स्कूल के लिए उठाया तो ले ली मां की जान:बेटे ने दीवार से सिर लड़ाकर मार डाला, बाद में पुलिस को किया गुमराह गोरखपुर में 6 दिसंबर को भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक राम मिलन की पत्नी आरती की मौत मामले में खुलासा हुआ है। आरती की हत्या उनके ही नाबालिग बेटे ने की थी। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने इकलौते बेटे को नींद से जगाकर स्कूल भेजना चाहती थीं। बस यही बात बेटे को नागवार गुजरी और उसने अपनी मां को धक्का दे दिया। जिससे उनका सिर दीवार के कोने से लग गया और मां का सिर फट गया। उन्हें गंभीर चोटें आईं। लेकिन, उन्हें अस्पताल ले जाने की बताए बेटा उन्हें घर में ही 6 दिनों तक रखा और उनकी मौत हो गई। इसके बाद उसने पहले पुलिस और वैज्ञानिक पिता को गुमराह किया। कहा- उसकी मां की मौत गिरने से हुई थी। लेकिन जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया। पूरी सच्चाई बता दी। बेटे ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मां को धक्का दिया था। जिससे उनके सिर में चोट लगी थी। इलाज न मिलने से उनकी मौत हुई है। पुलिस अब राम मिलन की तहरीर पर नाबालिग बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। बेटे को उसके ननिहाल में ही रखा है। अब पढ़िए, नाबालिग बेटे का कबूलनामा… बेटा बोला- मां का दीवार पर लड़ाया सिर
वैज्ञानिक राम मिलन के साथ उनके बेटे से SP नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पिता तो कुछ नहीं बोले लेकिन बेटा बार-बार इधर-उधर की बातें दोहराते हुए पुरानी बातें कहता रहा। मां ने मुंह पर रुपए फेंके तो गुस्सा आ गया
जबकि, पुलिस को DVR की जांच से सारी सच्चाई मिल चुकी थी। इसके बाद बेटे ने सच्चाई बताई और कहा कि 3 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे उसकी मां ने स्कूल जाने के लिए कहा तो उसने जाने से मना कर दिया, जिसके बाद रुपये के लेन देन को लेकर उनसे विवाद हुआ। जिस पर मां ने उसके मुंह पर रुपये फेंक दिए थे। उसने बताया जिस पर मुझे काफी गुस्सा आ गया और मेरी मां के साथ धक्का-मुक्की हुई, मेरे धक्का देने से मां का सिर दीवार से भिड़ गया और वह नीचे गिर गई। वो दोबारा उठी और उनका सिर दुबारा दीवार से भिड़ा। जिसके बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गई और जान चली गई। अब आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला…? पति ने फोन किया तो बंद मिला पत्नी का मोबाइल
दरअसल, यह घटना 3 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे की है। आरती के पति, जो चेन्नई में भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में सहायक वैज्ञानिक के तौर पर कार्यरत हैं, उन्होंने उस दिन शाम को अपनी पत्नी को फोन किया। लेकिन फोन बंद था। अगले दो दिन और फोन बंद बताने पर सात दिसंबर को उन्होंने अपनी साली ज्ञांती देवी को घर भेजा। पता चला कि गेट पर ताला बंद है। साली पहुंचीं तो फर्श पर पड़ी थी लाश
इसके बाद 8 दिसंबर की शाम चेन्नई से घर पहुंचे राम मिलन को उनकी पत्नी का शव फर्श पर पड़ा मिला। शिव मंदिर के पास बेंच पर बैठे मिले बेटे ने पुलिस और पिता को बताया कि उसकी मां गिर गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घबराहट के कारण उसने घर का ताला बाहर से बंद कर दिया, और चार दिन तक इधर-उधर घूमता रहा। 6 दिन पहले ही हो गई थी मौत
पिपराइच पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे मौत की असली वजह सामने आई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई कि पत्नी की बात 4 दिन नहीं, बल्कि 6 दिन पहले हुई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है, और इसने परिवार की मासूमियत को खाक में मिला दिया। एक मां, जो अपने बेटे से उम्मीदें लगाकर जी रही थी, वही बेटा उसकी जान का दुश्मन बन बैठा। पुलिस की जांच में बेटे पर बढ़ता गया शक
सोमवार की शाम आरती देवी के शव का अंतिम संस्कार होने के बाद मंगलवार की सुबह SP नार्थ पिपराइच पुलिस के साथ वैज्ञानिक के घर पहुंचे। ताला खुलवाकर जब वह अंदर पहुंचे तो जिस जगह से शव बरामद हुआ था, वहां पर खून ज्यादा और दो जगह मिले। इससे पुलिस को आशंका हुई कि अगर कोई गिरेगा तो इतना ज्यादा खून नहीं बहेगा, जितना मौके पर था। CCTV में कोई बाहरी नहीं दिखा
इसके अलावा दो जगह खून होने से शव को एक जगह से दूसरे जगह घसीटा भी गया। इसके बाद पुलिस कब्जे में लिए DVR की जांच की, जिसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति घर के अंदर आते-जाते नहीं दिखा। आरोपी बेटा ही घर के अंदर गया है और अकेले बाहर निकला है। इसके बाद जब पुलिस ने बेटे के कमरे की जांच की तो उसके बेड के नीचे से 500, 200 और 100 के काफी मात्रा में नोट मिले, जिसके बाद पुलिस बेटे और पिता को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया। पिता की तहरीर पर बेटे पर दर्ज हुआ केस
SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, घर की जांच और DVR की जांच में बेटे पर आशंका बढ़ी। पिता के साथ बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया तो काफी देर तक वह इधर-उधर घुमाता रहा। दो घंटे बाद उसने बताया कि विवाद के दौरान उसने मां का सिर दीवार पर लड़ा दिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वैज्ञानिक ने बेटे के खिलाफ तहरीर दे दी है। केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह खबर भी पढ़ें..
पत्नी से तंग आकर AI इंजीनियर पति का सुसाइड:1 घंटे का वीडियो बनाया, 40 पन्ने का नोट लिखा, जौनपुर की महिला जज पर भी आरोप बेंगलुरु में AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया है। इंजीनियर की ससुराल जौनपुर में है। 34 साल के अतुल सुभाष ने पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। उन्होंने 1:20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी किया। जिसमें लिखा- मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है। अतुल ने जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। लेटर में लिखा कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। अतुल ने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी, सास और जौनपुर की जज ने उसे सुसाइड करने को कहा था। पूरी खबर पढ़ें…