भिवानी में दुकानों पर सीएम फ्लाइंग टीम की रेड:कुट्‌टू के आटे के सैंपल भरे, हेल्थ विभाग के अधिकारी भी रहे शामिल

भिवानी में दुकानों पर सीएम फ्लाइंग टीम की रेड:कुट्‌टू के आटे के सैंपल भरे, हेल्थ विभाग के अधिकारी भी रहे शामिल भिवानी के हालू बाजार स्थित दुकानों पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नवरात्रि पर्व के चलते कुट्‌टू के आटे के सैंपल भरे और जांच के लिए चंडीगढ़ भेज दिया है। वहीं त्योहार को देखते हुए आगे भी छापेमारी करने की बात कही। जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा ने कहा कि नवरात्रि पर्व चल रहा है। इस दौरान कुट्‌टू के आटे की मांग बढ़ जाती है। इसे लेकर विभाग ने सीएम फ्लाइंग के साथ मिलकर शहर के हालू बाजार व सब्जी मंडी स्थित 2 किरयाना दुकानों की छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कुट्‌टू के आटे की जांच की। विभागीय टीम द्वारा 2 सैंपल भरे हैं। इसके अलावा मंगलवार को भी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 3 सैंपल भरे थे। जिसमें सामक, कुट्‌टू के आटे व सेंधा नमक के सैंपल शामिल रहे। आगे भी जारी रहेगी छापेमारी
उन्होंने कहा कि सैंपलों को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेजा गया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि जो सैंपल लिए वे ठीक है या नहीं। अगर प्राथमिक दृष्टता कहीं खाद्य सामग्री खराब अधिक मिलती है तो उसका नष्ट कर दिया जाता है। लेकिन बुधवार को छापेमारी के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला। जिससे की सामग्री को नष्ट किया जाए। संदेह के आधार पर सैंपल भरे हैं। नवरात्रों के त्योहार को देखते हुए छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। प्रयास है कि नवरात्रि में जो सामान प्रयोग में लाया जाता है, वह लोगों को उच्च गुणवत्ता का मिले। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सामान खरीदते समय एक्सपायरी डेट चेक कर लें। साथ ही सामान को चेक करके ही खरीदें।

यमुनानगर में पेंटर ने निगला जहर:दो बच्चों के पिता, इलाज के दौरान मौत; भाई बोला-घर में कोई लड़ाई-परेशानी नहीं

यमुनानगर में पेंटर ने निगला जहर:दो बच्चों के पिता, इलाज के दौरान मौत; भाई बोला-घर में कोई लड़ाई-परेशानी नहीं यमुनानगर के जगाधरी में पेंटर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे तुरंत अस्पताल में ले गए। लेकिन इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। परिवार के लोग सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जड़ौदा गेट वार्ड नंबर-12 के रहने वाले 39 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है। अरविंद पेशे से पेंटर थे और दो बच्चों के पिता थे। 31 मार्च को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान मौत परिजन द्वारा पहले उन्हें जगाधरी के शर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें यमुनानगर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां रात करीब 3:30 बजे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता का निधन हो चुका है। शव का पोस्टमॉर्टम यमुनानगर के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जगाधरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में लड़ाई-झगड़ा या परेशानी नहीं मृतक के भाई रमणीत के अनुसार परिवार खुशहाल था और किसी चीज की कमी नहीं थी। अरविंद का काम भी अच्छी तरह चल रहा था। घर में किसी तरह की लड़ाई-झगड़ा या परेशानी नहीं थी। परिवार के सदस्य समझ नहीं पा रहे हैं कि अरविंद ने आत्महत्या क्यों की।

सिरसा के रोजगार कार्यालय में 14.22 लाख का गबन:निलंबित क्लर्क ने किया सरकारी पासवर्ड का यूज, फर्जी गूगल शीट बनाकर घोटाला

सिरसा के रोजगार कार्यालय में 14.22 लाख का गबन:निलंबित क्लर्क ने किया सरकारी पासवर्ड का यूज, फर्जी गूगल शीट बनाकर घोटाला सिरसा पुलिस ने सक्षम युवा योजना में धोखाधड़ी के मामले में रोजगार कार्यालय के एक निलंबित क्लर्क को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरकारी पासवर्ड का दुरुपयोग कर फर्जी गूगल शीट के जरिए 14 लाख 22 हजार रुपए का गबन किया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार फ्रेंड्स कॉलोनी हिसार रोड सिरसा का रहने वाला है। मुकेश कुमार ने 30 सितंबर 2020 से 28 दिसंबर 2020 के बीच सरकारी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल किया। इस बीच वह कार्यालय में नियुक्त भी नहीं था। उसने अपनी फर्जी गूगल शीट बनाकर अपात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाया। दो दिन के रिमांड पर आरोपी जिला रोजगार कार्यालय की शिकायत पर सिविल लाइन थाना सिरसा में मामला दर्ज किया गया। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने शहर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। पूछताछ के दौरान गबन की राशि की बरामदगी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घोटाले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद कोर्ट में चौथी मंजिल से कूदा वकील:पहले परिवार से फोन पर बातचीत, लंबे समय से बीमार; इलाज के दौरान तोड़ा दम

फरीदाबाद कोर्ट में चौथी मंजिल से कूदा वकील:पहले परिवार से फोन पर बातचीत, लंबे समय से बीमार; इलाज के दौरान तोड़ा दम फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित कोर्ट परिसर में एक वकील ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वकील ने सुसाइड से पहले परिवार से फोन पर बात की थी। साथी वकील घायल को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मच्छगर गांव के 56 साल के जेपी धनकड़ के रूप में हुई है। धनकड़ पिछले कई वर्षों से सेक्टर-12 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। घटना से पहले उन्होंने अपने परिवार से फोन पर बात की। फोन पर हुई बातचीत का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। गिरने से गर्दन में आई गंभीर चोट वकील ने चौथी मंजिल पर स्थित 410 नंबर चैंबर के पास से छलांग लगाई। गिरने से उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई। उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। साथी वकीलों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। लंबे समय से बीमार थे वकील मृतक के साथी वकीलों के अनुसार, धनकड़ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके घर भी में कुछ परेशानियां चल रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरियाणा के स्कूलों में किताबें पहुंचने में अभी देरी:10 अप्रैल के बाद पूरी होगी सप्लाई; सिलेबस बदलना वजह, 13.97 लाख बच्चों को इंतजार

