गुरुग्राम में 20 तोला जेवर चुरा ले गई लड़कियां:महिला के पैरों की मालिश का बहाना, बेहोशी की दवा छिड़क बहू को किया बेसुध

गुरुग्राम में 20 तोला जेवर चुरा ले गई लड़कियां:महिला के पैरों की मालिश का बहाना, बेहोशी की दवा छिड़क बहू को किया बेसुध गुरुग्राम में दो युवतियां 87 साल की बुजुर्ग महिला के पैरों की मालिश करने का बहाना करके 20 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी करके ले गई। आरोपी युवतियों ने पालम विहार के एक रियल एस्टेट कारोबारी की दादी को अपना शिकार बनाया। घटना के वक्त बुजुर्ग महिला अकेली थी, लेकिन तभी उसकी बहू आ गई। युवतियों ने उसकी बहू पर भी बेहोशी की दवा छिड़क दी, जिससे वह बेसुध हो गई। दोनों युवतियों के क्षेत्र में घूमने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पालम विहार थाना पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सुबह 11 बजे आई थी युवतियां पुलिस को दी शिकायत में पालम विहार बी ब्लॉक में रहने वाले परमीत यादव ने बताया कि उसका रियल एस्टेट का कारोबार है। वह शनिवार को काम पर चले गए थे। घर पर मौजूद उसकी मां कांता देवी नवरात्रि का सामान लेने बाजार चली गईं। जबकि उसकी पत्नी इस दौरान किसी काम से स्कूल चली गई। उस समय घर में उनकी 87 वर्षीय दादी सरती देवी ही मौजूद थी। सुबह 11 बजे दो लड़कियां उनके घर पहुंची और दादी के पैरों की मालिश करने की बात करने लगीं। एक लड़की ने कुछ ऐसा किया कि उनकी दादी होश खो बैठी और दूसरी युवती घर के अंदर घुस गई और घर को खंगालना शुरू कर दिया। बहू आई तो उसे बेसुध किया इसी दौरान अचानक मार्केट से कांता देवी घर में पहुंच गई। युवतियों ने उन पर पानी जैसा कुछ छिड़क दिया। जिससे कांता देवी भी बेसुध हो गई। ढाई घंटे वाद वह उठीं तो देखा कि घर में सामान फैला हुआ था और सरती देवी भी बेसुध लेटी हुई है। जांच करने पर पता लगा कि दोनों लड़कियां घर के अंदर अलमारी से दो सोने की चेन, दो कड़े, झुमकी, तीन अंगूठी, दो जोड़ी टॉप्स ले गई। काफी देर घूमती रही सीसीटीवी देखने से लग रहा है कि दोनों लड़‌कियां काफी देर से पालम विहार में घूम रही थी। खासकर परमीत यादव और आसपास के घरों में उन्होंने दस्तक भी दी थी। कई घरों में खुद को गरीब बताते हुए मदद भी मांगी थी। हालांकि घरों में लोगों के मौजूद होने के चलते वह वहां किसी घर में वारदात नहीं कर सकी। प्रमीत की दादी के अकेले होने के चलते वह आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल गई। पुलिस कर रही मामले की जांच पालम विहार थाना पुलिस की तरफ से बताया गया है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस अभी तक उनकी पहचान तक नहीं कर पाई है। जबकि सीसीटीवी में चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं।

हरियाणा में 6300-km सड़कों की 6 महीने में रिपेयरिंग:सरकार ने प्लानिंग बनाई; स्पेशल टेंडर निकालेगी, CM सैनी विधानसभा में कर चुके ऐलान

