैं। आपको तो पता है ना। पुनीत ने ही बताया था। लेकिन आप दिवाली ऑफर इंजॉय करें। एक्ट्रेस बोली- आप तो कॉपी पेस्ट मास्टर है…
एक्ट्रेस ने पुनीत त्यागी को पूर्व महानगर अध्यक्ष कहते हुए टारगेट किया और कहा-‘कैसे है आप? मैं आपकी बाबू। आप तो कॉपी पेस्ट मास्टर है। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखिए। क्योंकि आप अब बिजी नहीं है। क्योंकि आप ये कहते थे कि मैं यूपी का बहुत चहेता नेता हूं। आपने बड़ी-बड़ी बात कही थी। आपने वादा किया था कि आप वेट लास करोगे। एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा-अब हम आपकी शक्ल भी नहीं देखेंगे। यदि आगे से आप किसी महिला से फ्लर्ट करो तो अपना वजन कम करो। फ्लर्ट करो तो अपनी बीवी को पहले बताओ। मैंने मन्नत मांगी थी कि जिस दिन तेरा घमंड टूटेगा उस दिन ये नारियल टूटेगा
एक्ट्रेस ने कहा- क्योंकि बीवी मैं तुम्हारे लिए बहुत गलत बोलता हूं और दूसरी महिला का दिल जीतता हूं। आपने जो त्याग पत्र दिया है तो आप जानते हैं आप गलत है। यूं ही त्याग पत्र नहीं दिया है। लेकिन अब मैं शांत हो गई। आप महानगर अध्यक्ष बने तो मैंने मन्नतें रखीं। इंडिया में कई मंदिरों में गई और उपवास रखे। आपको सब पता है। आपने जो मेरे साथ किया, उसका फल भगवान ने आपको दे दिया है। 14 सितंबर 2024 को मां शाकंभरी देवी मंदिर में मन्नत मांगी थी। मां मुझे बहुत रुलाया है, उसे माफ नहीं करना। उस दिन प्रण लिया था, जिस दिन तेरा घमंड टूटेगा उस दिन ये नारियल टूटेगा। डेढ़ सौ किलो का हाथी ऐसे नहीं गिरेगा
एक्ट्रेस ने महिलाओं को कहा है कि ऐसे लोग यदि आपका शोषण कर रहे हैं तो आप सामने आए। डरे नहीं सबूतों के साथ सामने आए। एक महिला एक्ट्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा-‘जिस प्रकार से एक महिला एक्ट्रेस ओर अन्य लोगों ने साथ दिया। तब जाकर ये चीज हुआ है। उसने कहा-डेढ़ सौ किलो का हाथी ऐसे ही नहीं गिरेगा। इस हाथी ने मुझे इतना दबा दिया था। तो मेरी सांस रूक गई थी। लेकिन अब सांस आने लगी है। उसने कहा-उस शख्स ने मेरे लिए अच्छी भी की। मेरे बच्चे के लिए की। अच्छा सोचा। मैं बोल्ड आर्टिस्ट हूं, पर कैमरे पर। लेकिन नॉर्मल लाइफ में साधारण लेडी हूं। जो मेरे बेटे लिए बात भी करेगा तो मैं उसके लिए जान दे सकती हूं। तुमने अच्छा किया, बच्चे के लिए। पर मेरे साथ गलत किया। मैं तो संभल जाऊंगी। मैं आपकी जलेबी की तरह बातों में फंस गई। आपने बहुत महिलाओं के साथ गलत किया उन्हें भी सामने आना चाहिए
एक्ट्रेस ने कहा-‘मैं काफी स्ट्रिक्ट हूं। कोई मेरे से गलत बात करता है तो मैं उसे ब्लॉक कर देती हूं। लेकिन आपने मुझे फूल भेज-भेजकर मेरे दिल में जगह बनाई। बहुत महिलाओं के लिए आपने गलत कहा। महिलाओं को सामने आना चाहिए। ये खबर भी पढ़िए… झांसी में दरोगा बोला-एक फोन पर विधायक बाथरुम कर देंगे:प्रधान को फोन पर धमकाया, कहा-तुमको जेल भेजूंगा; SSP ने दिए जांच के आदेश झांसी में ग्राम प्रधान और चौकी इंचार्ज में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। उनकी बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें चौकी इंचार्ज कह रहा है, इतना किसी में दम नहीं कि मेरा ट्रांसफर करा दे। मेरी सेटिंग इतनी ऊपर है कि एक फोन पर विधायक बाथरुम कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर