<p><strong>Delhi BJP Government Formation Live:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सबकी नजर बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे पर टिकी है. सबसे अधिक चर्चा आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने वाले जाट समुदाय के नेता प्रवेश वर्मा की हो रही है.</p>
<p>इसके साथ ही छह बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट की खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने मुस्तफाबाद से बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. बिष्ट को करावल नगर से टिकट काटकर मुस्तफाबाद से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था.</p>
<p>इसके अलावा संगठन के अनुभवी नेता सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है. हालांकि बीजेपी सीएम चेहरे को लेकर सरप्राइज करती रही है. ऐसे में कौन चेहरा होगा, इसको लेकर आलाकमान की तरफ सभी की नजरें टिकी है.</p>
<p>न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक समीकरणों के आधार पर पूर्वांचल की पृष्ठभूमि वाले किसी विधायक, सिख या महिला पर भी विचार कर सकता है.</p>
<p>दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद रविवार को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने सीएम चेहरे और आगे की रणनीति पर चर्चा की.</p>
<p>प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश के अन्य नेताओं का कहना है कि विधायक दल की बैठक में ही मुख्यमंत्री चेहरे पर फैसला होगा.</p>
<p>बता दें कि दिल्ली में 26 साल के बाद बीजेपी ने जीत हासिल की है. पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं 10 सालों तक सत्ता में रही आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली है. कांग्रेस लगातार तीसरे चुनाव में खाता खोलने में नाकामयाब रही.</p> <p><strong>Delhi BJP Government Formation Live:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सबकी नजर बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे पर टिकी है. सबसे अधिक चर्चा आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने वाले जाट समुदाय के नेता प्रवेश वर्मा की हो रही है.</p>
<p>इसके साथ ही छह बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट की खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने मुस्तफाबाद से बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. बिष्ट को करावल नगर से टिकट काटकर मुस्तफाबाद से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था.</p>
<p>इसके अलावा संगठन के अनुभवी नेता सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है. हालांकि बीजेपी सीएम चेहरे को लेकर सरप्राइज करती रही है. ऐसे में कौन चेहरा होगा, इसको लेकर आलाकमान की तरफ सभी की नजरें टिकी है.</p>
<p>न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक समीकरणों के आधार पर पूर्वांचल की पृष्ठभूमि वाले किसी विधायक, सिख या महिला पर भी विचार कर सकता है.</p>
<p>दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद रविवार को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने सीएम चेहरे और आगे की रणनीति पर चर्चा की.</p>
<p>प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश के अन्य नेताओं का कहना है कि विधायक दल की बैठक में ही मुख्यमंत्री चेहरे पर फैसला होगा.</p>
<p>बता दें कि दिल्ली में 26 साल के बाद बीजेपी ने जीत हासिल की है. पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं 10 सालों तक सत्ता में रही आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली है. कांग्रेस लगातार तीसरे चुनाव में खाता खोलने में नाकामयाब रही.</p> दिल्ली NCR Delhi: 28 करोड़ की कोकीन को निगलकर लाया दिल्ली, एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा, फिर पेट से निकाला गया
Delhi CM Race Live: दिल्ली में BJP के CM चेहरे पर बढ़ सकता है इंतजार, जानें रेस में कौन-कौन शामिल?
![Delhi CM Race Live: दिल्ली में BJP के CM चेहरे पर बढ़ सकता है इंतजार, जानें रेस में कौन-कौन शामिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/5506707b6923b18d80f150d33f15eda81739167523200124_original.jpg)