करनाल में कोर्ट के बाहर बदमाश को मारी गोलियां:पेशी पर आया था हैप्पी; बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, वकील भी घायल

करनाल में कोर्ट के बाहर बदमाश को मारी गोलियां:पेशी पर आया था हैप्पी; बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, वकील भी घायल करनाल के सेक्टर 12 स्थित कोर्ट के बाहर नगर निगम के पीछे बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। कोर्ट में पेशी पर आए हैप्पी घरौंडा को दो गोलियां गली हैं। उसका पास खड़ा वकील भी घायल हा गया। हैप्पी पर घरौंडा, सिविल लाइन थाना में अपहरण, अवैध असला रखने, धोखाधड़ी और मारपीट के 4 मामले दर्ज है। एक में बरी हो चुका है। जानकारी के अनुसार, हैप्पी घरौंडा नामक व्यक्ति कोर्ट में तारीख पर आया हुआ था और नगर निगम के पीछे रेहड़ी पर खड़ा होकर फ्रूट चाट खा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में पास में खड़े गुरविंद्र एडवोकेट को भी गोलियां लगीं। चार राउंड फायरिंग के बाद हमलावर फरार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हैप्पी अपने दोस्तों के साथ कोर्ट में तारीख पर आया था, तारीख के बाद वह अपने दोस्तों से अलग होकर पार्किंग की तरफ फ्रूट चाट खाने के लिए गया था, इसी दौरान वहां पर स्पलेंडर बाइक पर हैलमेट पहनकर आए दो बदमाशों ने हैप्पी पर गोलियां चलाई। जिसमें दो गोली हैप्पी को लगी, एक गोली टांग पर तो दूसरी उसके पट पर, वहीं पास में ही खड़े होकर फ्रूट खा रहे एडवोकेट गुरविंद्र के भी पट में गोलियां लगी है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और आरोपी तेजी से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। DSP और SHO मौके पर पहुंचे, पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही DSP राजीव और सिविल थाना SHO श्रीभगवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया फायरिंग में घायल हुए हैप्पी और गुरविंद्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू करेगी।

रेवाड़ी से होकर चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें:दिल्ली-मुंबई के बीच सप्ताह में 2 दिन लगाएंगी चक्कर; गर्मियों की छुट्‌टी के चलते लिया फैसला

रेवाड़ी से होकर चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें:दिल्ली-मुंबई के बीच सप्ताह में 2 दिन लगाएंगी चक्कर; गर्मियों की छुट्‌टी के चलते लिया फैसला रेवाड़ी से मुंबई और गुजरात की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। जिनकी सेवा करीब एक माह तक यात्रियों को मिलेगी। दोनों ही ट्रेन सप्ताह में 2 दिन दिल्ली-मुंबई के बीच चक्कर लगाएंगी। रेलवे ने गर्मियों की छुट्‌टी के चलते यह फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाडी संख्या 09003, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल रेलसेवा 1 अप्रैल से 6 मई तक मुम्बई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10 बजे दिल्ली पहुुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09004, दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल रेलसेवा 2 अप्रैल से 7 मई तक दिल्ली से बुधवार व शनिवार को 1 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर वीरवार व रविवार को डेढ़ बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। 3 अप्रैल से चलेगी साबरमती-हरिद्वार ट्रेन गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 अप्रैल से 4 मई तक साबरमती से गुरुवार व रविवार को 5.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को 5.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 अप्रैल से 5 मई तक हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को रात 9 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार की रात को 10.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

हरियाणा CM का फर्जी OSD बन काम रुकवाया:गुरुग्राम के SDO को फोन कर बोला- साइट अवैध, खंभा मत लगाओ; वॉट्सऐप पर RSS की डीपी लगाई

हरियाणा CM का फर्जी OSD बन काम रुकवाया:गुरुग्राम के SDO को फोन कर बोला- साइट अवैध, खंभा मत लगाओ; वॉट्सऐप पर RSS की डीपी लगाई हरियाणा के गुरुग्राम में व्यक्ति ने CM का फर्जी स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर (OSD) बनकर खंभे लगाने का काम रुकवा दिया। उसने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के SDO के पास फोन किया था। उसने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी वीरेंद्र बताया। SDO ने इस बारे में अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद मामला सीएम हाउस तक पहुंच गया। OSD के पीए का एसडीओ के पास कॉल आया। PA ने बताया कि कोई व्यक्ति ओएसडी के नाम का दुरुपयोग कर रहा है। इसके बाद उच्चाधिकारियों के कहने पर एसडीओ ने सेक्टर 56 में कॉल करके दबाव बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। ट्रू कॉलर पर चेक करने पर उसके नंबर पर वीरेंद्र सीएम हाउस का OSD लिखा आया। हालांकि बाद में ये चेंज हो गया। अब ट्रू कॉलर पर सोनीपत लिखा आ रहा है। यही नहीं व्यक्ति ने वॉट्सऐप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रोफाइल फोटो लगा रखी है। SDO बोले- वॉट्सऐप पर कॉल आई थी
डीएलएफ सिटी सब डिवीजन के एसडीओ सतीश चंद ने बताया कि 1 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर उसके फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीएम हाउस का ओएसडी बताया। उसने कहा कि वह वीरेंद्र बोल रहा है। व्यक्ति ने अरावली पहाड़ियों की एक साइट पर लगाए गए खंभे को हटाने का निर्देश दिया। उसने कहा कि यह साइट अवैध है, यहां खंभा न लगाया जाए। मामला सीएम हाउस तक पहुंचा तो पीए का कॉल आया
एसडीओ ने बताया कि अधिकारियों को पूरी बात बताई और कॉल का स्क्रीन शॉट शेयर किया। निगम के अधिकारियों ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू की। इसी बीच मुख्यमंत्री के ओएसडी के पीए का कॉल आया और उनकी तरफ से बताया गया कि व्यक्ति हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम का दुरुपयोग कर इस कार्यालय को भी गुमराह कर रहा है। उसके खिलाफ अपने स्तर पर उचित कार्रवाई की जाए। इसके बाद अधिकारियों ने ओएसडी का नाम प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया और सेक्टर 56 थाने में शिकायत दी। खंभा लगाने का कोई विवाद भी नहीं है
एसडीओ सतीश ने बताया कि खंभा लगाने का इतना बड़ा मामला भी नहीं था। इसे लेकर कोई विवाद भी नहीं था। ऐसे में खंभा नहीं लगाने का दबाव डालकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का काम किया गया है। आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
सेक्टर 56 पुलिस थाने के कार्यवाहक एसएचओ दिनेश ने बताया कि एसडीओ की तरफ से शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई थी। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर एसडीओ पर खंभा नहीं लगाने का दबाव क्यों बनाया जा रहा था।

पानीपत में सिरफिरे आशिक से परेशान होकर आत्महत्या:युवती को बार-बार फोन कर मिलने का दबाव डाल रहा था, घर में फांसी लगाई

पानीपत में सिरफिरे आशिक से परेशान होकर आत्महत्या:युवती को बार-बार फोन कर मिलने का दबाव डाल रहा था, घर में फांसी लगाई हरियाणा में पानीपत के अर्जुन नगर में 18 साल की युवती ने सुसाइड कर लिया। युवती सिरफिरे आशिक से परेशान थी। वह लगातार उसे फोन कर मिलने का दबाव बना रहा था। आखिर में तंग आकर उसने घर में चुन्नी से फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शिकायत में युवती की मां की 2 अहम बातें… 1. 1 अप्रैल की शाम को फांसी लगाई
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में रेखा ने बताया कि वह काबड़ी रोड, अर्जुन नगर की रहने वाली है। 1 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 6 बजे उसकी बेटी मोनिका (18) ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पहले उन्हें बेटी के आत्महत्या करने के कारण का नहीं पता चला। 2. फोन चेक किया तो युवक का नंबर मिला
कारण जानने के लिए उन्होंने मोनिका का फोन चेक किया। फोन में अनिल नाम के लड़के की कॉल आई हुई मिली। वह अलग-अलग नंबर से बेटी को फोन कर धमका रहा था। अनिल लगातार मोनिका पर मिलने का दबाव डाल रहा था। इसी बात से परेशान होकर मोनिका ने घर पर फांसी लगा ली। जांच अधिकारी की 2 अहम बातें… 1. घर पर भाई-और बहन मिले
जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि, ”हमें सूचना मिली थी कि 1 अप्रैल को काबड़ी रोड पर युवती ने आत्महत्या कर ली है। जब हम मौके पर पहुंचे तो युवती का भाई और बहन वहां पर थे। मरने वाली लड़की मोनिका को दोनों ने फंदे से उतारकर जमीन पर लेटाया हुआ था। हमने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया।” 2. मां ने कहा- लड़के के दबाव में खुदकुशी की
मोनिका की मां ने थाने में आकर शिकायत दी कि बेटी के पास एक लड़के का फोन आता था। उसी के दबाव में आकर बेटी ने खुदकुशी की है। युवक का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नूंह में दो पक्षों में पथराव का VIDEO:लाठी-डंडे चले, फायरिंग भी हुई, 5 लोग घायल; पूर्व सरपंच बोला-पहले फोन पर दी धमकी

नूंह में दो पक्षों में पथराव का VIDEO:लाठी-डंडे चले, फायरिंग भी हुई, 5 लोग घायल; पूर्व सरपंच बोला-पहले फोन पर दी धमकी नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सालाका में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया हैं। दोनों तरफ से जमकर लाठी–डंडे और पथराव हुआ। इस दौरान अवैध हथियारों से फायरिंग भी हुई। झगड़े में दोनों तरफ से 5 लोगों को चोट आई है। इस घटना का अब वीडियो सामने आया है। पुलिस में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व सरपंच ने कहा- पहले फोन पर दी धमकी घटना 31 मार्च की है। सालाका गांव के पूर्व सरपंच सुमेर खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास खिल्ली नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने फोन पर मारने की धमकी दी। फोन कटने के थोड़ी देर बाद उनके घर शकील उर्फ शक्की,राहुल, नसीम, मुकीम, खुर्शीद और अंसार बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए। आरोपियों के हाथों में अवैध हथियार और लाठी डंडे थे। आरोपियों ने आते ही उनके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अपने हाथों में लिए हुए हथियारों से जान से फायर भी किया। इस हमले में उनके दो लोग घायल हो गए। बाद में आरोपियों ने परिवार के अन्य लोगों ने गाड़ियों ने शीशे तोड़े शिकायतकर्ता सुमेर का आरोप है कि बाद में आरोपियों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया और घर में खड़ी एक अर्टिगा गाड़ी और स्विफ्ट गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। इस हमले में घायल हुए 2 लोगों को तावडू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सुमेर खान की शिकायत के आधार पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सुमेर ने बताया कि आरोपियों किस तरह से हाथों में हथियार लेकर आए थे उसका पूरा वीडियो उनके पास है। आरोपी पैरोल पर बाहर घूम रहे शिकायतकर्ता सुमेर ने बताया कि झगड़ा करने में शामिल आरोपी शकील उर्फ शक्की,राहुल, मुकीम और खुर्शीद पर गुरुग्राम और पिनगवां में हत्या का प्रयास सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें आरोपियों को 7 साल की सजा हुई थी। लेकिन आरोपी अभी पैरोल पर बाहर आये हुए हैं। दूसरे पक्ष का आरोप खलील निवासी सालाका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ईद की पूर्व संध्या पर उनके परिवार के लोग बोलेरो गाड़ी में ईंट खरीदने के लिए तावडू जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों का घर है। जैसे ही वह उक्त आरोपियों के घर के सामने पहुंचे, तो पहले से ही योजना बनाकर बैठे सैफ अली, मुकतलीम,अजरू, सोहिल, सुहान,आकिब सहित अन्य लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। जब पथराव करने का विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया। जिसमें गाड़ी में सवार उनके तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने छतों पर चढ़कर किया फायर शिकायतकर्ता खलील का आरोप है कि लाठी-डंडों से मारपीट करने के बाद आरोपी अपनी छतों पर चढ़ गए। जिसके बाद अवैध हथियारों से उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें उनके परिवार के लोग बाल–बाल बचे। इस हमले के घायल हुए इरशाद, राहुल और अन्नान को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां से तीनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जो अभी उपचाराधीन हैं। पुलिस ने खलील की शिकायत के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सोनीपत में अवैध वसूली में 2 पुलिस कर्मी सस्पेंड:ड्राइवरों को चालान की डमी स्लिप दिखाई; एक से 500, दूसरे से 400 रुपए लिए

