पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM की बड़ी मांग, ‘पाकिस्तान के खिलाफ…’
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM की बड़ी मांग, ‘पाकिस्तान के खिलाफ…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> जम्मू कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान के रोल पर सवाल उठाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पहलगाम हमले पर उमर अब्दुल्ला ने आज (23 अप्रैल) शाम कैबिनेट बैठक भी बुलाई है. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तब वो एक बैठक में थे और उन्हें इसकी सूचना मिली, तो उन्हें समझ नहीं आया कि वो क्या बोलें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ने कहा, “मुझे मीडिया के सामने इस हमले पर बोलने के लिए शब्द इकट्ठे करने में दिक्कत हो रही थी कि मैं निंदनीय हमले को कैसे लफ्जों में बयां करूं.” सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस हमले में मारे गए या घायल पर्यटक हमारे मेहमान थे और यह उन पर जुल्म है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जम्मू-कश्मीर की इकॉनमी पर अटैक'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने कहा किजम्मू कश्मीर की मेहमाननवाजी इस देश में नहीं बल्कि दुनिया में जानी जाती है. आज तक हमने मेहमानों के साथ ऐसा जुल्म नहीं देखा. यह सिर्फ मेहमानों के ऊपर अटैक नहीं है बल्कि जिन लोगों ने मारा वो हिंदुस्तान के हमदर्द नहीं हैं और ना ही जम्मू कश्मीर के हमदर्द हैं. यह जम्मू कश्मीर की इकोनॉमी पर अटैक है क्योंकि जम्मू कश्मीर एक पर्यटक स्थल है और यहां जो भी आमदनी है वह पर्यटकों पर ही आधारित है. जब मैं कश्मीर गया था तो मैंने देखा था कि वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे थे और अब जब यह हमला हुआ है तो इसका असर इकोनॉमी पर हुआ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हम घबराने वाले नहीं हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा<strong>, “</strong>जितनी कड़े से कड़े लफ्जों में हम इसकी निंदा करें वह कम है. हम केंद्र शासित प्रदेश में हैं और यहां पर लॉ एंड ऑर्डर उमर सरकार के पास नहीं है. इसके बावजूद उमर सरकार सामने खड़ी है और इन ताकतों का मुकाबला करेंगे. जो लोग सोचते हैं कि ऐसे करके हम जम्मू-कश्मीर या हिंदुस्तान को कमजोर करेंगे वह इन चीजों में कामयाब नहीं होंगे. पहले भी हमने इन चीजों का मुकाबला किया है और आगे भी करेंगे. जम्मू कश्मीर आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो पर्यटक जम्मू कश्मीर में आना चाहते हैं, उन्हें घबराना नहीं चाहिए.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए- डिप्टी सीएम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार उनकी सुरक्षा के लिए खड़ी है और अगर वो हिम्मत हारेंगे और आप आना बंद कर देंगे तो जम्मू कश्मीर को नुकसान होगा. पाकिस्तान के रोल पर उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला बड़ी बात पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ कह चुके हैं. पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा. इस पर भारत सरकार को फैसला लेना है. आतंकवाद सिर्फ जम्मू कश्मीर का नहीं बल्कि दुनिया का मामला है और इसको खत्म करने की जरूरत है. पाकिस्तान से करीब से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले पर जो राजनीतिक कर रहे हैं लोगों की लाशों पर सियासत नहीं करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> इसके आगे उन्होंने कहा, “सरकार बहुत चिंता में है लेकिन जो लोग राजनीति कर रहे हैं मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं कि यह राजनीतिक का मसला नहीं बल्कि हमदर्दी का मसला है”. सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मामले पर शाम 6 बजे मीटिंग बुलाई है और इसका एजेंडा पहलगाम है.</p>