Delhi Weather: दिल्ली में अगले तीन दिन तक रात में भी नहीं सोने देगी गर्मी, जानें- कब होगी बारिश Delhi Weather: दिल्ली में अगले तीन दिन तक रात में भी नहीं सोने देगी गर्मी, जानें- कब होगी बारिश दिल्ली NCR UP News: कानपुर के ‘भागीरथ’, बेटी की मौत बनी अनोखी अलख, 17 साल से बुझा रहे लोगों की प्यास
Related Posts
Bihar News: मुंगेर में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत, तीन बच्चे की हालत चिंताजनक
Bihar News: मुंगेर में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत, तीन बच्चे की हालत चिंताजनक <p style=”text-align: justify;”><strong>Two Girl Died Due To Food Poisoning: </strong>मुंगेर जिले में असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत स्थित सती स्थान गांव में एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत हो गई. मौत की वजह डायरिया बताया जा रहा है. वहीं, इसी घर के तीन और बच्चे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सती स्थान गांव निवासी राजकुमार यादव की पुत्री काजल कुमारी (10) प्राची कुमारी (05) को रविवार की देर रात अचानक उल्टी होने लगी. दोनों को निजी चिकत्सक के यहां ले जाया गया. रात में ही दोनों बच्ची स्वस्थ हो गई. इसके बाद घर भेज दिया गया, लेकिन आज सोमवार की सुबह फिर से अचानक उल्टी होने लगी और दोनों ने दम तोड़ दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद राजकुमार यादव की दो अन्य पुत्री सोमू कुमारी, रोम कुमारी व पुत्र रुस्तम कुमार को दस्त की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से पुत्र रुस्तम कुमार और एक पुत्री रोम कुमारी को भागलपुर मायागंज अस्तपताल रेफर कर दिया गया. इधर घटना को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद मेडिकल टीम ने आस-पास के क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू करा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही आस-पास के लोगों को घर-घर जाकर सभी को शुद्ध पानी गर्म करके पीने और बासी भोजन नहीं करने की सलाह दी जा रही है. जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव के पिता मुनीलाल यादव का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिनका श्राद्ध कर्म चल रहा था. दोनों लड़कियां जिनकी अब मौत है गई काजल व प्राची ने रविवार की शाम लगभग तीन बजे भोजन किया. इसके बाद देर शाम उसे उल्टी होने लगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>काजल की मां पूजा देवी ने बताया कि मासूमगंज बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में दोनों का इलाज कराए थे, जहां उसे सलाइन लगाकर कर घर भेज दिया गया. सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे दोनों की मौत हो गई है. इधर दो अन्य पुत्री सोमू कुमारी व रोमा कुमारी और बेटा रूस्तम कुमार भी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया है, जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य में इलाज किया गया. दो की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिविल सर्जन ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वही मुंगेर के सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित परिवार में श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा था. फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. इसमें पांच लोग प्रभावित हुए हैं. दो का निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई है. तीन को रेस्क्यू कर लाया गया है और उसका इलाज चल रहा है, जिसमें दो का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-bjp-targeted-prashant-kishor-for-announcing-to-give-assembly-tickets-to-muslims-on-40-seats-2774728″>Bihar News: प्रशांत किशोर पर BJP का बड़ा हमला, ‘हिन्दुओं के प्रतिनिधित्व को घटाने के लिए…'</a></strong></p>
इंजीनियर पर भड़कीं कानपुर की मेयर, जमीन पर फेंकी फाइल, बोलीं- ‘इस बार बारिश से नाला भरा तो…’
इंजीनियर पर भड़कीं कानपुर की मेयर, जमीन पर फेंकी फाइल, बोलीं- ‘इस बार बारिश से नाला भरा तो…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur Mayor Pramila Pandey News: </strong>कानपुर ने नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बैठक के दौरान महापौर ने कई जोन के एक्सईएन पर भड़क उठीं. इतना ही नहीं महापौर ने कार्य में लापरवाही झूठी रिपोर्ट प्रेषित करने पर नगर निगम जोन 4 एक्सईएन नानक चन्द्र को जम कर फटकार लगा दी और बैठक में फाइल को भी फेंक दिया. इस दौरान बैठक में उपस्थितअधिकारी भी सीरियस नहीं दिखे और इस कृत्य से हंसते नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल महापौर प्रमिला पाण्डेय साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार नगर निगम, जल निगम के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दे रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने शहर के नालों की सफाई को लेकर नगर निगम मुख्यालय में इंजीनियरिंग विभाग की बैठक बुलाई है. इस बैठक में इंजीनियरिंग विभाग, सभी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी जोन के जेडएसओ शामिल रहे.<span class=”Apple-converted-space”> [tw]</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/kanpur?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#kanpur</a> मेयर प्रमिला पांडेय जो अपने बेबाक अंदाज से फिर चर्चा में आ गई ,बुधवार को बारिश के पहले शहर के नाला सफाई के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता द्वारा झूठे आंकड़े पेश करने पर उन्हें गुस्सा आ गया जिसपर उन्होंने फाइल फेंक दी और अधिशाषी अभियंता को जमकर सुनाया <a href=”https://t.co/luKszVA0BP”>pic.twitter.com/luKszVA0BP</a></p>
