Delhi Weather: घर से बाहर निकलने से पहले रख लें ये सामान, दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, जानें- IMD का अपडेट Delhi Weather: घर से बाहर निकलने से पहले रख लें ये सामान, दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, जानें- IMD का अपडेट दिल्ली NCR भरतपुर में पट्टे की मांग करते हुए लोगों ने किया नगर-निगम आयुक्त का विरोध, बोले- मांगे पूरी नहीं हुई तो…
Related Posts
अभय चौटाला बोले- कांग्रेस में बाप-बेटा ही बचेंगे:जींद में कहा- कांग्रेस में भगदड़ मची; नीट परीक्षा में धांधली का PM संज्ञान लें
अभय चौटाला बोले- कांग्रेस में बाप-बेटा ही बचेंगे:जींद में कहा- कांग्रेस में भगदड़ मची; नीट परीक्षा में धांधली का PM संज्ञान लें इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलानाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने जींद में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए रणनीति बनाई। यहां अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार को नीट परीक्षा धांधली को लेकर घेरने का काम किया तो वहीं कांग्रेस पर भी निशाना साधा। किरण चौधरी के कांग्रेस से भाजपा में जाने पर बोलते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। कुछ समय बाद पार्टी में केवल बाप और बेटा ही रहेंगे, बाकी सारे अलविदा कह चुके होंगे। अभय चौटाला ने कहा कि नीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। इसके लिए पूर्ण रूप से सरकार जिम्मेदार है और पीएम नरेंद्र मोदी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि उन्हें कड़ा संज्ञान लेना चाहिये। लोकसभा चुनावों में इनेलो को मिले 2 प्रतिशत वोट पर अभय ने कहा कि वोट प्रतिशत को लेकर चिंता करने की किसी को जरूरत नहीं है। पहले भी कई तरह के हालात इस तरह के बने हैं। दुष्यंत चौटाला एक समय 57 हजार वोट से जीता था तो छह हजार वोटों से हारा भी था। पार्टी का वोट भी दो प्रतिशत से 40 प्रतिशत पर जा सकता है। अभय चौटाला ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाने आए हैं। भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं ने जो उत्साह दिखाया है, वह देखने लायक है। कार्यकर्ताओं ने यह विश्वास दिलाया है कि अगले 3 महीने मजबूती से पार्टी के लिए काम करेंगे और आने वाले समय में विधानसभा में प्रत्याशी को जिताकर ही दम लेंगे।
Andhra Pradesh: TTD releases online booking schedule for Darshan, Seva, accommodation
Andhra Pradesh: TTD releases online booking schedule for Darshan, Seva, accommodation TTD released the booking schedule for the month of September and the tickets can be booked via TTD website and mobile app.
Balaghat News: एमपी के बालाघाट में खदान धंसने से दो मजदूर की मौत
Balaghat News: एमपी के बालाघाट में खदान धंसने से दो मजदूर की मौत <p><strong>MP Balaghat Mine Collapse News:</strong> मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हुई है. इस घटना में मजदूर अखिलेश उईके और मजहर बेग की मौत की सूचना है. यह घटना देर रात की है. घटना के समय मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे थे. यह मामला मैंगनीज और इंडिया लिमिटेड भरवेली खदान से जुड़ा है. </p>
<p>इससे पहले 12 मई 2024 बालाघाट के रूपझर थाना क्षेत्र के वनग्राम लौगुर स्थित कटेझीरिया में संचालित पेसीफिक मिनरल्स की मैग्नीज खदान में एक मजदूर की 110 फीट गहरी खदान में गिरने से मौत हुई थी. </p>
<p><a title=”‘लाडली बहनों’ के खाते में आज आएगा 1500 रुपये के साथ रक्षाबंधन का शगुन, CM मोहन यादव बोले- ‘ये उन लोगों के मुंह पर…'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/ladli-behana-yojana-mp-cm-mohan-yadav-claim-ladli-behana-today-get-rs-1500-in-bank-account-raksha-bandhan-gift-2757617″ target=”_blank” rel=”noopener”>’लाडली बहनों’ के खाते में आज आएगा 1500 रुपये के साथ रक्षाबंधन का शगुन, CM मोहन यादव बोले- ‘ये उन लोगों के मुंह पर…'</a></p>