हरियाणा में 6300-km सड़कों की 6 महीने में रिपेयरिंग:सरकार ने प्लानिंग बनाई; स्पेशल टेंडर निकालेगी, CM सैनी विधानसभा में कर चुके ऐलान हरियाणा की सड़कें छह महीने में चकाचक होने वाली है। इसके लिए सरकार ने मेगा प्लानिंग कर ली है। प्लानिंग के जरिए अगले छह महीनों में प्रदेश की करीब 6300 किलोमीटर सड़कों की रिपेयरिंग की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा की सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग ने खास योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सड़कों के जाल को और सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि आमजन के लिए बेहतर और सुगम सफर हो सके। इसके लिए विभाग के द्वारा स्पेशल टेंडर के जरिए काम किया जाएगा। हाल ही में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में घोषणा की थी कि आगामी 6 महीने के अंदर-अंदर सभी सड़कों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाई जाएगी। क्वालिटी का रखा जाएगा विशेष ध्यान PWD मंत्री ने कहा कि, आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है, विभाग के प्रयास है कि जनता को बेहतर और उच्च क्वालिटी की सड़कें मिले। विभाग के अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए है कि क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में कहा कि इसे लेकर भी तैयारियां पूरी हैं, संबंधित विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है, सरकार का यह प्रयास है कि ऐसी योजनाएं बनाई जाए जिससे जनता को फायदा हो। हाईपावर परचेज कमेटी की बैठक में लिए अहम फैसले चंडीगढ़ सचिवालय में बुधवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा तथा सदस्य शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में हुई विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (DHPPC) की बैठक में 3 एजेंडे रखे गए थे। बैठक में ब्लीचिंग पाउडर, पॉली एल्युमिनियम क्लोराइड एवं स्टेनलैस स्टील स्किन परचेजिंग को लेकर प्रक्रिया में शामिल हुई कंपनियों से कमेटी ने बातचीत की। इस दौरान पॉली एल्युमिनियम क्लोराइड एवं स्टेनलैस स्टील स्किन के 4.41 करोड़ के 2 एजेंडे स्वीकृत किए गए।

हिसार में लिफ्ट देकर युवक से लूट:घर लौट रहा था मैकेनिक, बहाने से रोकी बाइक; दो बदमाशों ने मोबाइल और कागजात छीने

हिसार में लिफ्ट देकर युवक से लूट:घर लौट रहा था मैकेनिक, बहाने से रोकी बाइक; दो बदमाशों ने मोबाइल और कागजात छीने हिसार जिले के उकलाना थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने लिफ्ट देने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित से मोबाइल, नगदी व कागजात छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार दौलतपुर गांव का रहने वाला सूरज हिसार में ऑटो मेकेनिक का काम करता है और शाम को घर वापस आ जाता है। मंगलवार को वह हिसार काम करने के बाद गांव में वापस आ रहा था। इस दौरान वह बरवाला दौलतपुर मोड़ पर वाहनों का इंतजार कर रहा था। गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था सूरज ने पुलिस को बताया कि बरवाला दौलतपुर मोड़ पर एक अन्य लड़का उसके पास आया और कहा कि इस समय गांव में जाने वाले वाहन कम मिलते हैं। उसने बताया कि कुछ देर बाद रात के करीब 8:15 बजे एक पलसर मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आया। वहां पर खड़े युवक ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की और बाइक वाले ने बैठने की अनुमति दी। फ्रैश होने का बहाना बनाकर बाइक रोकी सूरज ने बताया कि जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक नहर के पास पहुंचा तो बाइक रोक दी और कहा कि उसे फ्रैश होना है। इसके बाद तीनों बाइक से उतर गए और तभी मोटरसाइकिल चालक ने उसकी जेब से 250 रुपए, एक ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बस पास, ATM कार्ड और अन्य दस्तावेज छीन लिए। इसके अलावा, दूसरे युवक ने उसका मोबाइल भी छीन लिया और दोनों युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से गांव में पहुंचा पीड़ित पीड़ित ने बताया कि वह बाइक का नंबर नहीं देख सका और आरोपी युवकों के नाम-पते भी मालूम नहीं हैं। उकलाना पुलिस ने सूरज की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ लिफ्ट देकर लूटपाट करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोहतक में बंद होंगे 70 निजी स्कूल:गांवों में कराई गई मुनादी, डीईओ ने जारी किया नोटिस, दाखिला देने पर होगी FIR

