<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है, यहां प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की बुरी तरह हार होती नजर आ रही है. शुरुआती रुझानों और नतीजों में आम आदमी पार्टी को 40 से ज्यादा सीटों का नुकसान देखने को मिल रहा है. हालात ये है कि अब पार्टी के संयोजक और सीएम रहे अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली से चुनाव हार चुके हैं. अब इन नतीजों के बाद दिल्ली के वो दो कनेक्शन लोगों को याद आ रहे हैं, जिनकी हर बार चर्चा होती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली सीट का कनेक्शन</strong><br />दरअसल दिल्ली में ये परंपरा रही है कि जिस भी पार्टी ने नई दिल्ली सीट पर चुनाव जीता है, उसी पार्टी की सरकार बनी है. पिछले तमाम चुनावों में ये सब देखने को मिला है. अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले नई दिल्ली से तत्तकालीन सीएम शीला दीक्षित को हराया था और आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. यही वजह है कि इस बार के चुनाव में भी इस वीवीआईपी सीट पर ही सबकी नजरें टिकी हुई थीं. अब प्रवेश वर्मा ने कड़ी टक्कर देते हुए अरविंद केजरीवाल को यहां से मात दी है और बीजेपी सरकार बनाती हुई दिख रही है. यानी इस सीट में जीत वाला कनेक्शन एक बार फिर सच साबित हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमसीडी में सत्ता का मतलब हार?</strong><br />नई दिल्ली विधानसभा सीट के अलावा नतीजों का दूसरा कनेक्शन दिल्ली में एमसीडी चुनाव भी है. एमसीडी में जिस भी पार्टी की सरकार होती है, वो विधानसभा चुनाव में मात खा जाती है. पिछले तमाम चुनावों में एमसीडी की सत्ता में बीजेपी काबिज थी, बीजेपी एमसीडी में तो सत्ता में आती थी, लेकिन सरकार कांग्रेस की बनती थी. ऐसा ही आम आदमी पार्टी के साथ भी हुआ, जब AAP ने एमसीडी में जीत का परचम लहराया तो उसे विधानसभा चुनाव में हार मिली है. यानी ये वाला ट्रेंड भी फिलहाल दिल्ली में टूटा नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी में सत्ता का मतलब जवाबदेही से भी जोड़ा जाता है, जनता से जुड़े तमाम छोटे और जरूरी काम एमसीडी के दायरे में आते हैं. जिनमें कूड़ा, सफाई, सीवर और कॉलोनियों की हालत जैसी चीजें शामिल होती हैं. ऐसे में अगर ये चीजें सही नहीं हैं तो इसका असर सीधे विधानसभा चुनावों पर दिखता है. यानी उसी पार्टी को जमीन पर नहीं दिखने वाली तमाम चीजों को लेकर जिम्मेदार ठहराया जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें – <a href=”https://www.abplive.com/gk/delhi-election-result-voting-counting-process-how-final-result-come-in-election-round-wise-counting-2879780″>काउंटिंग के दौरान कैसे तय होते हैं अलग-अलग राउंड? ऐसे आता है फाइनल रिजल्ट </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है, यहां प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की बुरी तरह हार होती नजर आ रही है. शुरुआती रुझानों और नतीजों में आम आदमी पार्टी को 40 से ज्यादा सीटों का नुकसान देखने को मिल रहा है. हालात ये है कि अब पार्टी के संयोजक और सीएम रहे अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली से चुनाव हार चुके हैं. अब इन नतीजों के बाद दिल्ली के वो दो कनेक्शन लोगों को याद आ रहे हैं, जिनकी हर बार चर्चा होती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली सीट का कनेक्शन</strong><br />दरअसल दिल्ली में ये परंपरा रही है कि जिस भी पार्टी ने नई दिल्ली सीट पर चुनाव जीता है, उसी पार्टी की सरकार बनी है. पिछले तमाम चुनावों में ये सब देखने को मिला है. अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले नई दिल्ली से तत्तकालीन सीएम शीला दीक्षित को हराया था और आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. यही वजह है कि इस बार के चुनाव में भी इस वीवीआईपी सीट पर ही सबकी नजरें टिकी हुई थीं. अब प्रवेश वर्मा ने कड़ी टक्कर देते हुए अरविंद केजरीवाल को यहां से मात दी है और बीजेपी सरकार बनाती हुई दिख रही है. यानी इस सीट में जीत वाला कनेक्शन एक बार फिर सच साबित हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमसीडी में सत्ता का मतलब हार?</strong><br />नई दिल्ली विधानसभा सीट के अलावा नतीजों का दूसरा कनेक्शन दिल्ली में एमसीडी चुनाव भी है. एमसीडी में जिस भी पार्टी की सरकार होती है, वो विधानसभा चुनाव में मात खा जाती है. पिछले तमाम चुनावों में एमसीडी की सत्ता में बीजेपी काबिज थी, बीजेपी एमसीडी में तो सत्ता में आती थी, लेकिन सरकार कांग्रेस की बनती थी. ऐसा ही आम आदमी पार्टी के साथ भी हुआ, जब AAP ने एमसीडी में जीत का परचम लहराया तो उसे विधानसभा चुनाव में हार मिली है. यानी ये वाला ट्रेंड भी फिलहाल दिल्ली में टूटा नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी में सत्ता का मतलब जवाबदेही से भी जोड़ा जाता है, जनता से जुड़े तमाम छोटे और जरूरी काम एमसीडी के दायरे में आते हैं. जिनमें कूड़ा, सफाई, सीवर और कॉलोनियों की हालत जैसी चीजें शामिल होती हैं. ऐसे में अगर ये चीजें सही नहीं हैं तो इसका असर सीधे विधानसभा चुनावों पर दिखता है. यानी उसी पार्टी को जमीन पर नहीं दिखने वाली तमाम चीजों को लेकर जिम्मेदार ठहराया जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें – <a href=”https://www.abplive.com/gk/delhi-election-result-voting-counting-process-how-final-result-come-in-election-round-wise-counting-2879780″>काउंटिंग के दौरान कैसे तय होते हैं अलग-अलग राउंड? ऐसे आता है फाइनल रिजल्ट </a></strong></p> जनरल नॉलेज दिल्ली चुनाव में हार के बाद मनीष सिसोदिया की पहली प्रतिक्रिया, ‘हम मेहनत से लड़े लेकिन…’
Delhi Election Result: नई दिल्ली सीट और एमसीडी में सरकार, दिल्ली चुनाव नतीजों में सच साबित हुआ ये दिलचस्प कनेक्शन
![Delhi Election Result: नई दिल्ली सीट और एमसीडी में सरकार, दिल्ली चुनाव नतीजों में सच साबित हुआ ये दिलचस्प कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/08/d1a9f3b06b967ed0e69efea3bd1576fb1739000507748356_original.jpg)