Today at around 7am, a helicopter of Kestrel Aviation company, carrying six passengers along with a pilot, took off from Sirsi for Kedarnath Dham Today at around 7am, a helicopter of Kestrel Aviation company, carrying six passengers along with a pilot, took off from Sirsi for Kedarnath Dham cities/dehradun-news Dehradun News, Latest Dehradun News, Dehradun News Today and Headlines | Hindustan Times
Related Posts
Delhi Election 2025: ‘दलित छात्रों को झूठे सपने दिखा गुमराह कर रहे AAP नेता’, देवेंद्र यादव का आरोप
Delhi Election 2025: ‘दलित छात्रों को झूठे सपने दिखा गुमराह कर रहे AAP नेता’, देवेंद्र यादव का आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झाडू को चुनाव चिन्ह बनाकर दलितों के कंधों के भरोसे सरकार बनाने वाले अरविंद केजरीवाल ने 11 वर्षों में कभी भी दलितों को पूरा हक नहीं दिया. धन और साधन की कमी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर दलित छात्रों को विदेश के सपने दिखाकर आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ‘आप सरकार को दलितों के विकास से कोई सरोकार नहीं है. साल 2014 के बाद एससी-एसटी छात्रों की स्कॉलरशिप लगभग खत्म करने वाले केजरीवाल को शायद दलित छात्रों की दयनीय स्थिति का ज्ञान नहीं है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> एससी-एसटी के कल्याण का फंड कहां किया खर्च? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र के अनुसार उच्च शिक्षा महंगी करने और जय भीम प्रतिभा विकास कोचिंग छात्रवृति बंद करने वाले अरविंद केजरीवाल जनता के बीच दलितों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं. दिल्ली की जनसंख्या में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक दलितों की केजरीवाल हमेशा अनदेखी करते आए हैं. एससी-एसटी के कल्याण का फंड दूसरे कामों में खर्च कर छात्रों की स्कॉलरशिप तक खत्म कर दी गई. वहीं केजरीवाल वोट हासिल करने के लिए पूरा खर्च उठाने की बात कह कर दलितों को गुमराह कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केजरीवाल सरकार की गलत शिक्षा नीति और परिणाम सुधार पॉलिसी के कारण लाखों छात्रों को स्कूल छोड़ने पर मजबूर किया गया. गरीबों के बच्चों को सपने दिखा रहे हैं कि बाबा साहेब विदेश में पढ़कर डिग्री हासिल की थी. वही काम अब हमारे दलित बच्चे करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’AAP नेता बताएं कितने छात्रों को विदेश भेजा'</strong><br /><strong> </strong><br />उन्होंने सवालिया लहजे में दिल्ली सरकार से पूछा है कि इनटर्नशिप के तहत कितने छात्रों को अभी तक विदेश भेजा? सरकारी नौकरियां और कोचिंग की बात तो दूर 10वीं और 12वीं के छात्रों की कोचिंग की व्यवस्था करने में सरकार विफल रही है। </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’MCD में नहीं भरे गए खाली पद’ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाकर अनुबंधित और ठेके पर कर्मचारियों को रखा हुआ है. जबकि निगम और दिल्ली में हजारों सफाई कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति के लिए पद खाली पड़े हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली में चुनावी जीत के लिए AI बना बड़ा हथियार, पक्ष में हवा बनाने के लिए नेताओं को वीडियो पर भरोसा ज्यादा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-artifical-intelligence-become-big-weapon-for-electoral-victory-for-political-parties-ann-2847344″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली में चुनावी जीत के लिए AI बना बड़ा हथियार, पक्ष में हवा बनाने के लिए नेताओं को वीडियो पर भरोसा ज्यादा</a></strong></p>
हरियाणा में आज रात से बदल सकती हैं हवाएं:दक्षिण-पश्चिम की जगह अब पुरवाई हवा चलेगी, इसी हवा से आती है बारिश
हरियाणा में आज रात से बदल सकती हैं हवाएं:दक्षिण-पश्चिम की जगह अब पुरवाई हवा चलेगी, इसी हवा से आती है बारिश हरियाणा में आज रात से मौसम में बदल सकता है। राजस्थान की ओर से आने वाली दक्षिण-पश्चिम हवाएं बदलकर हरियाणा में आज रात से पुरवाई हवाएं प्रवेश करेंगी। इन हवाओं के जरिए अकसर नमी लेकर आती है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और बारिश होने के भी आसार है।
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण हरियाणा में 1 जून से बारिश के आसार है। हालांकि यह वर्षा कुछ एक इलाकों में होगी मगर पुरवाई हवाओं के चलने से लोगों को दिन के बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी। अभी करीब 17 दिन से ही दिशा में हवा बह रही है। दक्षिण-पश्चिम हवाएं हरियाणा के उत्तर-पश्चिम जिलों में राजस्थान की तरफ से प्रवेश कर रही है। इस कारण सिरसा और हिसार दोनों प्रदेश में तापमान के मामले में सबसे ऊपर है। वहीं सिरसा में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान में भी उछाल
प्रदेश में रात के तापमान में भी उछाल हुआ हैं। तापमान के उछाल के चलते नारनौल का न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री तक पहुंच गया। इसी प्रकार अंबाला का 30.8 डिग्री तक पहुंच गया। रात को भी गर्म हवाएं चलने के कारण लोग किसी तरह गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। कहां कितना रहा तापमान वहीं लू से बचाव को जारी एडवाइजरी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लू से बचाव को एडवाइजरी जारी की गई है। लू से बचाव के लिए हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडक़र न जाएं, उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। दोपहर 12 से 4 बाहर जाने से बचें
एडवाइजरी के अनुसार गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बेचैनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें, उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उनके पास हमेशा पानी की बोतल जरूर रखें। जानवरों को पर्याप्त मात्रा में पानी दें
जानवरों को लू से बचाने के लिए छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें।
प्रयागराज में 42.2 KM इंदिरा मैराथन:आर्मी के धावक योगेश शर्मा और सोनिका बने विजेता, पिछली बार की विनर रीनू दूसरे नंबर पर रहीं
प्रयागराज में 42.2 KM इंदिरा मैराथन:आर्मी के धावक योगेश शर्मा और सोनिका बने विजेता, पिछली बार की विनर रीनू दूसरे नंबर पर रहीं प्रयागराज के आनंद भवन चौराहा से आज इंदिरा मैराथन हुई। ये दौड़ 42.2 किमी की थी। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सुबह में 6 :30 बजे हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। जो मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पहुंचकर खत्म हुई। इसमें कुल 290 धावक शामिल हुए। आर्मी के धावकों ने भी इसमें हिस्सा लिया। 2023 में इंदिरा मैराथन की विजेता कुमारी रीनू भी इसमें शामिल हुई। पुरुष वर्ग में योगेश शर्मा और महिला वर्ग में सोनिका पहले स्थान पर रहीं। वहीं पिछली बार की विनर रीनू ने इस बार दूसरा स्थान हासिल किया है।