Delhi Weather: दिल्ली में अगले तीन दिन तक रात में भी नहीं सोने देगी गर्मी, जानें- कब होगी बारिश Delhi Weather: दिल्ली में अगले तीन दिन तक रात में भी नहीं सोने देगी गर्मी, जानें- कब होगी बारिश दिल्ली NCR UP News: कानपुर के ‘भागीरथ’, बेटी की मौत बनी अनोखी अलख, 17 साल से बुझा रहे लोगों की प्यास
Related Posts
भाजपा विधायक बोलीं- इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाएंगे:सपाइयों की मानसिकता गंदी; महिलाओं को वस्तु समझते हैं
भाजपा विधायक बोलीं- इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाएंगे:सपाइयों की मानसिकता गंदी; महिलाओं को वस्तु समझते हैं ‘मैं अखिलेश यादव की किन शब्दों में निंदा करूं। कुछ बोल देती हूं, तो बात बढ़ जाती है। मैं यही कहूंगी कि अगर सपा के लोगों को लग रहा है कि उनका राज आ गया है, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। मैं ऐसे अपराधियों को यही कहूंगी कि इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाओगे।’ ये बातें बलिया की बांसडीह सीट से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा- मैं अयोध्या गैंगरेप पर अखिलेश के DNA वाले बयान की निंदा करती हूं। ये लोग वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इनकी मानसिकता बहुत गंदी है। ये महिलाओं को वस्तु समझते हैं। PDA का नारा देकर संविधान बचाने की बात करते हैं, लेकिन अपराधी को बचाने में लगे हैं। मेरी भी बेटी है, अखिलेश भी बेटियों के पिता हैं
केतकी सिंह ने कहा- बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध हुआ, जिसने भी सुना, उसकी अंतरात्मा झकझोर गई। मैं पूछना चाहती हूं कि अखिलेश किस मिट्टी के बने हैं। मेरे पास भी बेटी है, उनके पास भी बेटियां हैं। ऐसे लोगों को सिर्फ वोट के लिए बचाएंगे, तो बेटियां कहां जाएंगी? मैं याद दिलाना चाहती हूं कि इनके नेता बयान दिया करते थे कि लड़के हैं, गलतियां हो जाती हैं। हम अपनी सुरक्षा क्या इस तरह के दरिंदों के हाथ में दे सकते हैं। महिलाएं आगे आएं और ऐसी सोच वालों को सबक सिखाएं। अपराधियों को सीएम की बुलेट ट्रेन का सामना करना पड़ेगा
भाजपा विधायक ने कहा- सीएम ने विधानसभा में कहा कि अपराधियों के लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी। जो समझते हैं कि उनके बाप का राज शुरू हो चुका है। उन्हें सीएम की बुलेट ट्रेन का सामना करना पड़ेगा। सपाइयों को बताना चाहती हूं कि ये योगी आदित्यनाथ की सरकार है। इतने जूते खाओगे कि गिन नहीं पाओगे कि कहां पड़ा था। राम गोविंद चौधरी को हराकर विधायक बनीं केतकी
2022 में केतकी सिंह पहली बार विधायक बनीं। उन्होंने सपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी को हराया। इससे पहले 2 बार 2012 और 2017 में बांसडीह विधासनसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं। भास्कर एक्सक्लूसिव: यूपी में ढाई करोड़ से ज्यादा लोग हो जाएंगे बेघर:नजूल बिल पर क्यों झुकी योगी सरकार, विधायकों का दबाव या कुछ और वजह… यूपी में नजूल जमीन के मुद्दे पर सरकार को झुकना पड़ा। उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक विधानसभा में पास होने के बाद विधान परिषद में अटक गया। योगी सरकार के लिए मुश्किल ये है कि भाजपा नेताओं ने भी इस मुद्दे पर आपत्ति जताई है। बिल के विरोध की बड़ी वजह यह है कि अगर ये लागू हुआ तो करीब ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों से उनके मकान, दुकान और प्रतिष्ठान छिन जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें
‘रमेश बिधूड़ी का कट सकता है टिकट’, कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने किया बड़ा दावा
‘रमेश बिधूड़ी का कट सकता है टिकट’, कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने किया बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Poll News:</strong> कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा (Alka Lamba) ने दावा किया कि बीजेपी की महिला कार्यकर्ता रमेश बिधूड़ी के बयानों से नाराज हैं और उन्होंने दबाव डाला है कि अगर वह इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो वे उन्हें समर्थन नहीं देंगी. अलका लांबा ने कहा कि ऐसी खबर है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी का टिकट काट सकती है. ऐसा हुआ तो यह हमारी पहली जीत होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने कालकाजी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. अलका लांबा ने कहा, ”अपनी भाषा की वजह से बाहर हो गए. वह जाएं तो इलाके में. विकास की बात करिए. आपकी नजर विकास से ज्यादा मां-बहन-बेटी के गालों पर है. कोई कालकाजी में ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता. बीजेपी पर दबाव बना, माफी मांगी गई. माफी मांगी लेकिन फिर सीएम पर टिप्पणी कर दी. महिला कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने बीजेपी पर दबाव बनाया है कि इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो हम उनका (रमेश बिधूड़ी) समर्थन नहीं करेंगे. आज खबर है कि रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया जाएगा. यह हमारी पहली जीत होगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On BJP leader Ramesh Bidhuri, Congress candidate from Kalkaji Assembly constituency, Alka Lamba says, “…People have become disillusioned with them due to their language. People are angry…Speak on development. But more than development and roads, your eyes are on the… <a href=”https://t.co/vlkLPdIkTZ”>pic.twitter.com/vlkLPdIkTZ</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1876929199623294990?