<p><strong>Jalandhar West By-election Result 2024:</strong> पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी है. AAP के उम्मीदवार मोहिंदरपाल भगत ने शानदार जीत दर्ज की है. उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को करार झटका लगा है. 2022 के विधानसभा चुनावों में मोहिंदरपाल भगत को मात देने वाले शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर रही हैं.</p>
<p><strong>मोहिंदरपाल भगत का मिली बड़ी जीत</strong><br />AAP प्रत्याशी मोहिंदरपाल भगत ने 37325 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने 55246 वोट हासिल किए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 17921 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 16757 वोट मिले.</p>
<p>मोहिंदरपाल भगत को 58.39 प्रतिशत, शीतल अंगुराल को 18.94 प्रतिशत, कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 17.71 प्रतिशत वोट मिले हैं. शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर को 1.31 फीसदी वोट मिले है वे 1242 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही.</p>
<p><strong>54.90 फीसदी हुआ था मतदान</strong><br />जालंधर पश्चिम सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. यहां कुल 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसकी वजह से यह कहना तक मुश्किल हो गया था कि जीत किसकी होगी. इस सीट की हर बार किसी नई पार्टी का उम्मीदवार जीत दर्ज करता रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने जीत को दोहरा दिया है. बता दें कि 2012 में इस सीट पर बीजेपी जीती थी तो 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. फिर 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी जीती थी. वहीं अब उपचुनाव में फिर AAP प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.</p>
<p>हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के विपरीत उपचुनाव का रिजल्ट आया है. दरअसल, <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में इस सीट पर कांग्रेस पहले नंबर पर रही थी तो वहीं बीजेपी दूसरे नंबर और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी. इस उपचुनाव में AAP पहले तो बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर रही है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Jalandhar West By-election Result 2024 Live: जालंधर पश्चिम उपचुनाव का आ गया रिजल्ट, AAP ने BJP को दी पटखनी” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/jalandhar-west-by-election-result-2024-live-updates-punjab-bypolls-result-winner-name-sheetal-angural-mohinder-bhagat-bjp-aap-congress-2736151″ target=”_blank” rel=”noopener”> Jalandhar West By-election Result 2024 Live: जालंधर पश्चिम उपचुनाव का आ गया रिजल्ट, AAP ने BJP को दी पटखनी</a></strong></p>
<p> </p> <p><strong>Jalandhar West By-election Result 2024:</strong> पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी है. AAP के उम्मीदवार मोहिंदरपाल भगत ने शानदार जीत दर्ज की है. उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को करार झटका लगा है. 2022 के विधानसभा चुनावों में मोहिंदरपाल भगत को मात देने वाले शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर रही हैं.</p>
<p><strong>मोहिंदरपाल भगत का मिली बड़ी जीत</strong><br />AAP प्रत्याशी मोहिंदरपाल भगत ने 37325 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने 55246 वोट हासिल किए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 17921 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 16757 वोट मिले.</p>
<p>मोहिंदरपाल भगत को 58.39 प्रतिशत, शीतल अंगुराल को 18.94 प्रतिशत, कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 17.71 प्रतिशत वोट मिले हैं. शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर को 1.31 फीसदी वोट मिले है वे 1242 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही.</p>
<p><strong>54.90 फीसदी हुआ था मतदान</strong><br />जालंधर पश्चिम सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. यहां कुल 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसकी वजह से यह कहना तक मुश्किल हो गया था कि जीत किसकी होगी. इस सीट की हर बार किसी नई पार्टी का उम्मीदवार जीत दर्ज करता रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने जीत को दोहरा दिया है. बता दें कि 2012 में इस सीट पर बीजेपी जीती थी तो 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. फिर 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी जीती थी. वहीं अब उपचुनाव में फिर AAP प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.</p>
<p>हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के विपरीत उपचुनाव का रिजल्ट आया है. दरअसल, <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में इस सीट पर कांग्रेस पहले नंबर पर रही थी तो वहीं बीजेपी दूसरे नंबर और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी. इस उपचुनाव में AAP पहले तो बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर रही है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Jalandhar West By-election Result 2024 Live: जालंधर पश्चिम उपचुनाव का आ गया रिजल्ट, AAP ने BJP को दी पटखनी” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/jalandhar-west-by-election-result-2024-live-updates-punjab-bypolls-result-winner-name-sheetal-angural-mohinder-bhagat-bjp-aap-congress-2736151″ target=”_blank” rel=”noopener”> Jalandhar West By-election Result 2024 Live: जालंधर पश्चिम उपचुनाव का आ गया रिजल्ट, AAP ने BJP को दी पटखनी</a></strong></p>
<p> </p> पंजाब राजस्थान की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में किसकी स्थिति है मजबूत, क्या हैं सियासी समीकरण?