Delhi Weather: दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR Rajasthan: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने केंद्र और राज्य के बजट पर दिया बयान, बताई सरकार की प्राथमिकता
Related Posts
ऊना में हिमाचल रोडवेज से बाइक सवार टकराया:मौत; मेन रोड़ के बीच में आ रहा था युवक
ऊना में हिमाचल रोडवेज से बाइक सवार टकराया:मौत; मेन रोड़ के बीच में आ रहा था युवक ऊना के उप मंडल अंब के कुठियाड़ी में बस में टकराने से एक 27 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रजत कुमार निवासी ठठ्ल के रूप में हुई है। पुलिस ने बस में सवार सवारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक मतवार सिंह राणा ने मामला दर्ज करवाया है कि शुक्रवार रात वह चंडीगढ़ से ऊहल के लिए चलने वाली एचटीसी बस में सफर कर रहा था। जब वह बस रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर कुठियाड़ी के पास पहुंची तो अचानक एक मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को लेकर लिंक रोड से निकलकर मेन रोड़ के बीच में आ गया और बस से टकराने लगा। बस चालक मुस्तैदी दिखाते हुए बस को दूसरी दिशा की तरफ मोड़ दिया। बावजूद इसके मोटरसाइकिल बस की बांई तरफ टकराकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को 108 के जरिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। रजत कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया और रजत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पांवटा साहिब के गांवों में लोक गीतों पर झूमे लोग:धूमधाम से मनाया गया दीपावली पर्व, एक सप्ताह तक होता है आयोजन
पांवटा साहिब के गांवों में लोक गीतों पर झूमे लोग:धूमधाम से मनाया गया दीपावली पर्व, एक सप्ताह तक होता है आयोजन हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में गिरिपार के कुछ गांव में दीपावली पर्व को धूमधाम से मनाया गया। लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले इस पर्व पर लोग खाने-पीने और नाच गाने में व्यस्त रहेंगे। गांव गांव में पारंपरिक लोक नृत्य होंगे। आज इसकी शुरुआत मशाले जलाकर हुई। ये बनाए गए मुख्य व्यंजन इस पर्व पर परोसे जाने वाले मुख्य व्यंजन मुड़ा व शाकुली बनाई जाती है। पांरपरिक मुड़ा जो कि गेहूं को उबालकर सूखाने के बाद कढ़ाई में भूनकर तैयार किया जाता है। इस मूड़े के साथ अखरोट की गिरी, खील, बताशे और मुरमुरे आदि मिलाए जाते हैं। इसके अलावा शाम को पारंपरिक व्यंजन भी बनाए गए। जबकि बेडोली आदि व्यंजन बनाए जाते हैं। क्या होता है पहले दिन दीवाली के अगले दिन सुबह उठकर अंधेरे में लोग घास व लकड़ी की मशाल जलाकर एक जगह में एकत्रित हो जाते हैं। अंधेरे में ही माला नृत्य, गीत व संगीत का कार्यक्रम शुरू हो जाता है। कुछ घंटों तक टीले व धार पर लोकनृत्य व वीरगाथाएं गाकर लोग वापस अपने गांव के सांझा आंगन में आ जाते हैं। इसके बाद दिनभर लोकनृत्य का कार्यक्रम होता है। एक महीने बाद मनाई जाएगी बूढ़ी दीवाली इस दीपावली के ठीक एक महीने बाद बूढ़ी दीवाली का त्योहार सिरमौर जिले के गिरिपार के घणद्वार, मस्त भौज, जेल-भौज, आंज-भौज, कमरउ, शिलाई, रोनहाट व संगड़ाह क्षेत्र के अलावा उतराखंड के जौनसार बाबर क्ष्रेत्र में भी मनाया जाएगा।
हरियाणा में पत्नी की गला दबाकर हत्या:घर से भागकर की लव मैरिज; भाई बोला- शक्ल नहीं देखेंगे, इसने समाज में हमारी नाक कटाई
हरियाणा में पत्नी की गला दबाकर हत्या:घर से भागकर की लव मैरिज; भाई बोला- शक्ल नहीं देखेंगे, इसने समाज में हमारी नाक कटाई हरियाणा के सोनीपत में युवक ने रात को अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों ने करीब 8 साल पहले घर से भाग कर लव मैरिज की थी। अब दो सप्ताह पहले ही दोनों हिसार से सोनीपत के गांव बैंयापुर खुर्द में रहने के लिए आए थे। महिला दो बच्चों की मां थी। पुलिस ने पति पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या की सूचना पर आने से मना कर दिया। बोले कि लव मैरिज कर उनकी नाक कटवा दी थी। सोनीपत के मल्हामाजरा निवासी नंबरदार राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ कमला के बेटे रवि पुत्र प्रेम निवासी बैयापुर खुर्द ने वर्ष 2016 मे महमूदपुर गांव की मोनिका से घर से भागकर घरवालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज कर ली थी। रवि शादी के बाद अपनी पत्नी को लेकर हिसार चला गया था। करीब 7 साल से वह हिसार मे किराये के मकान में रहे। शादी के बाद वह दो लड़कों का पिता है। रात को दोनों में हुआ झगड़ा
राजेश नंबरदार ने बताया कि रवि अब 15 दिन पहले अपनी पत्नी मोनिका व दोनों बच्चों के साथ अपने गांव बैंयापुर खुर्द मे रहने आया था। बीती रात (16जून) को रात को 11.30 बजे उसके फूफा प्रेम का फोन आया कि भाई रवि व उसकी पत्नी मोनिका का आपस मे किसी बात को लेकर लडाई झगड़ा हो गया था। रवि ने आवेश मे आकर अपनी पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी है। बैड पर मिला महिला का शव
राजेश के अनुसार इसके बाद वह अपने चचेरे भाई धर्मवीर व राजेन्द्र निवासी मल्हा माजरा को साथ लेकर बैंयापुर खुर्द आ गए थे। उन्होंने अपनी बुआ के मकान पर जाकर देखा तो मोनिका वहां मृत हालात मे बैड पर पड़ी हुई थी। उन्होंने डायल 112 पर फोन कर वारदात की सूचना पुलिस को दी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ के लड़के रवि ने अपनी पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या की है। थाना सदर सोनीपत के ASI मनोज कुमार के अनुसार उनको गांव बैंयापुर खुर्द गांव में महिला की हत्या की सूचना मिली थी। वह पुलिस टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवि के मकान पर पहुंचा। मकान के अंदर बैड पर रवि की पत्नी मोनिका का शव पड़ा था। पुलिस को सूचना देने वाला राजेश कुमार मौके पर ही मिला। मायके वालों का आने से इनकार, कहा-हमारा कोई वास्ता नहीं
इसके बाद मृतक मोनिका के भाई सोमबीर निवासी महमूदपुर काे फोन करके बहन की हत्या की सूचना दी गई। साथ ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। बार-बार उनको फोन किया गया, लेकिन परिजनों ने आने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़की ने लव मैरिज कर रखी है। उनकी समाज में नाक कटवा दी। हम नही आएंगे, हमारा मोनिका से कोई लेना-देना नही है। केस दर्ज, पति फरार
इसके बाद पुलिस ने राजेश नंबरदार की शिकायत पर उसकी बुआ के लड़के रवि के खिलाफ धारा 302 में हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस आज शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराएगी। पुलिस की छानबीन जारी है। हत्यारोपी पति रवि अभी फरार है।