Himani Narwal Murder: हिमानी नरवाल के परिवार के आरोपों पर भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘मेरी बात नहीं हुई लेकिन पार्टी…’

Himani Narwal Murder: हिमानी नरवाल के परिवार के आरोपों पर भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘मेरी बात नहीं हुई लेकिन पार्टी…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Congress Leader Himani Narwal Murder:</strong> हिमानी नरवाल की हत्या के बाद परिवार का आरोप है कि कांग्रेस से कोई भी उनके घर हालचाल लेने नहीं पहुंचा. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी से संपर्क की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सफाई आई है. उन्होंने कहा, ”मामले में दोषी को सजा मिलनी चाहिए. जो भी दोषी है वह पार्टी के अंदर या बाहर है उसको सजा मिलनी चाहिए. परिवार से हमारा कोई संपर्क नहीं हुआ है लेकिन लोकल नेता को हमने जानकारी लेने को कहा है, एसपी और कमिश्नर से बात हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमानी के भाई जतिन ने एएनआई से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा, ”हमारी कॉलोनी में इतने सीसीटीवी कैमरे हैं. हमारे घऱ से ले गई थी. हमारा ही सूटकेस मिला है. गायब है. किसी पर क्या शक करें, कांग्रेस पार्टी में ही कोई हो सकता है. इतनी जल्दी इतनी ऊंचाई पर पहुंची. राहुल गांधी के कार्यक्रम में मैं भी था. प्रशासन साथ नहीं दे रहा नहीं तो आरोपी अब तक पकड़े जा चुके होते. कांग्रेस पार्टी का कोई नहीं आया है. पूरी रात मैं, मेरी मां और मामा जी डेड बॉडी के पास थे. कांग्रेस पार्टी की दो महिला आई थी जो पड़ोसी है. अब तक एक आदमी भी नहीं आया है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Rohtak, Haryana: Brother of deceased Himani Narwal, Jatin says, “…There are several CCTVs in our colony…The suitcase (in which the body was found) is from our own home…It (perpetrator) could be someone from the&hellip; <a href=”https://t.co/X232kQKuie”>pic.twitter.com/X232kQKuie</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1896094241803448661?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 2, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमारा समाज कहां जा रहा – गीता भुक्कल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेत्री&nbsp;गीता भुक्कल ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा, ”यह बहुत दुखद घटना है. यह बहुत अमानवीय है. जिस तरह से एक बेटी की हत्या हुई है वह चिंता का विषय है. हमारा राज्य कहां जा रहा है और समाज कहां जा रहा है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. हिमानी नरवाली पार्टी की एक्टिव सदस्य थी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लॉ की पढ़ाई कर रही थी हिमानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले में&nbsp;जांच अधिकारी एसआई नरेंद्र ने कहा, ”शव मिलने के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया और उन्होंने घटनास्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए.&nbsp; शव की पहचान हो गई है और अब पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पहली नजर में यह हत्या का मामला है. मृतका के परिवार के सदस्यों ने हमें बताया है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता थी और कानून की पढ़ाई कर रही थी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Haryana Nagar Nikay chunav: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद सभी से की ये अपील” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-nagar-nikay-chunav-2025-voting-updates-manohar-lal-khattar-bjp-congress-2895234″ target=”_self”>Haryana Nagar Nikay chunav: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद सभी से की ये अपील</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Congress Leader Himani Narwal Murder:</strong> हिमानी नरवाल की हत्या के बाद परिवार का आरोप है कि कांग्रेस से कोई भी उनके घर हालचाल लेने नहीं पहुंचा. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी से संपर्क की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सफाई आई है. उन्होंने कहा, ”मामले में दोषी को सजा मिलनी चाहिए. जो भी दोषी है वह पार्टी के अंदर या बाहर है उसको सजा मिलनी चाहिए. परिवार से हमारा कोई संपर्क नहीं हुआ है लेकिन लोकल नेता को हमने जानकारी लेने को कहा है, एसपी और कमिश्नर से बात हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमानी के भाई जतिन ने एएनआई से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा, ”हमारी कॉलोनी में इतने सीसीटीवी कैमरे हैं. हमारे घऱ से ले गई थी. हमारा ही सूटकेस मिला है. गायब है. किसी पर क्या शक करें, कांग्रेस पार्टी में ही कोई हो सकता है. इतनी जल्दी इतनी ऊंचाई पर पहुंची. राहुल गांधी के कार्यक्रम में मैं भी था. प्रशासन साथ नहीं दे रहा नहीं तो आरोपी अब तक पकड़े जा चुके होते. कांग्रेस पार्टी का कोई नहीं आया है. पूरी रात मैं, मेरी मां और मामा जी डेड बॉडी के पास थे. कांग्रेस पार्टी की दो महिला आई थी जो पड़ोसी है. अब तक एक आदमी भी नहीं आया है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Rohtak, Haryana: Brother of deceased Himani Narwal, Jatin says, “…There are several CCTVs in our colony…The suitcase (in which the body was found) is from our own home…It (perpetrator) could be someone from the&hellip; <a href=”https://t.co/X232kQKuie”>pic.twitter.com/X232kQKuie</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1896094241803448661?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 2, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमारा समाज कहां जा रहा – गीता भुक्कल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेत्री&nbsp;गीता भुक्कल ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा, ”यह बहुत दुखद घटना है. यह बहुत अमानवीय है. जिस तरह से एक बेटी की हत्या हुई है वह चिंता का विषय है. हमारा राज्य कहां जा रहा है और समाज कहां जा रहा है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. हिमानी नरवाली पार्टी की एक्टिव सदस्य थी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लॉ की पढ़ाई कर रही थी हिमानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले में&nbsp;जांच अधिकारी एसआई नरेंद्र ने कहा, ”शव मिलने के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया और उन्होंने घटनास्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए.&nbsp; शव की पहचान हो गई है और अब पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पहली नजर में यह हत्या का मामला है. मृतका के परिवार के सदस्यों ने हमें बताया है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता थी और कानून की पढ़ाई कर रही थी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Haryana Nagar Nikay chunav: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद सभी से की ये अपील” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-nagar-nikay-chunav-2025-voting-updates-manohar-lal-khattar-bjp-congress-2895234″ target=”_self”>Haryana Nagar Nikay chunav: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद सभी से की ये अपील</a></strong></p>  हरियाणा यूपी में इस रूट पर डबल नहीं अब तीन लाइन पर चलेगी रेल गाड़ियां, बढ़ेगी रफ्तार, जानें- कब से शुरू होगा काम?