Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अनुमान, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अनुमान, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, अस्पतालों में कल से मिलेगी OPD और टेस्ट की सुविधा
Related Posts
पानीपत की इंडस्ट्री में भीषण आग:चिंगारी ने लिया विकराल रूप; विदेशों में भेजा जाता था माल, आग से बिल्डिंग को बड़ा नुकसान
पानीपत की इंडस्ट्री में भीषण आग:चिंगारी ने लिया विकराल रूप; विदेशों में भेजा जाता था माल, आग से बिल्डिंग को बड़ा नुकसान हरियाणा की औद्योगिक नगरी पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की दोपहर बाद एक इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में उठी चिंगारी ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में अभी भी आग लगी है और उस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी आग बेकाबू है। फैक्ट्री के भीतर से एक गैस सिलेंडर बाहर निकाला गया है। आग पर काबू पाने के लिए पानीपत और आसपास के इलाके से दमकल की गाडि़यां मंगाई गई है। करीब 15 गाड़ियां मौके पर जुटी हुई है। करीब 10 हजार वर्ग गज में बनी फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत है और पूरी बिल्डिंग आग में आग लगी है। आग इतनी भयंकर बताई जा रही है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। पूरे क्षेत्र में आकाश में केवल धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। प्लॉट नंबर 150 वायदा ओवरसीज जो तीन मंजिल बनी हुई है। शाम 6:15 बजे तक इसमें आग लगी हुई है। फैक्ट्री के मालिक का नाम अजय नाथ और मैनेजर अजय चाहर बताया जाता है। इंडस्ट्री के मैनेजर अजय चाहर ने बताया कि रविवार होने के चलते इंडस्ट्री बंद थी। हादसे के वक्त कोई मजदूर भी काम नहीं कर रही थी। इंडस्ट्री में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगने की सूचना दी। इंडस्ट्री में काफी माल रखा हुआ था, जो कि विदेशों में हाल में ही भेजा जाना था। मालिक दिल्ली में रहते हैं। विदेशों में होता था सामान सप्लाई
बताया जा रहा है कि यह इंडस्ट्री 2000 वर्ग गज बनी हुई थी। जिसमें बाथ मैट मेड इंडस्ट्री का मुख्य तौर पर काम होता था। यहां से सामान विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते थे। यह आग, इंडस्ट्री के जिस मुख्य हिस्से पर लगी है, वहां माल व कीमती मशीनरी रखी हुई है। आग में बिल्डिंग को भी बड़ा नुकसान पहुंचने की संभावना है। यहां रखी कई मशीनरी भी विदेशी हैं।
भिवानी में युवक ने की आत्महत्या:पेड़ पर लटका मिला शव; पिता की हो चुकी मौत, मां का इकलौता सहारा था
भिवानी में युवक ने की आत्महत्या:पेड़ पर लटका मिला शव; पिता की हो चुकी मौत, मां का इकलौता सहारा था हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र में एक युवक आत्महत्या कर ली। उसका शव कीकर के पेड़ से लगे फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। आवश्यक कार्रवाई व जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया हे। छानबीन जारी है। बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव सिवाना के लगभग 24 वर्षीय युवक का शव डोभी जोहड़ के पास कीकर के पेड़ से लटका मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी। मौके पर पहुंची टीम ने इसकी सूचना स्थानीय थाना में दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की। जिसमें युवक का नाम शमशेर जो सिवाना का ही बताया जाता है। बताया जाता है कि युवक के पिता का पहले स्वर्गवास हो चुका है। दोनों मां-बेटा इकट्ठे रहते थे। मृतक का कोई भाई-बहन नहीं हैं। बवानी खेडा थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। युवक का शव कीकर के पेड़ से लटक रहा था। पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज करवा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में फैसला:सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की जमीन गुरुद्वारे के नाम होगी, पुलिस को अब 20 दिन का भत्ता
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में फैसला:सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की जमीन गुरुद्वारे के नाम होगी, पुलिस को अब 20 दिन का भत्ता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग हुई। मीटिंग में कुल 19 एजेंडे रखे गए। सभी एजेंडों पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट बैठक में जवानों और किसानों का खास ध्यान रखा गया है। सिरसा के पवित्र स्थल गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की भूमि को गुरुद्वारा कमेटी को मालिकाना हक देने का फैसला लिया है। गुरुद्वारा की 70 कनाल 7 मरला जमीन गुरुद्वारा को दी जाएगी। फिलहाल यह जमीन रेवेन्यू डिपार्टमेंट के नाम है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि आज ही के दिन सिरसा में गुरु नानक देवी जी ने कदम रखे थे और आज ही कैबिनेट में यह जमीन गुरुद्वारा को दी जा रही है। इससे खुशी की बात और कोई नहीं हो सकती। शहीद परिवार के 2 सदस्यों को नौकरी
बैठक में दो शहीदों के परिवारों और अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का फैसला किया गया। शहीद कपिल कुंडू की बहन काजल को रोजगार विभाग में और शहीद सत्यवान की बहन मंजू रानी को मौलिक शिक्षा विभाग में लिपिक नौकरी दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि हुड्डा सरकार में केवल 6 शहीद परिवारों को नौकरी दी गई थी जबकि भाजपा सरकार के कार्यालय में 371 शहीद परिवारों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई। स्टाम्प विक्रेताओं को पहुंचाया फायदा
बैठक में स्टाम्प विक्रेताओं को फायदा पहुंचाते हुए फैसला लिया गया कि 10 हजार स्टाम्प की पावर खत्म करके उसे 20 हजार स्टाम्प कर दिया गया है। इससे स्टाम्प विक्रता 20 हजार तक के स्टाम्प बेच सकेंगे। ई स्टाम्प आने से स्टाम्प विक्रेताओं की रोजी रोटी पर संकट पैदा हो गया था। सरकार ने प्रभावित स्टाप वैंडर्स को फायदा पहुंचाया है। यह फैसले भी लिए गए