सोनीपत में अवैध वसूली में 2 पुलिस कर्मी सस्पेंड:ड्राइवरों को चालान की डमी स्लिप दिखाई; एक से 500, दूसरे से 400 रुपए लिए सोनीपत में ड्राइवरों को मोटे चालान का भय दिखा कर अवैध वसूली करने वाले ट्रैफिक पुलिस के एरिया इंचार्ज व एक साथी कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। भारी वाहनों को रोक कर ड्राइवरों से इनकी अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद दोनों पर कार्रवाई की गई है। एक ड्राइवर से 500 रुपए ओर दूसरे से 400 रुपए वसूले थे। डमी चालान की स्लिप भी दिखाई गई। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी हो रही है। जानकारी के अनुसार, सस्पेंड किए गए कर्मियों में खरखौदा में ट्रैफिक इंचार्ज राजवीर सिंह और कॉन्स्टेबल विक्की शामिल हैं। दोनों हाईवे पर चलने वाले वाहनों को रोककर चालान के नाम पर डर दिखाकर अवैध वसूली करते हुए वीडियो में कैद हुए थे। ड्राइवरों से अवैध वसूली की ये पूरी प्रक्रिया दैनिक भास्कर डिजीटल के रिपोर्टर ने रोहट के पास अपनी आंखों से देखी। दो मामले एक साथ आए थे भास्कर रिपोर्टर ने देखा कि ड्राइवर सीट पर बैठे एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रक को रुकवाया। जींद निवासी ट्रक ड्राइवर नवीन को गलत लेन में चलने के नाम पर चालान की धमकी दी गई। नवीन ने बताया कि उसके पास गाड़ी के सभी दस्तावेज मौजूद हैं, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे भारी जुर्माना लगाने की धमकी दी और चालान भी निकाल दिया। पुलिसकर्मी ने नवीन से कहा कि यदि वह मौके पर ही पैसे दे देता है, तो उसे चालान भरने की आवश्यकता नहीं होगी। लगभग 15-20 मिनट की बातचीत के बाद, नवीन ने 400 रुपए देकर पुलिस से पीछा छुड़ाया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।
दूसरा मामला: दूध टैंकर ड्राइवर से वसूली
रिश्वतखोरी का दूसरा मामला सोनीपत-खरखौदा चौक पर राजस्थान नंबर के एक दूध के टैंकर को भी रोका था। चौक पर ड्राइवर सीट पर बैठे पुलिसकर्मी ने राजस्थान नंबर की गाड़ी RJ19- GE -2915 के ड्राइवर के मुंह में यंत्र लगाकर शराब पीने की जांच की थी।
इसके बाद, उसे भी गलत लेन में ट्रक चलाने के नाम पर चालान काटने की धमकी दी गई। ड्राइवर ने असमर्थता जताई, तो उसे भी डमी चालान दिखाकर 1500 रुपए के जुर्माने का डर दिखाया गया। काफी देर तक बहस करने के बाद, आखिर में ड्राइवर को 500 रुपए देकर जाना पड़ा। दैनिक भास्कर ने किया मामला उजागर तो हुई कार्रवाई
दैनिक भास्कर रिर्पोटर ने रिश्वत का मामला उजागर किया तो पुलिस हरकत में आई और दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की गई और दोनों कर्मी सिपाही विक्की और ट्रैफिक इंचार्ज राजबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों चालान के नाम पर वाहन ड्राइवर्स से अवैध उगाही कर रहे थे। ट्रैफिक एवं क्राइम डीसीपी का बयान पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेंद्र कादयान ने मामले कैमरे के सामने तो बोलने से मना कर दिया है। लेकिन जांच के बाद यह क्लियर हुआ कि कहा कि वीडियो के आधार पर दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच के बाद एसीपी राहुल देव ने अपनी रिर्पोट उच्च अधिकारियों को सौंपने के बाद कार्रवाई की गई है।

