DDA Flats Scheme: दिल्ली में बिकने जा रहे 7500 फ्लैट, पहले आओ-पहले पाओ के तहत करें बुक, जानें प्रोसेस

DDA Flats Scheme: दिल्ली में बिकने जा रहे 7500 फ्लैट, पहले आओ-पहले पाओ के तहत करें बुक, जानें प्रोसेस

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi DDA Flats Scheme 2025 Booking:</strong> अगर दिल्ली में घर की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार (20 मई) को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई आवास योजना &lsquo;अपना घर आवास योजना 2025&rsquo; का शुभारंभ किया. इसके तहत कुल 7,500 फ्लैट्स की बिक्री की जानी है. ये फ्लैट्स लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में बेचे जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), LIG (निम्न आय वर्ग), MIG (मध्यम आय वर्ग) और HIG (उच्च आय वर्ग) जैसी श्रेणियों के लिए फ्लैट उपलब्ध हैं. यह योजना सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है और &lsquo;पहले आओ, पहले पाओ&rsquo; के आधार पर फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिंगल-विंडो पूछताछ और ऑनलाइन दस्तावेजों की सुविधा है शामिल&nbsp;</strong><br />यह नई योजना DDA की पूर्व सफल योजनाओं ‘सबका घर आवास योजना 2025’ और ‘श्रमिक आवास योजना 2025’ के अनुभवों पर आधारित है. DDA की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए इस योजना को पूरी तरह डिजिटल रूप से सक्षम किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीडीए ने घर खरीदारों की सहायता के लिए कई नवाचार किए हैं, जिनमें सिंगल-विंडो पूछताछ प्रणाली और ऑनलाइन सभी आवश्यक दस्तावेजों की सुविधा शामिल है, जिससे पारदर्शिता और सूचना के प्रवाह में सुधार हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>DDA की चैट-बॉट सेवा 24 घंटे करेगी मदद</strong><br />DDA ने पहली बार एक समर्पित चैट-बॉट सेवा भी शुरू की है, जो 24 घंटे नागरिकों को सहायता प्रदान करेगी. यह चैट-बॉट न केवल फ्लैट से संबंधित जानकारी देगा, बल्कि आवेदन प्रक्रिया और आवंटन से जुड़ी शंकाओं का समाधान भी करेगा. इन डिजिटल पहलों ने खरीदारों का अनुभव बेहतर बनाने के साथ-साथ जनता में DDA के प्रति विश्वास भी मजबूत किया है. एलजी सक्सेना ने इन प्रयासों को &lsquo;DDA के नवाचार की दिशा में बड़ा कदम&rsquo; बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में लंबे समय से घाटे में चल रही DDA ने इस वर्ष बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक DDA ने 1,371 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो आवास इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री का परिणाम है. नरेला उपनगर में शिक्षा, खेल और न्यायिक संस्थानों की स्थापना, बेहतर पुलिस व्यवस्था और रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं ने क्षेत्र को निवेश के लिए आकर्षक बनाया है. उपराज्यपाल ने कहा कि इन सब विकास कार्यों ने नरेला को दिल्लीवासियों के लिए नया ‘हॉटस्पॉट’ बना दिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi DDA Flats Scheme 2025 Booking:</strong> अगर दिल्ली में घर की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार (20 मई) को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई आवास योजना &lsquo;अपना घर आवास योजना 2025&rsquo; का शुभारंभ किया. इसके तहत कुल 7,500 फ्लैट्स की बिक्री की जानी है. ये फ्लैट्स लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में बेचे जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), LIG (निम्न आय वर्ग), MIG (मध्यम आय वर्ग) और HIG (उच्च आय वर्ग) जैसी श्रेणियों के लिए फ्लैट उपलब्ध हैं. यह योजना सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है और &lsquo;पहले आओ, पहले पाओ&rsquo; के आधार पर फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिंगल-विंडो पूछताछ और ऑनलाइन दस्तावेजों की सुविधा है शामिल&nbsp;</strong><br />यह नई योजना DDA की पूर्व सफल योजनाओं ‘सबका घर आवास योजना 2025’ और ‘श्रमिक आवास योजना 2025’ के अनुभवों पर आधारित है. DDA की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए इस योजना को पूरी तरह डिजिटल रूप से सक्षम किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीडीए ने घर खरीदारों की सहायता के लिए कई नवाचार किए हैं, जिनमें सिंगल-विंडो पूछताछ प्रणाली और ऑनलाइन सभी आवश्यक दस्तावेजों की सुविधा शामिल है, जिससे पारदर्शिता और सूचना के प्रवाह में सुधार हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>DDA की चैट-बॉट सेवा 24 घंटे करेगी मदद</strong><br />DDA ने पहली बार एक समर्पित चैट-बॉट सेवा भी शुरू की है, जो 24 घंटे नागरिकों को सहायता प्रदान करेगी. यह चैट-बॉट न केवल फ्लैट से संबंधित जानकारी देगा, बल्कि आवेदन प्रक्रिया और आवंटन से जुड़ी शंकाओं का समाधान भी करेगा. इन डिजिटल पहलों ने खरीदारों का अनुभव बेहतर बनाने के साथ-साथ जनता में DDA के प्रति विश्वास भी मजबूत किया है. एलजी सक्सेना ने इन प्रयासों को &lsquo;DDA के नवाचार की दिशा में बड़ा कदम&rsquo; बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में लंबे समय से घाटे में चल रही DDA ने इस वर्ष बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक DDA ने 1,371 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो आवास इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री का परिणाम है. नरेला उपनगर में शिक्षा, खेल और न्यायिक संस्थानों की स्थापना, बेहतर पुलिस व्यवस्था और रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं ने क्षेत्र को निवेश के लिए आकर्षक बनाया है. उपराज्यपाल ने कहा कि इन सब विकास कार्यों ने नरेला को दिल्लीवासियों के लिए नया ‘हॉटस्पॉट’ बना दिया है.</p>  दिल्ली NCR UP STF को बड़ी कामयाबी, प्रयागराज से अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्टल बरामद