Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर का बढ़ा कुनबा, नए गैंडा, बाघ और हॉर्निबल की एंट्री, 21 दिन बाद इन्हें देख सकेंगे लोग 

Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर का बढ़ा कुनबा, नए गैंडा, बाघ और हॉर्निबल की एंट्री, 21 दिन बाद इन्हें देख सकेंगे लोग 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Zoo Latest News:</strong> देश की राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में असम से नए मेहमानों का आगमन हुआ है. दिल्ली राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में जिन जानवरों और और पक्षियों की एंट्री हुई उनमें एक गैंडा, एक बाघ और एक जोड़ी ‘हॉर्नबिल’ पक्षी शामिल हैं. इन जानवारों को लोग 21 दिन बाद देख पाएंगे. ऐसा इसलिए कि इन्हें कुछ दिनों के लिए एकांतवास में रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया है कि इन वन्य जीवों को 21 दिनों तक प्राणी उद्यान के पृथक-वास में रखे जाने के बाद, लोग इन्हें देख सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाघ का ‘सुल्तान’ तो गैंडे का नाम ‘धर्मेंद्र’&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>असम राज्य प्राणी उद्यान-सह-वनस्पति उद्यान से इन जीवों को लाये जाने की पुष्टि करते हुए, दिल्ली जू के निदेशक संजीत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, &lsquo;&lsquo;एक बाघ, एक गैंडा और एक जोड़ी ‘हॉर्नबिल’ पक्षी को आज सुबह यहां लाया गया. चिकित्सा जांच के बाद इन सभी को पृथक-वास में रखा गया है.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि &lsquo;सुल्तान&rsquo; नामक बाघ और &lsquo;धर्मेंद्र&rsquo; नामक गैंडे को लाने का काम नौ सदस्यीय दल को सौंपा गया था, जो 11 सितंबर को असम से रवाना हुआ और शनिवार को यहां पहुंचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”दिल्ली ISBT पर नया &lsquo;स्टैंड शुल्क&rsquo; लागू, जाम से मिलेगी राहत, इन बसों की एंट्री पर लगी रोक ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-isbt-new-stand-fee-policy-implemented-without-fastag-bus-entry-ban-in-terminal-2783725″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली ISBT पर नया &lsquo;स्टैंड शुल्क&rsquo; लागू, जाम से मिलेगी राहत, इन बसों की एंट्री पर लगी रोक</a>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Zoo Latest News:</strong> देश की राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में असम से नए मेहमानों का आगमन हुआ है. दिल्ली राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में जिन जानवरों और और पक्षियों की एंट्री हुई उनमें एक गैंडा, एक बाघ और एक जोड़ी ‘हॉर्नबिल’ पक्षी शामिल हैं. इन जानवारों को लोग 21 दिन बाद देख पाएंगे. ऐसा इसलिए कि इन्हें कुछ दिनों के लिए एकांतवास में रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया है कि इन वन्य जीवों को 21 दिनों तक प्राणी उद्यान के पृथक-वास में रखे जाने के बाद, लोग इन्हें देख सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाघ का ‘सुल्तान’ तो गैंडे का नाम ‘धर्मेंद्र’&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>असम राज्य प्राणी उद्यान-सह-वनस्पति उद्यान से इन जीवों को लाये जाने की पुष्टि करते हुए, दिल्ली जू के निदेशक संजीत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, &lsquo;&lsquo;एक बाघ, एक गैंडा और एक जोड़ी ‘हॉर्नबिल’ पक्षी को आज सुबह यहां लाया गया. चिकित्सा जांच के बाद इन सभी को पृथक-वास में रखा गया है.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि &lsquo;सुल्तान&rsquo; नामक बाघ और &lsquo;धर्मेंद्र&rsquo; नामक गैंडे को लाने का काम नौ सदस्यीय दल को सौंपा गया था, जो 11 सितंबर को असम से रवाना हुआ और शनिवार को यहां पहुंचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”दिल्ली ISBT पर नया &lsquo;स्टैंड शुल्क&rsquo; लागू, जाम से मिलेगी राहत, इन बसों की एंट्री पर लगी रोक ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-isbt-new-stand-fee-policy-implemented-without-fastag-bus-entry-ban-in-terminal-2783725″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली ISBT पर नया &lsquo;स्टैंड शुल्क&rsquo; लागू, जाम से मिलेगी राहत, इन बसों की एंट्री पर लगी रोक</a>&nbsp;</p>  दिल्ली NCR राजस्थान के शाहपुरा में धार्मिक जुलूस पर पथराव, मचा भारी बवाल, पुलिस फोर्स तैनात