<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Latest News:</strong> झारखंड के विधायक रणधीर कुमार सिंह और डॉक्टर इरफान अंसारी के ठुमकों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दोनों विधायक अपने इलाके की शादियों में जब शिरकत करते हैं, तो पब्लिक उनसे डांस की डिमांड करती है. दोनों खुशी-खुशी पब्लिक की डिमांड पूरी तो करते ही हैं, खास बात यह है कि वह अपने ठुमकों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन फॉलोइंग बढ़ाते हैं और लाइक्स-कमेंट्स भी खूब बटोरते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक-दो पार्टियों में तो दोनों एक साथ डांस करते देखे गए हैं. रणधीर कुमार सिंह सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के डॉक्टर इरफान अंसारी जामताड़ा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. सारठ और जामताड़ा दोनों आसपास की विधानसभा सीटें हैं और दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं. रणधीर और इरफान दोनों दो टर्म से लगातार विधायक हैं. इन दोनों के बीच एक और बात कॉमन है. वह यह कि दोनों की उम्र 49 साल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रणधीर सिंह बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि इरफान अंसारी अभी मंत्री पद तक नहीं पहुंच पाए हैं. बीजेपी विधायक रणधीर सिंह के ठुमके लगाने का अंदाज बेहद दिलचस्प है. वह ‘लुंगी डांस’ से लेकर ‘नागिन डांस’ तक में माहिर हैं. इलाके की शादियों, छठी या किसी मांगलिक मौके पर जब वह पहुंचते हैं, तो लोग डीजे पर क्षेत्रीय गीत बजा देते हैं और फिर रणधीर सिंह अपने खास अंदाज में डांस करते हैं. रणधीर सिंह कहते हैं कि “पब्लिक के साथ सुख-दुख बांटना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है. ऐसे में अगर कुछ देर लोगों के साथ डांस कर लेते हैं, तो इसमें हर्ज क्या है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रणधीर सिंह के नक्शे कदम पर इरफान अंसारी</strong><br />रणधीर सिंह के सोशल मीडिया हैंडल पर उनके डांस के दर्जन भर से भी ज्यादा वीडियो क्लिप्स मौजूद हैं. पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी रणधीर सिंह के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं. उन्होंने सोमवार को एक शादी में अपने डांस का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और लिखा कि “आज शिवपुर में पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता बसंती पहाड़िया की बेटी सोनिया पहाड़िया की शादी में शामिल हुआ. बिटिया के साथ खुशियों में शामिल हुआ और शादी को यादगार बनाया.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके पहले एक मई को भी उन्होंने शादी में डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि “जामताड़ा के बांकुडीह में अपनी बिटिया बबीता सोरेन की शादी में समधन साहिबा ने मुझे जबरन नृत्य करने पर मजबूर किया. पूरा माहौल खुशनुमा हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.” इरफान अंसारी अपने बयानों और चुटीले अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी दूध दूहते तो कभी मंदिर पहुंचकर जलार्पण करते वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. एक महीने पहले वह एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे और उनके आंगन में लकड़ी का चूल्हा जलाकर रोटी सेंकने लगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने…’, जय फिलिस्तीन वाले शपथ पर भड़के पूर्व सीएम, क्या कुछ बोले?” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/babu-lal-marandi-former-cm-of-jharkhand-attack-on-aimim-asaduddin-owaisi-jai-palestine-in-lok-sabha-during-oath-2723384″ target=”_self”>’ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने…’, जय फिलिस्तीन वाले शपथ पर भड़के पूर्व सीएम, क्या कुछ बोले?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Latest News:</strong> झारखंड के विधायक रणधीर कुमार सिंह और डॉक्टर इरफान अंसारी के ठुमकों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दोनों विधायक अपने इलाके की शादियों में जब शिरकत करते हैं, तो पब्लिक उनसे डांस की डिमांड करती है. दोनों खुशी-खुशी पब्लिक की डिमांड पूरी तो करते ही हैं, खास बात यह है कि वह अपने ठुमकों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन फॉलोइंग बढ़ाते हैं और लाइक्स-कमेंट्स भी खूब बटोरते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक-दो पार्टियों में तो दोनों एक साथ डांस करते देखे गए हैं. रणधीर कुमार सिंह सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के डॉक्टर इरफान अंसारी जामताड़ा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. सारठ और जामताड़ा दोनों आसपास की विधानसभा सीटें हैं और दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं. रणधीर और इरफान दोनों दो टर्म से लगातार विधायक हैं. इन दोनों के बीच एक और बात कॉमन है. वह यह कि दोनों की उम्र 49 साल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रणधीर सिंह बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि इरफान अंसारी अभी मंत्री पद तक नहीं पहुंच पाए हैं. बीजेपी विधायक रणधीर सिंह के ठुमके लगाने का अंदाज बेहद दिलचस्प है. वह ‘लुंगी डांस’ से लेकर ‘नागिन डांस’ तक में माहिर हैं. इलाके की शादियों, छठी या किसी मांगलिक मौके पर जब वह पहुंचते हैं, तो लोग डीजे पर क्षेत्रीय गीत बजा देते हैं और फिर रणधीर सिंह अपने खास अंदाज में डांस करते हैं. रणधीर सिंह कहते हैं कि “पब्लिक के साथ सुख-दुख बांटना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है. ऐसे में अगर कुछ देर लोगों के साथ डांस कर लेते हैं, तो इसमें हर्ज क्या है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रणधीर सिंह के नक्शे कदम पर इरफान अंसारी</strong><br />रणधीर सिंह के सोशल मीडिया हैंडल पर उनके डांस के दर्जन भर से भी ज्यादा वीडियो क्लिप्स मौजूद हैं. पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी रणधीर सिंह के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं. उन्होंने सोमवार को एक शादी में अपने डांस का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और लिखा कि “आज शिवपुर में पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता बसंती पहाड़िया की बेटी सोनिया पहाड़िया की शादी में शामिल हुआ. बिटिया के साथ खुशियों में शामिल हुआ और शादी को यादगार बनाया.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके पहले एक मई को भी उन्होंने शादी में डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि “जामताड़ा के बांकुडीह में अपनी बिटिया बबीता सोरेन की शादी में समधन साहिबा ने मुझे जबरन नृत्य करने पर मजबूर किया. पूरा माहौल खुशनुमा हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.” इरफान अंसारी अपने बयानों और चुटीले अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी दूध दूहते तो कभी मंदिर पहुंचकर जलार्पण करते वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. एक महीने पहले वह एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे और उनके आंगन में लकड़ी का चूल्हा जलाकर रोटी सेंकने लगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने…’, जय फिलिस्तीन वाले शपथ पर भड़के पूर्व सीएम, क्या कुछ बोले?” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/babu-lal-marandi-former-cm-of-jharkhand-attack-on-aimim-asaduddin-owaisi-jai-palestine-in-lok-sabha-during-oath-2723384″ target=”_self”>’ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने…’, जय फिलिस्तीन वाले शपथ पर भड़के पूर्व सीएम, क्या कुछ बोले?</a></strong></p> झारखंड असदु्द्दीन ओवैसी की सदस्यता हो जाएगी खत्म! फिलिस्तीन वाले नारे पर बढ़ सकती है मुश्किल