कैथल में एक्सीडेंट में अस्पताल अटेंडेंट की मौत:पाई-भाणा में ट्रैक्टर-कार की टक्कर; शादी में जा रहा था, 4 साथी घायल

कैथल में एक्सीडेंट में अस्पताल अटेंडेंट की मौत:पाई-भाणा में ट्रैक्टर-कार की टक्कर; शादी में जा रहा था, 4 साथी घायल कैथल के गांव पाई-भाणा के बीच ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से एक को गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। जबकि तीन का इलाज नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है। दो बच्चों का पिता था घटना बुधवार को सुबह की है, जब कार में सवार होकर पांच युवक गांव भाणा में एक शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही वे गांव भाणा के बीच पहुंचे तो अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान गांव बालू निवासी मोहित के रूप में हुई है, जो अस्पताल में अटेंडेंट का काम करता था। युवक की शादी हो चुकी है उसकी करीब 3 साल की बेटी व 2 महीने का बेटा है। एक की हालत गंभीर घटना की सूचना मिलते ही पूंडरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल एवं मृतक को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पूंडरी थाना के एडिशनल एसएचओ रामबीर ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। एक युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। बाकी तीन युवकों को नागरिक अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है

कुरुक्षेत्र में ओवरस्पीड डंपर ने गाड़ी को टक्कर मारी:7 श्रद्धालु घायल, मनसा देवी मंदिर जा रहे थे; डंपर बंद होने पकड़ा गया ड्राइवर

कुरुक्षेत्र में ओवरस्पीड डंपर ने गाड़ी को टक्कर मारी:7 श्रद्धालु घायल, मनसा देवी मंदिर जा रहे थे; डंपर बंद होने पकड़ा गया ड्राइवर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में बुधवार तड़के तेज रफ्तार डंपर ने श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी (छोटा हाथी) में जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में 2 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं, जबकि 4-5 मामूली घायल हैं। एक्सीडेंट के बाद डंपर ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की, मगर डंपर बंद हो गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि पर्व के चलते बाबैन से गाड़ी में करीब 15 श्रद्धालु मनसा देवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। शाहाबाद के रास्ते में 4-5 श्रद्धालु और गाड़ी में चढ़ गए। सुबह करीब साढ़े 4 बजे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी साहा रोड पर पहुंची, तो तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। इसमें 1 श्रद्धालु का सिर फट गया, जबकि अन्य को गुम चोटें आईं। ड्राइवर ने किया था नशा एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर डंपर को भगाने लगा, मगर डंपर बंद होने से श्रद्धालुओं ने उसे काबू कर पुलिस को सूचना दी। श्रद्धालुओं का कहना है कि डंपर ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। वह सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उन्होंने पुलिस से आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, एम्बुलेंस ने घायलों को CHC शाहाबाद पहुंचाया, जहां उनकी मरहम-पट्टी की गई।

पानीपत में पत्नी की हत्या की कोशिश:मुंह में डाली जहर की 6 गोलियां; लव मैरिज थी, बोली- हसबैंड के दूसरी औरत से संबंध

पानीपत में पत्नी की हत्या की कोशिश:मुंह में डाली जहर की 6 गोलियां; लव मैरिज थी, बोली- हसबैंड के दूसरी औरत से संबंध पानीपत शहर की नलवा कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की। मां-बेटे ने महिला को जबरन 6 जहर की गोलियां खिला दी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां वह उपचाराधीन है। दोनों ने लव मैरिज की थी। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो बच्चों की मां है चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में ज्योति (25) ने बताया कि वह ऊझा गेट, नलवा कॉलोनी की रहने वाली है। उसकी 9 मई 2017 को सुनील के साथ लव मैरिज हुई थी। वह एक बेटा व एक बेटी की मां है। शादी के बाद से ही उसका पति अक्सर उसके साथ झगड़ा करता है। उसकी सास शशी व पति उसके साथ मारपीट करते है। सास ने मुंह पकड़ा, पति ने डाला जहर इसी के बीच 30 मार्च को उसकी सास शशी ने उसका मुंह पकड़ लिया और पति सुनील ने मुंह में जहर की 5-6 गोलियां डाल दी। जिससे कुछ देर बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। इसी दौरान उसकी मां अनीता उससे मिलने पहुंची, तो उसने हालात देखे व उसे तुरंत वहां से सिविल अस्पताल ले गई। जहां वह उपचाराधीन है। स्पा सेंटर में हुई दूसरी महिला से मुलाकात
मां अनीता ने बताया कि दरअसल, शादी के करीब 4 साल तक तो दोनों ठीक से रहे थे। इसके बाद दामाद सुनील ने मुज्जफरनगर में एक स्पा सेंटर खोल लिया। जहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। जिसके साथ वह प्रेम प्रसंग में रहने लगा। इसी का विरोध ज्योति अक्सर करती है। दोनों में झगड़ा रहने लगा, तो पति ने उसकी हत्या करने की कोशिश की।

हरियाणा में 126 सेंटरों पर होगा पेपरों का मूल्यांकन:10वीं के 78 और 12वीं के 48 केंद्र बनाए; 5.22 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

हरियाणा में 126 सेंटरों पर होगा पेपरों का मूल्यांकन:10वीं के 78 और 12वीं के 48 केंद्र बनाए; 5.22 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई बोर्ड परीक्षाओं की मार्किंग के लिए 126 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 10वीं व 12वीं के पेपरों की मार्किंग की जाएगी। दोनों कक्षाओं के 5 लाख 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पेपर मार्किंग के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। भिवानी शिक्षा बोर्ड के कुल 126 सेंटरों में से 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 78 और 12वीं कक्षा के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए एक कमेटी बनाई है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी के मार्किंग जिले में ही मार्किंग ड्यूटी लगेगी। किसी दूसरे जिले से अध्यापकों की ड्यूटी लगानी पड़ी तो इसके लिए पहले कमेटी से नियमानुसार राय ली जाएगी। कमेटी के प्रस्ताव के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। 5.22 लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं करवाने के लिए कुल 1434 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इन परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। जिसमें सेकेंडरी (10वीं) के 293746, सीनियर सेकेंडरी (12वीं) के 223713 व डीएलएड के 5070 परीक्षार्थी शामिल रहे। 226 उड़नदस्तों का गठन किया, संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर 588 ऑब्जर्वर नियुक्त किए और प्रत्येक जिले में 1 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया था। ड्यूटी में कोताही बरतने पर 135 के खिलाफ कार्रवाई
परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 6 प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, 20 केन्द्र अधीक्षक तथा 109 पर्यवेक्षकों को रिलीव किया गया। इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शिक्षा विभाग को लिखा है। वहीं 10वीं के 6 तथा 12वीं के 4 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई। इसके अतिरिक्त 2 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट किया गया। परीक्षाओं के दौरान नकल में संलिप्त पाए गए 74 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 16 एफआईआर दर्ज करवाई है। 12वीं की 27 व 10वीं की 28 फरवरी को परीक्षा हुई थी शुरू
हरियाणा में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को समाप्त हो गई। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं। वहीं 15 मई तक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का दावा बोर्ड प्रशासन द्वारा भी किया जा रहा है।