<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Bypoll 2024 Schedule:</strong> छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट रायपुर सिटी साउथ पर 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों में खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों की घोषणा मंगलवार को कर दी है. यहां वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. उसी दिन नतीजों की घोषणा भी हो जाएगी. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Bypoll 2024 Schedule:</strong> छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट रायपुर सिटी साउथ पर 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों में खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों की घोषणा मंगलवार को कर दी है. यहां वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. उसी दिन नतीजों की घोषणा भी हो जाएगी. </p> छत्तीसगढ़ Uttarakhand: कार्बेट टाइगर रिजर्व की 48 वर्षों तक सेवा करने वाली हथिनी गोमती का निधन, प्रबंधन ने जताया शोक
Related Posts
हल्की सी मिठास…मुंह में जाते ही घुल जाए:बनारस की सर्द रात में बनी मलइयो, ओस बढ़ाती आंखों की रोशनी; विदेशी भी स्वाद के दीवाने
हल्की सी मिठास…मुंह में जाते ही घुल जाए:बनारस की सर्द रात में बनी मलइयो, ओस बढ़ाती आंखों की रोशनी; विदेशी भी स्वाद के दीवाने केसरिया दूध के झाग में हल्की सी मिठास और मनमोहक सुगंध… मुंह में जाते ही घुल जाने वाली मलइयो का सीजन चल रहा है। तासीर ऐसी कि देर तक जुबां पर मिठास बनाए रखती है। इसका स्वाद लेने के लिए लोग सालभर इंतजार करते हैं। वजह- ये ठंड रात में बनाई जाती है। ओस में रखने से इसमें झाग निकलती है। भास्कर की जायका सीरीज में आपको लिए चलते हैं, बनारस के लंका में 70 साल पुरानी रविदास गेट के सामने पहलवान लस्सी की दुकान पर। इनकी मलइयो का स्वाद विदेशी भी बड़े चाव से लेते हैं। शॉप ओनर का कहना है कि ये ओस में बनती है, इसलिए आंखों के लिए फायदेमंद हैं। चश्मा लगाने वालों के लिए सुबह-सुबह इसे खाना अच्छा होता है। ये आंखों की रोशनी भी बढ़ाती है। मलइयो 3 महीने के लिए बिकती है
बनारस के पक्का महाल कहे जाने वाले गंगा किनारे स्थित चौखंभा मुहल्ले से मलइयो की शुरुआत हुई थी। अब बनारस के चौक, मैदागिन, गोदौलिया, दशाश्वमेध और गिरजाघर चौराहे तक मलइयो की दुकानें सज गई हैं। मलइयो का बाजार सिर्फ 3 महीने का होता है। ये नवंबर की ठंड शुरू होते ही बनाई जाती हैं। मलइयो खाने का सीजन पूरे जनवरी भर होता है। एक कुल्हड़ मलइयो की कीमत 50 रुपए
दुकान मालिक मनोज यादव ने बताया- 70 साल से हमारा परिवार ये दुकान चला रहा है। ये ठंड की मिठाई है, जो अलग-अलग शहरों में कई नामों से जानी जाती है। इसे बनारस में मलइयो, मिर्जापुर में आव, लखनऊ में मक्खन मलाई और दिल्ली में दौलत की चाट कहते हैं। एक कुल्हड़ मलइयो 50 रुपए की मिलती है। सुबह से शाम तक करीब 2 हजार कुल्हड़ मलइयो बिक जाती है। आयुर्वेदिक दृष्टि से भी बेहद गुणकारी
मलइयो बनाने के लिए पहले कच्चे दूध को उबालकर खुले आसमान के नीचे रात 2 बजे ओस में रखा जाता है। फिर दूध को काफी मथने से निकले झाग में चीनी, केसर, पिस्ता, बदाम, इलायची जैसी गुणकारी चीजें मिलाई जाती हैं। आयुर्वेद के जानकार भी मानते हैं कि मलइयो पौष्टिक होने के साथ ही शारीरिक सुंदरता को भी बढ़ाती है। ओस की बूंदों में प्राकृतिक मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा में निखार लाते हैं। केसर, बादाम शक्तिवर्द्धक होते हैं। केसर भी सुंदरता बढ़ाता है। अब शादी समारोहों में भी लगने लगे स्टॉल
अब तो शादी समारोहों में भी मलइयो पेश किया जाने लगा है। अब लोग मशीन से भी इसे तैयार कर रहे हैं। 300 से लेकर 400 रुपए प्रति किलो मलइयो मिल रहा है। वहीं, 15 रुपए से लेकर 30 रुपए तक छोटे, मीडियम और बड़े साइज के कुल्हड़ में ये मिलता है। दुकानदार बताते हैं कि अगर मलइयो को अच्छा प्रमोशन मिले तो यह जायका देश ही नहीं, विदेश तक भी पहुंच सकता है। मोदी भी मलइयो के स्वाद का जिक्र कर चुके
बनारस में अमूल प्लांट लगने से होने वाले फायदों को गिनाते हुए PM मोदी ने यहां की परंपरागत मिठाइयों जैसे- मलइयो, लौंगलता, लस्सी और रसगुल्ला का जिक्र किया था। जिसके बाद जनसभा पूरी तरह शोरगुल और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी थी। देखिए कुछ तस्वीरें- कस्टमर रिव्यू- ———— यूपी के जायका से जुड़ी खबरें और भी हैं… काशी चाट के अमित शाह से राजनाथ तक दीवाने: 15 फ्लेवर में मिलता है चटखारा, टमाटर वाले कुल्हड़ की सबसे ज्यादा डिमांड काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा के घाट से लेकर बनारसिया स्वाद… आप काशी आएं और कुछ भी छूटा तो ट्रिप अधूरी समझिए। इस शहर का दिल गोदौलिया है। यहां के स्वादिष्ट व्यंजन-पकवान भी दुनियाभर में अलग ही छाप छोड़ते हैं। हर दिन देश-विदेश से पहुंचने वाले विदेशी मेहमान काशी की मशहूर चाट चखने के लिए पहुंचते हैं। काशी चाट भंडार में 15 तरह की चाट परोसने वाले इन हाथों में स्वाद का जादू है। पढ़ें पूरी खबर… बाजपेयी कचौड़ी…अटल बिहारी से राजनाथ तक स्वाद के दीवाने: खाने के लिए 20 मिनट तक लाइन में लगना पड़ता है बात उस कचौड़ी की, जिसकी तारीफ यूपी विधानसभा में होती है। अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव भी इसके स्वाद के मुरीद रह चुके हैं। दुकान छोटी है, पर स्वाद ऐसा कि इसे खाने के लिए लोग 15 मिनट तक खुशी-खुशी लाइन में लगे रहते हैं। जी हां…सही पहचाना आपने। हम बात कर रहे हैं लखनऊ की बाजपेयी कचौड़ी की। पढ़ें पूरी खबर…
