<p style=”text-align: justify;”><strong>Charas Recovered From Gujarat:</strong> गुजरात पुलिस ने गुरुवार (15 अगस्त) को नवसारी जिले के ओंजल गांव के पास समुद्र तट पर 30 करोड़ रुपये मूल्य की 60 किलोग्राम चरस (हशीश) से भरे 50 पैकेट बरामद किए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. एक सप्ताह में यह चौथी घटना है जब दक्षिण गुजरात क्षेत्र में तटरेखा से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ लावारिस स्थिति में बरामद किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील अग्रवाल ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में सूरत और वलसाड जिलों के तटीय क्षेत्रों से चरस के पैकेट जब्त करने के बाद, स्थानीय पुलिस ने नवसारी तट की जांच के लिए कई टीमें बनाई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी ने बताया, ‘तलाशी अभियान के दौरान, हमने चरस के 50 पैकेट बरामद किए, जो ओंजल गांव के पास समुद्र तट पर पांच अलग-अलग स्थानों पर लावारिस अवस्था में पड़े थे. प्रत्येक पैकेट में 1,200 ग्राम चरस थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,000 ग्राम चरस की कीमत 50 लाख रुपये है. कुल मिलाकर, हमने 30 करोड़ रुपये कीमत की 60 किलोग्राम चरस जब्त की है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी के अनुसार, जिले के तट पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है. इससे पहले 12 अगस्त को वलसाड जिले के उदवाड़ा गांव के पास तट पर चरस के दस लावारिस पैकेट बरामद किए गए थे. एक दिन बाद, पुलिस ने सूरत शहर के बाहरी इलाके में हजीरा गांव के पास समुद्र तट पर पड़े 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के चरस के तीन पैकेट बरामद किए. उसी दिन, पुलिस ने वलसाड जिले के दांती समुद्र तट से 10 करोड़ रुपये मूल्य के 21 पैकेट चरस बरामद किए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूरत पुलिस की विशेष जांच दल (एसओजी) टीम ने गुरुवार को 1.87 करोड़ रुपये की अफगानी चरस बरामद की. सूरत एसओजी की ओर से ये कार्रवाई मछुआरों की सूचना पर की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए अफगानी चरस के तीन पैकेट बरामद किए, जिसका वजन 3 किलो 754 ग्राम है. बरामद की गई चरस की कीमत 1 करोड़ 87 लाख 70 हजार रुपये आंकी जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”गुजरात में बिना इजाजत कई शिक्षक छुट्टी पर, शिक्षा मंत्री पांसेरिया बोले- कड़ी कार्रवाई होगी” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/hamadabad-government-school-teachers-leave-without-permission-for-hundreds-of-days-ann-2760405″ target=”_self”>गुजरात में बिना इजाजत कई शिक्षक छुट्टी पर, शिक्षा मंत्री पांसेरिया बोले- कड़ी कार्रवाई होगी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Charas Recovered From Gujarat:</strong> गुजरात पुलिस ने गुरुवार (15 अगस्त) को नवसारी जिले के ओंजल गांव के पास समुद्र तट पर 30 करोड़ रुपये मूल्य की 60 किलोग्राम चरस (हशीश) से भरे 50 पैकेट बरामद किए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. एक सप्ताह में यह चौथी घटना है जब दक्षिण गुजरात क्षेत्र में तटरेखा से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ लावारिस स्थिति में बरामद किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील अग्रवाल ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में सूरत और वलसाड जिलों के तटीय क्षेत्रों से चरस के पैकेट जब्त करने के बाद, स्थानीय पुलिस ने नवसारी तट की जांच के लिए कई टीमें बनाई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी ने बताया, ‘तलाशी अभियान के दौरान, हमने चरस के 50 पैकेट बरामद किए, जो ओंजल गांव के पास समुद्र तट पर पांच अलग-अलग स्थानों पर लावारिस अवस्था में पड़े थे. प्रत्येक पैकेट में 1,200 ग्राम चरस थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,000 ग्राम चरस की कीमत 50 लाख रुपये है. कुल मिलाकर, हमने 30 करोड़ रुपये कीमत की 60 किलोग्राम चरस जब्त की है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी के अनुसार, जिले के तट पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है. इससे पहले 12 अगस्त को वलसाड जिले के उदवाड़ा गांव के पास तट पर चरस के दस लावारिस पैकेट बरामद किए गए थे. एक दिन बाद, पुलिस ने सूरत शहर के बाहरी इलाके में हजीरा गांव के पास समुद्र तट पर पड़े 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के चरस के तीन पैकेट बरामद किए. उसी दिन, पुलिस ने वलसाड जिले के दांती समुद्र तट से 10 करोड़ रुपये मूल्य के 21 पैकेट चरस बरामद किए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूरत पुलिस की विशेष जांच दल (एसओजी) टीम ने गुरुवार को 1.87 करोड़ रुपये की अफगानी चरस बरामद की. सूरत एसओजी की ओर से ये कार्रवाई मछुआरों की सूचना पर की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए अफगानी चरस के तीन पैकेट बरामद किए, जिसका वजन 3 किलो 754 ग्राम है. बरामद की गई चरस की कीमत 1 करोड़ 87 लाख 70 हजार रुपये आंकी जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”गुजरात में बिना इजाजत कई शिक्षक छुट्टी पर, शिक्षा मंत्री पांसेरिया बोले- कड़ी कार्रवाई होगी” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/hamadabad-government-school-teachers-leave-without-permission-for-hundreds-of-days-ann-2760405″ target=”_self”>गुजरात में बिना इजाजत कई शिक्षक छुट्टी पर, शिक्षा मंत्री पांसेरिया बोले- कड़ी कार्रवाई होगी</a></strong></p> गुजरात Independence Day 2024: दिल्ली के जेल विभाग में मनाया गया आजादी का जश्न, कैदियों को मिला ये तोहफा