Jharkhand: सीएम सोरेन सरकर पर BJP का हमला, बाबूलाल मरांडी बोले- ‘SPO पर हर वार गठबंधन सरकार…’ Jharkhand: सीएम सोरेन सरकर पर BJP का हमला, बाबूलाल मरांडी बोले- ‘SPO पर हर वार गठबंधन सरकार…’ झारखंड ‘किसी का नाम “टीपू” हो तो…?’ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
Related Posts
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला दुर्घटनाग्रस्त, चुनाव प्रचार से लौटते हुए पेड़ से टकराई कार, अस्पताल में भर्ती
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला दुर्घटनाग्रस्त, चुनाव प्रचार से लौटते हुए पेड़ से टकराई कार, अस्पताल में भर्ती <p style=”text-align: justify;”><strong>Subhash Barala Car Accident:</strong> हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की कार शनिवार शाम भिवानी जिले में सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शेरपुरा गांव में घटी. बराला के सहयोगी ने बताया कि वह लोहारू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद हिसार लौट रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कमर, गर्दन और हाथ पर लगी चोट</strong><br />हादसे के दौरान सुभाष बराला को कमर, गर्दन और हाथ पर चोट लगी है. वहीं उनके कार ड्राइवर को भी कई जगह चोटें लगी है. शनिवार शाम करीब 7 बजे हादसा हुआ था. वे लोहारू विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में 7 से 8 गांवों में कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. उनका शनिवार को आखिरी कार्यक्रम सिधनवा गांव में था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद वे हिसार आ रहे थे कि शेरपुरा गांव के पास गाड़ी ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई. बराला ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे थे. सीट बेल्ट लगे होने और गाड़ी की स्पीड कम होने की वजह से बचाव हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे के बाद तुरन्त सुभाष बराला को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से हिसार के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता अस्पताल पहुंचने लगे. हिसार से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता भी सुभाष बराला का हालचाल जानने के लिए पहुंचे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2018 में भी हादसे का शिकार हुए थे बराला</strong><br />बता दें कि इससे साल 2018 में भी उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई थी. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. उस समय वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. वे साहू गांव के पास एक पेट्रोल-पंप का उद्घाटन कर टोहाना वापस लौट रहे थे. इस दौरान एक बाइक सवार अचानक रोड के बीच में आ गया तो उनकी कार के चालक ने गाड़ी को रोड के दूसरी तरफ उतार दिया था. इस दौरान गाड़ी पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में सुभाष बराला बाल-बाल बचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”रेवाड़ी में भगवंत मान ने किया रोड शो, रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-elections-2024-punjab-cm-bhagwant-mann-road-show-in-rewari-2788493″ target=”_blank” rel=”noopener”>रेवाड़ी में भगवंत मान ने किया रोड शो, रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा</a></strong></p>
मथुरा में RSS सर कार्यवाह की प्रेस कान्फ्रेंस:दत्तात्रेय होसबाले बोले- हिंदू समाज अपनी रक्षा करें और संगठित होकर रहें
मथुरा में RSS सर कार्यवाह की प्रेस कान्फ्रेंस:दत्तात्रेय होसबाले बोले- हिंदू समाज अपनी रक्षा करें और संगठित होकर रहें मथुरा के गऊ ग्राम में RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ब्रज भूमि में संघ के कार्यक्रम पहले भी होते रहे हैं। पिछले 4 दिन से RSS चीफ और हम लोग यहां है। उन्होंने कहा- कई जगहों से धर्मांतरण के मामले आ रहे हैं। दुर्गा पूजा और गणेश विसर्जन के समय हमले भी हुए हैं। हिंदू समाज अपनी रक्षा करें और संगठित होकर रहे। उन्होंने कहा- दो दिन कल और आज अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हुई। यहां मिठाई वगैरह आतिथ्य में ज्यादा आई तो हमने मीठा कम करने और सादा भोजन की अपील की। इस कार्यकारी मंडल में हमने मार्च के बाद की समीक्षा की। इस बार 100वें वर्ष में संघ प्रवेश किया है। 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष बड़े पैमाने पर मनाएंगे। 5 परिवर्तन लाने की अपील
