<p style=”text-align: justify;”><strong>JNUSU Elections Results 2025:</strong> जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार (27 अप्रैल) को करीब 70 फीसदी मतदान हुआ. जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 7,906 छात्र रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 5,500 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना जारी है. चुनाव के नतीजे देर रात लगभग 2 बजे तक साफ हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार के छात्रसंघ चुनाव में वामपंथी संगठनों के बीच पहले जैसी एकता नहीं दिख रही है. पिछले साल आइसा (AISA), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने ‘यूनाइटेड लेफ्ट’ के नाम से मिलकर चुनाव लड़ा था और शानदार जीत हासिल की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वामपंथी एकता में दिखी दरार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेएनयू छात्र संघ चुनाव में इस बार तस्वीर बदली हुई है. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 18 अप्रैल को थी. इस बार सिर्फ आइसा और डीएसएफ ने साथ आकर संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं दूसरी ओर, एसएफआई और एआईएसएफ ने अपने-अपने अलग उम्मीदवार खड़े किए हैं. इन दोनों संगठनों ने अंबेडकरवादी छात्र संगठन बीएपीएसए (Birsa Ambedkar Phule Students’ Association) के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है, जिसे ‘अंबेडकर मोर्चा’ कहा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बदले समीकरणों का सीधा फायदा ABVP को मिलता नजर आ रहा है. जेएनयू छात्र संघ चुनाव में 3575 वोटों की गिनती के बाद एबीपीपी को बढ़त है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अध्यक्ष के लिए (एबीवीपी और एआईएसए+डीएसएफ दोनों 1038)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अक्षन रंजन (सीआरजेडी)- 74<br />अरविंद कुमार (एससीएस)- 20<br />सी. तैय्यबा अहमद (एसएफआई+एआईएसएफ)- 489<br />कुणाल कुमार (IND)- 16<br />नीतीश कुमार (IND)- 75<br />नीतीश कुमार पीएचडी (आइसा-डीएसएफ)- 1038<br />प्रदीप ढाका (एनएसयूआई)- 312<br />प्रेरित लोढ़ा (दिशा)- 88<br />रौशन कुमार (IND)- 09<br />शिखा स्वराज (एबीवीपी)- 1038<br />सिद्धार्थ गौतम (भारत)- 177<br />सुमन (एआईडीएसओ)- 28<br />वारके अविचल अमर (BAPSA)- 58<br />नोटा 92</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपाध्यक्ष (एबीवीपी आगे) </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आकाश कुमार रवानी (IND)- 619<br />मनीषा (एआईएसए-डीएसएफ)- 775<br />मोहम्मद कैफ (Fraternity)- 499<br />निट्टू गौतम (एबीवीपी)- 909<br />संतोष कुमार (एसएफआई+एआईएसएफ)- 493<br />नोटा- 206</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महासचिव (एबीवीपी आगे)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अरुण प्रताप (एनएसयूआई)- 136<br />कुणाल राय (एबीवीपी)- 1073<br />मुन्तेहा फातिमा (एआईएसए-डीएसएफ)- 896<br />रामनिवास गुर्जर (एसएफआई+एआईएसएफ)- 420<br />नीरज कुमार भारत (BAPSA)- 55<br />यारी नयाम (भारत)- 746<br />नोटा- 158</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संयुक्त सचिव (ABVP)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नरेश कुमार (एआईएसए-डीएसएफ)- 877<br />निगम कुमारी (एसएफआई+एआईएसएफ) – 701<br />रितिका (BAPSA)- 159<br />सलोनी खंडेलवाल (एनएसयूआई)- 348<br />वैभव मीना (एबीवीपी)- 1130<br />नोटा- 274</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>JNUSU Elections Results 2025:</strong> जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार (27 अप्रैल) को करीब 70 फीसदी मतदान हुआ. जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 7,906 छात्र रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 5,500 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना जारी है. चुनाव के नतीजे देर रात लगभग 2 बजे तक साफ हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार के छात्रसंघ चुनाव में वामपंथी संगठनों के बीच पहले जैसी एकता नहीं दिख रही है. पिछले साल आइसा (AISA), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने ‘यूनाइटेड लेफ्ट’ के नाम से मिलकर चुनाव लड़ा था और शानदार जीत हासिल की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वामपंथी एकता में दिखी दरार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेएनयू छात्र संघ चुनाव में इस बार तस्वीर बदली हुई है. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 18 अप्रैल को थी. इस बार सिर्फ आइसा और डीएसएफ ने साथ आकर संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं दूसरी ओर, एसएफआई और एआईएसएफ ने अपने-अपने अलग उम्मीदवार खड़े किए हैं. इन दोनों संगठनों ने अंबेडकरवादी छात्र संगठन बीएपीएसए (Birsa Ambedkar Phule Students’ Association) के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है, जिसे ‘अंबेडकर मोर्चा’ कहा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बदले समीकरणों का सीधा फायदा ABVP को मिलता नजर आ रहा है. जेएनयू छात्र संघ चुनाव में 3575 वोटों की गिनती के बाद एबीपीपी को बढ़त है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अध्यक्ष के लिए (एबीवीपी और एआईएसए+डीएसएफ दोनों 1038)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अक्षन रंजन (सीआरजेडी)- 74<br />अरविंद कुमार (एससीएस)- 20<br />सी. तैय्यबा अहमद (एसएफआई+एआईएसएफ)- 489<br />कुणाल कुमार (IND)- 16<br />नीतीश कुमार (IND)- 75<br />नीतीश कुमार पीएचडी (आइसा-डीएसएफ)- 1038<br />प्रदीप ढाका (एनएसयूआई)- 312<br />प्रेरित लोढ़ा (दिशा)- 88<br />रौशन कुमार (IND)- 09<br />शिखा स्वराज (एबीवीपी)- 1038<br />सिद्धार्थ गौतम (भारत)- 177<br />सुमन (एआईडीएसओ)- 28<br />वारके अविचल अमर (BAPSA)- 58<br />नोटा 92</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपाध्यक्ष (एबीवीपी आगे) </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आकाश कुमार रवानी (IND)- 619<br />मनीषा (एआईएसए-डीएसएफ)- 775<br />मोहम्मद कैफ (Fraternity)- 499<br />निट्टू गौतम (एबीवीपी)- 909<br />संतोष कुमार (एसएफआई+एआईएसएफ)- 493<br />नोटा- 206</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महासचिव (एबीवीपी आगे)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अरुण प्रताप (एनएसयूआई)- 136<br />कुणाल राय (एबीवीपी)- 1073<br />मुन्तेहा फातिमा (एआईएसए-डीएसएफ)- 896<br />रामनिवास गुर्जर (एसएफआई+एआईएसएफ)- 420<br />नीरज कुमार भारत (BAPSA)- 55<br />यारी नयाम (भारत)- 746<br />नोटा- 158</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संयुक्त सचिव (ABVP)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नरेश कुमार (एआईएसए-डीएसएफ)- 877<br />निगम कुमारी (एसएफआई+एआईएसएफ) – 701<br />रितिका (BAPSA)- 159<br />सलोनी खंडेलवाल (एनएसयूआई)- 348<br />वैभव मीना (एबीवीपी)- 1130<br />नोटा- 274</p> दिल्ली NCR दिल्ली में एक साल से फरार आयकर अधिकारी गिरफ्तार, फिरौती और डकैती की थी साजिश
JNU छात्र संघ चुनाव को लेकर मतगणना जारी, वामपंथी एकता में दरार, ABVP को फायदा
