<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> गोरखपुर में 11 दिन पहले एक ताल में मिली युवक की लाश की मिस्‍ट्री का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शादीशुदा महिला से प्‍यार का शख्‍स को खौफनाक अंजाम भुगतना पड़ा. वो प्रेमिका की फोटो-वीडियो से उसे ब्‍लैकमेल भी कर रहा था. प्रेमिका के बुलाने पर घर से बंगलुरु जाने की बात कहकर निकले युवक की प्रेमिका और उसके घरवालों ने डंडे से वार कर हत्‍या कर दी और लाश को ताल में फेंक दिया. जब पुलिस ने लाश की शिनाख्‍त कर ली. तो परत-दर-परत कड़ियां जुड़ती गईं और प्रेमी के मर्डर मिस्‍ट्री में प्रेमिका की खौफनाक चाल का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने रविवार को पुलिस लाइन्‍स सभागार में 19 जून को चिलुआताल थानाक्षेत्र के फैलहवा घाट ताल में मिली लाश की हत्‍या की मिस्‍ट्री का पर्दाफाश कर दिया. उन्‍होंने बताया कि 19 जून को फैलहवा घाट के पास ताल में एक युवक की लाश होने की सूचना और शिनाख्त न होने की वजह से शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया. जहां 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार दाह संस्कार कर दिया गया. शव की शिनाख्त के लिए पम्पलेट छपवाकर प्रसारित किया गया, जिसे देखकर चिलुआताल थानाक्षेत्र के बेलपार उर्फ गुरुनगर के रहने वाले सिंटू कुमार पुत्र रामसूरत निषाद के रूप में हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रेमिका ने साजिश रचकर मिलने बुलाया</strong><br />एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा चेन्नई में काम करता था. उसका प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र चिलुआताल की शादी शुदा-महिला से रहा है. 14 जून को वो बैंगलोर जाने की बात बताकर घर से निकला था. वह बैंगलौर नहीं पहुंचा. प्रेमिका के परिवावालों के द्वारा उनके बेटे को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि उन्हीं लोगों ने उनके बेटे को बुलाकर उसकी हत्‍या की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक अपनी प्रेमिका चिलुआताल थानाक्षेत्र के रोहुआ गांव की रहने वाली प्रियंका निषाद से मिलने उसके मायके गुलरिहा थानाक्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर- 2 टोला- पोखरा गया था. प्रियंका ने उसे षड्यंत्र के तहत वहां बुलाया था. क्‍योंकि मृतक सिंटू कुमार उसकी कुछ फोटो और वीडियो भी रखा था और उसके ब्‍लैकमेल कर र‍हा था. वहां षड्यंत्र के तहत उसकी गला घोंटकर डंडे से वार कर हत्‍या करने बाद उसकी लाश को फैलहवा ताल में फेंक दिया. प्रेमिका प्रियंका निषाद ने उसे बुलाया और रोहुआ गांव के रहने वाले प्रियंका के भांजे रामनेवास उर्फ बृजेन्‍द्र निषाद जिसके साथ भी उसके प्रेम संबंध रहे हैं, उसके अन्‍य रिश्‍तेदार आकाश कुमार, शिव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद</strong><br />पुलिस टीम व सर्विलांस टीम की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्‍त डंडा, मृतक का बैग, पर्स, कपड़ा व आधार कार्ड प्रेमिका के घर (मायके) से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 दर्ज कर हत्‍या में प्रयुक्‍त डंडा बरामद कर लिया और आरोपियों को जेल भेज दिया. इस सनसनीखेज हत्‍या की मर्डर मिस्‍ट्री को सुलझाने में गुलरिहा इंस्‍पेक्‍टर शशिभूषण राय और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-news-investigate-corruption-in-ram-path-construction-investigation-will-done-in-15-days-2727161″><strong>राम पथ के निर्माण में लापरवाही की होगी जांच, 15 दिनों के भीतर सौंपनी होगी रिपोर्ट</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> गोरखपुर में 11 दिन पहले