HPTDC के होटलों में 40% तक डिस्काउंट:15 जुलाई से दो महीने तक ऑफर; मिंजर मेले के दौरान तीन होटलों में नहीं मिलेगी छूट

HPTDC के होटलों में 40% तक डिस्काउंट:15 जुलाई से दो महीने तक ऑफर; मिंजर मेले के दौरान तीन होटलों में नहीं मिलेगी छूट

राज्य सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HPTDC) ने अपने होटलों में मानसून डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। समर टूरिस्ट सीजन खत्म होते ही HPTDC ने 20 से 40 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। देशभर से हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आने के इच्छुक पर्यटक अगले दो महीने तक इस छूट का फायदा उठा सकेंगे। यह छूट 13 सितंबर 2024 तक मिलती रहेगी। इसे लेकर HPTDC ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। मिंजर मेले के दौरान इन होटलों में छूट नहीं 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चंबा में लगने वाले मिंजर मेले के दौरान चंबा के होटल इरावली, होटल चंपक ​​​​​​और होटल गौरीकुंड ​​​भरमौर ​में छूट नहीं मिलेगी। इसी तरह 17 अगस्त से 15 सितंबर के बीच मणिमहेश यात्रा के दौरान भी छूट का फायदा नहीं मिलेगा। यहां देखे HPTDC के किस होटल में कितनी छूट.. राज्य सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HPTDC) ने अपने होटलों में मानसून डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। समर टूरिस्ट सीजन खत्म होते ही HPTDC ने 20 से 40 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। देशभर से हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आने के इच्छुक पर्यटक अगले दो महीने तक इस छूट का फायदा उठा सकेंगे। यह छूट 13 सितंबर 2024 तक मिलती रहेगी। इसे लेकर HPTDC ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। मिंजर मेले के दौरान इन होटलों में छूट नहीं 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चंबा में लगने वाले मिंजर मेले के दौरान चंबा के होटल इरावली, होटल चंपक ​​​​​​और होटल गौरीकुंड ​​​भरमौर ​में छूट नहीं मिलेगी। इसी तरह 17 अगस्त से 15 सितंबर के बीच मणिमहेश यात्रा के दौरान भी छूट का फायदा नहीं मिलेगा। यहां देखे HPTDC के किस होटल में कितनी छूट..   हिमाचल | दैनिक भास्कर