<p style=”text-align: justify;”><strong>Diwali 2024:</strong> योगी सरकार की तरफ से एक बार फिर यूपी रोडवेज के चालक और परिचालकों को दीपावली से पहले तोहफा मिलेगा. उन्हें वर्दी का पैसा दिया जाएगा. अब यूपी रोडवेज के चालक और परिचालक फिर से नई वर्दी में नजर आएंगे. उनको वर्दी का ये पैसा दीपावली से पहले ही मिलने की उम्मीद है. रोडवेज के चालक और परिचालकों को जैसे ही ये पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी रोडवेज में करीब 37 हजार चालक और परिचालक हैं. इन सभी को 1800 रूपये के हिसाब से वर्दी का पैसा दिया जाएगा. हर दो साल में वर्दी के लिए ये पैसा दिया जाता है. इस पर करीब 6.70 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा. जल्द ही वर्दी का ये पैसा चालक और परिचालकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके बाद चालक और परिचालक अपनी वर्दी सिलवाएंगे और फिर नई वर्दी में ही नजर आएंगे. दो साल में परिवहन विभाग की तरफ से चालक और परिचालकों को ये वर्दी का पैसा उपलब्ध कराया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरठ में 2167 चालक और परिचालकों को मिलेगा फायदा</strong><br />यूपी रोडवेज में यूं तो करीब 37 हजार चालक और परिचालक हैं. मेरठ में 2167 चालक और परिचालक शामिल हैं. मेरठ रोडवेज के आरएम संदीप नायक ने बताया कि 1087 चालक और 1080 परिचालक हैं और सभी को ये 1800 रूपया वर्दी का पैसा मिलेगा. सभी चालक और परिचालकों का पूरा डाटा इकट्ठा कर लिया गया है, ताकि सभी को इसका लाभ मिले. जब से चालक और परिचालकों को ये पता चला है कि जल्द ही दीपावली से पहले उनके खाते में 1800 रूपये आएंगे तो वो काफी खुश हैं कि अपनी वर्दी सिलवा पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपावली पर रोडवेज के चालक और परिचालकों को 1800 रूपये वर्दी का पैसा दिए जाने के आदेश पर जब हमने यूपी रोडवेज के जीएम संचालन अंकुर विकास से बात की तो उन्होंने बताया कि हर दो साल में चालक और परिचालकों को वर्दी के लिए पैसा दिया जाता है. इस बार दीपावली तक ये पैसा चालक और परिचालकों के खाते में पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी में करीब 37 हजार चालक और परिचालकों को इसका लाभ मिलेगा. वर्दी का पैसा देने के आदेश हो गए हैं और जल्द ही ये पैसा खातों में पहुंच जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kashi-vishwanath-temple-prasad-new-rate-list-released-easy-darshan-fee-reduced-for-devotees-ann-2806271″><strong>काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद की नई रेट लिस्ट जारी, श्रद्धालुओं के लिए सुलभ दर्शन शुल्क भी हुआ कम</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Diwali 2024:</strong> योगी सरकार की तरफ से एक बार फिर यूपी रोडवेज के चालक और परिचालकों को दीपावली से पहले तोहफा मिलेगा. उन्हें वर्दी का पैसा दिया जाएगा. अब यूपी रोडवेज के चालक और परिचालक फिर से नई वर्दी में नजर आएंगे. उनको वर्दी का ये पैसा दीपावली से पहले ही मिलने की उम्मीद है. रोडवेज के चालक और परिचालकों को जैसे ही ये पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी रोडवेज में करीब 37 हजार चालक और परिचालक हैं. इन सभी को 1800 रूपये के हिसाब से वर्दी का पैसा दिया जाएगा. हर दो साल में वर्दी के लिए ये पैसा दिया जाता है. इस पर करीब 6.70 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा. जल्द ही वर्दी का ये पैसा चालक और परिचालकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके बाद चालक और परिचालक अपनी वर्दी सिलवाएंगे और फिर नई वर्दी में ही नजर आएंगे. दो साल में परिवहन विभाग की तरफ से चालक और परिचालकों को ये वर्दी का पैसा उपलब्ध कराया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरठ में 2167 चालक और परिचालकों को मिलेगा फायदा</strong><br />यूपी रोडवेज में यूं तो करीब 37 हजार चालक और परिचालक हैं. मेरठ में 2167 चालक और परिचालक शामिल हैं. मेरठ रोडवेज के आरएम संदीप नायक ने बताया कि 1087 चालक और 1080 परिचालक हैं और सभी को ये 1800 रूपया वर्दी का पैसा मिलेगा. सभी चालक और परिचालकों का पूरा डाटा इकट्ठा कर लिया गया है, ताकि सभी को इसका लाभ मिले. जब से चालक और परिचालकों को ये पता चला है कि जल्द ही दीपावली से पहले उनके खाते में 1800 रूपये आएंगे तो वो काफी खुश हैं कि अपनी वर्दी सिलवा पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपावली पर रोडवेज के चालक और परिचालकों को 1800 रूपये वर्दी का पैसा दिए जाने के आदेश पर जब हमने यूपी रोडवेज के जीएम संचालन अंकुर विकास से बात की तो उन्होंने बताया कि हर दो साल में चालक और परिचालकों को वर्दी के लिए पैसा दिया जाता है. इस बार दीपावली तक ये पैसा चालक और परिचालकों के खाते में पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी में करीब 37 हजार चालक और परिचालकों को इसका लाभ मिलेगा. वर्दी का पैसा देने के आदेश हो गए हैं और जल्द ही ये पैसा खातों में पहुंच जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kashi-vishwanath-temple-prasad-new-rate-list-released-easy-darshan-fee-reduced-for-devotees-ann-2806271″><strong>काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद की नई रेट लिस्ट जारी, श्रद्धालुओं के लिए सुलभ दर्शन शुल्क भी हुआ कम</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अखिलेश यादव का महाराष्ट्र प्लान, MVA में कितनी सीटें चाहती है समाजवादी पार्टी? साफ किया रुख