Haryana Election Results 2024: शुरुआती रुझानों दुष्यंत चौटाला की JJP को नहीं मिल रही एक भी सीट, खुद भी बहुत पीछे

Haryana Election Results 2024: शुरुआती रुझानों दुष्यंत चौटाला की JJP को नहीं मिल रही एक भी सीट, खुद भी बहुत पीछे

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Election Results:</strong> पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पार्टी जेजेपी शुरुआती रुझानों में हर सीट से पीछे चल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 11 बजे तक के रुझानों के मुताबिक खुद दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से चुनावी मैदान में हैं. रुझान बता रहे हैं कि वह फिलहाल चौथे नंबर पर है. यहां तक कि वह तीन निर्दलियों से भी पीछे दिख रहे हैं. 11 बजे तक के रुझान में कांग्रेस के प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह सबसे आगे हैं जबकि दूसरे स्थान पर देवेंद्र अत्री हैं. तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नजर आ रहे हैं. इन सबके बाद दुष्यंत चौटाला हैं.&nbsp; दुष्यंत के चाचा की पार्टी आईएनएलडी के प्रत्याशी सातवें और आम आदमी पार्टी के पवन फौजी आठवें स्थान पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाई दिग्विजय अपनी सीट पर पिछड़े</strong><br />दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला इस वक्त डबवाली सीट पर तीसरे स्थान पर हैं. यहां कांग्रेस के अमित सिहाग सबसे आगे चल रहे हैं और उसके बाद दूसरे नंबर पर आईएनएलडी के आदित्य देवीलाल हैं. बीजेपी के बलदेव सिंह मागेंआना चौथे और आप के कुलदीप सिंह गदराना पांचवे स्थान पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कभी सरकार में हुए शामिल, अब एक-एक सीट को तरस रही जेजेपी</strong><br />यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती थीं. इसका वोट शेयर 14.8 प्रतिशत था. यह राज्य में तीसरे स्थान पर रही थी. जेजेपी को सरकार में शामिल होने का भी मौका मिला. मनोहर लाल खट्टर सरकार में दुष्यंत डिप्टी सीएम बने. हालांकि इसी साल <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले जेजेपी और बीजेपी की राहें जुदा हो गईं. इसके बाद एक-एक कर दुष्यंत के विधायक भी उनका दामन छोड़ते गए. चुनाव तक जेजेपी के केवल तीन विधायक ही रह गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Julana Election Result: जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/julana-constituency-result-congress-vinesh-phogat-trailing-haryana-vidhan-sabha-result-2799345″ target=”_self”>Julana Election Result: जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Election Results:</strong> पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पार्टी जेजेपी शुरुआती रुझानों में हर सीट से पीछे चल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 11 बजे तक के रुझानों के मुताबिक खुद दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से चुनावी मैदान में हैं. रुझान बता रहे हैं कि वह फिलहाल चौथे नंबर पर है. यहां तक कि वह तीन निर्दलियों से भी पीछे दिख रहे हैं. 11 बजे तक के रुझान में कांग्रेस के प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह सबसे आगे हैं जबकि दूसरे स्थान पर देवेंद्र अत्री हैं. तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नजर आ रहे हैं. इन सबके बाद दुष्यंत चौटाला हैं.&nbsp; दुष्यंत के चाचा की पार्टी आईएनएलडी के प्रत्याशी सातवें और आम आदमी पार्टी के पवन फौजी आठवें स्थान पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाई दिग्विजय अपनी सीट पर पिछड़े</strong><br />दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला इस वक्त डबवाली सीट पर तीसरे स्थान पर हैं. यहां कांग्रेस के अमित सिहाग सबसे आगे चल रहे हैं और उसके बाद दूसरे नंबर पर आईएनएलडी के आदित्य देवीलाल हैं. बीजेपी के बलदेव सिंह मागेंआना चौथे और आप के कुलदीप सिंह गदराना पांचवे स्थान पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कभी सरकार में हुए शामिल, अब एक-एक सीट को तरस रही जेजेपी</strong><br />यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती थीं. इसका वोट शेयर 14.8 प्रतिशत था. यह राज्य में तीसरे स्थान पर रही थी. जेजेपी को सरकार में शामिल होने का भी मौका मिला. मनोहर लाल खट्टर सरकार में दुष्यंत डिप्टी सीएम बने. हालांकि इसी साल <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले जेजेपी और बीजेपी की राहें जुदा हो गईं. इसके बाद एक-एक कर दुष्यंत के विधायक भी उनका दामन छोड़ते गए. चुनाव तक जेजेपी के केवल तीन विधायक ही रह गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Julana Election Result: जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/julana-constituency-result-congress-vinesh-phogat-trailing-haryana-vidhan-sabha-result-2799345″ target=”_self”>Julana Election Result: जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे</a></strong></p>  हरियाणा UP Politics: यूपी में बीजेपी चलाएगी सदस्यता अभियान, 10 और 13 अक्टूबर को मैदान में उतरेंगे ये नेता