Delhi: पृथ्वी दिवस पर दिल्ली BJP का ‘बत्ती बंद’ मुहिम, लोगों को बताया कैसे करें बिजली की बचत?

Delhi: पृथ्वी दिवस पर दिल्ली BJP का ‘बत्ती बंद’ मुहिम, लोगों को बताया कैसे करें बिजली की बचत?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News: </strong>पृथ्वी दिवस के अवसर पर दिल्ली में बीजेपी ने बिजली की बचत करने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंगलवार शाम  8 बजे से  8  बजकर  5 मिनट तक पार्टी के प्रदेश कार्यालय की सभी लाइटें और बिजली उपकरण बंद किए. यही पहल उनके निवास पर भी दोहराई गई, जहां परिवार के सदस्यों ने मिलकर पांच मिनट की प्रतीकात्मक ‘बत्ती बंद’ मुहिम में भाग लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस अभियान का आह्वान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया था. उनके आग्रह पर केंद्रीय राज्य  मंत्री  हर्ष  मल्होत्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री  पवन राणा, दिल्ली के सभी बीजेपी सांसद‑विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने अपने‑अपने घरों और कार्यालयों में बिजली बंद रखकर पृथ्वी के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पृथ्वी और पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहा है- वीरेंद्र सचदेवा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीडिया से बातचीत के दौरान सचदेवा ने कहा, &ldquo;बिजली उपकरणों का अंधाधुंध उपयोग पृथ्वी और पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहा है. जब हम अनावश्यक बिजली जलाते हैं, तो ऊर्जा संसाधनों की बर्बादी के साथ‑साथ प्रदूषण भी बढ़ता है. पांच मिनट की यह पहल छोटी लग सकती है, लेकिन यह लोगों में जागरूकता पैदा करने का एक मजबूत तरीका है.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लोगों से अपील की कि वे रोजमर्रा में भी बिजली की बचत करें, जैसे कमरे से निकलते समय लाइट‑पंखा बंद करना, ऊर्जा‑कुशल LED बल्ब और पांच‑स्टार रेटिंग वाले उपकरण इस्तेमाल करना, साथ ही दिन के समय नेचुरल लाइट का ज्यादा उपयोग करने की सलाह भी दी. इससे न सिर्फ बिजली बिल कम होगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन घटाकर पृथ्वी को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्टी नेताओं का मानना है कि ऐसे छोटे‑मोटे कदम मिलकर बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. उन्होंने कहा &ldquo;पृथ्वी हमारी एकमात्र धरोहर है. इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है,&rdquo; सचदेवा ने कहा इस संकल्प के साथ दिल्ली भाजपा ने नागरिकों को भी पर्यावरण‑हितैषी कदम अपनाने का आग्रह किया.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News: </strong>पृथ्वी दिवस के अवसर पर दिल्ली में बीजेपी ने बिजली की बचत करने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंगलवार शाम  8 बजे से  8  बजकर  5 मिनट तक पार्टी के प्रदेश कार्यालय की सभी लाइटें और बिजली उपकरण बंद किए. यही पहल उनके निवास पर भी दोहराई गई, जहां परिवार के सदस्यों ने मिलकर पांच मिनट की प्रतीकात्मक ‘बत्ती बंद’ मुहिम में भाग लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस अभियान का आह्वान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया था. उनके आग्रह पर केंद्रीय राज्य  मंत्री  हर्ष  मल्होत्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री  पवन राणा, दिल्ली के सभी बीजेपी सांसद‑विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने अपने‑अपने घरों और कार्यालयों में बिजली बंद रखकर पृथ्वी के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पृथ्वी और पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहा है- वीरेंद्र सचदेवा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीडिया से बातचीत के दौरान सचदेवा ने कहा, &ldquo;बिजली उपकरणों का अंधाधुंध उपयोग पृथ्वी और पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहा है. जब हम अनावश्यक बिजली जलाते हैं, तो ऊर्जा संसाधनों की बर्बादी के साथ‑साथ प्रदूषण भी बढ़ता है. पांच मिनट की यह पहल छोटी लग सकती है, लेकिन यह लोगों में जागरूकता पैदा करने का एक मजबूत तरीका है.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लोगों से अपील की कि वे रोजमर्रा में भी बिजली की बचत करें, जैसे कमरे से निकलते समय लाइट‑पंखा बंद करना, ऊर्जा‑कुशल LED बल्ब और पांच‑स्टार रेटिंग वाले उपकरण इस्तेमाल करना, साथ ही दिन के समय नेचुरल लाइट का ज्यादा उपयोग करने की सलाह भी दी. इससे न सिर्फ बिजली बिल कम होगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन घटाकर पृथ्वी को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्टी नेताओं का मानना है कि ऐसे छोटे‑मोटे कदम मिलकर बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. उन्होंने कहा &ldquo;पृथ्वी हमारी एकमात्र धरोहर है. इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है,&rdquo; सचदेवा ने कहा इस संकल्प के साथ दिल्ली भाजपा ने नागरिकों को भी पर्यावरण‑हितैषी कदम अपनाने का आग्रह किया.</p>  दिल्ली NCR MP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान, तीन चरणों में होगा विरोध प्रदर्शन