IAS विवेक जोशी को कार्मिक मंत्रालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी से है खास कनेक्शन

IAS विवेक जोशी को कार्मिक मंत्रालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी से है खास कनेक्शन

<p style=”text-align: justify;”><strong>IAS Vivek Joshi News:</strong> केंद्र सरकार में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल हुआ है. हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस विवेक जोशी को अब बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस विवेक अब तक वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवाएं के सचिव के पद पर तैनात थे और अपना दायित्व संभाल रहे थे, लेकिन अब उनको कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है.<span class=”Apple-converted-space”> आईएएस विवेक जोशी का गृह राज्य उत्तर प्रदेश है और इस समय उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>विवेक जोशी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जोशी ने पीएचडी की पढ़ाई स्विट्जरलैंड से की है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट जिनेवा से अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने प्रोफेसर रिचर्ड बाल्डविन के मार्गदर्शन में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की. वह रुड़की विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र से रह चुके हैं. रुड़की विश्वविद्यालय को फिलहाल आईआईटी के नाम से जाना जाता है. जोशी यहां से 1987 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई किया था.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईएएस</strong> <strong>विवेक</strong> <strong>जोशी</strong> <strong>को</strong> <strong>मिली</strong> <strong>नई</strong> <strong>जिम्मेदारी</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आईएएस विवेक जोशी फिलहाल 1 नवंबर, 2022 से भारत सरकार में वित्तीय सेवा विभाग में वित्त मंत्रालय के सचिव के रूप में तैनात हैं. अब उनको नई जिम्मेदारी दी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; </span>विवेक जोशी को अब कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का सचिव बना दिया गया है. बता दें कि इस पद से पहले वह करीब चार साल तक भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणा आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने हरियाणा सरकार के साथ भी काम किया है. जोशी भारतीय रिजर्व बैंक और देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा</strong> <strong>सरकार</strong> <strong>के</strong> <strong>साथ</strong> <strong>भी</strong> <strong>कर</strong> <strong>चुके</strong> <strong>हैं</strong> <strong>काम</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विवेक जोशी हरियाणा सरकार के साथ प्रमुख सचिव, निगरानी और समन्वय, सीईओ, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के रूप में भी काम किया है. 2014-2017 के दौरान, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है. इस दौरान उनकी जिम्मेदारियों में सार्वजनिक खरीद नीति तैयार करने में सरकार को सलाह देना का काम किया करते थे. उन्होंने भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (2010-2014) में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है, जहां उन्होंने बाल अधिकार और बाल संरक्षण के क्षेत्र में काम किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कपड़ा</strong> <strong>मंत्रालय</strong> <strong>में</strong> <strong>भी</strong> <strong>किया</strong> <strong>है</strong> <strong>काम</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आईएएस विवेक राय भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय (2001-2006) में निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर मंत्रालय को सलाह दी है. इसके अलावा, वह हरियाणा राज्य में उपायुक्त, वित्त के संयुक्त सचिव और ट्रेजरी के निदेशक भी रह चुके हैं.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-2024-bsp-announced-ram-gopal-kori-candidate-milkipur-by-polls-2763863″><strong>यूपी</strong> <strong>उपचुनाव</strong> <strong>के</strong> <strong>लिए</strong><strong> BSP </strong><strong>ने</strong> <strong>इस</strong> <strong>सीट</strong> <strong>पर</strong> <strong>घोषित</strong> <strong>किया</strong> <strong>प्रत्याशी</strong><strong>, </strong><strong>जानें</strong> <strong>किसे</strong> <strong>मिला</strong> <strong>टिकट</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>IAS Vivek Joshi News:</strong> केंद्र सरकार में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल हुआ है. हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस विवेक जोशी को अब बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस विवेक अब तक वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवाएं के सचिव के पद पर तैनात थे और अपना दायित्व संभाल रहे थे, लेकिन अब उनको कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है.<span class=”Apple-converted-space”> आईएएस विवेक जोशी का गृह राज्य उत्तर प्रदेश है और इस समय उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>विवेक जोशी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जोशी ने पीएचडी की पढ़ाई स्विट्जरलैंड से की है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट जिनेवा से अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने प्रोफेसर रिचर्ड बाल्डविन के मार्गदर्शन में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की. वह रुड़की विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र से रह चुके हैं. रुड़की विश्वविद्यालय को फिलहाल आईआईटी के नाम से जाना जाता है. जोशी यहां से 1987 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई किया था.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईएएस</strong> <strong>विवेक</strong> <strong>जोशी</strong> <strong>को</strong> <strong>मिली</strong> <strong>नई</strong> <strong>जिम्मेदारी</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आईएएस विवेक जोशी फिलहाल 1 नवंबर, 2022 से भारत सरकार में वित्तीय सेवा विभाग में वित्त मंत्रालय के सचिव के रूप में तैनात हैं. अब उनको नई जिम्मेदारी दी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; </span>विवेक जोशी को अब कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का सचिव बना दिया गया है. बता दें कि इस पद से पहले वह करीब चार साल तक भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणा आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने हरियाणा सरकार के साथ भी काम किया है. जोशी भारतीय रिजर्व बैंक और देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा</strong> <strong>सरकार</strong> <strong>के</strong> <strong>साथ</strong> <strong>भी</strong> <strong>कर</strong> <strong>चुके</strong> <strong>हैं</strong> <strong>काम</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विवेक जोशी हरियाणा सरकार के साथ प्रमुख सचिव, निगरानी और समन्वय, सीईओ, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के रूप में भी काम किया है. 2014-2017 के दौरान, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है. इस दौरान उनकी जिम्मेदारियों में सार्वजनिक खरीद नीति तैयार करने में सरकार को सलाह देना का काम किया करते थे. उन्होंने भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (2010-2014) में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है, जहां उन्होंने बाल अधिकार और बाल संरक्षण के क्षेत्र में काम किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कपड़ा</strong> <strong>मंत्रालय</strong> <strong>में</strong> <strong>भी</strong> <strong>किया</strong> <strong>है</strong> <strong>काम</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आईएएस विवेक राय भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय (2001-2006) में निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर मंत्रालय को सलाह दी है. इसके अलावा, वह हरियाणा राज्य में उपायुक्त, वित्त के संयुक्त सचिव और ट्रेजरी के निदेशक भी रह चुके हैं.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-2024-bsp-announced-ram-gopal-kori-candidate-milkipur-by-polls-2763863″><strong>यूपी</strong> <strong>उपचुनाव</strong> <strong>के</strong> <strong>लिए</strong><strong> BSP </strong><strong>ने</strong> <strong>इस</strong> <strong>सीट</strong> <strong>पर</strong> <strong>घोषित</strong> <strong>किया</strong> <strong>प्रत्याशी</strong><strong>, </strong><strong>जानें</strong> <strong>किसे</strong> <strong>मिला</strong> <strong>टिकट</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Doctors Protest: डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, IGIMS में आए मरीजों ने सुनाई अपनी पीड़ा