Election 2024: उपचुनाव से पहले सियासी संदेश दे गए सीएम योगी, वायरल हो रही तस्वीरें Election 2024: उपचुनाव से पहले सियासी संदेश दे गए सीएम योगी, वायरल हो रही तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘कर्मचारियों के साथ-साथ देश की महिलाओं का अपमान’, शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस
Related Posts
वाराणसी में तस्कर से 3 किलो सोना बरामद:शिवगंगा ट्रेन में DRI ने छापा मारा, विदेशी सोना और 1 लाख रुपए पकड़ा
वाराणसी में तस्कर से 3 किलो सोना बरामद:शिवगंगा ट्रेन में DRI ने छापा मारा, विदेशी सोना और 1 लाख रुपए पकड़ा वाराणसी में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने शिवगंगा एक्सप्रेस में छापेमारी कर विदेशी सोना बरामद किया। पंजाब के सोना तस्कर से तीन किलो सोना के अलावा ज्वैलरी और एक लाख की नगदी भी पकड़ी। आरोपी से बरामद सोने की बाजार में कीमत एक करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक है। आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे यूनिट में लाकर पूछताछ की, फिर कोर्ट में पेश किया। विशेष कोर्ट ने तस्करी के आरोपी को जेल भेज दिया। अब DRI सोना तस्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। DRI की वाराणसी टीम को सूचना मिली कि पंजाब के गुरुतेग बहादुर नगर (दमदमा साहिब) निवासी प्रदीप कुमार सुरी सोना तस्कर है और बनारस आया है। उसकी तलाश में टीमें लगाई तो चौक क्षेत्र में लोकेशन मिली, पड़ताल में पता चला कि बनारस से सोना तस्करी कर पंजाब ले जा रहा है। रविवार रात की ट्रेन से दिल्ली और फिर पंजाब जाने की तैयारी है। बनारस स्टेशन पर ट्रेनों में चेकिंग
इसके बाद DRI की टीम बनारस स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में पड़ताल शुरू कर दी। हुलिया और सूचनाओं के अनुसार टीम गोपनीय तरीके से बनारस से नई दिल्ली जाने ट्रेनों पर नजर रखे थी। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली (12559) शिवगंगा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आई टीम ने एक-एक कोच खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान टीम को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 17 नंबर बर्थ पर बैठे युवक का नाम पूछा तो प्रदीप बताया। फिर दस्तावेज खंगाले तो प्रदीप सूरी का पहचान पत्र मिला। विदेशी सोने पर लगा टैग मिटाया था
टीम ने कोच में ही पूछताछ के बाद तलाशी ली तो उसके पास से तीन किलो 176 ग्राम सोना, सोने के गहने और एक लाख रुपए बरामद हुए। बरामद सोना विदेशी था, जिस पर लगे टैग को मिटाया गया था। गिरफ्तार तस्कर प्रदीप कुमार सूरी बनारस के ही किसी तस्कर से सोना और गहने लेकर पंजाब जा रहा था। वह शिवगंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचने के बाद वहां से पंजाब के लिए रवाना होता। टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सोमवार को जिला सत्र न्यायालय की विशेष कोर्ट में हाजिर किया। हालांकि आरोपी की ओर से कोई वकील भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। अभियोजन की दलील के बीच जज ने तस्कर को जेल भेज दिया। एक महीने पहले पकड़ा था एक करोड़ 63 लाख का सोना
DRI की वाराणसी यूनिट ने 26 मई 2024 को बनारस रेलवे स्टेशन पर न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो गोल्ड तस्करों को गिरफ्तार किया था। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के आशीष राणा और दिल्ली करोलबाग निवासी एक अन्य युवक के पास से दो किलो सोना बरामद हुआ था। कमर में कपड़े के सहारे सोने की पट्टियां और जेवर बंधे थे। पकड़े गए सोने का कुल वजन 2.386 किलो था। इस विदेशी सोने की कुल कीमत एक करोड़ 63 लाख 81 हजार 91 रुपए आंकी गई थी। 6 महीने पहले 8.7 किलो सोने के साथ पकड़े गए थे सगे भाई
वाराणसी में 6 महीने पहले DRI की मुंबई और वाराणसी की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों का सोना बरामद किया था। इसमें दो भाइयों को 8.7 किलो सोना के साथ पकड़ा था। इसकी कीमत 5.30 करोड़ से अधिक थी। DRI ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर मध्यप्रदेश जा रही बस से सांगली (महाराष्ट्र) के अतुल मोरे और सोमनाथ मोरे को पकड़ा था। उनके पास बरामद विदेशी सोना असम से ही डिलीवर किया गया था। हालांकि अभी तस्करों के रैकेट का खुलासा नहीं हो सका। ये भी पढ़ें:-
गर्लफ्रेंड के पति ने युवक को मार डाला: फोन कर एटा से आगरा बुलाया, प्रेमिका ने बताया बॉडी कहां छिपाई एटा के रहने वाले युवक की उसकी प्रेमिका के पति ने दोस्तों संग मिलकर आगरा में हत्या कर दी। युवक 30 दिनों से लापता था। अब उसका कंकाल बरामद हुआ है। परिजनों ने एटा के सकीट थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार रात को एटा पुलिस आगरा पहुंची। प्रेमिका और उसके पति से पूछा तो प्रेमिका ने लाश ठिकाने लगाने की जगह कबूल दी। परिजनों ने बताया- पुलिस का कहना है कि बेटे का सिर बरामद कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
ठाणे में चलती ट्रेन में चंदा मांगने आया शख्स, महिला से की छेड़छाड़, GRP ने किया अरेस्ट
ठाणे में चलती ट्रेन में चंदा मांगने आया शख्स, महिला से की छेड़छाड़, GRP ने किया अरेस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र के ठाणे में एक ट्रेन के अंदर महिला से छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ठाणे रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उपनगरीय ट्रेन के अंदर एक महिला यात्री से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज</strong><br />32 वर्षीय महिला ने रेलवे पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. अधिकारी के कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि गुरुवार को जब वह जनरल कोच में यात्रा कर रही थी तो आरोपी उसके पास आया और धार्मिक यात्रा के लिए पैसे मांगे. उसने उसे 10 रुपए दिए. बाद में उसने उसे गलत तरीके से छुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति पर आईपीसी की धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छेड़छाड़ के आरोपी को GRP ने किया था गिरफ्तार</strong><br />वहीं पिछले महीने मुंबई से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक लोकल ट्रेन में भीड़ की वजह से जनरल डिब्बे खचाखच भरे थे. इस दौरान एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने महिला से छेड़छाड़ की. 