रोहतक में बंद होंगे 70 निजी स्कूल:गांवों में कराई गई मुनादी, डीईओ ने जारी किया नोटिस, दाखिला देने पर होगी FIR रोहतक जिले में बिना मान्यता वाले 70 स्कूलों को शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार बंद करने के नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद भी अगर स्कूलों के अंदर बच्चों का दाखिला करवाया जा रहा है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि रोहतक के पांचों ब्लॉक से बिना मान्यता वाले स्कूलों की लिस्ट मांगी गई थी। स्कूलों की लिस्ट मिलने के बाद कुल 70 स्कूल ऐसे है, जिनके पास मान्यता नहीं है। इन स्कूलों को बंद करने के लिए अभी स्कूलों को बंद करने का नोटिस दिया गया है। गांवों में करवाई गई मुनादी
जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि बिना मान्यता वाले स्कूलों में बच्चों का दाखिला न करवाने के लिए गांवों में मुनादी करवाई गई है। इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में करवाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। वहीं, शिक्षा विभाग स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा। बिना मान्यता वाले सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी स्कूल
सर छोटूराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल भैणी भैराण, श्रीचंद्र मांटेसरी स्कूल सीसर खास, श्रीराम हाई स्कूल सीसर खास, सैनिक हादस स्कूल सीसर खास, एसके पब्लिक स्कूल सीसर खास, एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल मोखरा, शिव पब्लिक स्कूल किलोई, रतन इंटरनेशनल स्कूल किलोई, आईसीएस बहु-अकबरपुर शामिल है। वहीं, आईपीस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आँवल, सरस्वती वंदना पब्लिक स्कूल बनियानी, इंडियन पब्लिक स्कूल बनियानी, एससीआर सेंटर खरावड़, एसडी हाई स्कूल सुंदरपुर, जनता हाई स्कूल टिटोली, एसएमएस हाई स्कूल टिटोली, नेहरु हाई स्कूल सुंदरपुर शामिल है। बिना मान्यता वाले मिडिल स्कूल
बाबा गिरधारी दास विद्या मंदिर गिरावड़, नव ज्योति मिडिल स्कूल निंदाना, गीता शिक्षा सदन महम, सुराइस पब्लिक स्कूल सीसर खास, जय मॉडल मिडिल स्कूल रोहतक, एवीएम पब्लिक स्कूल चमारिया, आर्या नेशनल पब्लिक स्कूल भगवतीपुर, संस्कार भारती विद्या समिति भगवतीपुर, कलावती स्कूल रूड़की, न्यू एमजीएम डीएलएफ कॉलोनी रोहतक, न्यू दिशा पब्लिक स्कूल बहु अकबरपुर शामिल है। इसके साथ ही एमडी हाई स्कूल धामड़, न्यू ज्योति प्रकाश सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक, भारत मिडिल स्कूल बालंद, केसीएम बालंद, सनराइस कांवेंट स्कूल आसन, एमडी मॉडल स्कूल ककराना, एसवीएम लाहली, कल्पना चावला विद्यापीठ समचाना, कमालवल वाटिका प्राइमरी स्कूल खरावड़, लिटल पैराडाइस स्कूल खरावड़, एमआर पब्लिक स्कूल खरावड़, हिंदू आदर्श स्कूल खेड़ी साध शामिल है। बिना मान्यता वाले प्राइमरी व प्ले स्कूल
प्रिंस पब्लिक स्कूल मोखरा, डीएसजे किड्स प्लेनेट स्कूल मदीना, शर्मा हाई स्कूल भिवानी चुंगी रोहतक, सरस्वती वंदना स्कूल कंसाला, ओम प्ले स्कूल रूड़की, देव पब्लिक स्कूल किलोई, एसआर स्कूल गद्दी खेड़ी, एसबी मॉडल् स्कूल जनता कॉलोनी रोहतक, सरस्वती मॉडल स्कूल विजय नगर रोहतक, सीएससी बाल स्कूल बलंभ, बाल सरस्वती बीएस जूनियर विंग ककराना शामिल है। इसके साथ ही जेके किड्स वैली स्कूल नौनंद, बाल आईटी स्कूल बलियाना, आईसीएस स्कूल बलियाना, गीता विद्या मंदिर स्कूल बलियाना, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पाकस्मा, लिटल कैंपस प्ले स्कूल दत्तोड़, हैप्पी चाइल्ड स्कूल अटेली, जेके प्ले स्कूल दत्तौड़, मैरी गोल्ड प्ले स्कूल गिझी, आदर्श प्ले स्कूल गिझी स्कूल शामिल है। वहीं लिटल स्टार प्ले स्कूल गिझी, आईसीएस कोचिंग सेंटर सांपला, नवजवान भारत स्कूल सांपला, पतंजलि पैराडाइस पब्लिक स्कूल सांपला, बाबा छोटनाथ स्कूल चुलियाना, श्रीराम प्ले स्कूल खरैंटी, किड्स प्ले स्कूल खरैंटी, आर्या स्कूल टिटोली, लर्निंग सोपिया सुंदरपुर शामिल है।

सोनीपत में मंगेतर के हाथ पांव तोड़े:लड़की ने फोन करके बुलाया, बोली- भाई पिता पीट रहे, गांव में भाइयों ने घेरा

