<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Bypoll 2024 Schedule:</strong> छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट रायपुर सिटी साउथ पर 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों में खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों की घोषणा मंगलवार को कर दी है. यहां वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. उसी दिन नतीजों की घोषणा भी हो जाएगी. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Bypoll 2024 Schedule:</strong> छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट रायपुर सिटी साउथ पर 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों में खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों की घोषणा मंगलवार को कर दी है. यहां वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. उसी दिन नतीजों की घोषणा भी हो जाएगी. </p> छत्तीसगढ़ Uttarakhand: कार्बेट टाइगर रिजर्व की 48 वर्षों तक सेवा करने वाली हथिनी गोमती का निधन, प्रबंधन ने जताया शोक
Related Posts
चरखी दादरी में हत्यारोपी को लेकर आई पुलिस:जीजा के परिवार पर की थी फायरिंग, राजस्थान से हुई गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस में है तैनात
चरखी दादरी में हत्यारोपी को लेकर आई पुलिस:जीजा के परिवार पर की थी फायरिंग, राजस्थान से हुई गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस में है तैनात चरखी दादरी जिले के गांव घसौला में अपनी बहन के घर फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या व तीन लोगों को घायल करने के मामले के आरोपी दिल्ली पुलिस के जवान साकेत को आज चरखी दादरी पुलिस प्रोडक्शन वांरट पर चरखी दादरी लेकर आई है। डीएसपी विनोद शंकर ने वीरवार शाम को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी गांव के खेतों में बने एक मकान के सामने से बाइक चोरी कर महेंद्रगढ़ जिला पहुंचा था। उसके बाद डिगरौता से रेल में सवार होकर राजस्थान पहुंचा जहां हथियार साथ होने पर पुलिस ने पकड़ लिया था। आज उसे चरखी दादरी लाया गया है । नौकरी की बताई झूठी बात बता दे कि घसौला निवासी रजत ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि 4 दिसंबर 2023 को उसकी शादी गांव गोपालवास निवासी आशा के साथ दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। उस वक्त मेरे घर वालों ने मुझे सरकारी नौकरी पर लगा बता के रिश्ता पक्का किया था। लेकिन बाद में उन्हें पता चला की मैं सरकारी नौकरी न होकर प्राइवेट नौकरी करता हूं। जो इस बात को लेकर मेरा साला साकेत मेरे और परिवार से नाराज था और मुझे से कहता था तुमने मेरी बहन की जिंदगी बर्बाद कर दी मैं तेरे सारे परिवार को जान से मारा दूंगा। उसने बताया था कि साकेत ने फोन पर भी हमें काफी बार मारने की धमकी दी थी। उसने बताया कि 28 जून अलसुबह करीब दो-तीन बजे उसका साला साकेत दूसरी छत के ऊपर से कूदकर उनकी छत के ऊपर आकर दरवाजा तोड़कर मकान के अन्दर घुस आया और मेरे चोबारे के दरवाज़े पर आकर दरवाजा खटखटाया तो मैंने पूछा कौन है। इतना कहते ही बन्द दरवाजा के अन्दर फायर कर दी। जो गोली दीवार में जा टकराई। फिर उसने शोर मचाया तो उसके परिवार के सदस्य जाग गए और मैने अपनी जान बचाने के लिए चौबारे के दूसरे गेट से निकलकर गली की तरफ नीचे लटक गया और परिवार वालों ने नीचे पकड़ लिया ।फिर उसका साला साकेत नीचे उतर आया और हमारी बठैक में गजेन्द्र की तरफ जान से मारने के लिए फायर किया। परिजनों पर की अंधाधुंध फायरिंग मैं अपनी जान बचाने के लिए मेरे दूसरे मकान में घूसा तो मेरे साले ने अंधाधुंध फायर शुरू कर दिया। इस दौरान दो गोली मेरे दादा छोटेलाल को लगी और वो नीचे गिर गया। फिर साकेत में गोली मेरे चाचा के लड़के शिवम और मेरे पिता सुरेन्द्र और व मेरी दादी शकुन्तला को मारी और सभी कमरे में गोली लगने के कारण नीचे गिर गये और मैंने अपने मकान में बने स्टोर में घुसकर जान बचाई। साकेत ने हमारे पूरे परिवार पर व मकान के अन्दर काफी फायर किए साथियों के साथ हुआ फरार जिसके बाद साकेत वहां से असला को लहराते हुए हमें जान से मारने की धमकी देकर भाग गया । इस दौरान मेरा दादा राम भगत व मेरा चाचा बिजेंद्र उसको पकड़ने के लिए पीछे भागे लेकिन कुछ दूरी पर साकेत ने उन पर जान से मारने के लिए फायर कर दिया और वहां पर एक गाडी आई जिसमे 3-4 व्यक्ति बैठे हुए थे और साकेत उसमें बैठकर भाग गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई फिर हम परिवार वाले घायलों को पुलिस गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसके दादा को मृत घोषित कर दिया। तथा शिवम सुरेन्द्र, शकुन्तला को इलाज के लिए रोहतक लेकर गए। रजत ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। डीएसपी ने दी जानकारी डीएसपी विनोद शंकर ने वीरवार को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ी को वहीं छोड़कर वहां से पैदल निकला था और मंदौली के खेतों में बने एक मकान के सामने से बाइक चोरी की थी। जिसके बाद वह महेंद्रगढ़ जिले में पहुंचा और वहां से डिगरौता रेलवे स्टेशन से रेल में सवार राजस्थान के मकड़ीनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था। जिसके बाद रतनगर थाना पुलिस ने उसके पास हथियार होने पर उसे पकड़ लिया था और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। डीएसपी ने बताया कि वीरवार को चरखी दादरी पुलिस राजस्थान से आरोपी साकेत को प्रोडक्शन वारंट पर चरखी दादरी लेकर आई है। जहां उसे अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और गहनता से पूछताछ जारी है।
