IN Pics: भीषण गर्मी ने किया बेहाल, राहत पाने के लिए हाथी लगा रहे स्विमिंग पूल में डुबकी, देखें तस्वीरें IN Pics: भीषण गर्मी ने किया बेहाल, राहत पाने के लिए हाथी लगा रहे स्विमिंग पूल में डुबकी, देखें तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- ‘4 जून को कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट… चटा चट’
Related Posts
गोमती पुस्तक महोत्सव का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन:लखनऊ में 9 नवंबर से 17 नवंबर तक पुस्तक मेला, टिकट फ्री रहेगा बुक फेयर
गोमती पुस्तक महोत्सव का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन:लखनऊ में 9 नवंबर से 17 नवंबर तक पुस्तक मेला, टिकट फ्री रहेगा बुक फेयर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया है। गोमती रिवर फ्रंट पर पुस्तक प्रेमियों का जमावड़ा 9 से 17 नवंबर तक लगेगा। महोत्सव पूरी तरह से टिकट फ्री रहेगा। पुस्तक महोत्सव में 1 हजार से अधिक स्टाल लगेंगे। 200 से अधिक पब्लिशर शामिल हो रहे हैं। पहली बार चिल्ड्रेन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा। बच्चों के लिए विश्व सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्में यहां दिखाई जाएंगी। आर्ट, कल्चर और लिट्रेचर का संगम
आर्ट, कल्चर और लिट्रेचर का संगम गोमती नदी के किनारे लगा है। इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खास आयोजन हैं। शब्द संसार, क्रिएटिव राइटिंग, चिल्ड्रन फिल्म्स कॉर्नर, आर्थर कॉर्नर, क्लचरल स्टेज का कार्यक्रम भी यहां पर आयोजित होगा। मॉर्निंग सेशन में 10 से 1 बजे तक बच्चों के नाम रहेगा। देश के अलग-अलग लेखक यहां पर आएंगे। किताबों पर चर्चा और होगी। नए लेखकों के लिए वर्क शॉप होगी। कैरियर काउंसलिंग कैंप स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगा। UPSC के लिए फ्री काउंसलिंग कैंप का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। पूरा मेला टिकट फ्री रहेगा।
होशियारपुर में नगर निगम कर्मी से मारपीट:पानी की कंप्लेंट दूर करने गया था, कई इलाकों की वाटर सप्लाई ठप की, सीवरेज बंद
होशियारपुर में नगर निगम कर्मी से मारपीट:पानी की कंप्लेंट दूर करने गया था, कई इलाकों की वाटर सप्लाई ठप की, सीवरेज बंद होशियारपुर शहर के चौक सराजां के समीप पानी में कार्बन आने की शिकायत दूर करने गए नगर निगम कर्मी के साथ दो युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी मिलते ही निगम निगम के ट्यूबवैल आपरेटर एवं पानी और सीवरेज से जुड़ी ब्रांचों के कर्मी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए काम ठप कर दिया था। जानकारी देते हुए नगर निगम कर्मचारी कर्णवीर ने बताया कि वह पानी की कंप्लेंट दूर करने आए थे। जैसे ही उन्होंने वॉल खोला तो पाइम में जमा कार्बन उछल कर दुकान के अंदर चला गया। इस पर दुकानदार उसे गालियां देने लगा और उसने दुकान के भीतर से हथियार निकाला और उसे पीटना शुरु कर दिया। बंद की पानी की सप्लाई इसी बीच एक और युवक वहां आ गया और उनसे बचने के लिए वह वहां से भागा, परंतु हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और नीचे गिरा कर बुरी तरह से पीटा। जिससे उसकी नाक पर गंभीर चोट लग गई। सूचना मिलने पर वाटर सप्लाई के इंचार्ज हरिहर, सफाई मजदूर फैडरेशन के प्रधान राजा हंस, कमल भट्टी सहित बड़ी संख्या में कर्चचारी पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि उन्होंने इलाके की पानी की सप्लाई बंद कर दी है तथा अगर आरोपियों पर कार्रवाई न हुई तो सीवरेज सेवा बंद कर दिए जाएंगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि एक घंटे में आरोपियों को पकड़कर थाने लाया जाएगा तथा अगली कार्रवाई से पहले घायल को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया जाए।
छतरपुर में पथराव के आरोपी शहजाद अली की बेटी ने खोले कई राज? कहा- ‘जबसे होश संभाला है पापा…’
छतरपुर में पथराव के आरोपी शहजाद अली की बेटी ने खोले कई राज? कहा- ‘जबसे होश संभाला है पापा…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhatarpur Stone Pelting News:</strong> छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उससे पहले प्रशासन की तरफ से शहजाद अली की हवेली तोड़ी गई थी. शहजाद अली के जेल जाने के बाद पहली बार उसकी बेटी फातिमा खातून की प्रतिक्रिया आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बेटी फातिमा खातून ने कहा कि हवेली का काम सात साल से चल रहा था. फातिमा ने बताया कि रिमांड के दौरान जब उनके पिता घर आए तो बताया कि 21 अगस्त को वे जावेद अली के कहने पर कोतवाली रिपोर्ट दर्ज करवाने गए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>फातिमा खातून ने टीवी-9 से बातचीत में बताया कि जब वहां लोग काबू में नहीं आ रहे थे, तब एसपी के कहने पर उनके पिता ने लोगों को रोकने की कोशिश की. लेकिन लोगों की भीड़ में से किसी ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जब से मैंने होश संभाला है पापा को समाज सेवा करते देखा है. उनके होते हुए पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ है. उनको साजिश के तहत प्रशासन और उनके आकाओं ने फंसाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फातिमा का कहना है कि उनके पिता से कोई रंजिश निकाली गई है. वो तो हर इंसान की मदद करने वाले हैं. वहीं, फातिमा खातून से पूछा गया कि उनके पिता शहजाद अली एक खानका भी चलाते थे, जिसमें वो जज बनकर फैसला सुनाते थे. इसपर उन्होंने कहा कि वहां वो कोई फैसला नहीं सुनाते थे बल्कि लोग उनसे मदद लेने के लिए आते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब लोग उनसे मदद लेने आते थे तो वे उनकी मदद करते थे. आप चाहें तो पूरे शहर में जाकर पता कर लीजिए, क्या हाजी शहजाद अली समाज सेवा करते हैं या गुंडे मवाली का काम करते हैं? आपको लोग खुद बता देंगे कि वो समाज सेवा करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘हवेली तोड़ने से पहले नहीं मिला नोटिस’</strong><br />वहीं, फातिमा से पूछा गया कि क्या हवेली तोड़ने से पहले उनको नोटिस दिया गया था? इसपर उन्होंने कहा कि परिवार को कोई नोटिस नहीं दिया गया. मकान तोड़ने से एक घंटे पहले दो पुलिसकर्मी आए थे. एक सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी और एक लेडी कांस्टेबल थीं, जो उनके घर आए और उनसे पूछा कि मकान कहां बन रहा है?</p>
<p style=”text-align: justify;”>मकान पर गए तो वे मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और वो वीडियो उन्होंने अपने किसी आका को भेज दिए. वीडियो बनाते हुए वो कह रहे थे कि अब आएगा असली मजा, अब बनेगी असली न्यूज. क्योंकि उन्हें पता था कि अब साजिश के तहत और अच्छे से उन्हें (शहजाद अली को) फंसा दिया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पांढुर्ना में ‘खूनी’ खेल गोटमार, पत्थरों की बौछार में 250 से ज्यादा लोग घायल, 300 साल पुरानी है परंपरा” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/pandhurna-gotmar-mela-more-than-250-people-injured-in-stone-pelting-in-madhya-pradesh-2775723″ target=”_blank” rel=”noopener”>पांढुर्ना में ‘खूनी’ खेल गोटमार, पत्थरों की बौछार में 250 से ज्यादा लोग घायल, 300 साल पुरानी है परंपरा</a></strong></p>