सोनीपत में मंगेतर के हाथ पांव तोड़े:लड़की ने फोन करके बुलाया, बोली- भाई पिता पीट रहे, गांव में भाइयों ने घेरा सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने हिंसक मोड़ ले लिया। लड़की के परिवार वालों ने कथित तौर पर युवक को अगवा कर स्टेडियम में ले जाकर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। गंभीर रूप से घायल युवक का बीपीएस अस्पताल खानपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, सरढाना निवासी दीपक ने गन्नौर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका बाहवार गांव की रहने वाली तन्नू से रिश्ता तय हो चुका था। 29 मार्च की रात करीब 11:30 बजे तन्नू का मैसेज आया कि उसके पिता और भाई उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। उसने उसे मदद के लिए बुलाया। दीपक ने बताया कि वह बाइक से बाहवार गांव के चौक पर पहुंचा, तो वहां एक काली रंग की एसेंट कार से चार युवक उतरे। इनमें लड़की का भाई रौनक और प्रशांत शामिल थे, जबकि दो अन्य युवकों की पहचान नहीं हो पाई। आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से हमला किया, फिर उसे जबरन कार में डालकर गांव के स्टेडियम ले गए। वहां उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और देसी पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच एक आरोपी ने कहा कि इसको गोली मारने की जरूरत नहीं है, सुबह तक यह खुद ही मर जाएगा। आरोपी सबूत मिटाने के लिए पीड़ित का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए और धमकी दी कि अगर दोबारा दिखा तो जान से मार देंगे। पुलिस थाना में एक ऑनलाइन सूचना प्राप्त हुई कि दीपक लड़ाई-झगड़े में घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। हेड कांस्टेबल ने बीपीएस खानपुर पहुंचकर घायल की MLR प्राप्त की, जिसमें डॉक्टरों ने कुल 6 गंभीर चोटें दर्ज की हैं। बाद में दीपक ने अपने दोस्त साहिल निवासी नया बांस से शिकायत लिखवाकर पुलिस को सौंपी। मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 115(2), 117(2), 126, 140(3), 304(2), 3(5), 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

भिवानी में दुकानों पर सीएम फ्लाइंग टीम की रेड:कुट्‌टू के आटे के सैंपल भरे, हेल्थ विभाग के अधिकारी भी रहे शामिल

भिवानी में दुकानों पर सीएम फ्लाइंग टीम की रेड:कुट्‌टू के आटे के सैंपल भरे, हेल्थ विभाग के अधिकारी भी रहे शामिल भिवानी के हालू बाजार स्थित दुकानों पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नवरात्रि पर्व के चलते कुट्‌टू के आटे के सैंपल भरे और जांच के लिए चंडीगढ़ भेज दिया है। वहीं त्योहार को देखते हुए आगे भी छापेमारी करने की बात कही। जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा ने कहा कि नवरात्रि पर्व चल रहा है। इस दौरान कुट्‌टू के आटे की मांग बढ़ जाती है। इसे लेकर विभाग ने सीएम फ्लाइंग के साथ मिलकर शहर के हालू बाजार व सब्जी मंडी स्थित 2 किरयाना दुकानों की छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कुट्‌टू के आटे की जांच की। विभागीय टीम द्वारा 2 सैंपल भरे हैं। इसके अलावा मंगलवार को भी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 3 सैंपल भरे थे। जिसमें सामक, कुट्‌टू के आटे व सेंधा नमक के सैंपल शामिल रहे। आगे भी जारी रहेगी छापेमारी
उन्होंने कहा कि सैंपलों को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेजा गया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि जो सैंपल लिए वे ठीक है या नहीं। अगर प्राथमिक दृष्टता कहीं खाद्य सामग्री खराब अधिक मिलती है तो उसका नष्ट कर दिया जाता है। लेकिन बुधवार को छापेमारी के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला। जिससे की सामग्री को नष्ट किया जाए। संदेह के आधार पर सैंपल भरे हैं। नवरात्रों के त्योहार को देखते हुए छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। प्रयास है कि नवरात्रि में जो सामान प्रयोग में लाया जाता है, वह लोगों को उच्च गुणवत्ता का मिले। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सामान खरीदते समय एक्सपायरी डेट चेक कर लें। साथ ही सामान को चेक करके ही खरीदें।