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 8, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरी लड़ाई आतिशी से- अलका लांबा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व विधायक अलका लांबा ने कहा, ”मेरी लड़ाई आतिशी मर्लेना से है. वह विधायक और सीएम हैं. आदर्श होना चाहिए था. कालकाजी में सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर का पानी, तारें लहरा रही हैं. शराब को लेकर गुस्सा है. शराब नीति लाई जा रही थी उसका विरोध करने की जगह समर्थन कर गईं. ग्राहक नहीं मिल रहे थे उम्र 25 से 21 कर दिया. लोगों में सबको लेकर गुस्सा है. अरविंद केजरीवाल ने संवैधानिक पद पर रहते हुए टेंप्रेरी सीएम बोलकर आतिशी का अपमान किया. आतिशी चुप क्यों हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप के लिए आसान नहीं होगा चुनाव जीतना- अलका लांबा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सीएम हाउस का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है. इस पर अलका ने कहा, “ये घर देना और निकालने का काम दिल्ली की जनता का है. यह अस्थाई घर है. सीएम अलग-अलग आवास में रहे हैं. 33 करोड़ रुपये खर्च कर रहे थे जब कोरोना में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था. 33 करोड़ अस्थायी आवास पर खर्च कर रहे थे जवाब तो देना होगा. वो शीशमहल उनका नहीं है. अरविंद केजरीवाल और <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> आपका नहीं था. दिल्ली के कर दाताओं का पैसा था. दिल्ली पर लगाना था. आपने ऐशो-आराम पर फूंके. आसान नहीं होगा इस बार चुनाव जीतना.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”दिल्ली चुनाव में AAP को समर्थन देगी TMC, अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘ममता दीदी आपने हमेशा…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-thanks-tmc-mamata-banerjee-for-supporting-aap-in-delhi-assembly-election-2025-2858743″ target=”_self”>दिल्ली चुनाव में AAP को समर्थन देगी TMC, अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘ममता दीदी आपने हमेशा…'</a></strong></p>
पलवल में पुरानी रंजिश में युवक को मारी 2 गोलियां:कार की टक्कर से तोड़ा घर का गेट; दो भाइयों को बुरी तरह पीटा
पलवल में पुरानी रंजिश में युवक को मारी 2 गोलियां:कार की टक्कर से तोड़ा घर का गेट; दो भाइयों को बुरी तरह पीटा हरियाणा के पलवल में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को दो गोलियां मार दी गई। कार में सवार होकर आए युवकों ने घर में सो रहे दो सगे भाइयों पर हमला किया था। बड़े भाई ने जब छोटे भाई से भागने को कहा तो हमलावरों ने छोटे भाई पर 2 फायर किए। एक गोली पेट में व दूसरी जांघ पर लगी। गदपुरी थाना पुलिस ने 2 नामजद सहित चार के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपी अभी तक फरार हैं। गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर के अनुसार, धतीर गांव निवासी देवेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि उसके भाई कृष्ण की गांव में ही पड़ोसी मनीष से किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। मौके पर ही राजीनामा कराकर मामले को शांत करा दिया था। लेकिन 7 जून को वह व उसका भाई कृष्ण रात के 11.30 बजे घर में सो रहे थे। उसी समय उनके घर के गेट पर गाली-गलौज करने की आवाजें सुनाई दी। उन्होंने उठकर देखा तो रास्ते में मनीष, उसकी भुआ का बेटा मितरौल गांव निवासी नरेश व दो अन्य लड़के एक कार में खड़े उनके परिवार को गाली दे रहे थे। लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी वहां से चले गए। उसके बाद 11.45 बजे दोबारा सभी गाड़ी लेकर आए और गाड़ी से उनके घर का गेट तोड़ दिया। गाड़ी से मनीष, नरेश व एक अन्य लड़का घर के अंदर आए व एक लड़का चालक सीट पर बैठा रहा। गेट में लगी टक्कर की आवाज सुनकर पीडित बाहर आया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, शोर सुनकर उसका भाई कृष्ण भी मौके पर आ गया। आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी तो उसने अपने भाई कृष्ण को अंदर भागने के लिए कहा तो मनीष व नरेश ने हाथ में लिए अवैध हथियारों से सीधे फायर कर दिए। इनमें से एक गोली उसके भाई कृष्ण के पेट में व दूसरी गोली जांघ पर लगी। इससे कृष्ण वहीं गिर पड़ा और आरोपी जान से मारने की धमकी देकर कार में सवार होकर मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो घायल को उपचार के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया। पुलिस ने इस संबंध में देवेंद्र की शिकायत पर धतीर गांव निवासी मनीष, मितरौल गांव निवासी नरेश व दो अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।