उन्होंने कहा- RSS प्रमुख ने पंच परिवर्तन का उल्लेख किया है। इन 5 विषयों को अपने जीवन में आदत डालें। दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। 1- कुटुंब प्रबोधन, 2- सामाजिक समरसता, 3- प्रर्यावरण संरक्षण, 4- स्वदेशी जीवनशैली, 5- नागरिक कर्तव्य इस साल 6645 शाखाएं बढ़ी हैं
इस साल पूरे देश में पिछले वर्ष से 3626 स्थानों पर हमारी शाखाएं बढ़ गई हैं। अभी कुल 45411 स्थानों पर 72354 शाखाएं चल रही हैं। शाखाओं की दृष्टि से 6645 शाखाएं इस साल बढ़ी हैं। उन्होंने कहा- जहां शाखा नहीं लगती, वहां समाज के लोग इकट्ठा होकर आपस में भाईचारा और हिंदू संस्कृति को सिखाने का काम करते हैं। वो संघ की शाखा नहीं होती, इसे समाज मंडली कहते हैं। ऐसे में हमारी 1 लाख 1 हजार 438 इकाई बन चुकी हैं। प्राकृतिक आपदाओं में स्वयंसेवक आगे आएं
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा- केवल कार्य विस्तार ही हमने नहीं किया। शाखा के सेवा कार्यक्रम भी हैं। किसी को कष्ट हो तो स्वयंसेवक तुरंत दौड़ता है। प्राकृतिक आपदाओं में मदद के लिए आगे आता है। ऐसी ही कुछ घटनाएं बताते हैं। जैसे जुलाई में पश्चिम बंगाम के तारकेश्वर नदी में बाढ़ आई। स्वयंसेवकों ने इसमें 25 हजार लोगों की मदद की। जान बचाई, खाने की चीजें भेजी। उड़ीसा के पुरी में बाढ़ आई। 40 हजार लोगों की सहायता की। वायनाड में मुस्लिमों का अंतिम संस्कार स्वयंसेवकों ने किया
उन्होंने कहा- अभी भी दाना चक्रवात चल रहा है। जिसमें स्वयंसेवक सेवा दे रहे हैं। केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड हुआ। तुरंत 1000 स्वयंसेवक सेवा के लिए उतरे। हिंदू-मुस्लिम सबकी समान रूम से मदद की। मुस्लिम लोगों की मृत्यु हुई तो उनकी मान्यताओं के अनुसार स्वयंसेवकों ने मुस्लिम मृतकों का अंतिम संस्कार किया। गुजरात के वडोदरा में बाढ़ आई तो स्वयंसेवकों ने मदद की। मोबाइल से कुसंस्कार न बढ़े, इसे समझें
उन्होंने कहा- बच्चों के हाथ में मोबाइल आ गए हैं। ज्ञान प्राप्त करना अच्छी बात है, लेकिन उनमें केवल ज्ञान नहीं आ रहे हैं। मन को चंचलित करने और कुसंस्कार वाली चीजें आ जाती हैं। इस पर भी थोड़ा नियंत्रण होना चाहिए। बच्चों को इससे बचाना चाहिए। सवाल- OTT प्लेटफॉर्म से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा और हाल में बांग्लादेश की जो तस्वीरें आई, उस पर क्या चर्चा हुई?
जवाब: OTT पर कानून लाना चाहिए, जैसे फिल्म में सेंसर बोर्ड है। सरकार भी इस पर विचार करे। बांग्लादेश के संदर्भ में भारत सरकार ने सभी समाज की मदद की। संघ ने भी यह माना कि वहां का हिंदू समाज वहीं रहेगा। पलायन नहीं करना चाहिए, डटे रहना चाहिए। हिंदू वहां रह रहा तो उसकी रक्षा होनी चाहिए। भारत के हिंदू संगठनों ने भी यह आवाज उठाई है। संघ ने भी इस पर आवाज उठाई है। संघ के विचारों से जुड़े बांग्लादेश में भी लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। दैनिक भास्कर का सवाल: कटेंगे तो बंटेंगे की स्ट्रेटजी पर आपकी क्या राय है? श्रीकृष्ण जन्मस्थान केस पर क्या कहेंगे?
जवाब: स्लोगन जो भी कहें। हिंदू समाज एकता से नहीं रहेगा तो आजकल की भाषा में कटेंगे तो बंटेंगे हो सकता है। मुद्दा यही है कि समाज की एकता ही एकात्मता है। समाज में अगड़ा-पिछड़ा, जाति-भाषा भेद से करेंगे तो हम कटेंगे। इसलिए एकता जरूरी है। हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण के लिए है। वह सबके लिए सुख प्रदान करेगा। हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम करती तो उनको आगाह करने के लिए करना पड़ता है। मथुरा श्रीकृष्ण केस कोर्ट में है। मैं आशा करता हूं कि कोर्ट इस मुद्दे को जल्दी सुलझाए। अयोध्या का मामला सुलझ गया। हर केस को उसी प्रकार करना जरूरी नहीं। कोर्ट पर विश्वास करें। हिंदू समाज आवाज उठा रहा, हम उसके साथ है। सवाल: लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर क्या चर्चा हुई?