अंबाला 11 गांवों में इंटरनेट सेवा ठप:9 दिसंबर तक आदेश लागू, मोबाइल रिचार्ज और बैंक SMS को छूट
अंबाला 11 गांवों में इंटरनेट सेवा ठप:9 दिसंबर तक आदेश लागू, मोबाइल रिचार्ज और बैंक SMS को छूट किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर आज अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट बंद करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय 9 दिसंबर तक जारी रहेगा। जारी पत्र में कहा गया है कि अंबाला में भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश हो सकती है। ऐसे में इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग की आशंका के चलते मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं और अन्य डोंगल सेवाओं पर सोशल मीडिया और सोशल मीडिया मैसेजिंग सेवाओं को बंद किया जा रहा है। उक्त आदेशों के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि बाधित रहेंगे। इन गांवों में बंद रहेगा इंटरनेट हरियाणा के जिला अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, हरी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकड़ा के क्षेत्रों के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। वॉयस कॉल, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 2जी/3जी/4जी/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश आज यानि 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 09 दिसंबर रात 23:59 बजे तक प्रभावी रहेगा।
शरद पवार ने किसकी बढ़ा दी टेंशन? बोले- ‘केंद्र और राज्य में हमारी सरकारें नहीं हैं लेकिन…’
शरद पवार ने किसकी बढ़ा दी टेंशन? बोले- ‘केंद्र और राज्य में हमारी सरकारें नहीं हैं लेकिन…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Politics:</strong> एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को विश्वास जताया कि साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्ता में लौटेगी. पवार ने साथ ही दावा कि सत्ता में लौटने के बाद उनकी पार्टी राज्य में किसानों की समस्याओं का समाधान करेगी. शरद पवार ने ये बातें पुणे जिले की बारामती तहसील के नीरा वागज गांव में किसानों के साथ बातचीत के दौरान कहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने कहा कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकारें नहीं हैं लेकिन महाराष्ट्र में चुनाव नजदीक हैं. हमने देखा है कि लोकसभा चुनाव में कैसे काम हुआ है. अगर राज्य विधानसभा चुनाव में यह काम दोहराया जाता है तो मुझे नहीं लगता कि हमारे हाथ में सत्ता नहीं आएगी. शरद पवार ने कहा कि अगर राज्य की कमान हमारे हाथ में आती है तो किसानों के सभी मुद्दे हल हो सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीरा नदी के प्रदूषण को लेकर शरद पवार ने कही यह बात</strong><br />पुणे जिले में नीरा नदी के जल प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए शरद पवार ने चीनी कारखानों को इसका दोषी ठहराया. शरद पवार ने कहा कि ये नदियों को प्रदूषित करने में बड़ी भूमिका निभाई. शरद पवार ने कहा कि वह इस मुद्दे के समाधान के लिए राज्य और केंद्र सरकारों के साथ बातचीत करेंगे. बता दें कि हाल ही में संपन्न <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में एनसीपी-एसपी ने महाराष्ट्र की 48 में से 8 सीटें जीत लीं जबकि सहयोगी कांग्रेस ने 13 और शिवसेना-यूबीटी ने 9 सीटें जीती थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि कांग्रेस ने 17 और एनसीपी-एसपी को 10 सीटें दी गई थीं. हालांकि महायुति का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में अच्छा नहीं रहा था. बीजेपी ने केवल 9, शिवसेना ने 7 और एनसीपी ने एक सीट जीती थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”OBC Reservation: ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके के आंदोलन पर मनोज जरांगे का बड़ा बयान, लगाए ये गंभीर आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/manoj-jarange-on-laxman-hake-obc-reservation-protest-accused-government-sponsored-movement-2718549″ target=”_self”>OBC Reservation: ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके के आंदोलन पर मनोज जरांगे का बड़ा बयान, लगाए ये गंभीर आरोप</a></strong></p>