हरियाणा के स्कूलों में किताबें पहुंचने में अभी देरी:10 अप्रैल के बाद पूरी होगी सप्लाई; सिलेबस बदलना वजह, 13.97 लाख बच्चों को इंतजार हरियाणा के सरकारी स्कूलों में किताबें पहुंचने में अभी समय लगेगा। अधिकारी इसकी वजह सिलेबस में बदलाव को बता रहे हैं। वहीं प्रिंटिंग कंपनियों ने भी जल्दी किताबें देने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि 10 अप्रैल के बाद ही सभी विषयों की किताबों की प्रिंटिंग हो पाएगी। जबकि नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है। 7 अप्रैल से स्कूलों में कक्षाएं भी लगनी शुरू हो जाएंगी। इसके बाद भी अभी 50 प्रतिशत जिलों में आधी अधूरे विषयों की किताबें ही पहुंच पाई हैं। हालांकि किताबों को लेकर शिक्षा विभाग के मुख्यालय के अफसर हर जिले का हर घंटे अपडेट ले रहे हैं। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 13.97 लाख बच्चों को इन किताबों का वितरण किया जाना है। शिक्षण सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका हरियाणा में एक अप्रैल से नए शिक्षण सत्र 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। सेशन शुरू होने से पहले ही शिक्षा विभाग शिक्षकों पर 100% रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य के साथ दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए थे। बाकायदा 1 अप्रैल से प्रवेश उत्सव चलाने को लेकर लंबी-चौड़ी गाइड लाइन भी जारी की जा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक विभाग स्कूलों में बच्चों के लिए किताबें तक मुहैया नहीं करवा पाया है। इसे लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने सरकार और विभाग से जल्द से जल्द किताबें मुहैया करवाने का आग्रह किया है। सूबे में लागू हो चुकी नई शिक्षा नीति हरियाणा में केंद्र की नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में पूर्व प्राथमिक से 18 वर्ष तक की आयु के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा को मुख्यधारा में लाना प्रमुख कार्य रखा गया है। राज्य में 6 से 14 आयु तक के बच्चों के 100 फीसदी नामांकन, ठहराव बनाए रखना, अवस्थांतर करवाना, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना शिक्षा का अधिकार अधिनियम में अनिवार्य है। पिछले साल समय से पहुंची थी किताब राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के राज्य महासचिव राजेश शर्मा का कहना है कि पिछले शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एक अप्रैल तक लगभग सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की किताबें पहुंच गई थी। शिक्षकों ने भी बच्चों को समय रहते किताबें वितरित कर दी थी। शिक्षा विभाग के उस प्रयास की बदौलत बच्चों ने किताबों के साथ समय रहते पढ़ाई शुरू कर दी थी। जिसके चलते विभाग को अच्छे परिणाम भी देखने को मिले हैं, लेकिन इस बार विभाग समय से पहले और समय रहते किताबें मुहैया करवाने से चूक गया है। रिजल्ट के साथ ही मिलनी थी किताबें विभागीय पत्र के मुताबिक सभी राजकीय स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया एक अप्रैल से आरंभ की जानी है। एक अप्रैल को सभी राजकीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं। इसी दिन बच्चों को नई अगली कक्षा की पुस्तकों का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। पांचवीं पास करने वाले विद्यार्थी का उसी दिन अगली कक्षा में नामांकन किया जाए। किसी भी बालक को किसी भी अवस्था में स्कूल उसे दाखिले से वंचित न करें। चौथी-पांचवीं कक्षा के सिलेबस में बदलाव के कारण देरी इस बार शिक्षण सत्र में शिक्षा विभाग चौथी और 5वीं कक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से शिक्षकों और अभिभावकों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। क्योंकि अभी तक स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची है। यह सब किताबें देखने के बाद ही पता चलेगा कि बदलाव हुआ है या नहीं। अगर हुआ है तो क्या-क्या बदलाव हुआ है। सबसे ज्यादा ड्रॉप आउट 9वीं में शिक्षा विभाग ने दाखिलों के संबंध में जो पत्र जारी किया है, उसके मुताबिक 8वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का दाखिला भी इसी प्रकार किया जाए, क्योंकि सबसे ज्यादा ड्रॉपआउट 9वीं कक्षा में होता है। विशेषकर लड़‌कियां इससे अधिक प्रभावित होती है। यह भी कहा है कि चंडीगढ़ की तर्ज पर अधिकतर राजकीय स्कूलों को दोहरी पारी में चलाया जाए। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को अधिकृत कर दिया जाए। समुचित निर्देश जारी किए जाएं।

करनाल में कोर्ट के बाहर बदमाश को मारी गोलियां:पेशी पर आया था हैप्पी; बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, वकील भी घायल

