<p style=”text-align: justify;”><strong>Matric Examination 2025:</strong> बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड स्थित जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 489 अंक लाने वालों में बिहार के तीन छात्र छात्राएं शामिल हैं. वहीं स्कुल के छात्र प्रणव कुमार ने 486 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>489 अंक लाकर टॉपर बनी साक्षी कुमारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं बिहार बोर्ड में स्टेट टॉपर विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत जोगिया निवासी नरेश शर्मा की पुत्री साक्षी कुमारी ने 489 अंक लाकर टॉपर लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साक्षी के पिता मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. प्रणव और साक्षी के साथ-साथ नौ छात्र-छात्राओं के नाम टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर पूरे जिला में खुशी की लहर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साक्षी कुमारी ने बताया की टॉपर बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पहले स्थान पर आई हूं. मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा है. स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई हूं. अभी तो यह पहला पड़ाव है, आगे और अच्छा करना है. कितने घंटे पढ़ाई करने के सवाल पर साक्षी ने कहा कि मैं समय देखकर नहीं पढ़ती थी. जब मन करता था तब मैं पढ़ाई करती थी. सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं चौथे स्थान पर प्रणव कुमार ने 486 अंक लाकर टॉपर में अपना जगह बनाया है. वह भी जेपीएन उच्च विद्यालय नरहन के छात्र हैं. वह खानपुर निवासी स्वर्गीय विजेंद्र राय व ग्रहणी विंध्यवासिनी देवी का पुत्र हैं. वह विभूतिपुर अपने ननिहाल में रहकर परीक्षा की तैयारी करता था. उनके इस सफलता पर उनके शिक्षक मोती सर ने बताया कि लड़का बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. यह अपने कठोर मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं प्रणव ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहता है. वहीं इस सफलता पर भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा, बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य अरविंद कुमार दास, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम सहित भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने छात्र-छात्राओं के घर पहुंचकर उसे फूल, माला पहनाकर सम्मानित करते हुए बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं देने लगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समस्तीपुर के 10 में से 9 छात्र मैट्रिक में टॉप </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि समस्तीपुर जिला के जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक, प्रणव कुमार ने 486 अंक प्राप्त किया है.जबकि जनता उच्च विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली के छात्र विवेक कुमार ने 483 अंक लाकर सातवां स्थान, उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्र अंकित कुमार ने 482 अंक लाकर आठवां स्थान, एनआईएमएस उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के छात्र सिद्धार्थ यदुवंशी ने 482 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान पाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आरएनएस उच्च विद्यालय सिंघियाघाट के छात्र नंद किशोर कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान, सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर के छात्र सुधांशु कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान, ताजपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बाघी की छात्रा सत्या कुमारी ने 480 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा सरायरंजन के छात्र प्रिंस कुमार ने 480 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/anshu-kumari-of-west-champaran-became-topper-in-bihar-matriculation-examination-2025-ann-2914718″>BSEB Bihar Board Result: आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी भी नहीं तोड़ सकी हौसला, पश्चिम चंपारण की अंशु बनी मैट्रिक की फर्स्ट टॉपर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Matric Examination 2025:</strong> बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड स्थित जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 489 अंक लाने वालों में बिहार के तीन छात्र छात्राएं शामिल हैं. वहीं स्कुल के छात्र प्रणव कुमार ने 486 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>489 अंक लाकर टॉपर बनी साक्षी कुमारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं बिहार बोर्ड में स्टेट टॉपर विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत जोगिया निवासी नरेश शर्मा की पुत्री साक्षी कुमारी ने 489 अंक लाकर टॉपर लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साक्षी के पिता मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. प्रणव और साक्षी के साथ-साथ नौ छात्र-छात्राओं के नाम टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर पूरे जिला में खुशी की लहर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साक्षी कुमारी ने बताया की टॉपर बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पहले स्थान पर आई हूं. मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा है. स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई हूं. अभी तो यह पहला पड़ाव है, आगे और अच्छा करना है. कितने घंटे पढ़ाई करने के सवाल पर साक्षी ने कहा कि मैं समय देखकर नहीं पढ़ती थी. जब मन करता था तब मैं पढ़ाई करती थी. सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं चौथे स्थान पर प्रणव कुमार ने 486 अंक लाकर टॉपर में अपना जगह बनाया है. वह भी जेपीएन उच्च विद्यालय नरहन के छात्र हैं. वह खानपुर निवासी स्वर्गीय विजेंद्र राय व ग्रहणी विंध्यवासिनी देवी का पुत्र हैं. वह विभूतिपुर अपने ननिहाल में रहकर परीक्षा की तैयारी करता था. उनके इस सफलता पर उनके शिक्षक मोती सर ने बताया कि लड़का बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. यह अपने कठोर मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं प्रणव ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहता है. वहीं इस सफलता पर भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा, बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य अरविंद कुमार दास, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम सहित भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने छात्र-छात्राओं के घर पहुंचकर उसे फूल, माला पहनाकर सम्मानित करते हुए बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं देने लगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समस्तीपुर के 10 में से 9 छात्र मैट्रिक में टॉप </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि समस्तीपुर जिला के जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक, प्रणव कुमार ने 486 अंक प्राप्त किया है.जबकि जनता उच्च विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली के छात्र विवेक कुमार ने 483 अंक लाकर सातवां स्थान, उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्र अंकित कुमार ने 482 अंक लाकर आठवां स्थान, एनआईएमएस उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के छात्र सिद्धार्थ यदुवंशी ने 482 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान पाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आरएनएस उच्च विद्यालय सिंघियाघाट के छात्र नंद किशोर कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान, सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर के छात्र सुधांशु कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान, ताजपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बाघी की छात्रा सत्या कुमारी ने 480 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा सरायरंजन के छात्र प्रिंस कुमार ने 480 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/anshu-kumari-of-west-champaran-became-topper-in-bihar-matriculation-examination-2025-ann-2914718″>BSEB Bihar Board Result: आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी भी नहीं तोड़ सकी हौसला, पश्चिम चंपारण की अंशु बनी मैट्रिक की फर्स्ट टॉपर</a></strong></p> बिहार इफ्तार बनाम फलाहार पर सियासत, BJP बोली- ‘समाज विरोधी नेताओं के चंगुल में न फंसे मुसलमान’
BSEB 10th Result 2025: बिहार में मजदूर की बेटी बनी मैट्रिक की फर्स्ट टॉपर, सेल्फ स्टडी से प्राप्त किए 489 अंक
