Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में कब बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- IMD का अपडेट Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में कब बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- IMD का अपडेट दिल्ली NCR ‘अभी और बुरा हाल होगा…’ यूपी के पूर्व सांसद ने कर दी योगी सरकार पर बड़ी भविष्यवाणी
Related Posts
Delhi: दिल्ली में करंट से फिर शख्स की मौत, इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
Delhi: दिल्ली में करंट से फिर शख्स की मौत, इन धाराओं में मुकदमा दर्ज <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Man Dies Due To Electric Shock:</strong> दिल्ली में मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद से करंट लगकर लोगों के मरने का क्रम जारी है. गुरुवार को एक बार फिर प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक शख्स की करंट लगने से मौत की सूचना सामने आई है. थाना पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस के मुताबिक 22 अगस्त को प्रेम नगर के किराड़ी में बारिश का पानी घर में घुसने से 40 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. प्रेम नगर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>A 40-year-old man died due to electrocution after rainwater entered his residence in Kirari, Prem Nagar on 22nd August. FIR registered under section 106 BNS into the matter in Prem Nagar PS. Further investigation is underway: Delhi Police</p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1826856144415199361?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 23, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a title=”‘LG साहब! कभी अपने विभाग की…’, ठगी के मामले में कार्रवाई न होने पर सौरभ भारद्वाज का तंज ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/saurabh-bhardwaj-taunts-on-lg-vinai-saxena-no-action-taken-by-delhi-police-on-his-complain-2767090″ target=”_blank” rel=”noopener”>’LG साहब! कभी अपने विभाग की…’, ठगी के मामले में कार्रवाई न होने पर सौरभ भारद्वाज का तंज</a></p>
सिरसा में फेरी वाले की लगी 10 लाख की लॉटरी:साइकिल पर गांव-गांव जाकर बेचता है कपड़े, दिव्यांग बेटे के नाम से खरीदा टिकट
सिरसा में फेरी वाले की लगी 10 लाख की लॉटरी:साइकिल पर गांव-गांव जाकर बेचता है कपड़े, दिव्यांग बेटे के नाम से खरीदा टिकट हरियाणा के सिरसा में साइकिल पर कपड़ों की फेरी लगाने वाला एक व्यक्ति लखपति बन गया है। उसकी दस लाख रुपए की लॉटरी लगी है। बुधवार की सुबह लॉटरी टिकट विक्रेता ने उसे इसकी जानकारी दी तो उसके परिवार में खुशी का ठिकाना ना रहा। परिवार ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। सिरसा के गांव गांव जासानिया निवासी ईश्वर की 10 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। मंगलवार रात को 8 बजे लॉटरी का ड्रॉ निकला तो लाटरी एजेंट विनोद कुमार ने ईश्वर को फोन करके बधाई दी। 10 लाख रुपए का दूसरा इनाम लगने के खुशी में ईश्वर व उसका परिवार सारी रात सो नहीं पाया। बुधवार की सुबह दीपक लॉटरी एजेंसी सरदूलगढ़ के संचालक दीपक मोंगा ने ईश्वर को बताया कि पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का दूसरा इनाम उसे लगा है। उसने दो सौ रुपए का टिकट खरीदा था। ईश्वर का कहना है कि वह पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहा है। वह घूम फिर कर लॉटरी बेचने वाले लॉटरी टिकट विक्रेता विनोद कुमार से लॉटरी के टिकट खरीदता था। मंगलवार की शाम ईश्वर ने टिकट विक्रेता विनोद को फोन करके कहा कि, भाई गांव में लॉटरी टिकट बेचने नहीं आए इस बार। जिस पर विनोद ने ईश्वर से कहा कि, मैं तुमको लॉटरी की टिकट व्हाट्सएप कर देता हूं। आज रात को ही लॉटरी का ड्रा निकलेगा। इसके बाद एजेंट विनोद ने ईश्वर के मोबाइल पर लॉटरी का टिकट व्हाट्सएप कर दिया। एजेंट ने फोन करके दी जानकारी रात 8 बजे लॉटरी का ड्रॉ निकला तो दीपक लॉटरी एजेंसी के मालिक दीपक मोंगा ने अपने एजेंट विनोद कुमार को बताया कि तुम्हारे द्वारा बेचे गए टिकट का दूसरा इनाम लगा है। इसके बाद एजेंट विनोद ने टिकट नंबर देखा तो वह हैरान रह गया। जिस टिकट को 10 लाख रुपए का दूसरा इनाम लगा वह टिकट उसके पास ही थी। इसके बाद विनोद ने ईश्वर को फोन करके बताया कि तुम्हारे टिकट नंबर को 10 लाख का इनाम लगा है। सिरसा जिला में कई लोगों की निकल चुकी है लॉटरी दस लाख का इनाम जितने वाले ईश्वर ने बताया कि, उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसकी 10 लाख की लॉटरी लगी है। बुधवार को दीपक लॉटरी एजेंसी के मालिक दीपक मोंगा व टिकट विक्रेता विनोद कुमार ईश्वर के घर पहुंचे। एजेंसी मालिक दीपक मोंगा का कहना है कि लॉटरी विजेता ईश्वर का क्लेम 10 जनवरी को फाइल कर दिया जाएगा। इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में पैसे आ जाएगी। दीपक मोंगा ने बताया कि सिरसा जिला में पिछले पांच वर्षों में कई लोगों की लॉटरी निकल चुकी है। दिव्यांग बेटे के नाम से लिया था टिकट ईश्वर गरीब परिवार से है। वह साइकिल पर गांव गांव जाकर कपड़े बेचने का काम करता है। ईश्वर का कहना है कि भगवान ने उसकी सुन ली। वह पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहा था। उसने ये लॉटरी का टिकट अपने बेटे आर्यन के नाम से ली थी। उसका बेटा गूंगा-बहरा है। ईश्वर का कहना है कि लॉटरी की रकम से वह गांव में कपड़े की दुकान खोलेगा।
मंडी में निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन:अवैध मस्जिद निर्माण को सील करवाने की मांग; आयुक्त कोर्ट में चल रही सुनवाई
मंडी में निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन:अवैध मस्जिद निर्माण को सील करवाने की मांग; आयुक्त कोर्ट में चल रही सुनवाई मंडी जिले के वार्ड पैलेस कॉलोनी-1 में जेल रोड के पास बने अवैध मस्जिद मामले में आयुक्त कोर्ट में सुनवाई से पहले स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं। लोग निगम कार्यालय के बाहर जुटे और मस्जिद को सील करने की मांग रखी। इस दौरान कार्यालय के बाहर लोगों ने हनुमान चालीसा भी गाया। गोपाल कपूर ने कहा कि अगर मामले में आज मस्जिद को सील करने के आदेश नहीं दिए, तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। उधर स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी है। मामले की आयुक्त कोर्ट में सुनवाई बता दें कि जेल रोड पर बनी मस्जिद मामले कि आयुक्त कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कोर्ट की ओर से मस्जिद वालों को नक्शा दिखाने और लोक निर्माण विभाग की एनओसी दिखाने के लिए कहा गया है। आरोप है कि लोक निर्माण विभाग की जमीन पर मस्जिद का ढांचा बनाया गया है। आज मस्जिद के अवैध निर्माण मामले की सुनवाई नगर निगम आयुक्त मंडी के न्यायालय में होनी है। फिलहाल नोटिस जारी करने के बाद मस्जिद में निर्माण कार्य बंद है। मस्जिद के ढांचे का निर्माण करने वाली संस्था से लोक निर्माण विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मांगा गया है। जून 2024 में निगम के ध्यान में आया मामला इसके अलावा नगर निगम की ओर से जारी स्वीकृति के साथ ढांचे का व अन्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। जून 2024 में यह मामला नगर निगम के ध्यान में आया था। करीब दो माह से इस पर सुनवाई जारी है।