<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) ने रविवार को गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में बने केयान डिस्टिलरी इथनॉल प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने इसे न सिर्फ प्रदेश के किसानों के लिए सौगात बताया, बल्कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अहम कदम बताया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आने वाला समय इथनॉल आधारित ऊर्जा का होगा, जिससे देश की विदेशी मुद्रा बचेगी, किसानों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्लांट हर दिन करीब 3.5 लाख लीटर इथनॉल का उत्पादन करेगा, जो आगे चलकर 5 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाएगा. यहां अनाज से इथनॉल बनेगा और इसका इस्तेमाल पेट्रोल और डीजल में मिश्रण के लिए होगा. इससे देश की 7-8 लाख करोड़ रुपये की ईंधन खरीद पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’किसानों को दोहरी कमाई, युवाओं को मिलेगा रोजगार'</strong><br />योगी ने कहा कि यह इकाई कोई शराब की फैक्ट्री नहीं, बल्कि किसानों को समर्पित एक ऊर्जा केंद्र है. इसमें खराब अनाज, टूटे चावल, गन्ना और पराली का उपयोग कर इथनॉल बनाया जाएगा. किसान अपने फसल के अपशिष्ट से भी कमाई कर सकेंगे. करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्लांट से 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और 2000 को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने का अनुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ साल पहले तक गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में कोई निवेश नहीं करना चाहता था, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. बीते 8 वर्षों में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश गीडा में हुआ है और 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है. यहां प्लास्टिक पार्क, गारमेंट पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री, और डिप्लोमा व ट्रेनिंग केंद्र जैसे प्रोजेक्ट भी विकसित हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ग्रीन एनर्जी पर जोर, पर्यावरण भी रहेगा सुरक्षित'</strong><br />सीएम योगी ने कहा कि इथनॉल उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यह प्लांट जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक पर काम करेगा और सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा, “जैसे हमारे शरीर में रक्त प्रवाह जरूरी है, वैसे ही धरती के लिए नदियों का प्रवाह जरूरी है. हमें नदियों को स्वच्छ और अविरल बनाए रखना है.” उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे, जिनमें मनीषा पांडेय, निशिता श्रीवास्तव, रवि किरन प्रसाद,दिवाकर सिंह और पंकज शर्मा शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर हाथ को काम और हर खेत को दाम मिले. इस मौके पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, स्थानीय विधायकगण, एमएलसी, जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इथनॉल प्लांट स्थापित करने वाले उद्यमी विनय कुमार सिंह और उनकी टीम को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दीं. यह कदम उत्तर प्रदेश को न सिर्फ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा, बल्कि हर किसान और युवा के जीवन में नई उम्मीद की किरण लेकर आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mathura-bank-worker-theft-in-banke-bihari-mandir-in-vrindavan-ann-2919788″><strong>बांके बिहारी मंदिर में बैंक कर्मी ने की चोरी, CCTV फुटेज सामने आने के बाद आरोपी गिरफ्तार</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) ने रविवार को गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में बने केयान डिस्टिलरी इथनॉल प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने इसे न सिर्फ प्रदेश के किसानों के लिए सौगात बताया, बल्कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अहम कदम बताया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आने वाला समय इथनॉल आधारित ऊर्जा का होगा, जिससे देश की विदेशी मुद्रा बचेगी, किसानों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्लांट हर दिन करीब 3.5 लाख लीटर इथनॉल का उत्पादन करेगा, जो आगे चलकर 5 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाएगा. यहां अनाज से इथनॉल बनेगा और इसका इस्तेमाल पेट्रोल और डीजल में मिश्रण के लिए होगा. इससे देश की 7-8 लाख करोड़ रुपये की ईंधन खरीद पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’किसानों को दोहरी कमाई, युवाओं को मिलेगा रोजगार'</strong><br />योगी ने कहा कि यह इकाई कोई शराब की फैक्ट्री नहीं, बल्कि किसानों को समर्पित एक ऊर्जा केंद्र है. इसमें खराब अनाज, टूटे चावल, गन्ना और पराली का उपयोग कर इथनॉल बनाया जाएगा. किसान अपने फसल के अपशिष्ट से भी कमाई कर सकेंगे. करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्लांट से 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और 2000 को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने का अनुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ साल पहले तक गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में कोई निवेश नहीं करना चाहता था, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. बीते 8 वर्षों में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश गीडा में हुआ है और 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है. यहां प्लास्टिक पार्क, गारमेंट पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री, और डिप्लोमा व ट्रेनिंग केंद्र जैसे प्रोजेक्ट भी विकसित हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ग्रीन एनर्जी पर जोर, पर्यावरण भी रहेगा सुरक्षित'</strong><br />सीएम योगी ने कहा कि इथनॉल उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यह प्लांट जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक पर काम करेगा और सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा, “जैसे हमारे शरीर में रक्त प्रवाह जरूरी है, वैसे ही धरती के लिए नदियों का प्रवाह जरूरी है. हमें नदियों को स्वच्छ और अविरल बनाए रखना है.” उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे, जिनमें मनीषा पांडेय, निशिता श्रीवास्तव, रवि किरन प्रसाद,दिवाकर सिंह और पंकज शर्मा शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर हाथ को काम और हर खेत को दाम मिले. इस मौके पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, स्थानीय विधायकगण, एमएलसी, जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इथनॉल प्लांट स्थापित करने वाले उद्यमी विनय कुमार सिंह और उनकी टीम को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दीं. यह कदम उत्तर प्रदेश को न सिर्फ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा, बल्कि हर किसान और युवा के जीवन में नई उम्मीद की किरण लेकर आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mathura-bank-worker-theft-in-banke-bihari-mandir-in-vrindavan-ann-2919788″><strong>बांके बिहारी मंदिर में बैंक कर्मी ने की चोरी, CCTV फुटेज सामने आने के बाद आरोपी गिरफ्तार</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली के शाहीन बाग में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटीं
CM योगी ने इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन, बोले- ‘किसानों को मिलेगा लाभ,अर्थव्यस्था होगी मजबूत’
