IPS इल्मा अफरोज के मामले में अब यूपी में सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस से पूछे कड़े सवाल

IPS इल्मा अफरोज के मामले में अब यूपी में सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस से पूछे कड़े सवाल

<p><strong>IPS Ilma Afroz News:&nbsp;</strong> हिमाचल प्रदेश के बद्दी की एसपी इल्मा अफ़रोज़ हिमाचल के दून विधान सभा के दबंग कांग्रेस विधायक के विरोध के चलते रातों अपना सरकारी बंग्ला ख़ाली कर लंबी छुट्टी पर अपने घर मुरादाबाद के कुंदरकी आ गयी हैं. सूत्रों के मुताबिक एसपी इल्मा अफरोज ने 04 अगस्त को जब कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी कुलदीप कौर उर्फ निधि के खनन के डंपर और पोलेन मशीन को पुलिस ने पकड़ा और 75 हजार का जुर्माना लगाया तो विधायक की पत्नी ने एसपी को राजनीतिक दबाव में लेने की कोशिश की और जब पुलिस ने उनके डंपर और पोकलेन को नहीं छोड़ा.</p>
<p>विधायक ने विधानसभा से विशेष अधिकार हनन का नोटिस एसपी इल्मा अफरोज को भिजवाते हुए आरोप लगाया कि सपा कांग्रेस विधायक की जासूसी कर रही है इसके बाद से एसपी और कांग्रेस विधायक के बीच ठन गई और नौबत यहां तक आ गई कि एसपी इल्मा अफरोज को रातों-रात अपना सरकारी बंगला खाली कर बद्दी से लंबी छूटी पर अपने घर मुरादाबाद के कुंदरकी आना पड़ गया.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-news-fourth-day-of-uppsc-protest-candidates-are-on-roads-akhilesh-yadav-may-join-the-protest-2822826″><strong>UPPSC Protest का चौथा दिन आज, सड़कों पर बैठे हैं हजारों अभ्यर्थी, आंदोलन में पहुंच सकते हैं अखिलेश यादव</strong></a></p>
<p>इस पर अब यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे अध्यक्ष कुंवर बासित अली कांग्रेस को घेर रहे हैं कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार अपनी एसपी को सुरक्षा नहीं दे पा रही है कांग्रेस के दबंग विधायक की गुंडई के डर से आईपीएस इल्मा अफ़रोज़ को अपने घर यूपी आना पड़ गया कांग्रेस की सरकार में ईमानदार मुस्लिम महिला अधिकारी को नौकरी नहीं करने दी जा रही है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस के नेता अब जवाब दे अखिलेश यादव क्यों नहीं राहुल गांधी से बात कर ईलमा अफ़रोज़ को हिमाचल में सुरक्षा दिला पा रहे हैं. कांग्रेस विधायक पर कार्यवाही क्यों नहीं कि जा रही एक ईमानदार अधिकारी को इंसाफ क्यों नहीं दे रहे.</p>
<p>बासित अली ने कहा कि इल्मा अफरोज एक ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. अचानक इल्मा अफ़रोज़ के अपने घर आने की खबर मिलने के बाद से उनके आसपास के लोग भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं यहां स्थानीय लोगों का कहना है कि इल्मा अफरोज एक ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं और उनका व्यवहार बहुत अच्छा है वह गरीबों की बहुत मदद करती हैं और गरीब बच्चों की पढ़ाई में उनकी मदद करती हैं.&nbsp;</p> <p><strong>IPS Ilma Afroz News:&nbsp;</strong> हिमाचल प्रदेश के बद्दी की एसपी इल्मा अफ़रोज़ हिमाचल के दून विधान सभा के दबंग कांग्रेस विधायक के विरोध के चलते रातों अपना सरकारी बंग्ला ख़ाली कर लंबी छुट्टी पर अपने घर मुरादाबाद के कुंदरकी आ गयी हैं. सूत्रों के मुताबिक एसपी इल्मा अफरोज ने 04 अगस्त को जब कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी कुलदीप कौर उर्फ निधि के खनन के डंपर और पोलेन मशीन को पुलिस ने पकड़ा और 75 हजार का जुर्माना लगाया तो विधायक की पत्नी ने एसपी को राजनीतिक दबाव में लेने की कोशिश की और जब पुलिस ने उनके डंपर और पोकलेन को नहीं छोड़ा.</p>
<p>विधायक ने विधानसभा से विशेष अधिकार हनन का नोटिस एसपी इल्मा अफरोज को भिजवाते हुए आरोप लगाया कि सपा कांग्रेस विधायक की जासूसी कर रही है इसके बाद से एसपी और कांग्रेस विधायक के बीच ठन गई और नौबत यहां तक आ गई कि एसपी इल्मा अफरोज को रातों-रात अपना सरकारी बंगला खाली कर बद्दी से लंबी छूटी पर अपने घर मुरादाबाद के कुंदरकी आना पड़ गया.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-news-fourth-day-of-uppsc-protest-candidates-are-on-roads-akhilesh-yadav-may-join-the-protest-2822826″><strong>UPPSC Protest का चौथा दिन आज, सड़कों पर बैठे हैं हजारों अभ्यर्थी, आंदोलन में पहुंच सकते हैं अखिलेश यादव</strong></a></p>
<p>इस पर अब यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे अध्यक्ष कुंवर बासित अली कांग्रेस को घेर रहे हैं कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार अपनी एसपी को सुरक्षा नहीं दे पा रही है कांग्रेस के दबंग विधायक की गुंडई के डर से आईपीएस इल्मा अफ़रोज़ को अपने घर यूपी आना पड़ गया कांग्रेस की सरकार में ईमानदार मुस्लिम महिला अधिकारी को नौकरी नहीं करने दी जा रही है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस के नेता अब जवाब दे अखिलेश यादव क्यों नहीं राहुल गांधी से बात कर ईलमा अफ़रोज़ को हिमाचल में सुरक्षा दिला पा रहे हैं. कांग्रेस विधायक पर कार्यवाही क्यों नहीं कि जा रही एक ईमानदार अधिकारी को इंसाफ क्यों नहीं दे रहे.</p>
<p>बासित अली ने कहा कि इल्मा अफरोज एक ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. अचानक इल्मा अफ़रोज़ के अपने घर आने की खबर मिलने के बाद से उनके आसपास के लोग भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं यहां स्थानीय लोगों का कहना है कि इल्मा अफरोज एक ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं और उनका व्यवहार बहुत अच्छा है वह गरीबों की बहुत मदद करती हैं और गरीब बच्चों की पढ़ाई में उनकी मदद करती हैं.&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मुंबई में खौफनाक वारदात, समुद्र किनारे 7 टुकड़ों में कटी मिली लाश! हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार