हरियाणा में 126 सेंटरों पर होगा पेपरों का मूल्यांकन:10वीं के 78 और 12वीं के 48 केंद्र बनाए; 5.22 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

हरियाणा में 126 सेंटरों पर होगा पेपरों का मूल्यांकन:10वीं के 78 और 12वीं के 48 केंद्र बनाए; 5.22 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई बोर्ड परीक्षाओं की मार्किंग के लिए 126 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 10वीं व 12वीं के पेपरों की मार्किंग की जाएगी। दोनों कक्षाओं के 5 लाख 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पेपर मार्किंग के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। भिवानी शिक्षा बोर्ड के कुल 126 सेंटरों में से 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 78 और 12वीं कक्षा के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए एक कमेटी बनाई है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी के मार्किंग जिले में ही मार्किंग ड्यूटी लगेगी। किसी दूसरे जिले से अध्यापकों की ड्यूटी लगानी पड़ी तो इसके लिए पहले कमेटी से नियमानुसार राय ली जाएगी। कमेटी के प्रस्ताव के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। 5.22 लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं करवाने के लिए कुल 1434 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इन परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। जिसमें सेकेंडरी (10वीं) के 293746, सीनियर सेकेंडरी (12वीं) के 223713 व डीएलएड के 5070 परीक्षार्थी शामिल रहे। 226 उड़नदस्तों का गठन किया, संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर 588 ऑब्जर्वर नियुक्त किए और प्रत्येक जिले में 1 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया था। ड्यूटी में कोताही बरतने पर 135 के खिलाफ कार्रवाई
परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 6 प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, 20 केन्द्र अधीक्षक तथा 109 पर्यवेक्षकों को रिलीव किया गया। इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शिक्षा विभाग को लिखा है। वहीं 10वीं के 6 तथा 12वीं के 4 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई। इसके अतिरिक्त 2 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट किया गया। परीक्षाओं के दौरान नकल में संलिप्त पाए गए 74 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 16 एफआईआर दर्ज करवाई है। 12वीं की 27 व 10वीं की 28 फरवरी को परीक्षा हुई थी शुरू
हरियाणा में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को समाप्त हो गई। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं। वहीं 15 मई तक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का दावा बोर्ड प्रशासन द्वारा भी किया जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई बोर्ड परीक्षाओं की मार्किंग के लिए 126 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 10वीं व 12वीं के पेपरों की मार्किंग की जाएगी। दोनों कक्षाओं के 5 लाख 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पेपर मार्किंग के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। भिवानी शिक्षा बोर्ड के कुल 126 सेंटरों में से 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 78 और 12वीं कक्षा के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए एक कमेटी बनाई है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी के मार्किंग जिले में ही मार्किंग ड्यूटी लगेगी। किसी दूसरे जिले से अध्यापकों की ड्यूटी लगानी पड़ी तो इसके लिए पहले कमेटी से नियमानुसार राय ली जाएगी। कमेटी के प्रस्ताव के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। 5.22 लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं करवाने के लिए कुल 1434 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इन परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। जिसमें सेकेंडरी (10वीं) के 293746, सीनियर सेकेंडरी (12वीं) के 223713 व डीएलएड के 5070 परीक्षार्थी शामिल रहे। 226 उड़नदस्तों का गठन किया, संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर 588 ऑब्जर्वर नियुक्त किए और प्रत्येक जिले में 1 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया था। ड्यूटी में कोताही बरतने पर 135 के खिलाफ कार्रवाई
परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 6 प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, 20 केन्द्र अधीक्षक तथा 109 पर्यवेक्षकों को रिलीव किया गया। इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शिक्षा विभाग को लिखा है। वहीं 10वीं के 6 तथा 12वीं के 4 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई। इसके अतिरिक्त 2 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट किया गया। परीक्षाओं के दौरान नकल में संलिप्त पाए गए 74 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 16 एफआईआर दर्ज करवाई है। 12वीं की 27 व 10वीं की 28 फरवरी को परीक्षा हुई थी शुरू
हरियाणा में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को समाप्त हो गई। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं। वहीं 15 मई तक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का दावा बोर्ड प्रशासन द्वारा भी किया जा रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर