Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अनुमान, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अनुमान, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, अस्पतालों में कल से मिलेगी OPD और टेस्ट की सुविधा
Related Posts
Father’s Day पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिला 500 का तोहफा, जानें पिता के संघर्ष की पूरी कहानी
Father’s Day पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिला 500 का तोहफा, जानें पिता के संघर्ष की पूरी कहानी <p style=”text-align: justify;”><strong>CM Mohan Yadav Celebrated Father’s Day:</strong> मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन में फादर्स-डे को पिता के साथ मनाया. उन्होंने घर पहुंचकर पिता से आशीर्वाद लिया. पिता पूनम चंद यादव ने मुख्यमंत्री बेटे को आशीर्वाद देने के साथ तोहफे में 500 का नोट दिया. घर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिता के साथ खुशगवार पल बिताये. उज्जैन पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पिता पूनम चंद यादव से आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फादर्स-डे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिता पूनम चंद यादव से काफी देर तक बातचीत की. 92 वर्षीय पूनम चंद यादव आज भी साइकिल से पूरे उज्जैन शहर का चक्कर लगाते हैं. उन्होंने जीवन के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित तीन बेटों और दो बेटियों के पिता पूनम चंद यादव उज्जैन के विनोद मिल में काम कर चुके हैं. उन्होंने तीनों बेटों और बेटियों की शिक्षा के लिए काफी संघर्ष किया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पिता ने ₹500 का नोट शगुन के रूप में दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्यमंत्री बेटे को पिता ने दिये शगुन के 500 रुपये</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूनम चंद यादव को तनिक भी घमंड नहीं है कि बेटा मुख्यमंत्री है. उनको सकून रहता है कि आज भी परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद और शगुन की राशि लेने की ललक रहती है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बड़ी बहन कलावती यादव, भाई नंदलाल यादव, नारायण यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी पिता हमेशा शगुन की राशि हाथ में जरूर देते हैं. गौरतलब है कि आज पूरी दुनिया फादर्स डे मना रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”भोपाल: बकरीद के लिए गाइडलाइन जारी, इतने बजे तक दी जा सकेगी कुर्बानी, वीडियो नहीं कर सकते शेयर” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/eid-al-adha-2024-bakrid-guidelines-in-bhopal-bakra-qurbani-till-4-pm-rules-for-social-media-video-upload-ann-2716178″ target=”_self”>भोपाल: बकरीद के लिए गाइडलाइन जारी, इतने बजे तक दी जा सकेगी कुर्बानी, वीडियो नहीं कर सकते शेयर</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
लुधियाना में कांग्रेस की गुटबाजी जग जाहिर:किशोरी लाल के वैल्कम बोर्ड से गायब हुए प्रधान तलवाड़-सांसद वड़िंग,आशु हुए शहर में एक्टिव
लुधियाना में कांग्रेस की गुटबाजी जग जाहिर:किशोरी लाल के वैल्कम बोर्ड से गायब हुए प्रधान तलवाड़-सांसद वड़िंग,आशु हुए शहर में एक्टिव पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस की गुटबाजी लोकसभा चुनाव के बाद भी समाप्त होती नजर नहीं आ रही। 17 जून को शहर में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा पहुंचे। उनके स्वागत के लिए लगाए गए वैल्कम बोर्ड से जिला प्रधान संजय तलवाड़ और पंजाब प्रदेश प्रधान और शहर के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग गायब नजर आए। इसी तरह जब वड़िंग ने चुनाव जीतने के बाद शहर में धन्यवाद के बोर्ड लगाए तो उन्होंने आशु को नजर अंदाज किया और उनकी तस्वीर बोर्ड पर नहीं लगाई। लेकिन काफी समय से शांत बैठे पूर्व कैबिनट मंत्री भारत भुषण आशु अब फिर से एक्टिव हो गए है। उनकी सोशल मीडिया पर भी अब लगातार सक्रियता नजर आ रही है। लोगों में उन्होंने आना-जाना शुरू कर दिया है। 3 दिन लुधियाना में रहे प्रिंयका गांधी के किशोरी भइया,नहीं मिलने आए वड़िंग यहां बता दें करीब 17 जून से 19 जून तक का किशोरी लाल शर्मा का लुधियाना टूर रहा। 3 दिन वह लुधियाना में रहे है। लेकिन इस बीच सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग उनसे एक बार भी नहीं मिले। बता दें किशोरी लाल प्रियंका गांधी और गांधी परिवार के भी खास है। प्रियंका गांधी उन्हें किशोरी भइया कहकर हमेशा संबोधित करती है। वड़िंग का उनसे ना मिलने भी कही न कही लोगों में गुटबाजी को दर्शाता है। क्योंकि किशोरी लाल भारत भूषण आशु के काफी करीबी माने जाते है। वड़िंग से पहले थे आशु लोकसभा टिक के प्रबल दावेदार बता दें अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से पहले कांग्रेस हाईकमान भारत भूषण आशु को लोकसभा का टिकट देने पर विचार कर रही थी। वहीं आशु भी इस टिकट के प्रभल दावेदार थे। लेकिन पेराशूट उम्मीदवार लाकर कांग्रेस पार्टी की हाईकमान ने शहर के नेताओं की गुटबाजी को समाप्त करने की कोशिश की परन्तु वड़िंग के सीट जीत जाने के बाद अब कांग्रेस की शहर में गुटबाजी और अधिक बढ़ गई है। फेसबुक पर आशु शेयर कर चुके अपना दर्द
पूर्व कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशु ने वड़िंग की लोकसभा जीत के बाद कुछ दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-रास्ते भी ज़िंदी हैं, मंजिलें भी ज़िंदी हैं,देखते है कल क्या होता है, हौंसले भी ज़िंदी है। आशु की इस पोस्ट की राजनीतिक गलियारों में कई मतलब निकाले जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की गुटबाजी निगम चुनाव में क्या असर दिखा पाती।
Ruckus over hooch tragedy in Tamil Nadu Assembly: AIADMK MLAs suspended for entire session
Ruckus over hooch tragedy in Tamil Nadu Assembly: AIADMK MLAs suspended for entire session Tamil Nadu LoP Edappadi Palaniswami and other AIADMK MLAs evicted and suspended from the assembly as they raise the issue of Kallakurichi toxic liquor tragedy in the house on Wednesday.