— Neeraj @wasthi🇮🇳 (@awasthijsk) <a href=”https://twitter.com/awasthijsk/status/1800853326839623905?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 12, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”Apple-converted-space”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सफाई</strong> <strong>को</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>भड़कीं</strong> <strong>कानपुर</strong> <strong>की</strong> <strong>मेयर</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीडिया से बातचीत के दौरान महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी काम में लापरवाही कर रहे हैं बैठक करो तो एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हैं. इसलिए इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को आमने-सामने बैठाकर खामियां कहां आ रही थी उसकी जानकारी करी और सभी को दिशा निर्देश दिए हैं. ताकि बरसात के पहले शहर में कहीं भी नाला न भरने पर और शहर में साफ सफाई बनी रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेयर</strong> <strong>ने</strong> <strong>बुलाई</strong> <strong>इंजीनियरिंग</strong> <strong>विभाग</strong> <strong>की</strong> <strong>बैठक</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेयर प्रमिला पांडेय ने इंजीनियर से कहा कि इस बार बारिश में नाला भरा तो उसी में डूबोगे. बैठक के दौरान मेयर कापी गुस्से में थीं. क्योंकि उनके सामने झूठी रिपोर्ट पेश की गई थी. बता दें कि यूपी में गर्म का सितम जारी है. मानसून का लोक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कानपुर की मेयर मानसून सीजन की शुरुआत होने से पहले शहर में नालों की सफाई को लेकर नगर निगम मुख्यालय में इंजीनियरिंग विभाग की बैठक बुलाई, इस दौरान इंजीनियर ने गलत रिपोर्ट दी, जिसको लेकर वह इंजीनियर पर भड़क गईं और फाइल नीचे फेंक दीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-resigned-from-the-mla-post-in-up-tej-pratap-yadav-may-fight-by-election-from-karhal-2713146″><strong>Akhilesh Yadav Resigns: </strong><strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong> <strong>ने</strong> <strong>करहल</strong> <strong>से</strong> <strong>दिया</strong> <strong>इस्तीफा</strong><strong>, </strong><strong>अब</strong> <strong>ये</strong> <strong>नेता</strong> <strong>लड़</strong> <strong>सकता</strong> <strong>है</strong> <strong>सपा</strong> <strong>से</strong> <strong>चुनाव</strong></a></p>
अबोहर में आग लगते ही घूमने लगा रावण का सिर:धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों ने मारी दहाड़
अबोहर में आग लगते ही घूमने लगा रावण का सिर:धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों ने मारी दहाड़ अबोहर में श्री दशहरा कमेटी द्वारा सरकारी स्कूल में दशहरा पर्व शनिवार की शाम को धूमधाम से मनाया गया। जहां 50 फुट उंचे रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलें आग लगते हुए जल उठे।सबसे पहले सोने की लंका को आग लगाई गई, जो आग लगते ही चमकने लगी। इसके बाद मेघनाथ व कुंभकरण को अग्नि भेंट की गई। इसके बाद अहंकारी रावण के पुतले को जैसे ही अग्नि भेंट की गई तो रावण का सिर घुमने लगा व माला जगमगाने लगी। इससे पहले आतिशबाजी का नजारा आकर्षण का केंद्र रहा । निकाली गई भव्य शोभायात्रा दहशरा पर्व को लेकर श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान श्रीराम, सीता, लक्षमण, हनुमान जी के अलावा रावण आदि की झांकियां निकाली गई। दशहरा ग्राउंड में पहुंचने पर अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया व यहां रावण व श्रीराम के तीखे संवाद भी किए गए। अतिथियों का दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। यह मेहमान रहे उपस्थित विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अरूण नारंग ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआईजी सीमा सुरक्षा बल सेक्टर विजय कुमार ने की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत बजाज, आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान पीयूष नागपाल, ऑल इंडिया अरोड़ा, खत्री पंजाबी कम्युनिटी विधानसभा क्षेत्र के प्रधान नरेश खुराना, मदनलाल गांधी, सोहनलाल छाबड़ा, विनीत चोपड़ा डा. प्रिंस गिल्होत्रा तथा युवा अरोड़वंश सभा के प्रधान भानूप्रताप मुंजाल विशेष अतिथि रहे। दशहरा कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट वीरेंद्र ग्रोवर व प्रधान संजीव चावला व महासचिव अंकुर गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।