जवाब: संघ 25 साल से काम कर रहा है। लव जिहाद पर कई हिंदू संगठनों के साथ मिलकर स्वयंसेवक हिंदुओं को जागरूक कर रहा है। हमारी बच्चियों को बचाना हम सबका काम है। केरल में करीब 200 युवतियों को बचाया। ये वापस आईं तो कई समस्याएं आईं कि समाज उन्हें कैसे स्वीकार करेगा। शादी होगी तो कैसे होगी। इस पर वहां की एक संस्था ने मदद की। संघ संस्था के साथ खड़ा रहा। जो वापस आईं, उन्होंने प्रण लिया कि अब हम दूसरी बच्चियों को बचाएंगे। ……………………………….. संघ से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… संघ की टॉप प्रायोरिटी में यूपी, योगी पहली पसंद:बटेंगे तो कटेंगे…जैसे मुद्दे हिंदुओं के बीच रखे जाएंगे, मथुरा में सेट होंगे नए टारगेट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) शताब्दी वर्ष में संस्कार, शक्ति से लेकर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की मजबूती पर मंथन करेगा। बटेंगे तो कटेंगे…जैसे मुद्दों को हिंदुओं के बीच रखकर हिंदुत्व के मुद्दे को तेजी से आगे बढ़ाएगा। संघ शताब्दी वर्ष में देश के हिंदुओं के सामने अगले कुछ सालों का नया टारगेट भी रख सकता है। पढ़िए पूरी खबर संघ का संविधान- हिंदू युवक ही स्वयंसेवक होगा:अब तक 6 RSS प्रमुख हुए, इनमें 5 ब्राह्मण; पहली बार 84 रुपए मिला फंड तारीख 20 जून 1940, RSS प्रमुख केशव बलिराम हेडगेवार ने माधव सदाशिव गोलवलकर यानी गुरुजी को एक चिट पकड़ाई। इस चिट पर लिखा था- ‘इससे पहले कि तुम मेरे शरीर को डॉक्टरों के हवाले करो, मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि अब से संगठन को चलाने की पूरी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी।’ पढ़िए पूरी खबर
6 महीने में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का काम होगा शुरू:बोनी कपूर फर्स्ट फेज में 230 एकड़ जमीन करेंगे विकसित, 1510 करोड़ होंगे खर्च
6 महीने में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का काम होगा शुरू:बोनी कपूर फर्स्ट फेज में 230 एकड़ जमीन करेंगे विकसित, 1510 करोड़ होंगे खर्च नोएडा में छह महीने में इंटरनेशनल फिल्म सिटी निर्माण का काम शुरू होगा। 12 जून को कंपनी मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स जमीन पर कब्जा लेगी। 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाई जानी है। छह महीने में पहले फेज यानी 230 एकड़ पर काम शुरू होगा। इस पर 1510 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ये जमीन यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में है। जिसकी फेंसिंग कराई जा चुकी है। जमीन पर कब्जा लेने से पहले कंपनी को स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी का गठन करना होगा। बैंक गारंटी 80 करोड़ रुपए जमा करना होगा। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में एक बैठक के दौरान फिल्म निर्माता बोनी कपूर की तरफ से आश्वासन दिया गया कि 12 जून से पहले सारी प्रक्रिया पूरी कर जमीन पर कब्जा लेंगे। कंपनी का प्रयास होगा कि जमीन पर कब्जा मिलते ही निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। कंपनी द्वारा लगाई गई सबसे बड़ी आर्थिक बिड के हिसाब से कंपनी का चयन किया गया था। मार्च में बेव्यू कंपनी को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हाथों से आवंटन पत्र सौंपा गया था। फिल्म सिटी के फर्स्ट फेज में होगा निर्माण 18 फीसदी रेवेन्यू शेयरिंग के साथ लगाई थी बोली
फिल्म सिटी निर्माण को लेकर फरवरी में फाइनेंशियल बिड खोली गई थी। जिसमें फिल्म निर्माता व निर्देशक बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर सबसे ज्यादा 18 फीसदी रेवेन्यू शेयरिंग की बोली लगाकर फर्स्ट फेज के निर्माण के लिए विकास कर्ता कंपनी का अधिकार प्राप्त किया था। फिल्म सिटी रन होने के 8 साल बाद विकास कर्ता कंपनी को होने वाली कुल आय का 18 फीसदी हिस्सा प्राधिकरण को मिलेगा। 90 साल की लीज पर दी जाएगी जमीन
डॉ़ अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने बताया कि फिल्म सिटी के फर्स्ट फेज के निर्माण के लिए प्राधिकरण पहले से ही जमीन पर कब्जा ले चुका है। 12 जून को बे-व्यू प्रोजेक्ट्स को जमीन पर कब्जा दे दिया जाएगा। 90 साल की लीज पर जमीन दिया गया। यमुना प्राधिकरण फिल्म सिटी के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण करेगा। इसके अलावा आंतरिक विकास से लेकर फिल्म सिटी की डिजाइन, फाइनेंस आपरेट, राजस्व इकट्ठा इन सब की जिम्मेदारी विकास कर्ता कंपनी की होगी। कंपनी जमीन का ट्रांसफर, सब लीज आदि नहीं कर पाएगी। सिर्फ किसी को भी सब लाइसेंस देने की छूट होगी। दूसरे चरण में होटल और तीसरे चरण में रिटेल स्टोर
फिल्म सिटी के दूसरे चरण में होटल, रिसोर्ट और व्यवसायिक गतिविधियों को विकसित किया जाएगा। तीसरे और अंतिम चरण में रिटेल सेक्टर का विकास होगा। इस दौरान पूरी फिल्म सिटी के सभी विकास कार्य पूर्ण हों। अनोखी होगी नोएडा की फिल्म सिटी