एक ताल में मिली युवक की लाश की मिस्‍ट्री का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शादीशुदा महिला से प्‍यार का शख्‍स को खौफनाक अंजाम भुगतना पड़ा. वो प्रेमिका की फोटो-वीडियो से उसे ब्‍लैकमेल भी कर रहा था. प्रेमिका के बुलाने पर घर से बंगलुरु जाने की बात कहकर निकले युवक की प्रेमिका और उसके घरवालों ने डंडे से वार कर हत्‍या कर दी और लाश को ताल में फेंक दिया. जब पुलिस ने लाश की शिनाख्‍त कर ली. तो परत-दर-परत कड़ियां जुड़ती गईं और प्रेमी के मर्डर मिस्‍ट्री में प्रेमिका की खौफनाक चाल का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने रविवार को पुलिस लाइन्‍स सभागार में 19 जून को चिलुआताल थानाक्षेत्र के फैलहवा घाट ताल में मिली लाश की हत्‍या की मिस्‍ट्री का पर्दाफाश कर दिया. उन्‍होंने बताया कि 19 जून को फैलहवा घाट के पास ताल में एक युवक की लाश होने की सूचना और शिनाख्त न होने की वजह से शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया. जहां 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार दाह संस्कार कर दिया गया. शव की शिनाख्त के लिए पम्पलेट छपवाकर प्रसारित किया गया, जिसे देखकर चिलुआताल थानाक्षेत्र के बेलपार उर्फ गुरुनगर के रहने वाले सिंटू कुमार पुत्र रामसूरत निषाद के रूप में हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रेमिका ने साजिश रचकर मिलने बुलाया</strong><br />एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा चेन्नई में काम करता था. उसका प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र चिलुआताल की शादी शुदा-महिला से रहा है. 14 जून को वो बैंगलोर जाने की बात बताकर घर से निकला था. वह बैंगलौर नहीं पहुंचा. प्रेमिका के परिवावालों के द्वारा उनके बेटे को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि उन्हीं लोगों ने उनके बेटे को बुलाकर उसकी हत्‍या की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक अपनी प्रेमिका चिलुआताल थानाक्षेत्र के रोहुआ गांव की रहने वाली प्रियंका निषाद से मिलने उसके मायके गुलरिहा थानाक्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर- 2 टोला- पोखरा गया था. प्रियंका ने उसे षड्यंत्र के तहत वहां बुलाया था. क्‍योंकि मृतक सिंटू कुमार उसकी कुछ फोटो और वीडियो भी रखा था और उसके ब्‍लैकमेल कर र‍हा था. वहां षड्यंत्र के तहत उसकी गला घोंटकर डंडे से वार कर हत्‍या करने बाद उसकी लाश को फैलहवा ताल में फेंक दिया. प्रेमिका प्रियंका निषाद ने उसे बुलाया और रोहुआ गांव के रहने वाले प्रियंका के भांजे रामनेवास उर्फ बृजेन्‍द्र निषाद जिसके साथ भी उसके प्रेम संबंध रहे हैं, उसके अन्‍य रिश्‍तेदार आकाश कुमार, शिव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद</strong><br />पुलिस टीम व सर्विलांस टीम की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्‍त डंडा, मृतक का बैग, पर्स, कपड़ा व आधार कार्ड प्रेमिका के घर (मायके) से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 दर्ज कर हत्‍या में प्रयुक्‍त डंडा बरामद कर लिया और आरोपियों को जेल भेज दिया. इस सनसनीखेज हत्‍या की मर्डर मिस्‍ट्री को सुलझाने में गुलरिहा इंस्‍पेक्‍टर शशिभूषण राय और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-news-investigate-corruption-in-ram-path-construction-investigation-will-done-in-15-days-2727161″><strong>राम पथ के निर्माण में लापरवाही की होगी जांच, 15 दिनों के भीतर सौंपनी होगी रिपोर्ट</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Samastipur News: समस्तीपुर में रील्स बनाने के दौरान 3 किशोर बूढ़ी गंडक में डूबे, एक की मौत, 2 की तलाश जारी