करनाल में कोर्ट के बाहर बदमाश को मारी गोलियां:पेशी पर आया था हैप्पी; बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, वकील भी घायल करनाल के सेक्टर 12 स्थित कोर्ट के बाहर नगर निगम के पीछे बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। कोर्ट में पेशी पर आए हैप्पी घरौंडा को दो गोलियां गली हैं। उसका पास खड़ा वकील भी घायल हा गया। हैप्पी पर घरौंडा, सिविल लाइन थाना में अपहरण, अवैध असला रखने, धोखाधड़ी और मारपीट के 4 मामले दर्ज है। एक में बरी हो चुका है। जानकारी के अनुसार, हैप्पी घरौंडा नामक व्यक्ति कोर्ट में तारीख पर आया हुआ था और नगर निगम के पीछे रेहड़ी पर खड़ा होकर फ्रूट चाट खा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में पास में खड़े गुरविंद्र एडवोकेट को भी गोलियां लगीं। चार राउंड फायरिंग के बाद हमलावर फरार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हैप्पी अपने दोस्तों के साथ कोर्ट में तारीख पर आया था, तारीख के बाद वह अपने दोस्तों से अलग होकर पार्किंग की तरफ फ्रूट चाट खाने के लिए गया था, इसी दौरान वहां पर स्पलेंडर बाइक पर हैलमेट पहनकर आए दो बदमाशों ने हैप्पी पर गोलियां चलाई। जिसमें दो गोली हैप्पी को लगी, एक गोली टांग पर तो दूसरी उसके पट पर, वहीं पास में ही खड़े होकर फ्रूट खा रहे एडवोकेट गुरविंद्र के भी पट में गोलियां लगी है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और आरोपी तेजी से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। DSP और SHO मौके पर पहुंचे, पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही DSP राजीव और सिविल थाना SHO श्रीभगवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया फायरिंग में घायल हुए हैप्पी और गुरविंद्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू करेगी।

रेवाड़ी से होकर चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें:दिल्ली-मुंबई के बीच सप्ताह में 2 दिन लगाएंगी चक्कर; गर्मियों की छुट्‌टी के चलते लिया फैसला

रेवाड़ी से होकर चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें:दिल्ली-मुंबई के बीच सप्ताह में 2 दिन लगाएंगी चक्कर; गर्मियों की छुट्‌टी के चलते लिया फैसला रेवाड़ी से मुंबई और गुजरात की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। जिनकी सेवा करीब एक माह तक यात्रियों को मिलेगी। दोनों ही ट्रेन सप्ताह में 2 दिन दिल्ली-मुंबई के बीच चक्कर लगाएंगी। रेलवे ने गर्मियों की छुट्‌टी के चलते यह फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाडी संख्या 09003, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल रेलसेवा 1 अप्रैल से 6 मई तक मुम्बई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10 बजे दिल्ली पहुुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09004, दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल रेलसेवा 2 अप्रैल से 7 मई तक दिल्ली से बुधवार व शनिवार को 1 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर वीरवार व रविवार को डेढ़ बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। 3 अप्रैल से चलेगी साबरमती-हरिद्वार ट्रेन गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 अप्रैल से 4 मई तक साबरमती से गुरुवार व रविवार को 5.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को 5.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 अप्रैल से 5 मई तक हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को रात 9 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार की रात को 10.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

हरियाणा CM का फर्जी OSD बन काम रुकवाया:गुरुग्राम के SDO को फोन कर बोला- साइट अवैध, खंभा मत लगाओ; वॉट्सऐप पर RSS की डीपी लगाई

हरियाणा CM का फर्जी OSD बन काम रुकवाया:गुरुग्राम के SDO को फोन कर बोला- साइट अवैध, खंभा मत लगाओ; वॉट्सऐप पर RSS की डीपी लगाई हरियाणा के गुरुग्राम में व्यक्ति ने CM का फर्जी स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर (OSD) बनकर खंभे लगाने का काम रुकवा दिया। उसने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के SDO के पास फोन किया था। उसने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी वीरेंद्र बताया। SDO ने इस बारे में अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद मामला सीएम हाउस तक पहुंच गया। OSD के पीए का एसडीओ के पास कॉल आया। PA ने बताया कि कोई व्यक्ति ओएसडी के नाम का दुरुपयोग कर रहा है। इसके बाद उच्चाधिकारियों के कहने पर एसडीओ ने सेक्टर 56 में कॉल करके दबाव बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। ट्रू कॉलर पर चेक करने पर उसके नंबर पर वीरेंद्र सीएम हाउस का OSD लिखा आया। हालांकि बाद में ये चेंज हो गया। अब ट्रू कॉलर पर सोनीपत लिखा आ रहा है। यही नहीं व्यक्ति ने वॉट्सऐप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रोफाइल फोटो लगा रखी है। SDO बोले- वॉट्सऐप पर कॉल आई थी
डीएलएफ सिटी सब डिवीजन के एसडीओ सतीश चंद ने बताया कि 1 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर उसके फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीएम हाउस का ओएसडी बताया। उसने कहा कि वह वीरेंद्र बोल रहा है। व्यक्ति ने अरावली पहाड़ियों की एक साइट पर लगाए गए खंभे को हटाने का निर्देश दिया। उसने कहा कि यह साइट अवैध है, यहां खंभा न लगाया जाए। मामला सीएम हाउस तक पहुंचा तो पीए का कॉल आया
एसडीओ ने बताया कि अधिकारियों को पूरी बात बताई और कॉल का स्क्रीन शॉट शेयर किया। निगम के अधिकारियों ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू की। इसी बीच मुख्यमंत्री के ओएसडी के पीए का कॉल आया और उनकी तरफ से बताया गया कि व्यक्ति हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम का दुरुपयोग कर इस कार्यालय को भी गुमराह कर रहा है। उसके खिलाफ अपने स्तर पर उचित कार्रवाई की जाए। इसके बाद अधिकारियों ने ओएसडी का नाम प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया और सेक्टर 56 थाने में शिकायत दी। खंभा लगाने का कोई विवाद भी नहीं है
एसडीओ सतीश ने बताया कि खंभा लगाने का इतना बड़ा मामला भी नहीं था। इसे लेकर कोई विवाद भी नहीं था। ऐसे में खंभा नहीं लगाने का दबाव डालकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का काम किया गया है। आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
सेक्टर 56 पुलिस थाने के कार्यवाहक एसएचओ दिनेश ने बताया कि एसडीओ की तरफ से शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई थी। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर एसडीओ पर खंभा नहीं लगाने का दबाव क्यों बनाया जा रहा था।

पानीपत में सिरफिरे आशिक से परेशान होकर आत्महत्या:युवती को बार-बार फोन कर मिलने का दबाव डाल रहा था, घर में फांसी लगाई

पानीपत में सिरफिरे आशिक से परेशान होकर आत्महत्या:युवती को बार-बार फोन कर मिलने का दबाव डाल रहा था, घर में फांसी लगाई हरियाणा में पानीपत के अर्जुन नगर में 18 साल की युवती ने सुसाइड कर लिया। युवती सिरफिरे आशिक से परेशान थी। वह लगातार उसे फोन कर मिलने का दबाव बना रहा था। आखिर में तंग आकर उसने घर में चुन्नी से फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शिकायत में युवती की मां की 2 अहम बातें… 1. 1 अप्रैल की शाम को फांसी लगाई
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में रेखा ने बताया कि वह काबड़ी रोड, अर्जुन नगर की रहने वाली है। 1 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 6 बजे उसकी बेटी मोनिका (18) ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पहले उन्हें बेटी के आत्महत्या करने के कारण का नहीं पता चला। 2. फोन चेक किया तो युवक का नंबर मिला
कारण जानने के लिए उन्होंने मोनिका का फोन चेक किया। फोन में अनिल नाम के लड़के की कॉल आई हुई मिली। वह अलग-अलग नंबर से बेटी को फोन कर धमका रहा था। अनिल लगातार मोनिका पर मिलने का दबाव डाल रहा था। इसी बात से परेशान होकर मोनिका ने घर पर फांसी लगा ली। जांच अधिकारी की 2 अहम बातें… 1. घर पर भाई-और बहन मिले
जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि, ”हमें सूचना मिली थी कि 1 अप्रैल को काबड़ी रोड पर युवती ने आत्महत्या कर ली है। जब हम मौके पर पहुंचे तो युवती का भाई और बहन वहां पर थे। मरने वाली लड़की मोनिका को दोनों ने फंदे से उतारकर जमीन पर लेटाया हुआ था। हमने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया।” 2. मां ने कहा- लड़के के दबाव में खुदकुशी की
मोनिका की मां ने थाने में आकर शिकायत दी कि बेटी के पास एक लड़के का फोन आता था। उसी के दबाव में आकर बेटी ने खुदकुशी की है। युवक का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नूंह में दो पक्षों में पथराव का VIDEO:लाठी-डंडे चले, फायरिंग भी हुई, 5 लोग घायल; पूर्व सरपंच बोला-पहले फोन पर दी धमकी

