<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि हिंदू के वोट से सांसद बनता हूं. मुझे एक भी मुस्लिम वोट नहीं चाहिए. उनके इस बयान के बाद अब फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है. इससे पहले होली और रमजान के मुद्दे पर सियासत हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे उनके वोट की आवश्यकता ही नहीं है. मैं तो हिंदू के वोट की बदौलत सांसद बनता हूं. मैं तो उनके वोट लेता ही नहीं हूं और चाहिए भी नहीं. मैं अलीगढ़ में हिंदू के वोटों के माध्यम से सांसद बनता हूं. मैं तीसरी बार सांसद बना हूं और फिर चौथी बार भी हिंदू के वोट से सांसद बनूंगा. यूनिवर्सिटी के अंदर हिंदूओं के सारे त्योहार मनेंगे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/yVERQSTn3Rc?si=3x2SI6hXD3NmJEm9″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>अलीगढ़ के सांसद ने कहा कि ना का तो सवाल ही नहीं है. ना क्या होता है. अनुमति मिली है न, वो अनुमति दे रहे हैं और आगे भी देंगे. वो समझ गए हैं कि किस तरह से यूनिवर्सिटी चलनी है. केवल शिक्षा क्षेत्र में यूनिवर्सिटी चलेगी. यहां से बच्चे शिक्षा लेकर जाएं और आईएएस-आईपीएस बनें. कोई दंगा फसा नहीं करे, सब कोई त्योहार मनाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/amroha-lover-shot-his-girlfriend-in-the-guest-house-and-surrendered-himself-ann-2901800″>अमरोहा: बेवफाई के शक में प्रेमी ने प्रेमिका को गेस्ट हाउस में मारी गोली, फिर किया सरेंडर</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सब त्योहार मनाएं- सांसद </strong><br />उन्होंने कहा कि ईद मनाएं, <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> मनाएं और दीवाली मनाएं. सब त्योहार मनाएं अब किसी त्योहार की रोक नहीं है. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में सभी त्योहार मनेंगे. विवाद हो या कुछ भी हो त्योहार मनेगा. राजा महेंद्र प्रताप का सेमिनार हो रहा है न, क्यों हो रहा है. 2014 से पहले नहीं होता था. इससे पहले एक जनरल वीसी थे जो जनरल रहे थे. उन्होंने कहा था मैं नहीं मनाऊंगा जन्मदिन.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सतीश गौतम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजा साहब ने जमीन दान में दी है. अब यूनिवर्सिटी हर त्योहार की अनुमति देगी. मेरी प्रशासन से बात हुई है. वीसी, प्रोक्टर, रजिस्टार और अन्य लोगों से बात हुई है. उन्होंने कहा है किसी भी त्योहार को मनाने की अनुमति है. कोई भी त्योहार हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई धूम-धाम से मनाएं कोई दिक्कत नहीं है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि हिंदू के वोट से सांसद बनता हूं. मुझे एक भी मुस्लिम वोट नहीं चाहिए. उनके इस बयान के बाद अब फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है. इससे पहले होली और रमजान के मुद्दे पर सियासत हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे उनके वोट की आवश्यकता ही नहीं है. मैं तो हिंदू के वोट की बदौलत सांसद बनता हूं. मैं तो उनके वोट लेता ही नहीं हूं और चाहिए भी नहीं. मैं अलीगढ़ में हिंदू के वोटों के माध्यम से सांसद बनता हूं. मैं तीसरी बार सांसद बना हूं और फिर चौथी बार भी हिंदू के वोट से सांसद बनूंगा. यूनिवर्सिटी के अंदर हिंदूओं के सारे त्योहार मनेंगे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/yVERQSTn3Rc?si=3x2SI6hXD3NmJEm9″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>अलीगढ़ के सांसद ने कहा कि ना का तो सवाल ही नहीं है. ना क्या होता है. अनुमति मिली है न, वो अनुमति दे रहे हैं और आगे भी देंगे. वो समझ गए हैं कि किस तरह से यूनिवर्सिटी चलनी है. केवल शिक्षा क्षेत्र में यूनिवर्सिटी चलेगी. यहां से बच्चे शिक्षा लेकर जाएं और आईएएस-आईपीएस बनें. कोई दंगा फसा नहीं करे, सब कोई त्योहार मनाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/amroha-lover-shot-his-girlfriend-in-the-guest-house-and-surrendered-himself-ann-2901800″>अमरोहा: बेवफाई के शक में प्रेमी ने प्रेमिका को गेस्ट हाउस में मारी गोली, फिर किया सरेंडर</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सब त्योहार मनाएं- सांसद </strong><br />उन्होंने कहा कि ईद मनाएं, <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> मनाएं और दीवाली मनाएं. सब त्योहार मनाएं अब किसी त्योहार की रोक नहीं है. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में सभी त्योहार मनेंगे. विवाद हो या कुछ भी हो त्योहार मनेगा. राजा महेंद्र प्रताप का सेमिनार हो रहा है न, क्यों हो रहा है. 2014 से पहले नहीं होता था. इससे पहले एक जनरल वीसी थे जो जनरल रहे थे. उन्होंने कहा था मैं नहीं मनाऊंगा जन्मदिन.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सतीश गौतम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजा साहब ने जमीन दान में दी है. अब यूनिवर्सिटी हर त्योहार की अनुमति देगी. मेरी प्रशासन से बात हुई है. वीसी, प्रोक्टर, रजिस्टार और अन्य लोगों से बात हुई है. उन्होंने कहा है किसी भी त्योहार को मनाने की अनुमति है. कोई भी त्योहार हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई धूम-धाम से मनाएं कोई दिक्कत नहीं है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Maharashtra: शिंदे सरकार की 4 योजनाएं बंद होने पर रोहित पवार का तंज, कहा- ‘महायुति सरकार में…’
BJP सांसद सतीश गौतम बोले- ‘हिंदू के वोट से सांसद बनता हूं, मुझे एक भी मुस्लिम वोट नहीं चाहिए’