खन्ना में छेड़छाड़ करने वाला टीचर अरेस्ट:छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, अन्य स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध, शिक्षा विभाग कर रहा जांच
खन्ना में छेड़छाड़ करने वाला टीचर अरेस्ट:छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, अन्य स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध, शिक्षा विभाग कर रहा जांच खन्ना के थाना मलौद क्षेत्रांतर्गत गांव लहल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस केस में मलौद थाने में गणित टीचर हरिदिओ प्रसाद सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। शारीरिक शोषण के साथ साथ पाक्सो एक्ट लगाया गया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई। आने वाले दिनों में आरोपी टीचर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। क्योंकि, एजुकेशन विभाग ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। सातवीं की कक्षाओं के बयान दर्ज जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा की तीन छात्राओं के बयान दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि गणित का टीचर छात्राओं का शारीरिक शोषण करता था। गलत हरकतें की जाती थीं। इसका विरोध छात्राओं के परिजनों ने किया। वहीं 4 गांवों के लोगों ने स्कूल में आकर रोष जताया तो स्थिति को भांपते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में मंगलवार सुबह स्कूल में छात्राओं के परिजन इकट्ठे हुए थे। उस समय टीचर ने कैमरे के सामने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी। अन्य स्टाफ की भूमिका भी सवालों के घेरे में इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। शिक्षा विभाग की तरफ से इनके खिलाफ भी कोई एक्शन लिया जा सकता है। क्योंकि, जिस प्रकार छात्राओं ने आरोप लगाया है कि काफी समय से स्कूल में ऐसा हो रहा था। जिसके लिए उन्होंने एक महिला टीचर को भी बताया था। इस महिला टीचर ने सीनियर अधिकारियों को सूचना नहीं दी। प्रिंसिपल ने अपनी जिम्मेवारी को सही तरीके से नहीं निभाया। वहीं, डीडीओ और जिला स्मार्ट स्कूलों की प्रभारी ने भी अपने फर्ज को नहीं निभाया। इन सभी चीजों को लेकर एजुकेशन विभाग जांच कर रहा है। मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दो महिला अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन 24 घंटे में रिपोर्ट तैयार न होने पर एक अन्य अधिकारी गुरदीप सिंह को उनके साथ लगाया गया। अब गहराई से जांच करके पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। डिप्टी डीईओ बोले- हर पहलु से जांच हो रही लुधियाना के डिप्टी डीईओ जसविंदर सिंह ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है। उम्मीद है कि आज शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी। इस रिपोर्ट के बाद डीईओ अगली कार्रवाई करेंगे। उनकी टीम स्कूल और गांवों में गहराई से जांच कर रही है। छात्राओं और उनके परिजनों से बात की जा रही है। अगर किसी स्टाफ का कसूर सामने आया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उधर, डीएसपी पायल निखिल गर्ग ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (2) और पाक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल:7 नए एच पी एस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति, मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए
हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल:7 नए एच पी एस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति, मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 7 नए एच पी एस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति के आदेश जारी किए। प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसके आदेश जारी किए है। यह सभी एच पी एस अधिकारी 2024 बैच के है। सरकार ने जारी नियुक्ति आदेशों में प्रवीण कुमार को DSP ( उप पुलिस अधीक्षक) आईआरबीएन धौलाकुआं, जिला सिरमौर, चंद किशोर को एसडीपीओ ( उप मंडल पुलिस अधिकारी) चोवारी जिला चम्बा ,अशोक कुमार को DSP ( लीव रिजर्व) चंबा , बाबूराम को DSP तृतीय आई आर बी एन पंडोह, हरीश कुमार को DSP पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय( पीटीसी) डरोह, योगराज को DSP छठी आई आर बीएन धौलाकुआं ,जिला सिरमौर और यशवंत सिंह को DSP हिमाचल प्रदेश पुलिस अध्ययन संस्थान डरोह जिला कांगड़ा में नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति मिलेगी।