Jodhpur: जोधपुर में कार चालक ने मां-बेटी को रौंदा, बच्ची की हालत नाजुक, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Jodhpur: जोधपुर में कार चालक ने मां-बेटी को रौंदा, बच्ची की हालत नाजुक, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jodhpur Hit And Run:</strong> राजस्थान के जोधपुर शहर के एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक कार चालक ने मां-बेटी को रौंदने का प्रयास किया. कार की चपेट में आई बच्ची उछल कर दूर गिर गई. हादसे का वीडियो बुधवार सुबह वायरल हुआ. हरकत में आई पुलिस ने रात में कार का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया. चालक को दस्तयाब किया गया है. बुरी तरह घायल बच्ची का एमडीएम अस्पताल आईसीयू में उपचार चल रहा है. इस बारे में फिलहाल केस दर्ज कराने की कार्रवाई जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार की शाम को एक कार चालक ने अरविंद नगर एयरपोर्ट निवासी एक महिला और उसकी पांच साल की बच्ची जयश्रीनवी को जोरदार टक्कर मार कर भाग गया. हालांकि मां नीचे गिरी और बच्ची दूर उछल कर गिर गई. हादसे के बाद काफी लोग जमा हो गए. बच्ची को तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया. कार चालक मौके से भाग गया था. जिस पर सीसीटीवी फुटेज को देखकर कार को जब्त कर लाया गया है. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बच्ची के पिता का नाम हिमांशु गुर्जर है और फिलहाल केस दर्ज कराए जाने की कार्रवाई जारी है. मां बेटी बाजार जा रही थी तब यह हादसा हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इधर इस घटना को लेकर बुधवार सुबह सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें साफ तौर पर नजर आता है कि कार चालक किस कदर दनदनाते आया और मां बेटी को चपेट में ले लिया. एकाएक हुई इस घटना से मां को भी सदमा हो गया. हालांकि बाद में वह खुद को संभालने के साथ बच्ची को भी संभाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bees-attacked-khindakor-of-jodhpur-condition-people-carrying-funeral-procession-became-critical-ann-2930877″> जोधपुर के खिंदाकौर में मधुमक्खियों ने बोला हमला, शव यात्रा लेकर जा रहे लोगों की हालत हुई खराब</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jodhpur Hit And Run:</strong> राजस्थान के जोधपुर शहर के एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक कार चालक ने मां-बेटी को रौंदने का प्रयास किया. कार की चपेट में आई बच्ची उछल कर दूर गिर गई. हादसे का वीडियो बुधवार सुबह वायरल हुआ. हरकत में आई पुलिस ने रात में कार का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया. चालक को दस्तयाब किया गया है. बुरी तरह घायल बच्ची का एमडीएम अस्पताल आईसीयू में उपचार चल रहा है. इस बारे में फिलहाल केस दर्ज कराने की कार्रवाई जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार की शाम को एक कार चालक ने अरविंद नगर एयरपोर्ट निवासी एक महिला और उसकी पांच साल की बच्ची जयश्रीनवी को जोरदार टक्कर मार कर भाग गया. हालांकि मां नीचे गिरी और बच्ची दूर उछल कर गिर गई. हादसे के बाद काफी लोग जमा हो गए. बच्ची को तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया. कार चालक मौके से भाग गया था. जिस पर सीसीटीवी फुटेज को देखकर कार को जब्त कर लाया गया है. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बच्ची के पिता का नाम हिमांशु गुर्जर है और फिलहाल केस दर्ज कराए जाने की कार्रवाई जारी है. मां बेटी बाजार जा रही थी तब यह हादसा हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इधर इस घटना को लेकर बुधवार सुबह सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें साफ तौर पर नजर आता है कि कार चालक किस कदर दनदनाते आया और मां बेटी को चपेट में ले लिया. एकाएक हुई इस घटना से मां को भी सदमा हो गया. हालांकि बाद में वह खुद को संभालने के साथ बच्ची को भी संभाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bees-attacked-khindakor-of-jodhpur-condition-people-carrying-funeral-procession-became-critical-ann-2930877″> जोधपुर के खिंदाकौर में मधुमक्खियों ने बोला हमला, शव यात्रा लेकर जा रहे लोगों की हालत हुई खराब</a></strong></p>  राजस्थान ‘कहां गया 56 इंच का सीना…’, पहलगाम हमले के बाद पप्पू यादव ने पीएम मोदी और अमित शाह से मांगा इस्तीफा