यमुनानगर में पेंटर ने निगला जहर:दो बच्चों के पिता, इलाज के दौरान मौत; भाई बोला-घर में कोई लड़ाई-परेशानी नहीं

यमुनानगर में पेंटर ने निगला जहर:दो बच्चों के पिता, इलाज के दौरान मौत; भाई बोला-घर में कोई लड़ाई-परेशानी नहीं यमुनानगर के जगाधरी में पेंटर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे तुरंत अस्पताल में ले गए। लेकिन इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। परिवार के लोग सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जड़ौदा गेट वार्ड नंबर-12 के रहने वाले 39 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है। अरविंद पेशे से पेंटर थे और दो बच्चों के पिता थे। 31 मार्च को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान मौत परिजन द्वारा पहले उन्हें जगाधरी के शर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें यमुनानगर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां रात करीब 3:30 बजे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता का निधन हो चुका है। शव का पोस्टमॉर्टम यमुनानगर के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जगाधरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में लड़ाई-झगड़ा या परेशानी नहीं मृतक के भाई रमणीत के अनुसार परिवार खुशहाल था और किसी चीज की कमी नहीं थी। अरविंद का काम भी अच्छी तरह चल रहा था। घर में किसी तरह की लड़ाई-झगड़ा या परेशानी नहीं थी। परिवार के सदस्य समझ नहीं पा रहे हैं कि अरविंद ने आत्महत्या क्यों की।

सिरसा के रोजगार कार्यालय में 14.22 लाख का गबन:निलंबित क्लर्क ने किया सरकारी पासवर्ड का यूज, फर्जी गूगल शीट बनाकर घोटाला

सिरसा के रोजगार कार्यालय में 14.22 लाख का गबन:निलंबित क्लर्क ने किया सरकारी पासवर्ड का यूज, फर्जी गूगल शीट बनाकर घोटाला सिरसा पुलिस ने सक्षम युवा योजना में धोखाधड़ी के मामले में रोजगार कार्यालय के एक निलंबित क्लर्क को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरकारी पासवर्ड का दुरुपयोग कर फर्जी गूगल शीट के जरिए 14 लाख 22 हजार रुपए का गबन किया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार फ्रेंड्स कॉलोनी हिसार रोड सिरसा का रहने वाला है। मुकेश कुमार ने 30 सितंबर 2020 से 28 दिसंबर 2020 के बीच सरकारी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल किया। इस बीच वह कार्यालय में नियुक्त भी नहीं था। उसने अपनी फर्जी गूगल शीट बनाकर अपात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाया। दो दिन के रिमांड पर आरोपी जिला रोजगार कार्यालय की शिकायत पर सिविल लाइन थाना सिरसा में मामला दर्ज किया गया। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने शहर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। पूछताछ के दौरान गबन की राशि की बरामदगी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घोटाले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद कोर्ट में चौथी मंजिल से कूदा वकील:पहले परिवार से फोन पर बातचीत, लंबे समय से बीमार; इलाज के दौरान तोड़ा दम

फरीदाबाद कोर्ट में चौथी मंजिल से कूदा वकील:पहले परिवार से फोन पर बातचीत, लंबे समय से बीमार; इलाज के दौरान तोड़ा दम फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित कोर्ट परिसर में एक वकील ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वकील ने सुसाइड से पहले परिवार से फोन पर बात की थी। साथी वकील घायल को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मच्छगर गांव के 56 साल के जेपी धनकड़ के रूप में हुई है। धनकड़ पिछले कई वर्षों से सेक्टर-12 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। घटना से पहले उन्होंने अपने परिवार से फोन पर बात की। फोन पर हुई बातचीत का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। गिरने से गर्दन में आई गंभीर चोट वकील ने चौथी मंजिल पर स्थित 410 नंबर चैंबर के पास से छलांग लगाई। गिरने से उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई। उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। साथी वकीलों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। लंबे समय से बीमार थे वकील मृतक के साथी वकीलों के अनुसार, धनकड़ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके घर भी में कुछ परेशानियां चल रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरियाणा के स्कूलों में किताबें पहुंचने में अभी देरी:10 अप्रैल के बाद पूरी होगी सप्लाई; सिलेबस बदलना वजह, 13.97 लाख बच्चों को इंतजार

हरियाणा के स्कूलों में किताबें पहुंचने में अभी देरी:10 अप्रैल के बाद पूरी होगी सप्लाई; सिलेबस बदलना वजह, 13.97 लाख बच्चों को इंतजार हरियाणा के सरकारी स्कूलों में किताबें पहुंचने में अभी समय लगेगा। अधिकारी इसकी वजह सिलेबस में बदलाव को बता रहे हैं। वहीं प्रिंटिंग कंपनियों ने भी जल्दी किताबें देने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि 10 अप्रैल के बाद ही सभी विषयों की किताबों की प्रिंटिंग हो पाएगी। जबकि नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है। 7 अप्रैल से स्कूलों में कक्षाएं भी लगनी शुरू हो जाएंगी। इसके बाद भी अभी 50 प्रतिशत जिलों में आधी अधूरे विषयों की किताबें ही पहुंच पाई हैं। हालांकि किताबों को लेकर शिक्षा विभाग के मुख्यालय के अफसर हर जिले का हर घंटे अपडेट ले रहे हैं। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 13.97 लाख बच्चों को इन किताबों का वितरण किया जाना है। शिक्षण सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका हरियाणा में एक अप्रैल से नए शिक्षण सत्र 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। सेशन शुरू होने से पहले ही शिक्षा विभाग शिक्षकों पर 100% रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य के साथ दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए थे। बाकायदा 1 अप्रैल से प्रवेश उत्सव चलाने को लेकर लंबी-चौड़ी गाइड लाइन भी जारी की जा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक विभाग स्कूलों में बच्चों के लिए किताबें तक मुहैया नहीं करवा पाया है। इसे लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने सरकार और विभाग से जल्द से जल्द किताबें मुहैया करवाने का आग्रह किया है। सूबे में लागू हो चुकी नई शिक्षा नीति हरियाणा में केंद्र की नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में पूर्व प्राथमिक से 18 वर्ष तक की आयु के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा को मुख्यधारा में लाना प्रमुख कार्य रखा गया है। राज्य में 6 से 14 आयु तक के बच्चों के 100 फीसदी नामांकन, ठहराव बनाए रखना, अवस्थांतर करवाना, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना शिक्षा का अधिकार अधिनियम में अनिवार्य है। पिछले साल समय से पहुंची थी किताब राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के राज्य महासचिव राजेश शर्मा का कहना है कि पिछले शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एक अप्रैल तक लगभग सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की किताबें पहुंच गई थी। शिक्षकों ने भी बच्चों को समय रहते किताबें वितरित कर दी थी। शिक्षा विभाग के उस प्रयास की बदौलत बच्चों ने किताबों के साथ समय रहते पढ़ाई शुरू कर दी थी। जिसके चलते विभाग को अच्छे परिणाम भी देखने को मिले हैं, लेकिन इस बार विभाग समय से पहले और समय रहते किताबें मुहैया करवाने से चूक गया है। रिजल्ट के साथ ही मिलनी थी किताबें विभागीय पत्र के मुताबिक सभी राजकीय स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया एक अप्रैल से आरंभ की जानी है। एक अप्रैल को सभी राजकीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं। इसी दिन बच्चों को नई अगली कक्षा की पुस्तकों का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। पांचवीं पास करने वाले विद्यार्थी का उसी दिन अगली कक्षा में नामांकन किया जाए। किसी भी बालक को किसी भी अवस्था में स्कूल उसे दाखिले से वंचित न करें। चौथी-पांचवीं कक्षा के सिलेबस में बदलाव के कारण देरी इस बार शिक्षण सत्र में शिक्षा विभाग चौथी और 5वीं कक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से शिक्षकों और अभिभावकों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। क्योंकि अभी तक स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची है। यह सब किताबें देखने के बाद ही पता चलेगा कि बदलाव हुआ है या नहीं। अगर हुआ है तो क्या-क्या बदलाव हुआ है। सबसे ज्यादा ड्रॉप आउट 9वीं में शिक्षा विभाग ने दाखिलों के संबंध में जो पत्र जारी किया है, उसके मुताबिक 8वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का दाखिला भी इसी प्रकार किया जाए, क्योंकि सबसे ज्यादा ड्रॉपआउट 9वीं कक्षा में होता है। विशेषकर लड़‌कियां इससे अधिक प्रभावित होती है। यह भी कहा है कि चंडीगढ़ की तर्ज पर अधिकतर राजकीय स्कूलों को दोहरी पारी में चलाया जाए। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को अधिकृत कर दिया जाए। समुचित निर्देश जारी किए जाएं।