<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> यूपी के गोरखपुर से ‘निषाद पार्टी’ के बाद ‘ओबीसी (वन भारत सिटीजन) पार्टी भी देश की राजधानी दिल्‍ली के साल 2025 में होने वाले विधानसभा में ‘आप’ को टक्‍कर देने के लिए त‍ैयार है. ओबीसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कालीशंकर ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि वे सभी 70 सीटों पर पिछड़ा, दलित और अल्‍पसंख्‍यक प्रत्‍याशी को चुनाव मैदान में उतारेंगे और ‘आप’ (आम आदमी) पार्टी भ्रष्‍टाचार और झूठे वादों पर घेरेंगे. उन्‍होंने बताया कि पार्टी को ‘सेब’ सिंबल भी मिल गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर में ओबीसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कालीशंकर ने कहा कि ओबीसी पार्टी पहली बार दिल्‍ली की लोगों की मांग पर वहां पर चुनाव लड़ने जा रही है. वे ओबीसी, एससी-एसटी और अल्‍पसंख्‍यक को अपने चुनावी घोषणापत्र में प्रमुखता से स्‍थान देकर जाति-जनगणना और उनके आबादी के अनुसार भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. ओबीसी को जो कास्‍ट सर्टिफिकेट जारी होता है, वो 1993 के पहले से दिल्‍ली में निवास करने वाले लोगों को वर्तमान में जारी होता है. जबकि 1993 के बाद बसने वाले लोगों को जारी नहीं होता है. उन्‍हें ओबीसी पार्टी सर्टिफिकेट जारी कराने का काम करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कालीशंकर ने कहा कि उनके लिए नेशन फर्स्‍ट है. सभी जाति-धर्मों का सम्‍मान करते हुए वे ओबीसी, एससी-एसटी और अल्‍पसंख्‍यक को प्राथमिकता देते हैं. संविधान वेलफेयर स्‍टेट की बात करता है. वेलफेयर स्‍टेट में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, खाना और मकान भले ही मुफ्त में देना पड़े, तो ये स्‍टेट का काम है. किसी भी जाति-धर्म के अंतिम व्‍यक्ति के चेहरे पर सरकार मुस्‍कान नहीं ला सकती, तो वो असफल है. अरविंद केजरीवाल का 2020 का इंटरव्‍यू देख लीजिए. उन्‍होंने कहा कि जो यमुना इतनी गंदी है, 2024 आते-आते गंगा जल की तरह यमुना के जल को पीने लगेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप</strong><br />कालीशंकर ने ‘आप’ को घेरते हुए कहा कि शराब घोटाले से पता चल गया कि कितना बड़ा भ्रष्‍टाचार है. वहां जो ट्रीटमेंट प्‍लांट लगा है, वहां जांच करा लिया जाए वहां पर कमीशनखोरी हुई है. तो उनके नेता बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों से अंडर टेबल सौदा करते हुए नजर आएंगे. उनके हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखने के कुछ और है. उन्‍होंने कहा कि ओबीसी पार्टी 70 में अधिकतर सीटों पर आएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ओबीसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कालीशंकर ने कहा कि उन्‍होंने निर्णय लिया है कि वे जो टिकट देंगे, सिर्फ ओबीसी, एससी-एसटी और अल्‍पसंख्‍यक समाज के लोगों को देंगे. उन्‍होंने कहा कि वे पार्टियां पलट जाती है, जिन्‍हें सत्‍ता की भूख है. जहां गठजोड़ की बात आती है, अन्‍य पार्टियों के सारे सिद्धांत धराशायी हो जाती है. वे अपने सिद्धांतों पर अडिग रहेंगे. वे किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे. वे उन्‍हीं के साथ समझौता करेंगे, जो जनता के वादे और उनके एजेंडे पर खरी उतरेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-adityanath-government-gave-free-ultrasound-to-14-lakh-pregnant-women-at-private-centers-in-up-ann-2821273″><strong>योगी सरकार ने यूपी में 14 लाख महिलाओं को दी बड़ी सौगात, अब फ्री में मिलेगी यह सुविधा</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> यूपी के गोरखपुर से ‘निषाद पार्टी’ के बाद ‘ओबीसी (वन भारत सिटीजन) पार्टी भी देश की राजधानी दिल्‍ली के साल 2025 में होने वाले विधानसभा में ‘आप’ को टक्‍कर देने के लिए त‍ैयार है. ओबीसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कालीशंकर ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि वे सभी 70 सीटों पर पिछड़ा, दलित और अल्‍पसंख्‍यक प्रत्‍याशी को चुनाव मैदान में उतारेंगे और ‘आप’ (आम आदमी) पार्टी भ्रष्‍टाचार और झूठे वादों पर घेरेंगे. उन्‍होंने बताया कि पार्टी को ‘सेब’ सिंबल भी मिल गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर में ओबीसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कालीशंकर ने कहा कि ओबीसी पार्टी पहली बार दिल्‍ली की लोगों की मांग पर वहां पर चुनाव लड़ने जा रही है. वे ओबीसी, एससी-एसटी और अल्‍पसंख्‍यक को अपने चुनावी घोषणापत्र में प्रमुखता से स्‍थान देकर जाति-जनगणना और उनके आबादी के अनुसार भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. ओबीसी को जो कास्‍ट सर्टिफिकेट जारी होता है, वो 1993 के पहले से दिल्‍ली में निवास करने वाले लोगों को वर्तमान में जारी होता है. जबकि 1993 के बाद बसने वाले लोगों को जारी नहीं होता है. उन्‍हें ओबीसी पार्टी सर्टिफिकेट जारी कराने का काम करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कालीशंकर ने कहा कि उनके लिए नेशन फर्स्‍ट है. सभी जाति-धर्मों का सम्‍मान करते हुए वे ओबीसी, एससी-एसटी और अल्‍पसंख्‍यक को प्राथमिकता देते हैं. संविधान वेलफेयर स्‍टेट की बात करता है. वेलफेयर स्‍टेट में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, खाना और मकान भले ही मुफ्त में देना पड़े, तो ये स्‍टेट का काम है. किसी भी जाति-धर्म के अंतिम व्‍यक्ति के चेहरे पर सरकार मुस्‍कान नहीं ला सकती, तो वो असफल है. अरविंद केजरीवाल का 2020 का इंटरव्‍यू देख लीजिए. उन्‍होंने कहा कि जो यमुना इतनी गंदी है, 2024 आते-आते गंगा जल की तरह यमुना के जल को पीने लगेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप</strong><br />कालीशंकर ने ‘आप’ को घेरते हुए कहा कि शराब घोटाले से पता चल गया कि कितना बड़ा भ्रष्‍टाचार है. वहां जो ट्रीटमेंट प्‍लांट लगा है, वहां जांच करा लिया जाए वहां पर कमीशनखोरी हुई है. तो उनके नेता बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों से अंडर टेबल सौदा करते हुए नजर आएंगे. उनके हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखने के कुछ और है. उन्‍होंने कहा कि ओबीसी पार्टी 70 में अधिकतर सीटों पर आएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ओबीसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कालीशंकर ने कहा कि उन्‍होंने निर्णय लिया है कि वे जो टिकट देंगे, सिर्फ ओबीसी, एससी-एसटी और अल्‍पसंख्‍यक समाज के लोगों को देंगे. उन्‍होंने कहा कि वे पार्टियां पलट जाती है, जिन्‍हें सत्‍ता की भूख है. जहां गठजोड़ की बात आती है, अन्‍य पार्टियों के सारे सिद्धांत धराशायी हो जाती है. वे अपने सिद्धांतों पर अडिग रहेंगे. वे किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे. वे उन्‍हीं के साथ समझौता करेंगे, जो जनता के वादे और उनके एजेंडे पर खरी उतरेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-adityanath-government-gave-free-ultrasound-to-14-lakh-pregnant-women-at-private-centers-in-up-ann-2821273″><strong>योगी सरकार ने यूपी में 14 लाख महिलाओं को दी बड़ी सौगात, अब फ्री में मिलेगी यह सुविधा</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में होगी इतने पदों पर भर्ती, HC के निर्देश पर LG ने दी हरी झंडी