<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार (21 सितंबर) शाम चार बजकर 30 मिनट पर आधिकारिक रूप से सीएम पद की की शपथ लेंगी. दिल्ली मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले पांच मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी और आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से विधायक मुकेश अहलावत पहली बार विधायक बने आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को राज निवास में होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. राज निवास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले 17 सितंबर 2024 को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में आप विधायकों की बैठक हुई और सर्वसम्मति से आतिशी को सत्तारूढ़ विधायक दल का नेता चुना गया. आतिशी सरकार का कार्यकाल छोटा होगा. ऐसा इसलिए कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग और केंद्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ नवंबर में ही दिल्ली विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. साल 2020 में संपन्न विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इनमें से 62 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हुई थी. विधानसभा में आठ विधायक बीजेपी के हैं. साल 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर कांग्रेस विधायक चुनाव जीतने में सफल नहीं हुए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी और बीजेपी के बीच ही चुनावी मुकाबला होने की संभावना है. हालांकि, इस बार कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को पूरी ताकत के साथ चुनौती देने के मकसद से चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है. </p> <p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार (21 सितंबर) शाम चार बजकर 30 मिनट पर आधिकारिक रूप से सीएम पद की की शपथ लेंगी. दिल्ली मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले पांच मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी और आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से विधायक मुकेश अहलावत पहली बार विधायक बने आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को राज निवास में होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. राज निवास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले 17 सितंबर 2024 को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में आप विधायकों की बैठक हुई और सर्वसम्मति से आतिशी को सत्तारूढ़ विधायक दल का नेता चुना गया. आतिशी सरकार का कार्यकाल छोटा होगा. ऐसा इसलिए कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग और केंद्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ नवंबर में ही दिल्ली विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. साल 2020 में संपन्न विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इनमें से 62 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हुई थी. विधानसभा में आठ विधायक बीजेपी के हैं. साल 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर कांग्रेस विधायक चुनाव जीतने में सफल नहीं हुए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी और बीजेपी के बीच ही चुनावी मुकाबला होने की संभावना है. हालांकि, इस बार कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को पूरी ताकत के साथ चुनौती देने के मकसद से चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है. </p> दिल्ली NCR 24 घंटे के अंदर BJP में वापस आए मनोहर लाल खट्टर के भतीजे, बोले- ‘मैं तो कांग्रेस में चाय पीने गया था’