नूंह में दो पक्षों में पथराव का VIDEO:लाठी-डंडे चले, फायरिंग भी हुई, 5 लोग घायल; पूर्व सरपंच बोला-पहले फोन पर दी धमकी नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सालाका में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया हैं। दोनों तरफ से जमकर लाठी–डंडे और पथराव हुआ। इस दौरान अवैध हथियारों से फायरिंग भी हुई। झगड़े में दोनों तरफ से 5 लोगों को चोट आई है। इस घटना का अब वीडियो सामने आया है। पुलिस में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व सरपंच ने कहा- पहले फोन पर दी धमकी घटना 31 मार्च की है। सालाका गांव के पूर्व सरपंच सुमेर खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास खिल्ली नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने फोन पर मारने की धमकी दी। फोन कटने के थोड़ी देर बाद उनके घर शकील उर्फ शक्की,राहुल, नसीम, मुकीम, खुर्शीद और अंसार बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए। आरोपियों के हाथों में अवैध हथियार और लाठी डंडे थे। आरोपियों ने आते ही उनके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अपने हाथों में लिए हुए हथियारों से जान से फायर भी किया। इस हमले में उनके दो लोग घायल हो गए। बाद में आरोपियों ने परिवार के अन्य लोगों ने गाड़ियों ने शीशे तोड़े शिकायतकर्ता सुमेर का आरोप है कि बाद में आरोपियों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया और घर में खड़ी एक अर्टिगा गाड़ी और स्विफ्ट गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। इस हमले में घायल हुए 2 लोगों को तावडू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सुमेर खान की शिकायत के आधार पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सुमेर ने बताया कि आरोपियों किस तरह से हाथों में हथियार लेकर आए थे उसका पूरा वीडियो उनके पास है। आरोपी पैरोल पर बाहर घूम रहे शिकायतकर्ता सुमेर ने बताया कि झगड़ा करने में शामिल आरोपी शकील उर्फ शक्की,राहुल, मुकीम और खुर्शीद पर गुरुग्राम और पिनगवां में हत्या का प्रयास सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें आरोपियों को 7 साल की सजा हुई थी। लेकिन आरोपी अभी पैरोल पर बाहर आये हुए हैं। दूसरे पक्ष का आरोप खलील निवासी सालाका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ईद की पूर्व संध्या पर उनके परिवार के लोग बोलेरो गाड़ी में ईंट खरीदने के लिए तावडू जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों का घर है। जैसे ही वह उक्त आरोपियों के घर के सामने पहुंचे, तो पहले से ही योजना बनाकर बैठे सैफ अली, मुकतलीम,अजरू, सोहिल, सुहान,आकिब सहित अन्य लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। जब पथराव करने का विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया। जिसमें गाड़ी में सवार उनके तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने छतों पर चढ़कर किया फायर शिकायतकर्ता खलील का आरोप है कि लाठी-डंडों से मारपीट करने के बाद आरोपी अपनी छतों पर चढ़ गए। जिसके बाद अवैध हथियारों से उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें उनके परिवार के लोग बाल–बाल बचे। इस हमले के घायल हुए इरशाद, राहुल और अन्नान को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां से तीनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जो अभी उपचाराधीन हैं। पुलिस ने खलील की शिकायत के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।