CM सैनी बोले- रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के कागज देखो:इनको हरियाणा से बाहर निकालेंगे; विदेश भेजने के नाम पर ठगने वालों के खिलाफ कानून बनेगा

CM सैनी बोले- रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के कागज देखो:इनको हरियाणा से बाहर निकालेंगे; विदेश भेजने के नाम पर ठगने वालों के खिलाफ कानून बनेगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को पंचकूला की पुलिस लाइन में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। मीटिंग में DGP शत्रुजीत कपूर के अलावा IG रैंक के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। यहां राज्य में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया। नायब सैनी ने कहा- ‘हर जिले में ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनके कागज जांचे जाएं और इनकी एक लिस्ट तैयार करवाई जाए, ताकि हरियाणा से इनको वापस भेजा जा सके। साथ ही बजट सेशन में अवैध इमिग्रेशन को लेकर कानून लाया जाएगा। इसके जरिए जमीन बेचकर विदेश जाने वालों को ठगने वालों पर लगाम कसेगी। नूहं में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए हरियाणा पुलिस एक बटालियन स्थापित करेगी। नूहं में इसके लिए जमीन आवंटन को लेकर SP और DC को एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी। हरियाणा में अपराध दर और साइबर अपराध में पिछले साल के साथ तुलना की गई, जिसमें पता चला कि हरियाणा में अपराध दर में कमी आई है।’ मीटिंग के बाद CM की 3 बड़ी बातें 1. साइबर अपराध रोकने में हरियाणा पुलिस देश में प्रथम
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा पुलिस को गृह मंत्रालय ने प्रथम पुरस्कार दिया है। मैंने हरियाणा पुलिस को अपराध रोकने के लिए फ्री हैंड दिया है। नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 तक 70 प्रतिशत गांव को नशा मुक्त किया जाएगा। नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 2. विदेश में बैठे अपराध करवाने वालों पर सख्ती होगी
विदेश में रहकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों और उनकी यहां से मदद करने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी। इसे लेकर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को जिन भी संसाधनों की आवश्यकता है, वह सरकार मुहैया करवाएगी। अपराध रोकने के लिए अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। अगर पुलिसकर्मी अपराधी को रोकने में नाकाम रहा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। 3. डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम घटाया जाएगा
हरियाणा में डायल 112 सेवा को सक्षम बनाने के लिए और रिस्पॉन्स टाइम को कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम अभी करीब 6 मिनट 30 सेकेंड है, जिसे और काम किया जाएगा। इससे अपराध को रोकने में और मदद मिलेगी। चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने पुलिस के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने का वादा किया था। इसके लिए भी पुलिस विभाग को आदेश दिए हैं। इसका विस्तृत प्रस्ताव विभाग बनाकर सरकार को भेजे। पुलिस के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का भाजपा ने वादा किया था। तीन नए आपराधिक कानून फरवरी तक लागू होंगे
नायब सैनी ने आगे कहा कि भारतीय दंड संहिता के 3 नए कानून हरियाणा में जल्द लागू होंगे। हम उसकी तरफ पहुंच गए हैं। 28 फरवरी तक हम इसको पूरी तरह से लागू कर लेंगे और एक कार्यक्रम आयोजित होगा। ऐसा करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा। बॉर्डर के जिलों से नशे की तस्करी पर सैनी ने कहा कि इंटर स्टेट कमेटी है, उसको लेकर चर्चा हुई है। इसे लेकर लगभग 272 बैठक हो चुकी हैं और इसको समय-समय पर एक बड़ी बैठक का भी आयोजन होनी चाहिए। नशा जहां से चलता है, जहां तक पहुंचता है और बीच में जहां रुकता है, वह सब कुछ चिह्नित करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को पंचकूला की पुलिस लाइन में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। मीटिंग में DGP शत्रुजीत कपूर के अलावा IG रैंक के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। यहां राज्य में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया। नायब सैनी ने कहा- ‘हर जिले में ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनके कागज जांचे जाएं और इनकी एक लिस्ट तैयार करवाई जाए, ताकि हरियाणा से इनको वापस भेजा जा सके। साथ ही बजट सेशन में अवैध इमिग्रेशन को लेकर कानून लाया जाएगा। इसके जरिए जमीन बेचकर विदेश जाने वालों को ठगने वालों पर लगाम कसेगी। नूहं में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए हरियाणा पुलिस एक बटालियन स्थापित करेगी। नूहं में इसके लिए जमीन आवंटन को लेकर SP और DC को एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी। हरियाणा में अपराध दर और साइबर अपराध में पिछले साल के साथ तुलना की गई, जिसमें पता चला कि हरियाणा में अपराध दर में कमी आई है।’ मीटिंग के बाद CM की 3 बड़ी बातें 1. साइबर अपराध रोकने में हरियाणा पुलिस देश में प्रथम
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा पुलिस को गृह मंत्रालय ने प्रथम पुरस्कार दिया है। मैंने हरियाणा पुलिस को अपराध रोकने के लिए फ्री हैंड दिया है। नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 तक 70 प्रतिशत गांव को नशा मुक्त किया जाएगा। नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 2. विदेश में बैठे अपराध करवाने वालों पर सख्ती होगी
विदेश में रहकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों और उनकी यहां से मदद करने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी। इसे लेकर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को जिन भी संसाधनों की आवश्यकता है, वह सरकार मुहैया करवाएगी। अपराध रोकने के लिए अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। अगर पुलिसकर्मी अपराधी को रोकने में नाकाम रहा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। 3. डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम घटाया जाएगा
हरियाणा में डायल 112 सेवा को सक्षम बनाने के लिए और रिस्पॉन्स टाइम को कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम अभी करीब 6 मिनट 30 सेकेंड है, जिसे और काम किया जाएगा। इससे अपराध को रोकने में और मदद मिलेगी। चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने पुलिस के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने का वादा किया था। इसके लिए भी पुलिस विभाग को आदेश दिए हैं। इसका विस्तृत प्रस्ताव विभाग बनाकर सरकार को भेजे। पुलिस के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का भाजपा ने वादा किया था। तीन नए आपराधिक कानून फरवरी तक लागू होंगे
नायब सैनी ने आगे कहा कि भारतीय दंड संहिता के 3 नए कानून हरियाणा में जल्द लागू होंगे। हम उसकी तरफ पहुंच गए हैं। 28 फरवरी तक हम इसको पूरी तरह से लागू कर लेंगे और एक कार्यक्रम आयोजित होगा। ऐसा करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा। बॉर्डर के जिलों से नशे की तस्करी पर सैनी ने कहा कि इंटर स्टेट कमेटी है, उसको लेकर चर्चा हुई है। इसे लेकर लगभग 272 बैठक हो चुकी हैं और इसको समय-समय पर एक बड़ी बैठक का भी आयोजन होनी चाहिए। नशा जहां से चलता है, जहां तक पहुंचता है और बीच में जहां रुकता है, वह सब कुछ चिह्नित करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर