In Pics: शादीशुदा जोड़ों से गुलजार पहाड़ों की रानी, शिमला में महिलाओं ने चांद को जल देकर खोला व्रत In Pics: शादीशुदा जोड़ों से गुलजार पहाड़ों की रानी, शिमला में महिलाओं ने चांद को जल देकर खोला व्रत हिमाचल प्रदेश अनुभवी और नए चेहरों का बैलेंस… 89 मौजूदा विधायकों पर भरोसा, महाराष्ट्र BJP की लिस्ट की बड़ी बातें
Related Posts

गुरुग्राम में शादी का टेंट जलाया:लड़की के परिजनों ने भीम सेना से की शिकायत, 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाई, आज शादी
गुरुग्राम में शादी का टेंट जलाया:लड़की के परिजनों ने भीम सेना से की शिकायत, 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाई, आज शादी गुरुग्राम के खांडसा गांव में बदमाशों ने एक लड़की की शादी के लिए लगाए गए टेंट में रात को आग लगा दी। परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को दी। सतपाल तंवर इसी गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने आधी रात को फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि इस मामले में एक युवक का नाम सामने आया है, जिसने पहले भी धमकी दी थी। अब वह कह रहा है कि वह दोबारा यहां टेंट नहीं लगने देगा। डर के कारण परिवार आरोपी का नाम बताने से कतरा रहा है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। वे आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेंगे। लड़की की आज होनी है शादी आज 20 अप्रैल को लड़की की शादी होनी है। इस पूरे मामले को लेकर भीम सेना ने गांव में 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाई है। जिसमें इस मामले पर चर्चा करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सेक्टर 37 थाना एसएचओ ने फोन पर बताया कि टेंट की दरी और मैट में आग लग गई थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया था। महापंचायत होने बारे मुझे कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में पता करके बताया जाएगा।

यूपी की बड़ी खबरें:सपा प्रदेश सचिव चंद्रिका यादव बर्खास्त; आगरा में चौकी से ट्रक चोरी, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यूपी की बड़ी खबरें:सपा प्रदेश सचिव चंद्रिका यादव बर्खास्त; आगरा में चौकी से ट्रक चोरी, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अनुशासनहीनता में प्रदेश सचिव चंद्रिका यादव को बर्खास्त कर दिया। गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान चंद्रिका यादव पर सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव के खिलाफ बयानबाजी की थी। आरोप है कि वीरेंद्र यादव को निशाने पर लेते हुए कहा था-क्या ये ही सिर्फ यादवों के नेता हैं। बर्खास्तगी के बाद चंद्रिका यादव ने पलटवार किया। उन्होंने वीडियो बयान जारी किया। इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सिंह, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और गाजीपुर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह यादव पर साजिश का आरोप लगाया। पढ़िए पूरी खबर आगरा में पुलिस चौकी से ट्रक चोरी मामले में 2 सस्पेंड, डीसीपी ने की कार्रवाई आगरा के जगनेर थाने की सरैंधी पुलिस चौकी से मार्बल से भरे ट्रक चोरी होने के मामले में दो सिपाहियों को निलंबित किया है। पुलिस चौकी से ट्रक चोरी होने पर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद एसीपी खेरागढ़ ने घटना को ही झुठला दिया था। मगर, डीसीपी ने लापरवाही बरतने पर दो सिपाही रोहित कुमार और पुष्पेंद्र कुमार पर कार्रवाई कर दी है। रामलला के दर्शन की अवधि डेढ़ घंटे हुई कम; सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक होगा दर्शन, प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव पर बढ़ाया था समय श्री राम जन्मभूमि परिसर में अब रामलला का दर्शन अवधि एक बार फिर डेढ़ घंटे कम कर दिया गया है। प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव के समापन के साथ ही राम मंदिर की व्यवस्थाएं बदल गई है। सबसे बढ़ा बदलाव रामलीला के दर्शन अवधि में किया गया है। ट्रस्ट ने डेढ़ घंटे की वृद्धि के आदेश को स्थगित कर पूर्व की व्यवस्था को बहाल कर दिया है। मंगलवार को रामलला का दर्शन सुबह साढ़े छह बजे के स्थान पर सात बजे से शुरू हुआ और यह दर्शन रात्रि साढ़े नौ बजे के बजाए रात्रि नौ बजे तक ही रहा। पढ़िए पूरी खबर नोएडा में मृत महिला के नाम पर लोन लेकर जालसाजी; 5 महीने पर पर्सनल लोन किया गया अप्रूव, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा नोएडा में महिला की मौत के पांच महीने बाद जालसाजी से उसके नाम पर पर्सनल लोन स्वीकृत किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक महिला के पति की शिकायत पर सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने एक नामजद और बैंक के कई अज्ञात कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। केस न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में युवती की मामी ने ब्लैकमेल कर हड़पे 1.5 लाख; युवती की प्रेमी के साथ फोटो कर दी वायरल कानपुर के बाबूपुरवा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई। एक मामी ने युवती और उसके प्रेमी की निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 1.5 लाख रुपए हड़पे। जब पीड़ित पैसे नहीं दे पाई तो महिला ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी। इतना ही नहीं युवती के पति को भी फोटो भेज दी। पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवती के पिता ने बाबूपुरवा थाने में शातिर मामी और कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पढ़िए पूरी खबर

Setback for YSRCP MLA Pinnelli Ramakrishna Reddy, top court says he cannot enter counting centre on June 4
Setback for YSRCP MLA Pinnelli Ramakrishna Reddy, top court says he cannot enter counting centre on June 4 The Supreme Court bench opined that AP High Court had erred in giving Pinnelli an early reprieve and that doing so was a travesty of justice.