25 वर्षीय महिला अपने ऑफिस के सहकर्मी के साथ यात्रा कर रही थी. बांद्रा और खार स्टेशनों के बीच रात के 8 बजे के करीब यह घटना हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब विश्वकर्मा बांद्रा में गोरेगांव जाने वाली ट्रेन में विश्वकर्मा जोगेश्वरी का रहने वाला श्रवण कुमार चढा. वो महिला के पास खड़ा हो गया और उसे गलत तरीके से छूने लगा. इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आरोपी को ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने पकड़ किया. इसके बाद आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार पर आईपीसी की धारा 354 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Pune Porsche Car Accident: पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए बदला था ब्लड सैंपल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-porsche-car-accident-case-minor-accused-mother-arrested-today-maharashtra-2703730″ target=”_blank” rel=”noopener”>Pune Porsche Car Accident: पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए बदला था ब्लड सैंपल</a></strong></p>
आतंकी पन्नू की एअर इंडिया फ्लाइट में विस्फोट की धमकी:कहा- 1 से 19 नवंबर तक सफर ना करें, 1984 के सिख दंगों का बदला लेंगे
आतंकी पन्नू की एअर इंडिया फ्लाइट में विस्फोट की धमकी:कहा- 1 से 19 नवंबर तक सफर ना करें, 1984 के सिख दंगों का बदला लेंगे अमेरिका में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया में बम विस्फोट की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही। उसने लोगों को एअर इंडिया में सफर न करने की सलाह दी। पन्नू ने कहा- ”नवंबर में 1984 में हुए सिख दंगों की 40वीं बरसी है। 1984 में 13 हजार से अधिक सिख, महिलाओं और बच्चों को मार दिया गया। आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। ये पूरी घटना भारतीय हुकूमत द्वारा की गई थी। विदेशों में यात्रा करने वाले लोग 1 से लेकर 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें।” पन्नू ने पायलट्स को धमकाया कि बोर्ड पर संदिग्ध बम हो सकता है। पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में हरियाणा के रहने वाले विकास यादव को अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने मोस्ट वांटेड करार दिया है। FBI ने विकास को भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का अधिकारी बताया। पन्नू ने पिछले साल भी दी थी धमकी
इससे पहले 4 नवंबर 2023 को भी पन्नू ने वीडियो जारी कर एअर एंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी दी थी। पन्नू ने एक मिनट का वीडियो जारी किया था। कहा था- 19 नवंबर को एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। विमानों को उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी दी। उसने कहा कि 19 नवंबर को वही दिन है, जब क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल होना था। इसके बाद पिछले साल NIA ने पन्नू के खिलाफ आईपीसी की धारा 1208, 153ए और 506 तथा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 188 और 20 के तहत मामला दर्ज किया था। 2019 में सिख फॉर जस्टिस पर बैन लगाया
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई 2019 को SFJ (सिख फॉर जस्टिस) को उसकी गतिविधियों के लिए UAPA के तहत एक गैरकानूनी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया। 1 जुलाई 2020 को पन्नू को भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत आतंकवादियों की सूची में शामिल किया गया। NIA ने सितंबर 2019 में पन्नू के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया। 29 नवंबर 2022 को उसे PO घोषित किया गया। 2023 में, NIA ने अमृतसर और चंडीगढ़ में पन्नू के घर और जमीन को जब्त कर लिया। 3 फरवरी 2021 को NIA की विशेष अदालत द्वारा पन्नू के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। NIA ने कुर्क किया था पन्नू का चंडीगढ़ स्थित घर पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी हरियाणा के युवक पर पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप अमेरिकी सरकार ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का युवक भी शामिल है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने युवक विकास यादव का मोस्ट वांटेड पोस्टर जारी किया है। इसमें विकास की 3 फोटो हैं। इनमें एक फोटो में वह सेना की वर्दी में भी है। विकास यादव (39) रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का रहने वाला है। अमेरिकी सरकार का दावा है कि विकास, भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में काम करता है। RAW ने ही पन्नू की हत्या की साजिश रची। विकास को हत्या के लिए किलर हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है। ————— पन्नू और विकास यादव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
CDS पास करके CRPF कमांडेंट बना, फिर अमेरिका का मोस्टवांटेड, पिता BSF में थे, भाई पुलिस में; गांव वाले बोले- उसकी पत्नी-बच्ची का पता नहीं हरियाणा में रेवाड़ी के गाजी गोपालपुर प्राणपुरा गांव का विकास यादव अब अमेरिकी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। FBI ने दावा किया है कि विकास न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल था। भास्कर की टीम विकास यादव के गांव पहुंची। पहले तो कोई बात करने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन बाद में कुछ लोग आए। कहने लगे विकास तो बहुत शांत था, हत्या में नाम सामने आया है पर वो तो किसी को थप्पड़ तक नहीं मार सकता (पूरी खबर पढ़ें)